Bhuvan Bam Biography in Hindi (2022) | भुवन बाम का जीवन परिचय

बीबी की वाइंस जीवनी , जीवन परिचय , परिवार ,उम्र, शिक्षा , गर्लफ्रेंड , पुरस्कार , पसंद ना पसंद , (Bhuvan Bam Biography in Hindi,` Bibi’s Wines Biography, Biography, Family, Age, Education, Girlfriend, Awards )

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में, दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनके वीडियो आप सभी लोगों ने देखी होंगी |

जब भी यूट्यूब कॉमेडी वीडियो की बात करते हैं, तो सबसे पहले नाम आता है BB Ki Vines बीबी की वाइंस का, जो कि भुवन बाम का प्रसिद्ध चैनल हैं | Bhuvan Bam Biography in Hindi इस पोस्ट में आप विस्तार से जानेंगे बीबी की वाइंस याने की भुवन बाम का जीवन परिचय , जो कि एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है।

यह भी पढ़े : सौरव जोशी के जीवन के बारे में 

यह भी पढ़े : अमित बढ़ाना के बारे में 

भुवन बाम का जीवन परिचय। Bhuvan Bam Biography in Hindi

नाम भुवन बाम
निकनेम BB
जन्म तारीख 22 जनवरी 1994
जन्म स्थान बरोदा ,गुजरात
उम्र 27 वर्ष
पढाई स्त्रातक
स्कुल ग्रीन फील्ड स्कूल , नई दिल्ली
कॉलेज शहीद भगत सिंह कॉलेज
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेता , गायक ,गिटारिस्ट ,youtuber
वजन 65 kg
लम्बाई 5 फिट 8 इंच
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

Bhuvan Bam: An artiste can only create if he is free | Entertainment  News,The Indian Express
Bhuvan Bam Biography in Hindi

भुवन बाम कौन है? who is bhuvan bam

भुवन बाम एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, गीतकार, गायक ,कॉमेडियन, हास्य अभिनेता और गिटार वादक है | इनका एक यूट्यूब चैनल हैं, जिसका नाम है बीबी की वाइंस, जो कि एक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल है और इनके चैनल पर 2.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इस चैनल से वह काफी अच्छा पैसा भी कमाते हैं |

भुवन बाम की बनाई हुई वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं | वह एक ही वीडियो में कई तरह के किरदार निभाते हैं | जिन्हें लोग काफी मजे से देखते है | Bhuvan Bam age भुवन बाम की उम्र 28 वर्ष है |

भुवन बाम का जन्म एंव प्रारंभिक जीवन

5 जनवरी 1994 को गुजरात के बड़ौदा में भुवन बाम का जन्म हुआ | भुवन बाम का बचपन उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिता | भुवन बाम बचपन से ही लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते थे | उन्होंने बताया है कि जब वह स्कूल में थे, कक्षा में अगर बच्चे बोर हो जाते थे, तो वह कॉमेडी करके उनका मनोरंजन करते थे | भुवन ने अपनी यात्रा एक रेस्तरां गायक के छवि में की |

दिल्ली में मुगलई नाम के एक रेस्तरां में गायक के रूप में भुवन नाइट ड्यूटी की थी | आज वह भारत के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार बन चुके हैं | भुवन को बचपन से गाना गाने का शौक रहा है, और वह अपनी छोटी सी उम्र से ही गा रहे हैं | भुवन ने बताया कि जब वह कॉलेज की शिक्षा पूरी कर रहे थे | तब वह बगल के रेस्तरां में गिटार के साथ गाना गाया करते थे | उसी समय से ही भुवन को संगीत का नशा चढ़ गया |

भुवन जब टीवी में समाचार देख रहे थे तब एक रिपोर्टर ने एक ऐसी महिला से असंवेदनशील सवाल पूछ था, जिसने अपने बेटे को बाढ़ में खो दिया था | यह घटना देखकर भुवन ने सोचा कि इसके लिए उन्हें कुछ करना चाहिए | तब भुवन ने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया था, यह वीडियो काफी वायरल हुआ था | उनकी इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था और अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी |

भुवन बाम का परिवार Bhuvan bam family

 bhuvan bam father भुवन बाम के पिता का नाम रविंदर बाम और माता का नाम पद्म था | Bhuvan Bam parents इनके माता-पिता की 2021 के जून महीने में कोरोनावायरस बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी | भुवन को एक और भाई है, जिसका नाम अमन है | अमन पेशे से एक पायलट है |

भुवन बाम की शिक्षा Bhuvan bam education 

भुवन पढ़ाई में बाकी विद्यार्थियों की तरह सामान्य थे | भुवन का जन्म गुजरात में हुआ, लेकिन भुवन ने अपनी स्कूल की पढ़ाई नई दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से की है, इसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है |

भुवन बाम की गर्लफ्रैंड bhuvan bam gf

Bhuvan Bam Wife भुवन बाम की कोई पत्नी नही है, क्योंकि भुवन बाम  शादीशुदा नही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक से बताया जा रहा है कि भुवन अर्पिता भट्टाचार्य को लंबे समय से  डेट कर रहे हैं | 

भुवन बाम का यूट्यूब कैरियर

20 जून 2015 को भुवन बाम ने बीबी की वाइंस नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया था  | यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उन्होंने अपने खुद के मोबाइल से ही पहला फनी वीडियो बनाकर चैनल पर अपलोड कर दिया था |

इस वीडियो को शुरुआती समय में बहुत कम व्यूज़ मिले थे, फिर भी भुवन ने कुछ समय बाद तीन वीडियो और बनाकर अपलोड कर दिए। |उनके इस वीडियो को 15 से 20 लाइक मिले थे, यह 20 लाइक देखकर भुवन काफी खुश हुए थे | इसी से उन्होंने प्रेरणा लेकर भुवन ने सोचा कि उन्हें ओर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहिए |

                                                                  Bhuvan Bam Biography in Hindi

इसके बाद उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करना चालू कर दिए, यही से शुरू हुआ भुवन बाम का इंटरनेट करियर | दोस्तों बता दे की भुवन जब न्यूज़ चैनल देख रहे थे, तब उस चैनल में रिपोर्टर एक ऐसी महिला को असंवेदनशील सवाल पूछ रहा था, जिसकी बाढ़ की वजह से उसके बच्चे की मृत्यु हो गई थी | इसके ऊपर भुवन ने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया था |

वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हुई थी, उस वीडियो को 16000 लोगों ने देखा था, इसके बाद उन्होंने आई एम फीलिंग हॉर्नी “I’m feeling horny” नामक एक वीडियो बनाया था, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ और सबसे ज्यादा पाकिस्तान में वायरल हो चुका था | इसके बाद वह काफी प्रेरित हुए और उन्होंने सोचा कि उन्हें यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए | इसके बाद उन्होंने सोचने में देरी नहीं की | भुवन ने बीबी की वाइंस नाम का युटुब चैनल बनाया |

अपने बनाए हुए यूट्यूब चैनल पर, भुवन साधारण आदमी की तकलीफो पर की आधारित छोटे वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं, जो कि 6 से 10 मिनट के वीडियो रहते हैं। उनकी वीडियो पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा वायरल हुआ | धीरे-धीरे भुवन बाम काफी प्रसिद्ध होने लगे, इसके बाद उन्हें भारत के लोग भी जानने लगे |

भुवन अपने वीडियो में कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाते रहते हैं, लोग उनकी हर किरदार को काफी पसंद करते हैं | भुवन का पसंदीदा किरदार टीटू मामा का किरदार है |

बीबी कि वाइन्स BB Ki Vines

भुवन बाम अपनी एक ही वीडियो में कई तरह के किरदार निभाते हैं, उनकी वीडियो में सबसे ज्यादा हंसाने वाला किरदार समीर फुद्दी नाम का हैं | इसका रूप देखने में काफी मूर्ख लगता है और स शब्द को फ बोल देता है, जैसे समीर फुद्दी को सेक्स शब्द का उच्चारण करना है तो वह फेक्स शब्द बोलता है |

भुवन बाम के द्वारा बनाया गया दूसरा किरदार बंछोड़ दास काफी प्रसिद्ध है इसका तकिया कलाम बैंचो है | यह जब भी बात करता रहता है तो बीच में “बैंचो बैंचो” का उच्चारण करता रहता है |

टीटू मामा का किरदार काफी मजाकिया है, पेशे से उसका वसूली करने का धंधा है और यह अपने भांजे से खुले तौर पर हंसी मजाक करता रहता है | लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे वसूल करना उसका काम है और उन पैसों से विदेशों की सैर करना उसे काफी अच्छा लगता है |

पापा माकीचु यह उनका किरदार काफी प्रसिद्ध है, भुवन बाम बबली के किरदार में खुद को पिता का किरदार दिखाते हैं | वह काफी शुद्ध देसी पिता की तरह दिखाई देते हैं, बबली जी अपने कानों पर हर वीडियो में मफलर बंदी हुई रहती है | और बेहद सरल सामान्य भाषा में बात करती है |

भुवन बाम ने बनाई शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस

14 सितंबर 2018 को उन्होंने एक प्लस माइनस नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था इस वीडियो को अब तक 27 मिलियन लोगो ने देखा है | इस फिल्म में उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता के साथ काम करके कैप्टन हरभजन सिंह का किरदार निभाया था |

इस फिल्म में उन्होंने यह संदेश दिया है कि, लोगों को अपने रिश्तो को बचाने के लिए जीवन में कैसे प्लस और माइनस करना  चाहिए | उनकी यह फिल्म काफी प्रसिद्ध होगी और इस फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है | यह फिल्म दो अजनबी व्यक्तियों के बारे में थी |

Deadpool में दी अपनी आवाज

भुवन बाम यूट्यूबर और सिंगर होने के साथ-साथ वह एक अच्छे वॉइस आर्टिस्ट भी है | उन्होंने हॉलीवुड की एक प्रसिद्ध मूवी Deadpool 2 में अपनी आवाज दी है |

भुवन बाम के गाने Bhuvan Bam song 

अभी तक भुवन ने जो भी गाने गाए है उन सभी गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है, उनके गानों की लिस्ट निम्नलिखित दी गई है |

2016 तेरी मेरी कहानी
2018 संग हूं तेरे
2018 रह गुजार
2018 सफर

भुवन बाम की कुल संपत्ति Bhuvan Bam net worth 

Bhuvan Bam Biography in Hindi में अभी तक आपने उनके जीवन और करियर के बारे में ,अब हम आपको उनके संपत्ति के बारे में बताने जा रहे है |

भुवन बाम की कुल सम्पत्ति 30 करोड़ से ज्यादा है |

                                                             

भुवन बाम कार Bhuvan Bam car

भुवन बाम विश्व के जाने माने प्रसिद youtuber है, उनके चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा फोलोवर है | भुवन बाम youtube से अच्छा खासा पैसा भी कमाते है | उन्हें कॉमेडी वीडियो बनाना तो पसंद है ही, इसके अलावा उन्हें करो का भी शौक है | उनके पास मारुती सुजुकी स्विफ्ट,रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और टोयोटा फॉर्च्युनर है | 

यह भी जाने : अमित बढ़ाना की सम्पत्ति 

यह भी जाने : सोनू शर्मा की संपत्ति 

भुवन बाम पुरस्कार

साल 2016 में भुवन बाम के बीबी की वाइंस नाम के यूट्यूब चैनल को वेब टीवी एशिया WebTVAsia ने सबसे ज्यादा प्रसिद्धि यूट्यूब चैनल के लिए पुरस्कार दिया |
साल 2019 के वर्ल्ड ब्लॉगर अवार्ड से बीबी की वाइंस को सर्वोच्च ग्लोबल एंटरटेनर के लिए पुरस्कार दिया |
वर्ष 2019 में भुवन बाम के बनाए गए शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला |

भुवन बाम से जुड़ी रोचक जानकारी bhuvan bam facts in hindi 

भुवन बाम का चेहरा एक हॉलीवुड स्टार से मिलता-जुलता है | जिसका नाम है जॉनी डेप, इसीलिए उन्हें भारत के कुछ लोग जॉनी डेप के नाम से पुकारते हैं |

भुवन बाम के ट्विटर अकाउंट पर 3 मिलियन और इन्स्टाग्राम पर 12 मिलियन फोलोवर हो गये है |

FAQ

भुवन बाम कौन है ?

भुवन बाम कौन है ?

भुवना बाम एक अभिनेता, youtuber है |

भुवन बाम की उम्र कितनी है ?

भुवन बाम की उम्र 28 साल की है |

भुवन बाम की कुल संपत्ति कितनी है ?

भुवन बाम की कुल संपत्ति $4 मिलियन है |

1 thought on “Bhuvan Bam Biography in Hindi (2022) | भुवन बाम का जीवन परिचय”

Leave a Comment