नीति टेलर का जीवन परिचय | Niti Taylor Biography In Hindi

निति टेलर का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, टेलीविजन करियर, रोचक बातें ( Niti Taylor Biography In Hindi, age, Family, Education)

नीति टेलर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है। जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिको में अभिनय करती हुई नजर आती है। निति टेलर को बचपन से ही एक शिक्षिका बनना था।लेकिन बाद में वह बड़ी होने के बाद उनको अभिनय के क्षेत्र में रुचि आ गई। इन्होंने 15 साल की उम्र में प्यार का बंधन नाम के सीरियल में काम करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके अलावा नीति टेलर तेलुगू फिल्मों में भी अपना हूनर आजमा चुकी है। आज के समय में नीति टेलर प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्रीयों में पहचानी जाती है और सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है। इनका एक यूट्यूब चैनल है जहां पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं विस्तार से नीति टेलर का जीवन परिचय

नीति टेलर का जीवन परिचय | Niti Taylor Biography In Hindi

नाम निति टेलर
निक नेम निति
जन्म तारीख 8 नवंबर 1994
जन्म स्थान गुरुग्राम, हरियाणा
शिक्षा B.A.
स्कूल लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली
कॉलेज सोफिया कॉलेज
धर्म हिन्दू और इसाई धर्म का पालन करती है
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू टेलीविजन : प्यार का बंधन (2009 ) फिल्म : Mem Vayasuku Vachan ( 2012 )
यूतूब चैनल निति टेलर
वैवाहिक स्थिति विवाहित
संपत्ति 9 से 10 करोड़ रूपये

नीति टेलर का जन्म

नीति टेलर का जन्म 8 नवंबर 1994 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। इनके पिताजी का नाम संदीप टेलर है।जो एक गुजराती व्यवसायी है और उनकी मां का नाम चेरिल टेलर है। जो एक बंगाली ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती थी।

नीति टेलर की शिक्षा

नीति टेलर ने अपने स्कूल की पढ़ाई लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने बी.ए. की पढ़ाई पूरी करने के लिए सोफिया कॉलेज में दाखिला लिया जहां से उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की।

नीति टेलर की शादी, पति

नीति टेलर ने 13 अगस्त 2020 को परीक्षित बावा नाम के लड़के से शादी की। जो पेशे से एक सेना के अधिकारी है। निति टेलर और परीक्षित दोनों बचपन के दोस्त है।  Niti Taylor Biography In Hindi

नीति टेलर का करियर

टेलीविजन करियर

  • साल 2009 में, नीति टेलर ने सिर्फ 15 साल की उम्र में “प्यार का बंधन” नाम की सीरियल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में उन्होंने इशिता नाम की लड़की का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2010 में गुलाल सीरियल में देविका के रूप में देखी गई।
  • साल 2011 से 2014 तक “बड़े अच्छे लगते हैं” सीरियल में नीति टेलर ने नैना राजीव का किरदार निभाया था।
  • 2012 में सावधान इंडिया के शो में में सबा के रूप में देखी गई।
  • साल 2013 में “ये है आशिकी” के पहले सीजन में तृषा के रूप में देखी गई। इसके अलावा उन्होंने दिव्या के किरदार के रूप में webbed में देखी गई।
  • साल 2014 में हल्ला बोल में स्वाति के किरदार के रूप में देखी गई।
  • साल 2014 से 2023 तक “कैसी ये यारियां” सीरियल में नंदिनी मूर्ति का किरदार निभा कर अपनी प्रसिद्धि हासिल की।
  • वर्ष 2016 में “प्यार तूने क्या किया” और वर्ष 2017 में “गुलाम” सीरियल में अभिनय किया।
  • साल 2018 में नीति टेलर ने ” के लाल इश्क” तीसरे एपिसोड में में चित्रा सचदेव का किरदार निभाया था।
  • 2019 में “इश्कबाज” सीरियल में मन्नत और खुराना का किरदार निभाया था।
  • साल 2022 में “झलक दिखलाजा 10” एक कंटेंस्टेंट के रूप में देखी गई थी।
  • साल 2023 में “बड़े अच्छे लगते हैं” नाम के सीरियल में प्राची कपूर का किरदार निभा रही है।

फिल्मी करियर

  • नीति टेलर ने वर्ष 2012 में 18 साल की उम्र में एक तेलुगू मूवी में अभिनय करके फिल्मी करियर की शुरुआत की इन्होंने Mem Vayasuku Vachan मूवी में दिलरुबा का किरदार निभाया था
  • 2013 में “Pelli Pustakam” में नीति और 2014 में “Love Dot Com” नाम के तेलुगू मूवी में श्रावणी के किरदार अभिनय किया।

नीति टेलर यूट्यूब चैनल

नीति टेलर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। उन्होंने अपना “नीति टेलर” नाम से यूट्यूब चैनल भी बनाया है। जहां पर वह डेली लाइफ से जुड़ी बातें साझा करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारे एल्बमों में काम किया है,जहां पर वह अपलोड करती है। इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 10 जनवरी 2020 को बनाया था और आज के समय में उनके चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। नीति टेलर इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है। इनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं।

नीति टेलर की संपत्ति

नीति टेलर ने सिर्फ 15 साल की उम्र में अभीनय करके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने कई सारे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है। आज के समय में नीति टेलर एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्रीयों में पहचानी जाती है। उनकी संपत्ति की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 9 से 10 करोड रुपए आकी गई है। इनके कमाई के मुख्य जरिया इनका अभिनय, सोशल मीडिया और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट है।

नीति टेलर से जुड़ी रोचक बातें

  • नीति टेलर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, इनका जन्म 8 नवंबर 1994 को गुरुग्राम में एक हुआ था इनके पिताजी का नाम संदीप टेलर गुजराती हिंदू परिवार से है और उनके माता जी बंगाली ईसाई है।
  • निति टेलर को बचपन से एक शिक्षिका बनने की इच्छा थी, लेकिन बड़ी होने के बाद उन्होंने अपना मन अभिनेत्री बनने की तरफ रुक कीया। नीति टेलर ने एक्टिंग करियर में कदम रखने से पहले टाटा डोकोमो का कमर्शियल एड का मॉडलिंग असाइनमेंट साइन किया था।
  • नीति टेलर ने टाटा डोकोमो, हेलो, पैराशूट जैस्मिन और अमेजॉन में काम किया है।
  • नीति अपना एक एंड्रॉयड ऐप भी चलाती है, जिस पर वह तस्वीर शेयर करती है।
  • ईस्टर्न आई समाचार के सर्वेक्षण में नीति टेलर को 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में 15वां स्थान हासिल हुआ था।
  • नीति टेलर का यूट्यूब चैनल है, जहां पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है। इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुएहै।
  • निति टेलर ने महज 15 साल की उम्र में प्यार का बंधन नाम की सीरियल में अभिनय करके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। सीरियल के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

FAQ:-

कौन है नीति टेलर?

निति टेलर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है।

नीति टेलर का जन्म कब और कहां हुआ था?

नीति टेलर का जन्म 5 अप्रैल 1994 को गुरुग्राम हरियाणा में हुआ था।

क्या नीति टेलर ब्लू बेबी है?

नीति टेलर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका जन्म ब्लू बेबी के रूप में हुआ था और वह कुछ मिनट के लिए मर गई थी और वापस आ गई।

क्या नीति टेलर हिंदू है?

नीति टेलर का जन्म 8 नवंबर 1994 को दिल्ली में गुजराती पिता और कोलकाता की बंगाली ईसाई मां के घर में हुआ।

नीति टेलर की शादी कब हुई थी?

साल 2020 में।

नीति का बॉयफ्रेंड कौन है?

परीक्षित बावा (पति) यह भी पढ़े:-

Leave a Comment