Elon musk Biography In Hindi (2022 ) | एलन मस्क का जीवन परिचय |

एलन मस्क का जीवन परिचय , शिक्षा , परिवार , शादी , उम्र , पुरस्कार , रोचक तथ्य ,( Elon musk Biography In Hindi, education , age , awards , facts )

खुद में वह बदलाव लाइये, जो आप दुनिया के अंदर देखना चाहते हैं | यह वाक्य महात्मा गांधी जी कहते थे और इन वाक्य को हकीकत में दुनिया के कई लोगों ने बदला है उनमें से एक है एलन मस्क |

एलन मस्क अफ्रीकी मूल के इन्वेस्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन है,और आज की समय में वह पूरी दुनिया में अपनी दुर्गामी सोच की वजह से काफि प्रसिद्धि हो चुके है | एलन मस्क की सोच हमेशा इंसानों की परेशानियां दूर करने मे केंद्रित रही है और ईसी सोच की वजह से वह पूरी दुनिया में जीनियस, बिजनेसमैन के नाम से भी जाने जाते हैं |

एलन मस्क ने अपनी सोच अपनी बहादुरी और कड़ी मेहनत से अपने मुकाम को हासिल किया है | दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है कि दुनिया में सब कुछ पॉसिबल है, इंपॉसिबल कुछ भी नहीं | एलन मस्क हमेशा कहते है( looking for the solution is the biggest problem) प्रॉब्लम का सलूशन निकालना ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है,तो प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढना चालू करो |

एलन मस्क का सपना है, की लोगो की स्पेस यात्रा शुरू कर सकू | एलन मस्क का और एक सपना है कि वो पृथ्वी को पूरी तरह बढ़ते प्रदूषण से मुक्त कर सके | इसके लिए वह जी जान से मेहनत कर रहे हैं | तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं विस्तार से एलन मस्क की कहानी |

यह भी पढ़े : जेफ़ बेजोस की जीवनी 

Table of Contents

 Elon musk Biography In Hindi एलन मस्क का जीवन परिचय

नाम एलन मस्क
जन्म तारीख 28 जून 1971
जन्म स्थान प्रीटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
गृह नगर बेल एयर्स , लोस एंजिलस ,कैलिफोर्निया ,संयुक्त राज्य
शिक्षा BS and BA Degree
स्कुल ज्ञात नही
कॉलेज queen university and university of pennsylvania
पेशा आविष्कारक ,इंजीनियर, निवेशक , उद्यमी
धर्म ज्ञात नही
उम्र 49 वर्ष
वैवाहिक स्थिति विवाहित
कुल सम्पत्ति $266 बिलियन अमेरिकी डॉलर

 Elon musk Biography In Hindi
Elon musk Biography In Hindi

 

एलन मस्क का जन्म elon musk birth 

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर त्रांसवाल में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ |

एलन मस्क का परिवार elon musk family 

एलन मस्क का परिवार काफी बड़ा भी नहीं और छोटा भी नहीं है | उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके छोटे भाई और छोटी बहन भी है | एलन मस्क के पिताजी एरोल मस्क इंजीनियर है | इंजीनियर होने के साथ-साथ एक पायलट भी है | एलन मस्क की माता एक मॉडल है, मॉडल होने के साथ-साथ एलन की माता एक टीचर और डाइटिशियन भी है |

एलन मस्क का बचपन early life of elon musk 

एलन का बचपन काफी कठिनाई में गुजरा | 1971 में जब एलन 10 साल के थे, तब उनके माता-पिता एरोल मस्क और मेय मस्क का तलाक हुआ | जब कोर्ट में उन्हें पूछा गया कि आप किसके साथ रहना चाहते हैं, तब एलन ने कहा कि वह पिताजी के साथ रहना चाहते हैं | एलन के पिताजी एलन की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे, इसके चलते एलन के कैरियर पर काफी बुरा असर पड़ा एलन हमेशा अकेले-अकेले रहते थ |

एलन मस्क की शिक्षा elon musk education 

एलन मस्क हमेशा स्कूल में अकेले-अकेले समय बिताते थे, उनका कोई दोस्त नहीं हुआ करता था | इसके चलते एलन ने किताबों से दोस्ती कर ली और अपना समय किताबें पढ़ने में बिताते थे |

एलन ने अपने बचपन के करियर में इतनी किताबें पढ़ ली थी | जितना एक ग्रेजुएशन का लड़का किताबें नहीं पढ़ सकता | उनको किताबें पढ़ना बहूत पसंद था | उनके भाई बताते थे कि एलेन दिन के 15 15 घंटे किताबें पढ़ते थे | एलन मस्क के पास एक फोटोग्राफिक मेमोरी है | यानी कि वह जो भी देख लेते थे उनको वह याद हो जाती थी |

एलन मस्क पहली कमाई

दोस्तों, किसी भी नॉर्मल इंसान को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने के लिए 6 से 1 साल लगता है | लेकिन एलोन मस्क के अंदर कुछ खास ही बात थी | एलोन मस्क 9 साल के थे तो उनके पिताजी ने एलान की पढ़ाई के लिए कंप्यूटर खरीद के दिया। जब 9 साल की उम्र में उनको कंप्यूटर मिला |

कंप्यूटर के साथ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की किताब भी मिली थी, और उस किताब को एलन musk ने बिना सोए 3 दिन में ही पढ़ पढ़ के खत्म किया था और इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज करके सिर्फ 12 साल की उम्र में एक गेम बनाया था | जिसका नाम ब्लास्टर था । वह गेम पीसी एंड ऑफिस टेक्नोलॉजी कंपनी को $500 में बेच दिया |

एलन मस्क wife एंव शादी 

एलन मस्क वैवाहिक जीवन अपने आप में एक अनोखा है | एलन मस्क की पहली शादी जस्टिन विल्सन के साथ 2000 में हुई |  एलन मस्क बच्चे, विल्सन से उन्हें 5 बच्चे हुए | इन दोनों का रिश्ता सिर्फ 8 साल ही चला | 2008 में एलन मस्क और जस्टिन अलग हो गए |

एलन मस्क ने अपनी दूसरी शादी तालुलाह रियाल के साथ 2010 में की | इन दोनों का भी रिश्ता सिर्फ 4 साल ही चला | 4 साल में यह दोनों अलग हो गए | हैरानी की बात यह है दोस्तों की 2013 में इन दोनों ने फिर से शादी की और 2016 मे इस रिश्ते को पूरी तरह विराम दे दिया |

image by BusinessInsider.com

अमेरिका गए एलन मस्क 

एलन अपनी पढ़ाई के लिए दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका चले गए। सन 1992 में पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन की ,पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटीसे एलन ने इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस (Bsc)की डिग्री ली | उसके बाद फिजिक्स में बैचलर ऑफ आर्ट्स की भी डिग्री ली |

एलन पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी गए, लेकिन एडमिशन करने के सिर्फ 2 दिन बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी | क्योंकि उन्हें यह समझ आ चुका था, कि दुनिया में पैसा कमाने और कुछ बड़ा करने के लिए डिग्री नहीं लगती स्किल और नॉलेज लगता है |

पहली कंपनी zip2 से बदली अपनी किस्मत

1994 में एलन ने अपने भाई के साथ मिलके zip2 नामक एक कंपनी बनाई | यह कंपनी मैप और बिजनेस की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करती थी | जिससे बिजनेस वालों को खास करके नेटवर्किंग वालों को काफी फायदा होता था | 5 साल के बाद यह कम्पनी 307 मिलियन डॉलर में compaq कम्पनी को बेच दी | जिसमें एलन के 7 प्रतिशत शेयर थे। 7 प्रतिशत शेयर के हिसाब से एलन को 22 मिलियन डॉलर मिले |

X.com का आरंभिक समय और paypal की स्थापना

एक बार एलन जब बैंक में गए थे, तो बैंक के सामने ट्रांजैक्शन करने लिए कई लोगों की भीड़ थी | एलन ने सोचा कि इसके लिए कुछ करना चाहिए, तब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए उन्होंने x.com की स्थापना की |

X.com जो कि email पर चलती थी, x.com आगे चलके PayPal के नाम से जानी लगी | कुछ साल बाद एलन ने paypal को बेच दिया |  जिसमें एलन को 165 मिलियन डॉलर मीले |

एलन कि Tesla कम्पनी

दोस्तों एलन की तो कई कंपनीया है जिनमे से एक है | हम आपको बताते है की टेस्ला कंपनी क्या है |  टेस्ला कंपनी एक इलेक्ट्रिकल कार बनाने का काम करती है | टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिकल कार बनाती थी, लेकिन उनकी बनाई हुई इलेक्ट्रिकल कार कि ज्यादा कॉस्ट होने की वजह से मार्केट में कम ही बिकती थी |

एलन जब इस कंपनी में आए तब उन्होंने अपने नॉलेज के हिसाब से इलेक्ट्रिकल कारे बनाना शुरू कर दीया और उनकी बनाई हुई इलेक्ट्रिकल कारे मार्केट में धूम मचाने लगी | आज दुनिया में टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है, कि विश्वभर में बहुत से देशों में कारे बिकती है | टेस्ला कंपनी ड्राइवरलेस कार भी बना चुकी है | जो कि विश्व भर के लिए खुशखबरी है इसके वजह से पोलूशन नहीं होगा |

एलन की टेस्ला कंपनी और सोलर सिटी का मिलन 

एलन एक बिजनेसमैन तो है ही, साथ ही साथ वह इन्वेस्टर के रूप में भी जानने लगे | उस वक्त उनके चचेरे भाई की सोलर सिटी की कंपनी हुआ करती थी | एलन ने सोचा कि क्यों ना इसमें इन्वेस्ट किया जाए। 2006 में अपने चचेरे भाई की सोलर सिटी कंपनी में इन्वेस्ट किया और दोनों ने मिलकर इस कंपनी को अमेरिका की सबसे बड़ी दूसरी सोलर सिटी बना दी |

एलन ने 2013 में इस कंपनी को टेस्ला में विलय कर दिया, आज सोलर सिटी और टेस्ला दोनों मिलकर बहुत अच्छी इलेक्ट्रिकल कारे बना रहे हैं, और नई नई टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं |

एलन मस्क ने कैसे किया SpaceX का निर्माण

एलन को अपने जीवन में दो सफलताएं मिली थी | एलन दुनिया में कुछ हटके करना चाहते थे, एलन स्पेस में सबसे ज्यादा रुचि रखते थे, उनका सपना था कि मानव को मंगल ग्रह पर बसाना | अब उनके पास अच्छे खासे पैसे भी आ गए थे |

एलन के लिए यह बहुत मुश्किल था, लेकिन नामुमकिन नहीं | स्पेस एजेंसी की बात आती है तो रॉकेट चाहिए ही होता है | रॉकेट खरीदने के लिए 2003 में रूस गए, वहां से वह 3 ICBM रॉकेट खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्हें एक रॉकेट ही 8 मिलियन डॉलर में मिल रहा था |

एलन मस्क रशिया से वापस आ गए उन्होंने सोचा, क्यों ना इतना पैसा वेस्ट करने से अच्छा है, कि मैं खुद अपने देश में रॉकेट बना लू | एलन मस्क रॉकेट बनाने के लिए रॉकेट साइंस पढ़ने लगे और कुछ समय बाद एलन ने अपना पहला रॉकेट तैयार किया और अपनी खुद की spacex कंपनी का निर्माण भी किया |

spacex कंपनी से उन्होंने अपना पहला रॉकेट छोड़ दिया | उनका यह पहला रॉकेट फेल हो गया, उन्होंने एक बार फिर फिर से प्रयास किया दूसरा रॉकेट छोड़ा वह भी सफल नहीं हो पाया | उनके पास पैसा था वह भी कम होने लगा और उनके पास समय भी काफी काम था |

एलन ने सोचा रॉकेट के लिए नए पार्ट्स खरीदने के बजाय जो रॉकेट फेल हुए हैं, उनके टूटे हुए पार्ट्स का ही नवनिर्माण करके उसका इस्तेमाल कर लूं | एलन ने एक नया रॉकेट तैयार भी कर लिया, बड़ी मेहनत से बनाया हुआ यह रॉकेट अंतरिक्ष में छोड़ा,यह रॉकेट भी उनका फेल हो गया था, लेकिन इनमें उनका ज्यादा पैसा निवेश नहीं था |

और एक बार उन्होंने सोचा कि जो भी रॉकेट के टूटे हुए पार्ट्स है, नवनिर्माण करके और अन्य नए पार्ट्स खरीद के रॉकेट तैयार कर लू और एलन ने ऐसा ही किया और इस बार उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली | उनका जो रॉकेट था, वह पूरी तरह से सफल हुआ |

यह रॉकेट भी बहुत कम पैसों की लागत से तैयार किया था और उसे अंतरिक्ष में पहुंचाया था | आज अमेरिका NASA भी एलन मस्क की Spacex द्वारा बनाए गए रॉकेट भी इस्तेमाल करती है और बहुत कम पैसों की लागत से रॉकेट तैयार करके अंतरिक्ष तक पहुंचाती है |

एलन मस्क की अन्य कंपनियां

दोस्तों आपने अभी तक एलन मस्क की मुश्किल भरी वाली लाइफ की कहानी जान ली | इसके अलावा हम आपको बता देंते है कि एलन मस्क की अन्य कंपनियों कौन सी है? और एलन मस्क कौन-कौन सी कंपनियों के मालिक/ CEO हैं ?

हाइपरलूप

हाइपरलूप अमेरिका की एक परिवहन टेक्नोलॉजी कंपनी है | हाइरलूप कंपनी का निर्माण 1 जून 2014 को किया गया था और इसके बाद 12 अक्टूबर 2017 को पुनर्गठन करके इसका नाम बदल दिया गया | इस कंपनी का उद्देश्य है, की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बनाना |

हाइपरलूप एक ऐसी ट्रेन है जहाँ इंसान कम समय में लंबी दूरी तय कर सकता है | यह ट्रेन पूरी तरह बिना इलेक्ट्रिसिटी से चलेगी यानी कि इसमें एक भी fuel नहीं लगेगा | यह पूरी तरह मैग्नेट के ऊपर चलेगी आसान भाषा में समझेंगे | ट्रेन के नीचे कोई पैय्ये नहीं होते है, मैग्नेटिक फील्ड के कारण यह बिना टच किए पटरी पर चलेगी |

                                                 

ओपन एआई (Open AI)

OpenAI यह एक अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रीसर्च है | इसकी स्थापना 11 दिसंबर 2015 में की गई थी | OpenAI यह एक नॉनप्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन और इसकी की स्थापना स्वयं एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने की थी। यह लैब रोबोट बनाने के काम पर रिसर्च करती रहती है |

न्यूरालिंक Neuralink

एलन मस्क आम आदमी को अंतरिक्ष की यात्रा करने और इलेक्ट्रिक कार बनाने के आयडिया की सीमित नहीं है, बल्कि वह इंसानी दिमाग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने के लिए शामिल भी हो चुके हैं | जिसका नाम न्यूरोलिंक है, जोकि मस्क कि न्यूरल इंटरफेस न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है, इसकी मदद से इंसान के दिमाग में एक चीप इन्सर्ट कर दी जाएगी |

यह चीप इंसान के दिमाग के एक्टिविटी को रिकॉर्ड भी करेगी और दिमाग पर असर भी डालेगी और इस कंपनी ने एक बंदर के ऊपर प्रयोग किया था | न्यूरालिंक चीप बंदर के दिमाग में लगाई गई, इसके बाद इसका असर ऐसा हुआ कि वह बंदर जोई स्टिक से गेम खेलने लगा |

द बोरिंग कंपनी

एलन मस्क ने द बोरिंग कंपनी की स्थापना 17 दिसंबर 2016 को की थी | एलन मस्क यह कंपनी खुदाई करने, सुरंग और टनल निर्माण करने का काम करती है |

Starlink

एलन मस्क की आने वाली कंपनी स्टारलिंक जो लोगों को सेटेलाइट के जरिए कम दामो में इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली है | इसके ऊपर एलन मस्क काम कर रहे हैं |

एलन मस्क की कुल संपत्ति  elon musk net worth

दोस्तों,एलन मस्क के कंपनियों के बारे में जानकर आपको यह पता चल गया होगा की आखिर एलन मस्क अमीर कैसे बने? अब हम आपको बता देते है एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है ? और एलन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है? दोस्तों बता दे की एलन मस्क की कुल संपत्ति  $270 बिलियन है और एलन मस्क की एक दिन की कमाई लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन कमाते है |

यह भी जाने : जेफ़ बेजोस की संपत्ति 

एलन मस्क के विचार elon musk quotes

मै किसी के “व्यक्तित्व” के बजाय उसके प्रतिभा को ज्यादा महत्व देता हु |

“धैर्य” बहूत बड़ा गुण है , और मै इसे सिख रहा हु, यह एक कठिन वस्तु है |

जीवन में कभी भी नई चीजे करने से डरो मत |

निरंतर सोचे ,की कैसे आप चीजो को बेहतर कर सकते  है |

किसी मनुष्य के लिए सहनशीलता एक बड़ा गुण है ,और इस गुण को सीखना उसके लिए उतना ही कठिन है |

लम्बे समय तक नाराज रहने के लिए जिन्दगी बहूत छोटी है |

एलन मस्क से जुड़े दिलचस्प, रोचक तथ्य

एलन मस्क की कहानी भी बड़ी रोचक है , उनसे जुडी रोचक कहानी और बाते हमने आगे बताया है ;

एलन मस्क के पास एक फोटोग्राफिक मेमोरी है, एलन किसी भी चीज को देख लेते और उसके बारे में जो भी पढ़ लेते थे, वह हमेशा के लिए उनको याद होता था |

 एलन मस्क अपना मोबाइल हर 10 से 12 महीने में चेंज करते हैं, वह इसलिए ऐसा करते हैं ताकि उनका फोन कोई हैक ना कर सके |

 एलन ने अपनी 9 साल की छोटी सी उम्र में एक ब्लास्टर नाम का गेम बनाया था |

 एलन अपनी छोटी सी उम्र में इतनी किताबें पढ़ चुके थे की एक आम इंसान ग्रेजुएशन का लड़का भी नहीं पढ़ पाता |

FAQ

एलन मस्क किस देश के है ?

अमेरिका 

एलन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है ?

एलन मस्क की एक दिन में 2920 करोड़ कमाते है |

एलन मस्क कौन है ?

एलन मस्क एक अमेरिकी निवेशक , इंजीनियर, शोधकर्ता है 

एलन मस्क का जन्म कहां हुआ था ?

एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया ,दक्षिण अफ्रीका में हुआ था |

एलन मस्क के कितने बच्चे है ?

5 बच्चे 

एलन मस्क की पत्नी कौन है ?

पहली पत्नी का नाम जस्टीन बिल्सोन और दूसरी पत्नी का नाम तालुला रियाल |

एलन मस्क कि उम्र कितनी है ?

50 वर्ष 

Elon का पूरा नाम क्या है ?

Elon Reeve Musk है |

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है की ,Elon musk Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा | यह  ब्लॉग आपको पसंद आया तो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करे | इस ब्लॉग में हमने आपको क्या नही बताया है आप कमेन्ट करके हमे जानकारी दे सकते है | Elon musk Biography In Hindi  वाला ब्लॉग पढने के लिए आपका बहूत “धन्यवाद” |

 

Leave a Comment