करण कुंद्रा का जीवन परिचय | Karan Kundra Biography In Hindi

करण कुंद्रा का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें ( Karan Kundra Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth, Facts)

करण कुंद्रा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है। जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2009 में एकता कपूर के द्वारा निर्मित “कितनी मोहब्बत है” नाम की सीरियल में अर्जुन पुंज के नाम के लड़के का किरदार निभा कर की थी। करण कुंद्रा ने कई हिंदी धारावाहिकों में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्म समेत हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। आज के समय में वह एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेताओं की सूची में पहचाने जाते हैं। करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के सीजन में भी दिखाई दिए हैं और वहां पर वह द्वितीय उपयोगिता के रूप में छा गए। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं विस्तार से करण कुंद्रा का जीवन परिचय।

करण कुंद्रा का जीवन परिचय | Karan Kundra Biography In Hindi

नाम  
जन्म तारीख 11 अक्टूबर 1984
जन्म स्थान गुरुग्राम, हरियाणा
शिक्षा M.B.A. (USA )
स्कूल अजमेर का स्कूल
कॉलेज मेयो कॉलेज राजस्थान
धर्म हिन्दू
पेशा अभिनेता
डेब्यू टेलीविजन : कितनी मोहब्बत है ( 2009 ) फिल्म : शुद्ध पंजाबी ( 2012 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति 91 करोड़ रूपये

करण कुंद्रा का जन्म

करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर में एक हिंदू परिवार हुआ था। इनके पिताजी का नाम एस.पी कुंद्रा है जो एक पेशे से बिजनेसमैन है और उनकी मां का नाम सुनीता कुंद्रा है। करण कुंद्रा को तीन बड़ी बहन है, जिसके नाम पूनम, मीनू और मधु है।

करण कुंद्रा की शिक्षा

करण कुंद्रा ने अपनी शुरुआती शिक्षा राजस्थान के अजमेर से पूरी की है। करण कुंद्रा ने ग्रेजुएशन किया है जिसके लिए उन्होंने मेयो कॉलेज राजस्थान में दाखिला लिया था। इसके बाद वह एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका चले गए, जहां से उन्होंने अपनी डिग्री हासिल की।

करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड

  • करण कुंद्रा का रिश्ता सबसे पहले कृतिका कामरा के साथ था। जिनकी मुलाकात टेलीविजन शो कितनी मोहब्बत है के सेट पर हुई थी। यह दोनों काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे बाद में किसी कारणवश अलग हो गए।
  • इसके बाद करण कुंद्रा अनुषा डांडेकर नाम की एक भारतीय मॉडल के साथ रिलेशनशिप में रहे। इन दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी। इन दोनों का भी रिश्ता काफी लंबे समय तक चला था, लेकिन किसी कारणवश यह दोनों भी अलग हो गए।
  • वर्तमान समय में करण कुंद्रा टेलीविजन अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में है।

Karan Kundra Biography In Hindi

करण कुंद्रा का करियर

टेलीविजन करियर

  • साल 2009 में करण कुंद्राने “कितनी मोहब्बत है” नाम की सीरियल में अर्जुन पुंज बनाम का किरदार निभा कर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसी साल उन्होंने “बेताब दिल की तमन्ना है” नाम के सीरियल में वीरू का किरदार निभाया था।
  • साल 2010 में करण कुंद्रा ने जरा नाच के दिखा 2 में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह “आहट” में दिखाई दिए थे।
  • साल 2010 में “कितनी मोहब्बत है 2” नाम के सीरियल में अर्जुन सिंघानिया के रूप में देखे गए।
  • साल 2012 में करण कुंद्रा ने तेरी मेरी प्रेम कहानी, वि द सीरियल, गुमराह मासूमियत का अंत जैसे सीरियल में देखे गए।
  • साल 2014 में एमटीवी फना नाम के सीरियल में विवान के रूप में काम किया।
  • साल 2015 में “यह कहा आ गए हम” नाम की सीरियल में राहुल सभरवाल के किरदार निभाया था।
  • साल 2015 में एमटीवी रोडीज 12 शो में गिरोह के नेता के रूप में देखे गए।
  • साल 2015 में “प्यार तूने क्या किया” नाम के सीरियल में एक मेजबान के रूप में काम किया। साल 2016 में करण कुंद्रा ने एमटीवी रोडीज 14 में गिरोह के नेता के रूप में काम किया और वहां पर वह विजेता के रूप में भी सामने आए।
  • साल 2016 में एमटीवी लव स्कूल 2 में मेजबान के रूप में देखे गए।
  • साल 2017 में एमटीवी रोडीज का उदय में गिरोह के नेता के रूप में काम किया।
  • साल 2018 में “एमटीवी लव स्कूल 3” में मेजबान के रूप में और दिल ही तो है ऋत्विक नून का कीरदार निभाया।
  • साल 2019 में “एमटीवी लव स्कूल 4” में मेजबान के रूप में देखे गए।
  • वर्ष 2021 में यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में करण कुंद्रा ने रणवीर चौहान का किरदार निभाया।
  • साल 2021 के बिग बॉस सीजन 15 में प्रतियोगिता के रूप में देखे गए और इस शो में द्वितीय विजेता के रूप में सामने आए।
  • साल 2022 में डांस दीवाने जूनियर्स में मेजबानी के रूप में देखे गए।
  • साल 2023 में तेरे इश्क में घायल नाम के सीरियल में करण कुंद्रा ने वीर ओबेरॉय का किरदार निभाया है।

करण कुंद्रा का फिल्मी करियर

  • शुद्ध पंजाबी मूवी में करण कुंद्रा ने प्रेम नाम के लड़के का किरदार निभाकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।
  • साल 2013 में डरावनी कहानी नाम की हिंदी फिल्म और जेट रोमांटिक नाम की पंजाबी मूवी में काम किया।
  • साल 2014 में मेरे यार कमीने नाम के पंजाबी मूवी में केतन नाम के लड़के का किरदार निभाया।
  • करण कुंद्रा ने 2015 से 2023 तक भाजी पर नियंत्रण नियंत्रण, मुबारकां, 1921, डॉली किटी और वह चमकते सितारे और आने के लिए धन्यवाद जैसे फिल्मों में अभिनय किया।

करण कुंद्रा के संगीत वीडियो

करण कुंद्राने टेलीविजन धारावाहिक और फिल्मों में काम करने के अलावा संगीत वीडियो में भी काम किया है। इन्होंने कई सारे संगीत वीडियो में काम किया है जिसकी सूची हमने नीचे दी है।

  • दो-चार दिन
  • कंगना लेड़े
  • जिस वक्त तेरा चेहरा
  • ना मार
  • अभियान सुकून
  • पिंड बलूची
  • रुला देती है
  • कामले
  • बेचारी
  • बारिश आई है
  • अखियां
  • इन्नी सी गैल

करण कुंद्रा की वेब सीरीज

करण कुंद्रा ने वेब सीरीज में भी अपना हुनर दिखाया है। जिसकी सूची हमने आपको नीचे दी है।

  • दिल ही तो है
  • यह कोलकाता में हुआ
  • डेटिंग आजकल
  • लॉकअप
  • टेंप्टेशन आईलैंड प्यार की परीक्षा
  • यात्री कृपया ध्यान दें

करण कुंद्रा की संपत्ति

करण कुंद्रा आज के समय में टेलीविजन के मशहूर अभिनेताओं में से एक है। करण कुंद्रा की संपत्ति की बात की जाए, तो रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 11 मिलियन डॉलर है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से 91 करोड रुपए होते हैं। करण कुंद्रा के कमाई के मुख्य स्रोत इनका अभिनय, टेलीविजन, फिल्में, सोशल मीडिया और अन्य ब्रांड प्रमोशन है।

करण कुंद्रा से जुड़ी रोचक बातें

  • करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर में एक हिंदू परिवार में हुआ था।
  • इनके पिताजी का नाम एसपी कुंद्रा और मां का नाम सुनीता कुंद्रा है। करण कुंद्रा को पूनम, मीनू और मधु नाम की तीन बड़ी बहनें हैं।
  • करण कुंद्रा ने USA से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। इनके पिताजी चाहते थे की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके बिजनेस में हाथ बटाएं।
  • करन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में “कितनी मोहब्बत है” नाम की सीरियल से की थी।
  • करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, उनके सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग है।
  • करण कुंद्रा ने सलमान खान के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के सीजन में भी हिस्सा लिया है।
  • करण कुंद्रा ने कई सारी वेब सीरीज में भी काम किया है।
  • करण कुंद्रा को ट्रेवलिंग करने का काफी शौक है

FAQ:-

कौन है करण कुंद्रा?

करण कुंद्रा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है।

करण कुंद्रा क्यों प्रसिद्ध है?

करण कुंद्रा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है। जिन्होंने एकता कपूर के द्वारा निर्मित कितनी मोहब्बत है सीरियल में अर्जुन पुंज की भूमिका निभाने के लिए पहचाना जाता है।

करण कुंद्रा ने कौन सा शो होस्ट किया?

टेंप्टेशन आईलैंड

करण कुंद्रा का असली नाम क्या है?

वीर करण कुंद्रा

करण कुंद्रा की उम्र कितनी है?

40 साल ( 2024)

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment