Shivkumar Sharma biography Hindi (2022) | पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय

पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय , जन्म , परिवार , उम्र , बच्चे , पुरस्कार ,(Shivkumar Sharma biography Hindi , birth place , family , education , career , awads )

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस आज के इस पोस्ट पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय में आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे पंडित शिवकुमार शर्मा कौन है ?
पंडित शिवकुमार शर्मा संतूर वादक थे उन्होंने महज 13 वर्ष की उम्र में ही संतूर बजाना शुरू कर दिया था और यह शिक्षा उन्होंने अपने पिताजी से सीखी थी संतूर एक कश्मीरी लोक वाद्य है | आइए जानते हैं विस्तार से शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय |

Shivkumar Sharma biography Hindi

Table of Contents

Shivkumar Sharma biography Hindi  पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नाम शिवकुमार उमादत्त शर्मा
जन्म तारीख 13 जनवरी 1938
जन्म स्थान जम्मू , भारत
नागरिकता भारतीय
जाती ज्ञात नही
पेशा संतूर वादक , गायक
निधन 10 मई 2022

कौन है शिवकुमार शर्मा | Who is Shivkumar Sharma

शिवकुमार शर्मा जिनका पूरा नाम शिवकुमार उमादत्त शर्मा है शिवकुमार शर्मा एक बहुत बड़े संगीतकार थे, जो मुख्य रूप से संतूर वाद्य बजाते थे | संतूर बजाना उन्होंने अपने पिताजी से सिखा था, और सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में ही संतूर बजाना सीख गए थे | उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े फिल्मों में अपना संगीत दिया है | जिसमें बॉलीवुड की स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्में शामिल है |

यह भी पढ़े : विक्की कौशल की जीवनी 

यह भी पढ़े : जेफ्फ बेजोस की जीवनी 

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म कब हुआ था ? When was Santoor player Pandit Shivkumar Sharma born?

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1938 को भारत के जम्मू में हुआ था |

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा की शिक्षा | Education of Santoor player Pandit Shivkumar Sharma

दोस्तों पंडित शिवकुमार शर्मा ने कौन सी शिक्षा हासिल की है, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है | लेकिन उन्होंने महज 5 साल की उम्र से ही गायन और तबला के साथ-साथ संतूर बजाने की शिक्षा हासिल करना शुरू कर दिया था |

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का परिवार | Family of Santoor player Pandit Shivkumar Sharma

shivkumaar sharma father name शिवकुमार शर्मा के पिता का नाम पंडित उमा दत्त शर्मा था और shivkumaar sharma mother name उनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है |

पिता का नाम पंडित उमादत्त शर्मा
माता का नाम ज्ञात नहीं
बेटे का नाम राहुल शर्मा

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का करियर | Career of Santoor player Pandit Shivkumar Sharma

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा ने सिर्फ 5 साल की उम्र से ही संगीत की दुनिया में कदम रखा था, वह मुख्य रूप से तबला और गायन की शिक्षा हासिल कर रहे थे यह शिक्षा वह अपने पिताजी से ले रहे थे |

कुछ समय बाद इनकी पिताजी ने काफी दृढ़ निश्चय किया की शिवकुमार पहले भारतीय संतूर वादक बने और वह भारत देश की शास्त्रीय संगीत को संतूर वाद्य पर बाजाए |

Shivkumar Sharma biography Hindi

शिवकुमार ने 13 वर्ष की उम्र से ही संतूर बजाना शुरू कर दिया था और उन्होंने महाराष्ट्र के मुंबई में, वर्ष 1955 में, पहला कार्यक्रम किया | उस कार्यक्रम में उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से संतूर बजाकर काफी लोगों को प्रभावित किया था और हर तरफ से उनकी प्रशंसा हो रही थी |

साल 1956 में इनमें अखिल भारतीय संगीत कार्यक्रम में संतूर वादन प्रस्तुत किया था | जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था |
उन्होंने पार्श्व संगीतकार की भूमिका में कुछ फिल्में में भी संगीत बजाया | जिसमें “झनक झनक पायल बाजे” फिल्म शामिल है और यश चोपड़ा की“सिलसिला” फिल्म में हरिप्रसाद चौरसिया के साथ संगीत बजाया |

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में संगीत बाजार कर अपना योगदान दिया जिसमें परंपरा, साहिबान, डर, फासले, चांदनी, लम्हे, फिल्में शामिल है | इसके अलावा इनके सबसे प्रसिद्ध एल्बमो में वाटर म्यूजिक ऑफ द माउंटेन, कॉल ऑफ़ द वैली शामिल है

यह संतूर संगीत को अपने विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया करते थे, जिस वजह से संगीत की शिक्षा हासिल करने के लिए इनके पास विभिन्न देश के लोग आते थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, जर्मनी जैसे देश शामिल है |

यह भी पढ़े : एलन मस्क की जीवनी 

यह भी पढ़े : पूजा सिंघल की जीवनी  

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के पुरस्कार Santoor maestro Pandit Shivkumar Sharma’s awards

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा ने अपने संतूर वाद्य कला से काफी लोगों को प्रभावित किया है और विदेश में भारतीय संस्कृति तथा संतूर वादक कला को विदेशी मंच पर पहुंचाया था | उनके संतूर वादक कला को लोग काफी पसंद करते थे इस वजह से उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है | उनके पुरस्कारों के बारे में हमने आगे जानकारी दी है |

अमेरिका के बोल्टीमोर शहर की सम्माननीय नागरिकता प्रदान की 1985
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 1986
पद्मश्री पुरस्कार 1991
पद्मा विभूषण 2001
गिमा अवॉर्ड्स 2010

शिवकुमार शर्मा  निधन Shivkumar Sharma died

10 मई 2022 को  संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हुआ था |

संतूर वादक शिवकुमार शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य Interesting facts about Santoor player Shivkumar Sharma

शिवकुमार शर्मा ने महज 5 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था और वह 13 साल की उम्र में ही संतूर बजाना सीख गए थे |

संतूर बजाने की शिक्षा उनके पिताजी ने उन्हें दी थी |

शिवकुमार शर्मा अपने शिष्यों को निशुल्क संतूर बजाना सिखाते थे जिस कारण उनके पास संतूर सीखने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत जर्मनी जैसे देशों से लोग आते थे |

इन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्मों में भी अपना संगीत दिया है, जिसमें अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्में भी शामिल है |

FAQ 

शिवकुमार शर्मा कौन है ?

शिवकुमार शर्मा भारत के प्रसिद्ध संतूर वादक और गायक है |

शिवकुमार शर्मा की मौत कब हुई ?

10 मई 2022 |

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा की मृत्यु का क्या कारण था ?

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत्यु हुई थी |

शिवकुमार शर्मा क्या बनना चाहते थे ?

शिवकुमार शर्मा एक संतूर वादक ही बनना था |

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे आशा है की Shivkumar Sharma biography in Hindi वाला लेख आपने जरूर पढ़ा होगा | अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को शेयर करके इसकी जानकारी अवश्य दे | Shivkumar Sharma biography in Hindi लेख पढने के लिए आपका बहूत धन्यवाद !”

Leave a Comment