अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय | Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi

अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, कैरियर, यूट्यूब करियर, रोचक बातें ( Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi, Age, Family, Education, Facts)

अंकित बैयानपुरिया एक भारतीय यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बॉडीबिल्डर है। जिन्होंने 75 दिन का हार्ड चैलेंज कंप्लीट करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है। अंकित बैयानपुरिया ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में की थी। शुरुआती समय में वह कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। बाद में वह अपने चैनल पर फिटनेस से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। अंकित बैयानपुरिया का इंटरव्यू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी लिया है। तो दोस्तों आज जानते हैं विस्तार से अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय।

अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi

नाम अंकित बैयानपुरिया
असली नाम अंकित सिंह
जन्म तारीख 31 अगस्त 1993
जन्म स्थान बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा
शिक्षा B. A .
स्कूल गवर्नमेंट हाई स्कूल बैयानपुर
कॉलेज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber , बॉडी बिल्डर
शादी अविवाहित
संपत्ति 5 करोड़ लाख

 

अंकित बैयानपुरिया का जन्म

अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 को बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अंकित बैयानपुरिया परिवार

अंकित बैयानपुरिया का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। अंकित के पिता एक किसान के रूप में काम करते हैं। उनकी मां एक हाउसवाइफ है,अंकित को तीन बहने है, जिनकी शादियां हो चुकी है।

अंकित बैयानपुरिया की शिक्षा

  • अंकित ने अपनी शुरुआती शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल बैयानपुर से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडर्न टाउन सोनीपत से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। अंकित ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से बीए की डिग्री हासिल की है।
  • अंकित ने अपनी एक इंटरव्यू में बताया था, की कृष्ण नाम के एक पहलवान ने वर्ष 2008 में जूनियर एशिया टूर्नामेंट में पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया था। इसके बाद उनको भी लगने लगा था कि उन्हें भी पहलवान बनना चाहिए।
  • 15 साल के हो जाने के बाद अंकित ने अखाड़ा खेलना शुरू कर दिया था और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।

अंकित बैयानपुरिया का करियर

  • अंकित अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मजदूरी का काम करने लगे थे। इसके बाद जोमैटो कंपनी में 12 घंटे तक डिलीवरी बॉय के रूप में भी उन्होंने काम शुरू किया था। वर्ष 2017 में अंकित ने अपने काम के साथ अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट किया। अपनी यूट्यूब चैनल को उन्होंने “हरियाणवी खगड़” नाम दिया। शुरुआती समय में अंकित अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड करते थे।
  • अंकित को यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद उनको कुछ रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसके बाद वह काफी निराश हुए थे।
  • कुछ समय बाद उन्होंने यूट्यूब पर कुछ अलग करने के ठान ली थी। पूरे विश्व में कॉविड-19 वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा था। उस लॉकडाउन के समय में अंकित ने यूट्यूब पर फिटनेस के टॉपिक पर चैनल बनाया। अपने इस चैनल पर वह फिटनेस से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे थे। शुरुआती समय में उनको अच्छा रिस्पांस भी मिलने लगा था। फिटनेस के क्षेत्र से जुड़ने के बाद अंकित ने कुश्ती खेलना शुरू कर दिया था और गांव गांव के कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे।
  • अंकित ने खुद को फिट रखने के लिए फ्रीसेला का “75 दिन हार्ड चैलेंज” वाला चैलेंज एक्सेप्ट किया। यह चैलेंज अमेरिका के उद्यमी एंडी फ्रीसेला से प्रेरित होकर लिया था।
  • 75 दिन का हार्ड चैलेंज एक्सेप्ट करके अंकित एक लोकप्रिय बॉडीबिल्डर के रूप में छा गए।

Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi

अंकित बैयानपुरिया 75 कठिन चुनौती

  • 75 हार्ड चैलेंज एक प्रकार की आत्म सुधार चुनौती है। इस 75 दिनों में आपको कड़े से खड़े नियमों का पालन करना पड़ता है। 27 जून 2023 को अंकित ने 75 हार्ड चैलेंज स्वीकार किया था और उसे चैलेंज को उन्होंने निभाया।
  • 75 दिन का हार्ड चैलेंज के निर्माता एंडी फ्री फ्रीसेला जो एक अमेरिका के उद्यमी और लेखक है।
  • अंकित ने बताया कि इस चैलेंज को स्वीकार करके उनकी प्राथमिकता यही थी, कि उनको अपने मानसिक शक्ति को बढ़ाना और बड़े से बड़े से चुनौतियों को सामना करना था।

75 कठिन चुनौती में क्या होता है

75 दिन का हार्ड चैलेंज करके आपको बहुत सारी चीजों का पालन करना पड़ता है। इसके बारे में हमने निम्नलिखित जानकारी दी है।

  • प्रतिदिन आपको चार लीटर पानी पीना होता है।
  • प्रतिदिन आपको 45 मिनट के दो वर्कआउट पूरे करने होते हैं,जिसमें एक वर्कआउट बाहर होना चाहिए।
  • प्रतिदिन आपका आहार हेल्दी और सख्त होना चाहिए। नशीले पदार्थ और शराब से दूरी रखनी होती है।
  • किसी भी किताब को चुन के आपको 10 पेज पढ़ने होते हैं।
  • प्रतिदिन आपको वर्कआउट करने के बाद सेल्फी लेनी होती है।

अंकित बैयानपुरिया 75 कठिन चुनौती डाइट प्लान

  • अंकित बयान पुरिया सुबह 5 बजे उठते हैं और सुबह उठने के बाद रात में भिगोए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं। उनके ड्राई फ्रूट्स में दो-चार अंजीर, 10-12 काजू, 10-12 मखाना और 4 अखरोट शामिल होते हैं। इसके अलावा वह ड्राई फ्रूट्स के साथ केला और सेब का भी सेवन करते हैं।
  • अपने ड्राई फ्रूट्स को खाने के बाद वह वर्कआउट करने लग जाते हैं। वर्कआउट करने के बाद एक बादाम रगड़ा का सेवन करते हैं। इस रगड़ा में बादाम, तरबूज के बीज, काली मिर्च, सौफ, गुलाब की पंखुड़ियां और खसखस शामिल रहती है।
  • अंकित अपने भोजन में कचरी की चटनी, बड़े चाव से कहते हैं, क्योंकि उनको वह बहुत पसंद है। भोजन में वह एक कटोरी घी, 1 किलो दही का सेवन करते हैं।
  • अंकित अपने शाम के वर्कआउट के बाद रात का खाना खाने से पहले एक स्कूप वे प्रोटीन का सेवन करते हैं। पूरे दिन के भोजन डायट प्लान में सात आठ रोटीयो के साथ दो-तीन कटोरी सब्जी और सलाद का सेवन करते हैं।
  • 75 दिन का हार्ड चैलेंज के समय में वह ब्रह्मचर्य का भी पालन करते थे। जो योग का एक रूप भी माना जाता है।

अंकित बैयानपुरिया की संपत्ति

अंकित बैयानपुरिया की संपत्ति की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 5 करोड रुपए बताई गई है। अंकित बैयानपुरिया अपने यूट्यूब चैनल से 10 से 12 लाख रुपए कमा लेते हैं। इनके कमाई के मुख्य जरिए इनका यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट है।

अंकित बैयानपुरिया से जुड़ी रोचक बातें

  • अंकित बैयानपुरिया पुरिया एक भारतीय यूट्यूबर, बॉडीबिल्डर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
  • अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 को बैयाणपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था।
  • अंकित बैयानपुरिया को बचपन से ही फिटनेस के क्षेत्र में काफी रुचि रही है।
  • अंकित बैयानपुरिया ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 12 घंटे जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया है।
  • अंकित बैयानपुरिया ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 22 जुलाई 2013 को की थी।
  • अंकित बैयानपुरिया के यूट्यूब चैनल पर अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • अंकित बैयानपुरिया इतने लोकप्रिय हुए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इनका इंटरव्यू लिया है।
  • अंकित बैयानपुरिया ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है उन्होंने B.A की डिग्री हासिल की है।

FAQ:-

कौन है अंकित बैयानपुरिया ?

अंकित बैयानपुरिया एक भारतीय यूट्यूबर, बॉडीबिल्डर है।

अंकित बैयानपुरिया का जन्म कब और कहां हुआ था ?

अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 को बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था।

अंकित बैयानपुरिया के पिता का नाम क्या है ?

ज्ञात नहीं

अंतिम बैयानपुरिया कहां के रहने वाले हैं ?

बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment