Sundar Pichai Biography In Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

दोस्तो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google को माना जाता है, और आप भी गूगल का ही इस्तेमाल करते होंगे। क्या आप जानते हैं गूगल को इतना सक्सेसफुल बनाने वाले पर्सन कौन है। नहीं जानते हैं हम आपको बता देते हैं वह सुंदर पिचाई है। सुंदर पिचाई वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के CEO है। सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे बड़े सैलरी वाले सीईओ है। दोस्तों, सुंदर पिचाई इतनी गरीबी से निकले है कि कोई कह भी नहीं सकता कि एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाला लड़का आज दुनिया में करोड़ों रुपए कमा रहा है। आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे सुंदर पिचाई के जीवन, उम्र, परिवार, शिक्षा, करियर, रोचक बातों के बारे में।

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय Sundar Pichai Biography In Hindi 

नाम सुंदर पिचाई
निक नेम सुंदर
जन्म तारीख 10 जून 1972
जन्म स्थान मदुरई, तमिलनाडु, भारत
उम्र 50 साल
शिक्षा B. Tech और M.S.
स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय
कॉलेज IIT खड़कपुर, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
नागरिकता संयुक्त राज्य अमेरिका
पेशा गूगल के सीईओ
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
वैवाहिक स्थिति विवाहित
संपति 1.31 बीलियन डॉलर

सुंदर पिचाई का जन्म Sundar Pichai Age, Birth

सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को मदुरई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। सुंदर पिचाई तमिल परिवार से नाता रखते थे। उनकी मां लक्ष्मी और पिता रघुनाथ पिचाई है। सुंदर पिचाई की माँ स्टेनोग्राफर और उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। सुंदर पिचाई के पिता का इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाने का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था।

सुंदर पिचाई का परिवार Sundar Pichai Family 

  • पिता का नाम- रघुनाथ पिचाई
  • मां का नाम- लक्ष्मी पिचाई
  • पत्नी का नाम- अंजली पिचाई
  • बच्चे- किरण पिचाई और काव्या पिचाई

Sundar Pichai Biography In Hindi 

सुंदर पिचाई की शिक्षा Sundar Pichai Education

  • सुंदर पिचाई ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की और बारहवीं की पढ़ाई वना वानी स्कूल से की, जो चेन्नई में ठीक है।
  • इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए सुंदर पिचाई ने IIT खड़कपुर में दाखिला लिया। वहाँ से उन्होंने मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की।
  • सुंदर पिचाई भारत में पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका चले गए। सुंदर पिचाई मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन किया और भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषय में डिग्री हासिल की। इसके बाद सुंदर पिचाई ने एमबीए भी किया है। एमबीए की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया में दाखिला लिया था।

सुंदर पिचाई का करियर

  • वर्ष 2004 में सुंदर पिचाई को गूगल कंपनी में जॉब मिली। सुंदर पिचाई गूगल कंपनी में गूगल के सर्च बार में छोटी टीम के साथ जुड़कर कार्य करते थे। ये टीम गूगल सर्च टूल बार पर काम करती थी। सुंदर पिचाई ने कई सारे प्रोडक्ट पर कार्य किया है जिसकी वजह से दोस्तों आज हम गूगल के साथ गूगल ड्राइव जीमेल और गूगल मैप्स जैसे बड़े-बड़े एप्लीकेशन इस्तेमाल कर पाते हैं
  • दोस्तों बता दे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रोम ब्राउजर जो गूगल के पास पहले मौजूद नहीं था। दोस्तो आपको हैरानी होगी कि सुंदर पिचाई ही वह शख्स थे जिन्होंने क्रोम ब्राउजर को बनाया था। इसके बाद क्रोम ब्राउजर दुनिया का सबसे बड़ा नंबर वन क्रोम ब्राउज़र के रूप में स्थापित हुआ। जिससे सुंदर पिचाई का नाम कंपनी में काफी प्रसिद्ध हो गया। वर्ष 2008 में सुंदर पिचाई को उनके कामों को देख कर उन्हें कंपनी के उत्पाद विकास विभाग का उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2012 में सुंदर पिचाई क्रोम और अन्य एप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम करने लगे।

सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ कैसे बने

  • सुंदर पिचाई ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कंपनी में कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किये है और कंपनी को काफी हद तक आगे लेकर गए थे। इनकी ईसी लगन की वजह से उन्हें गूगल का CEO बनाया गया। वर्ष 2013 को सुंदर पिचाई एंड्राइड के परियोजना से जुड़े गए। इससे पहले इसको ऐंडी रूबीन संभालने का कार्य करते थे।

Sundar Pichai Biography In Hindi 

सुंदर पिचाई की पत्नी Sundar Pichai Wife

  • सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि है। दोनों ने लव मैरिज की है। सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई दोनों ने एक साथ इंजीनियरिंग की है आईआईटी खड़कपुर से। इनकी मुलाकात आईआईटी खड़कपुर के कॉलेज में हुई थी। सुंदर पिचाई ने बताया था कि जब दोनों का फाइनल ईयर था तब अंजलि को उन्होंने प्रपोज किया था और अंजलि ने प्रपोजल भी एक्सेप्ट किया था।

सुंदर पिचाई की संपत्ति Sundar Pichai Net Worth

  • दोस्तों सुंदर पिचाई वर्तमान समय में गूगल के CEO है। जो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है। दोस्तों सुंदर पिचाई की संपत्ति जानकर हर किसी इंसान को हैरानी होती है और हर व्यक्ति यकीन नहीं कर पाता है। हर व्यक्ति यह जानने में इच्छुक होता है कि सुंदर पिचाई की संपत्ति कितनी है।
  • सुंदर पिचाई की संपत्ति करीब 1.31 बीलियन डॉलर है | जो भारतीय रूपये के हिसाब से 9755 करोड़ रूपये है |

सुंदर पिचाई से जुड़ी रोचक बातें Sundar Pichai  Facts In Hindi

  • सुंदर पिचाई ने बताया कि उन्हें टेक्नोलॉजी में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था और जब अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तब वह क्रिकेट टीम के कप्तान थे।
  • सुंदर पिचाई आईआईटी खड़कपुर में अपनी पढ़ाई कर रहे थे। तब कई बार रैगिंग का शिकार भी हुए थे। सुंदर पिचाई जब अमेरिका में, पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे तब उनके पास एयर टिकट के लिए पैसे भी नहीं थे। उनके पिताजी ने कर्जा लेकर उन्हें अमेरिका भेजा था।
  • वर्ष 2011 में ट्विटर ने सुंदर पिचाई को नौकरी का ऑफर दिया था और इसके लिए सुंदर पिचाई तैयार भी हो गए थे। लेकिन गूगल कंपनी ने सुंदर पिचाई को जाने नहीं दिया और उन्हें 305 करोड रुपए दिए थे। क्योंकि गूगल कंपनी सुंदर पिचाई की काबिलियत और लगन जानते थे।
  • अमेरिका के मीडिया में सुंदर पिचाई को लैरी पेज का राइट हैंड कहा जाता है। लैरी पेज किसी भी महत्वपूर्ण मीटिंग में जाते हैं। तो वह सुंदर पिचाई को साथ लेकर जरूर जाते हैं।
  • सुंदर पिचाई को ट्विटर ने जब नौकरी का ऑफर दिया था। तो उनकी पत्नी ने उन्हें गूगल ना छोड़ने की सलाह दी थी।

FAQ :

सुंदर पिचाई की 1 महीने की सैलरी कितनी है ?

लगभग 53 करोड़ रूपये

सुंदर पिचाई का जन्म कब हुआ था ?

सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को मदुरई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था।

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है ?

सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई की सालाना इनकम कितनी है ? 

220 मिलियन डॉलर

सुंदर पिचाई की उम्र कितनी है ?

50 साल

सुंदर पिचाई के कितने बच्चे हैं ?

2 बच्चे यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Sundar Pichai Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी | तब तक के मेरे इस Sundar Pichai Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

1 thought on “Sundar Pichai Biography In Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय”

Leave a Comment