Anisha Dixit Biography In Hindi | अनीशा दिक्षित का जीवन परिचय

अनीशा दिक्षित का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, यूट्यूब कैरियर रोचक बातें ( Anisha Dixit Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth)

अनीषा दिक्षित एक भारतीय यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। इन्होंने अपना यूट्यूब करियर साल 2013 में शुरू किया था। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 21 नवंबर 2013 को पहला वीडियो अपलोड किया था। अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। दोस्तों बता दे की अनीषा दिक्षित अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इसके बाद वह यूट्यूब वीडियो बनाने लगी और आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 32 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं, विस्तार से अनीशा दिक्षित का जीवन परिचय।

Anisha Dixit Biography In Hindi | अनीशा दिक्षित का जीवन परिचय

नाम अनीशा दीक्षित
निक नेम अनीशा
जन्म तारीख 21 नवंबर 2013
जन्म स्थान बर्लिन, जर्मनी
शिक्षा एक्टिंग में डिप्लोमा
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber
YouTube Channel Anisha Dixit
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति Caleb
संपत्ति 8 करोड़ रूपये

अनीशा दिक्षित का जन्म

अनीशा दिक्षित का जन्म 17 जनवरी 1991 को बर्लिन, जर्मनी में हुआ था। वर्तमान समय में अनीषा दिक्षित स्विट्जरलैंड में रहती है। इनके पिताजी का नाम आशीष दीक्षित है और उनकी मां का नाम दिव्या दिक्षित है और उनकी बहन का नाम देविका दीक्षित है।

अनीशा दिक्षित की शादी, पति

अनीषा दिक्षित की शादी हो चुकी है। उनके पति का नाम Caleb है। इनके साथ मिलकर वह अपने इंस्टाग्राम पर फोटोस और रील्स अपलोड करती है। Anisha Dixit Biography In Hindi

अनीशा दिक्षित का करियर

  • अनीशा दिक्षित को बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में काफी रुचि रही है। जब वह स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी, तब उनके स्कूल और कॉलेज में होने वाले समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी।
  • अनीशा दिक्षित एक प्रसिद्ध यूट्यूब है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2013 में की थी। इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल का नाम “Rikshawali” रखा था। बाद में उस चैनल का नाम बदलकर अपने नाम रखकर “Anisha Dixit” दिया था। इसके बाद उन्होंने अपना पहला वीडियो 21 नवंबर 2013 को अपलोड किया था। इन्होंने My First Video ( Warning ) | Ram Leela Review | Review | Rickshawali “ नाम के टाइटल से वीडियो अपलोड किया था। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।
  • शुरुआती समय में अनीशा दीक्षित को उतना रिस्पांस नहीं मिल रहा था। लेकिन वह लगातार यूट्यूब पर काम करती रहि और धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी। लगातार मेहनत करने के बाद अनीशा दिक्षित के यूट्यूब वीडियो वायरल होने लगे और आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 32 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं। इनको हर वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं। यूट्यूब की ओर से इनको सिल्वर प्ले बटन और गोल्ड प्ले बटन मिला है।
  • इनका एक वीडियो पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं। उस वीडियो का टाइटल “Mom Vs Daughter”है।जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

अनीशा दीक्षित की संपत्ति

अनीशा दिक्षित एक भारतीय यूट्यूबर है। उनके चैनल पर 32 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। तो हर किसी व्यक्ति को जाने की इच्छा होती है, इतनी बड़ी यूट्यूबर की इनकम और संपत्ति कितनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति वन मिलियन डॉलर के आसपास बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 8 करोड रुपए से ज्यादा होते है।

अनीशा दिक्षित से जुड़ी रोचक बातें

  • अनीषा दिक्षित एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
  • अनीशा दीक्षित ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2013 में की थी।
  • इन्होंने यूट्यूब चैनल का नाम “रिक्शा वाली” रखा था। बाद में बदलकर अनीशा दीक्षित कर दिया।
  • अनीषा दिक्षित का जन्म 17 जनवरी 1991 को बर्लिन, जर्मनी में हुआ था।
  • वर्तमान समय में अनीषा दिक्षित स्वीटजरलैंड में रहती है।
  • अनीषा दिक्षित के यूट्यूब चैनल पर 32 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • अनीशा दीक्षित एक यूट्यूबर बनने से पहले अभिनेत्री बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया था पर वह सफल नहीं हो पाई थी। जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था।

FAQ:

कौन है अनीशा दिक्षित?

अनीशा दिक्षित एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर।

अनीशा दीक्षित का जन्म कब और कहां हुआ था?

अनीषा दिक्षित का जन्म 17 जनवरी 1991 को बर्लिन जर्मनी में हुआ था।

अनीषा दिक्षित कहां रहती है?

अनीशा दीक्षित वर्तमान समय में स्विट्जरलैंड में रहती है

यह भी पढ़े :

Leave a Comment