आईएएस अतहर आमिर खान का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, उम्र, (IAS Athr Aamir Khan Biography in HIndi, Athar Aamir Khan IAS,Athar Aamir 12th marks,Athar Aamir IIT JEE rank, Athar Aamir Khan age, wife)
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, अतहर आमिर खान के बारे में | जिन्होंने वर्ष 2016 में हुए यूपीएससी की परीक्षा में 50.27% अंक प्राप्त किए थे | जिससे वह दूसरे स्थान पर आए थे | साल 2018 में अतहर आमिर की शादी टीना डाबी से हुई थी, दोनों की मुलाकात 2015 में हुई थी, वही से उनकी दोस्ती शुरू हो गई | दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली | दोनों का रिश्ता अच्छा खासा चल रहा था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह दोनों एक दूसरे से वर्ष 2021 में अलग हो गए |
इसके बाद यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी से तलाक लेने के बाद आईएएस अतहर आमिर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके बताया है, उनकी होने वाली पत्नी का नाम महरन काजी है |
ऐसे में लोग जानना चाहते हैं, अतहर आमिर खान की और महरन काजी की लव स्टोरी (Athr Aamir Khan love story) | अगर आप भी जानना चाहते अतहर आमिर खान कौन है ? तो यह लेख आपके लिए है |
अतहर आमिर खान की जीवनी IAS Athr Aamir Khan Biography in HIndi
नाम | अतहर आमिर खान |
पूरा नाम | अतहर आमिर-उल -शफी खान |
जन्म तारीख | 5 सितंबर 1992 |
जन्म स्थान | देवीपोरा, मट्टन, अनंतनाग,जिला, जम्मू और कश्मीर, भारत |
गृह नगर | अनंतनाग,जम्मू और कश्मीर, भारत |
उम्र | 30 साल ( 2022 ) |
शिक्षा | बी. टेक (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में ) |
स्कुल | देविपोरा गांव में एवरग्रीन पब्लीक स्कूल,श्रीनगर,अनंतनाग, बिस्को स्कूल,श्रीनगर, टिंडेल बिस्को स्कूल, श्रीनगर |
कॉलेज | आईआईटी ( हिमाचल प्रदेश ) |
पेशा | आईएएस अधिकारी |
धर्म | इस्लाम |
जाती | सुन्नी |
वैवाहि स्थिति | तलाकशुदा |
विवाह स्थान | जयपुर, राजस्थान |
शादी की तारिख | 20 मार्च 2018 |
तलाक की तारिख | वर्ष 2021 |
सैलरी | 55,000 प्रती माह |
अतहर आमिर खान कौन है Who is Athar Aamir khan
अतहर आमिर खान भारत के आईएएस अधिकारी है | अतहर ने वर्ष 2016 में हुए, यूपीएससी की परीक्षा में 50.27 % अंक प्राप्त करके दूसरी रैंक हासिल की थी | इसके बाद अतहर आमिर खान काफी चर्चाओं में आए थे बहुत से लोग जाना चाहते थे, कि अतहर अमीर खान कौन है ? अतहर आमिर खान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं |
अतहर आमिर खान का जन्म Athar Aamir khan Date of birth
आईएएस अतहर आमिर खान का जन्म 5 सितंबर 1993 को जम्मू कश्मीर के देवीपूरा, अनंतनाग में हुआ था | अतहर आमिर खान का नाता एक मुस्लिम परिवार से है | इनके पिता का नाम मोहम्मद समीर खान है और वह पेशे से एक शिक्षक है और उनकी माता एक गृहिणी है | माता का नाम ज्ञात नहीं है |अतहर आमिर खान अपने परिवार में एक चार भाई बहनों से सबसे बड़े हैं | athar aamir khan age आईएएस अतहर आमिर खान की उम्र 30 साल (2022 ) है |
अतहर आमिर खान परिवार Athar Aamir khan family
पिता का नाम | मोहम्मद शफी खान |
माता का नाम | ज्ञात नही |
भाई का नाम | एक भाई ( नाम ज्ञात नही ) |
बहन का नाम | दो बहने ( नाम ज्ञात नहीं ) |
पत्नी का नाम | पूर्व पत्नी : टीना डाबी |
अतहर आमिर खान की शिक्षा Athar Aamir khan education
अतहर आमिर खान ने अपनी स्कूली शिक्षा देवीपुरा गांव के इकबाल मेमोरियल इंस्टीट्यूट अनंतनाग, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, अनंतनाग और बीसको स्कूल श्रीनगर से पूरी की | इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए हिमाचल प्रदेश चले गए उन्होंने वहां पर आईआईटी में प्रवेश लिया |
अतहर आमिर खान जब स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तब अतहर ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार अपने नाम किया था | अतहर ने बी.टेक की डिग्री हासिल करके वर्ष 2014 में रेलवे की परीक्षा पास की थी |
जिसके बाद उन्हें नौकरी मिली लेकिन वह नौकरी करना नहीं चाहते थे | उनका आईएएस बनने का सपना था. अपने सपने को पूरा करने के लिए वह लगे रहे | वर्ष 2016 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, उस परीक्षा में उन्होंने 50.27% अंक प्राप्त करके दूसरी रैंक हासिल की थी |
अतहर आमिर खान की मार्कशीट Athar Aamir Khan marksheet
अतहर आमिर खान पढाई में काफी तेज थे | उन्हें किताबो से काफी लगाव था और इसी लगाव ने उनको एक दिन बड़ा अफसर बनाया | Athar Aamir 12th marks अतहर के कक्षा 12वी में कितने अंक थे इसकी कोई जानकारी नही है | Athar Aamir IIT JEE rank अतहर ने JEE की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था | अतहर ने साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी | athar aamir khan upsc marks उस परीक्षा मेंअतहर ने 50.27%अंक प्राप्त करके दूसरी रैंक हासिल की थी |
अतहर आमिर खान वैकल्पिक विषय athar aamir Khan optional subject
दोस्तों अतहर ने फिलॉसफी विषय ( Philosophy) को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था |
अतहर ने फिलॉसफी विषय ( Philosophy) के पेपर 1 में, 150 में से कुल 134 मार्क्स प्राप्त किये थे |
अतहर ने फिलॉसफी विषय ( Philosophy) के पेपर 2 में, 250 में से कुल 124 मार्क्स हासिल किये थे |
अतहर आमिर खान और टीना डाबी की लव स्टोरी athar aamir khan tina dabi love story
वर्ष 2015 में दिल्ली के डीओपीटी कार्यालय में आईएएस सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, उसी समारोह में अतहर आमिर खान और टीना डाबी की पहली मुलाकात हुई थी | इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की ओर से ट्रेनिंग हुई थी, उस ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे | दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई | आखिर दोनों ने फैसला लिया कि वो एक दूसरे से शादी करेंगे | इसके बाद 20 मार्च 2018 को पूरे परिवार की उपस्थिति में अपने धार्मिक रीति रिवाज के साथ राजस्थान के जयपुर कोर्ट में शादी की |
अतहर आमिर खान का तलाक Athar Aamir Khan Divorce
वर्ष 2018 में दोनों की शादी हुई थी, इन दोनों की शादी को देखकर लोग भी काफी तारीफ कर रहे थे | दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें हो रही थी | इन दोनों ने अपने रिलेशन को भी बहुत एंजॉय किया | लेकिन कुछ कारणों और मतभेदों की वजह से दोनों के रिश्तो में कड़वाहट फ़ैल गई |
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि टीना डाबी ने अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने खान उपनाम को हटा दिया था | जिसके बाद टीना और अतहर के बीच विवाद हो गया, यह विवाद लोगों के सामने भी आया था | इसके बाद आतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीना को अनफॉलो कर दिया और दोनों ने फैसला लिया की वह अलग होंगे | वर्ष 2021 में दोनो ने एक दूसरे को तलाक दिया |
अतहर आमिर खान और महरन काजी की लव स्टोरी Athar Aamir khan mehreen qazi love story
वर्ष 2021 में, अतहर आमिर खान ने आईएएस टीना डाबी को तलाक दिया था | उसके बाद अतहर आमिर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं और यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके बताया है | उनकी होने वाली पत्नी का नाम महरन काजी है | महरन काजी पेशे से एक डॉक्टर है, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर मालूम होता है कि, उन्होंने एमडी मेडिसिन किया है और वह कैंसर इंस्टिट्यूट में डॉक्टर है |
महरन काजी मुख्य रूप से रहने वाली कश्मीर की है | अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके उन्होंने बताया है कि वह ड्रीमर और अचीवर गर्ल है | महरन दिल्ली में स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में ड्यूटी कर रही है |
अतहर आमिर खान का लुक Athar Aamir khan
लम्बाई | 5 फीट 10 इंच |
वजन | 72 किलो |
आँखों का रंग | गहरा भूरा रंग |
बालो का रंग | भूरा रंग |
अतहर आमिर खान की संपत्ति Athar Aamir khan net worth
अतहर आमिर खान की कुल संपत्ति के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है, उनकी प्रति माह की इनकम 55,000 रूपये है | इसके अलावा उनके अन्य भत्ते भी मिलते है |
अतहर आमिर खान से जुड़े रोचक बातें Interesting facts about Athar Aamir Khan
वर्ष 2016 में हुए यूपीएससी (UPSE) की परीक्षा में उन्होंने 50.27 % अंक प्राप्त करके दूसरी रैंक हासिल की थी |
अतहर आमिर खान को क्रिकेट खेलना और देखना भी पसंद है वह पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं |
इसके अलावा उन्हें फिल्में देखना भी पसंद है वह अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के भी प्रशंसक है |
अतहर आमिर खान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं उनका नाता एक मुस्लिम सुन्नी परिवार से |
FAQ :
कौन है अतहर आमिर खान ?
अतहर आमिर खान एक आईएएस अधिकारी है |
आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी का नाम क्या है ?
टीना डाबी (साल 2021 में तलाक हुआ )
आईएएस अतहर आमिर खान ने शादी कब की ?
20 मार्च 2018 ( जयपुर, राजस्थान कोर्ट में ) |
आईएएस अतहर आमिर खान की जाती क्या है ?
सुन्नी
यह बी पढ़े :
- आईएएस पूजा सिंघल का जीवन परिचय
- ईशा नेगी का जीवन परिचय
- ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय
- ईशा गुप्ता का जीवन परिचय
अंतिम शब्द :
दोस्तों मुझे विश्वास है कि IAS Athr Aamir Khan Biography in HIndi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस IAS Athr Aamir Khan Biography in HIndi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |