मृणाल पांचाल का जीवन परिचय | Mrunal Panchal Biography In Hindi

मृणाल पांचाल का जीवन परिचय, जन्म शिक्षा परिवार संपत्ति कैरियर यूट्यूब चैनल रोचक बातें ( Mrunal Panchal Biography In Hindi, Age, Biography, Family, education, Facts)

मृणाल पांचाल एक भारतीय यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। जो मुख्य रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर व्लोग से संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड करती है। उनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। इसके अलावा वह मेकअप से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करती है। इनके यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं। दोस्तों आज के समय में मृणाल पांचाल एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में कार्य करती है। शुरुआती समय में इन्होंने टिकटोक के जरिए अपनी प्रसिद्धि हासिल की थी। उनके घर वाले टिकटोक वीडियो बनाने से मना करते थे। फिर भी वह चुप चुप के वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। जब उनको अच्छा रिस्पांस मिलने लगा था तब उनके परिवार वालों ने अनुमति दे दी थी। तो चलिए दोस्तों आपको हम बता देते हैं विस्तार से मृणाल पांचाल का जीवन परिचय।

मृणाल पांचाल का जीवन परिचय | Mrunal Panchal Biography In Hindi

नाम मृणाल पांचाल
निक नेम मृन्नु
जन्म तारीख 11 नवंबर 1999
जन्म स्थान गुजरात
शिक्षा स्नातक की शिक्षा ले रही है
स्कूल सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल
कॉलेज हरि भाई वी. देसाई कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस कॉलेज, पुणे
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber
यूतूब चैनेल गुज्जु यूनिकॉर्न
शादी अविवाहित
संपत्ति 65 लाख रूपये

मृणाल पांचाल का जन्म

मृणाल पांचाल का जन्म 11 नवंबर 1999 को गुजरात में एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम भरत पंचाल और मां का नाम नीता पांचल है। इन्हें एक बहन है, जिसका नाम निकिता पांचाल है।

मृणाल पांचाल की शिक्षा

मृणाल पांचाल ने सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए हरि भाई वी. देसाई कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस कॉलेज, पुणे में दाखिला लिया। जहां से वह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रही है।

मृणाल पांचाल का परिवार

पिताजी का नाम- भरत पांचाल

मां का नाम- नीता पांचाल

बहन का नाम- निकिता पांचाल

बॉयफ्रेंड-अनिरुद्ध शर्मा Mrunal Panchal Biography In Hindi

मृणाल पांचाल का करियर

युटुब

मृणाल पांचाल ने 14 दिसंबर 2018 को “गुज्जु यूनिकॉर्न” नाम से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी इस चैनल पर वह। इस चैनल पर वह व्लोग से संबंधित, कुकिंग और मेकअप जैसी वीडियो बनाकर अपलोड करती है। मृणाल पांचाल के यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उनके वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। मृणाल पांचाल कुमार सानू के “इश्क साफ” और “शॉपिंग करा दूंगा” जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है।इन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अनिरुद्ध शर्मा के साथ “तुम कहो तो” नाम के गाने में भी काम किया है।

टिकटॉक

मृणाल पांचाल का टिकटॉक करियर तब शुरू हुआ, जब वह अपने परिवार से दूर रह रही थी। टिकटॉक करियर शुरू करने से पहले, उन्होंने लेले पोंस और हन्ना स्टॉकिंग जैसे विदेशी कलाकारों को फॉलो किया था, वह एक प्रकार के कॉमेडियन थे। उनके जैसे ही मृणाल कॉमेडी वीडियो बनाकर टिकटोक पर अपलोड करती थी। शुरुआती समय में उनके परिवार वाले उनको टिकटोक वीडियो बनाने के लिए मना करते थे। लेकिन बाद में उनको अच्छा रिस्पांस मिलने लगा था। इसके बाद उनके परिवार वालों ने उनको टिकटोक वीडियो बनाने के लिए अनुमति दे दी। मृणाल ने अपनी टिकटोक जर्नी के समय में वह नगमा, अवेज, मानव आयुष मेहता जैसे बड़े टिकटोक सितारों से मिलकर प्रेरित हुई थी।

इंस्टाग्राम

मृणाल पांचाल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं। मृणाल अपने इंस्टाग्राम पर मेकअप से रिलेटेड रील्स बनाकर अपलोड करती है। जिनको लाखों की संख्या में देखा जाता है। मृणाल अमेरिकी अभिनेता “किंग बाख” के साथ भी काम कर चुकी है। मृणाल को सोशल मीडिया पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर के लिए फर्स्ट रनर अप का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए प्रतिदिन कम से कम 50 प्रशंसकों को रिप्लाई देने का प्रयास करती है।

मृणाल पांचाल की उपलब्धियां एंव पुरस्कार

  • मृणाल पांचाल ने टिकटॉक से अपने करियर की शुरुआत करके अपनी प्रसिद्धि हासिल की। टिकटॉक पर वह डांस, मेकअप, कॉमेडी, लिप्सिंग जैसे वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। शुरुआती समय में उनको बहुत अच्छा रिस्पांस मिला, उन्होंने बड़े से बड़े कलाकारों के साथ मुलाकात भी की। टिकटॉक बंद हो जाने के बाद मृणाल पांचाल ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम करियर का सहारा लिया। जहां पर वह मेकअप से संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड करती है। जिनकी वीडियो को लोग लाखों की संख्या में देखते है।
  • शुरुआती समय में उनकी कोई मॉडल बनने की इच्छा नहीं थी। उनको मेकअप से संबंधित वीडियो और कॉमेडी वीडियो बनाना अच्छा लगता था। यह आदत उनको एक प्रभावशाली इनफ्लुएंसर की ओर लेकर गई और उनका सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का सम्मान भी प्राप्त हुआ। मृणाल के यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। जहां पर वह अपने मेकअप से संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड करती है। मृणाल पांचाल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है, फिर भी वह मुंबई में उच्च शिक्षा ले रही है।

मृणाल पांचाल की संपत्ति

मृणाल पांचाल ने अपने करियर की शुरुआत एक टिकटॉकर के रूप में की थी। जहां पर उनको सक्सेस प्राप्त हुई लेकिन टिकटोक के बंद हो जाने के बाद वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो बनाना अपलोड करने लगी। आज के समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वह सोशल मीडिया से लाखों की संख्या में कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 65 लाख रुपए है। इनके कमाई के मुख्य स्रोत इनका यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम है।

मृणाल पांचाल से जुड़ी रोचक बातें

  • मृणाल पांचाल एक भारतीय यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। यूट्यूब पर मेकअप से संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड करती है।
  • मृणाल पांचाल टैटू और मेकअप का काफी शौक है, इनका “मेकअप बाय मृनु” नाम से इंस्टाग्राम पेज है। जहां पर उनकी प्रोफाइल फोटो को देखकर कई सारे टैटू दिखाई देते हैं।
  • मृणाल पांचाल के इंस्टाग्राम पर जितने भी वीडियो आते हैं वह नो फिल्टर होते हैं। इन्होंने ने कई सारे ब्रांडों के साथ सहयोग किया है, जिसमें स्पॉयल ऐप, बर्गर बे, वनप्लस, जोकर एंड विच, सीरीज फैशन जैसे ऐप जैसे शामिल है।
  • पशुओं से बहुत लगाव है, उनके पास एक कुत्ता है। जिसका नाम प्रिंसी रखा है और स्पेशली उसके लिए एक इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है।
  • मृणाल पांचाल सिंगर दिलजीत दोसांझ की बहुत बड़ी प्रशंसक है।
  • मृणाल पांचाल के शरीर पर कुल 26 टैटू है, जिसमें उन्होंने अपना पहला टैटू छठी कक्षा में बनवाया था।

FAQ:-

मृणाल पांचाल कौन है?

मृणाल पांचाल भारतीय यूट्यूबर, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

मृणाल पांचाल का जन्म कब और कहां हुआ था?

11 नवंबर 1998 को गुजरात में हुआ था।

मृणाल पांचाल का कौन सा यूट्यूब चैनल है?

गुज्जु यूनिकॉर्न

मृणाल पांचाल की उम्र कितनी है?

26 साल ( 2023 )

मृणाल पांचाल के कितने टैटू है

26

यह भी पढे:-

Leave a Comment