इशिता दत्ता भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करती है। वर्ष 2013-14 में स्टार प्लस चैनल पर देखी जाने वाली सीरियल “मैं घर बनाऊंगा” में दीखी थी। इशिता दत्ता ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय किया है। वर्ष 2015 में दृश्यम नाम की फिल्म में अभिनय करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा इशिता दत्ता ने तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इशिता दत्ता “दृश्यम 2” में अभिनय किया है। जिससे वह और भी प्रसिद्ध हुई है, इनके अभिनय को काफी सराहा गया था। तो चलिए दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं इशिता दत्ता के बारे में, जीवन, उम्र, परिवार, शिक्षा, कैरियर, विवाद, शादी, बॉयफ्रेंड, रोचक बातों के बारे में।
इशिता दत्ता का जीवन परिचय Ishita Dutta Biography In Hindi
नाम | इशिता दत्ता |
निक नेम | इशू |
जन्म तारीख | 26 अगस्त 1990 |
जन्म स्थान | जमशेदपुर, झारखंड, भारत |
उम्र | 32 साल |
शिक्षा | पत्रकारिता |
स्कूल | महिला समाज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर |
कॉलेज | ज्ञात नही |
धर्म | हिन्दू |
जाती | ज्ञात नही |
नागरिकता | भारतीय |
पेशा | अभिनेत्री और मॉडल |
ऑखो का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पती | वत्सल सेठ |
विवाह की तारीख | 28 नवंबर 2017 |
इशिता दत्ता का जन्म Ishita Dutta Age, Birth
- इशिता दत्ता एक भारतीय खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है।इशिता दत्ता का जन्म 26 अगस्त 1990 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था और यह तनुश्री दत्ता की छोटी बहन है। जो मिस इंडिया यूनिवर्स और फिल्म अभिनेत्री है। इनके पिता का नाम तपन दत्ता है, जो पेशे से एक एलआईसी में काम करते थे और उनकी मां का नाम शीखा दत्ता है। जो एक हाउसवाइफ है।
इशिता दत्ता का परिवार Ishita Dutta Family
- पिता का नाम- तपन भत्ता
- मां का नाम- शीखा दत्ता
- बहन का नाम- तनुश्री दत्ता
- पति का नाम- वत्सल सेट
इशिता दत्ता की शिक्षा Ishita Dutta Education
- इशिता दत्ता ने अपने स्कूल की पढ़ाई जमशेदपुर के महिला समाज इंग्लिश स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए एक निजी कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन उन्हें एक मॉडल और अभिनेत्री बनना था जिसके चलते उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं की। इशिता दत्ता की छोटी बहन ने उन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्हें एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके चलते उन्होंने अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल प्रिपेयर में जाकर एक्टिंग सिखी।
इशिता दत्ता का करियर
- वर्ष 2012 में “चानक्यूड” नाम की तेलुगू फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनय करके इशिता दत्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इस फिल्म से और इस इंडस्ट्री से उन्हें कोई सफलता और पहचान हासिल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में “एक घर बनाऊंगा” नाम की सीरियल में टेलीविजन अभिनेत्री के रूप में अभिनय किया। यह सीरियल स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित की गई थी। इसके बाद भी इशिता दत्ता को उतनी खास पहचान नहीं मिल पाई।
- वर्ष 2015 में दृश्यम नाम की फिल्म में ऐश्वर्या दत्ता ने अजय देवगन और श्रेया सरन की बेटी का किरदार निभाया था। यह फिल्म मलयालम फ़िल्म की हिंदी रीमिक्स थी।
- इसके बाद इशिता दत्ता लाइफ ओके चैनल के सीरियल में “रिश्तो की सौदागर- बाजीगर” में अभिनय किया उनके इस कलाकारी को साथ देने के लिए वत्सल सेठ थे। जो एक अभीनेता है लेकिन यह फिर भी उतनी नहीं चल पाई। जितना चलना चाहिए थी और 3 महीने के बाद यह बंद हो गई। वर्ष 2017 मे इशिता ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फिरंगी फिल्म में अभिनय किया।
- वर्ष 2018 में इशिता “कौन है” नाम की सीरियल में देखी गई थी और यह सीरियल स्टार प्लस में दिखाई गई गई थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे सीरियल में काम किया। जिसमें “बेपनाह प्यार” थी, जो वर्ष 2019 में आई थी और ये सीरियल कलर्स चैनल में दिखाई गई थी। इसके बाद “थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी” सीरियल में भी देखी गई थी। ये सीरियल भी कलर्स चैनल पर दिखाई गई थी।
- साल 2022 में “दृश्यम 2” फिल्म में अभिनय किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई।
इशिता दत्ता की लव स्टोरी Ishita Dutta Love Story
- 28 नवंबर 2017 को इशिता दत्ता ने अभिनेता वत्सल सेठ से शादी की। ये वही वत्सल सेठ अभिनेता है, जिन्होंने अजय देवगन की “टार्जन : द वंडर कार” फिल्म में अभिनय किया था। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दोनों ने “रिश्तो के सौदागर” एक बाजीगर सीरियल में अभिनय किया। इस दौरान इनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह शादी करेंगे, बाद में उन्होंने मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी की।
इशिता दत्ता का फिल्मी सफर
इशिता दत्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत है एक तेलुगु फिल्म से की थी अभी तक इशिता दत्ता नहीं हिंदी कन्नड़ तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है।
- चानक्यूड- 2012
- दृश्यम- 2015
- राजा राजेंद्र- 2015
- फिरंगी- 2017
- रुस्तम रुस्तम- 2018
- ब्लैक सेंटर- 2019
- तथा द गर्ल ऑन द ट्रेन- 2021
इशिता दत्ता का टीवी सफर Ishita Dutta serials
- इशिता दत्ता ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एक घर बनाऊंगा सीरियल से की थी। इसके बाद उन्होंने रिश्तो का सौदागर बाजीगर, कौन है, थोड़ा सा बादल, थोड़ा सा पानी बेपनाह प्यार, सीरियल में अभिनय किया।
इशिता दत्ता की पसंद ना पसंद
- पसंदीदा खाना- मिष्टि दही केक समोसा
- पसंदीदा अभिनेता- आमिर खान शाहरुख खान पुराना गाना
- पसंदीदा अभिनेत्री- प्रियंका चोपड़ा
- पसंदीदा घूमने का स्थान- गोवा
- इशिता दत्ता के शौक- पेंटिंग करना, घूमना, डांसिंग करना
इशिता दत्ता से जुड़ी रोचक बातें Ishita Dutta Fact In Hindi
- इशिता दत्ता एक भारतीय अभिनेत्री के मुख्य रूप से बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करती है जरा बताने कन्नड़ हिंदी तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है
- इशिता दत्ता की शादी अभिनेता वत्सल सेट से हुई है। वत्सल सेट टार्जन द वंडर कार में दिखाई दिए थे। इन दोनों की मुलाकात रिश्तो के सौदागर बाजीगर के सेट पर हुई थी।
- इशिता दत्ता का आलीशान घर मुंबई के जुहू में स्थिति इस इलाके में बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्मी कलाकार रहते हैं
- इशिता दत्ता को जानवरों से बहुत प्यार है, उनके पास पेट एनिमल एक कुत्ता है, जिसका उन्होंने नाम रखा है हैप्पी।
- श्रद्धा की फोटो कई सारे मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी है जिसमें FHM, icraze, bollywood town शमिल है।
FAQ :
इशिता दत्ता कौन है ?
हीरा तोता एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है और इन्होंने कई सीरियल और फिल्मों में अभिनय किया है।
इशिता दत्ता की उम्र कितनी है ?
32 वर्ष
इशिता दत्ता के पति का नाम क्या है ?
वत्सल सेठ जो एक अभिनेता है।
इशिता दत्ता के पिता का क्या नाम है ?
तपन दत्ता ये भी पढ़े :
- चित्रा त्रिपाठी का जीवन परिचय
- सुंदर पिचाई का जीवन परिचय
- हिना खान का जीवन परिचय
- तारा सुतारिया का जीवन परिचय
अंतिम शब्द :
दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ishita Dutta Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Ishita Dutta Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|
Nice article 👍