Mhaima Chaudhry biography in hindi | महिमा चौधरी का जीवन परिचय

महिमा चौधरी का जीवन परिचय,शिक्षा , परिवार , विवाद , पुरस्कार ,( Mhaima Chaudhry biography in hindi, mahima chaudhry movies, bography , education , family , controversy , awards )

महिमा चौधरी भारतीय खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है और पूर्व मॉडल भी रह चुकी है | उन्होंने साल 1990 का मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है | वर्ष 1997 में “परदेस” फिल्म में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की थी | इस फिल्म में किरदार निभाते हुए उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली उनको सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था | आइए जानते हैं विस्तार से महिमा चौधरी का जीवन परिचय |

Table of Contents

 Mhaima Chaudhry biography in hindi महिमा चौधरी का जीवन परिचय

असली नाम रितु चौधरी
निक नेम महिमा चौधरी
जन्म तारीख 13 सितम्बर 1973
जन्म स्थान दार्जिलिंग , पशिम बंगाल
उम्र 49 वर्ष 2022 तक
शिक्षा स्त्रातक की डिग्री
स्कुल कर्सियांग के डाव हिल
कॉलेज दार्जिलिंग के लोरेटो कॉलेज
धर्म हिन्दू
जाती जाट
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री ,मॉडल , वीजे
डेब्यू परदेस मूवी से (1997)
शौक तैरना , खाना बनाना , पढ़ना
बॉयफ्रेंड लिएंदर पेड़ (टेनिस खिलाडी ),बोबी मुखर्जी (वास्तुकार )
वैवाहिक स्थिति अलग रह रही है पती से

महिमा चौधरी का जन्म और शुरुआती जीवन Birth and early life of Mahima Chaudhary

13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में महिमा चौधरी का जन्म हुआ था | महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है | उन्होंने शुरुआती समय में मॉडल के रूप में काम किया है और कई सारे मॉडल असाइनमेंट भी कंप्लीट कर चुकी है | महिमा चौधरी ने बॉलीवुड अभिनेता ऐश्वर्या राय के साथ पेप्सी का विज्ञापन किया था और साल 1990 में, मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने में सफल बनी थी |

वह अपने शुरुआती कैरियर के समय में वीजे के रूप में एक संगीत चैनल पर काम कर थी | जहा उनको सुभाष घई ने प्रथम बार देखा था, उन्होंने ने सोचा कि वह उनकी फिल्म के लिए हीरोइन बनेगी और उन्होंने वैसा ही किया | वर्ष 1997 में , “परदेस” फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार की भूमिका निभाने के लिए कहा था |

महिमा चौधरी की शिक्षा Education of Mahima Chaudhary

महिमा चौधरी पढाई में सामान्य थी | उन्होंने कर्सियांग के डाव हिल में दसवीं की पढ़ाई पूरी की है, उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दार्जिलिंग के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की |

महिमा चौधरी ब्वॉयफ्रेंड Mahima Chaudhary boyfriend

महिमा चौधरी लिएंडर पेस को डेट करते थे, जो एक भारतीय टेनिस खिलाड़ी थे | लेकिन पेस रिया पिल्लई के साथ ज्यादा करीब रहते थे | जो एक अभिनेत्री थी, उनसे महिमा को काफी दिक्कत शुरू होने लगी थी और कुछ समय बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया |

महिमा चौधरी की शादी कब हुई, पति When did Mahima Chaudhary get married, husband

वर्ष 2006 में महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी | बॉबी मुखर्जी एक आर्किटेक्ट बिजनेसमैन थे | उनसे एक बेटी भी हुई है जिनका नाम एरियाना है | इन दोनों का रिश्ता कुछ साल ही चल पाया वर्ष 2013 में को एक दूसरे से अलग हो गए |

महिमा चौधरी की पहली बॉलीवुड फिल्म कौन सी है Which is the first Bollywood film of Mahima Choudhary

फिल्म का नाम परदेस
निर्देशक सुभाष घई
निर्माता सुभाष घई
सह कलाकार अमरीश पुरी आलोक नाथ और शाहरुख खान
कब रिलीज हुई थी 8 अगस्त 1997
लागत का पैसा 10 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर कमाई 41 करोड़

 

Mhaima Chaudhry biography in hindi

महिमा चौधरी का बॉलीवुड करियर Bollywood career of Mahima Chaudhary 

महिमा चौधरी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत, वर्ष 1997 में, परदेस फिल्म से की थी | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहोत हिट रही | उनका किरदार लोगों को काफी पसंद भी आया था | इस फिल्म में महिमा चौधरी मुख्य किरदार में शाहरुख खान के साथ थी | तब महिमा की उम्र सिर्फ 24 साल थी | उसी दौरान महिमा ने अपना रितु नाम बदलकर महिमा चौधरी किया था |

उसके बाद, वर्ष 1999 में, महिमा ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें दिल क्या करे, दाग: द फायर, प्यार कोई खेल नहीं, मनसुलो माता जैसी फिल्में शामिल है | इन सभी फिल्मों में से जो तेलुगु भाषा में थी उस फिल्म का नाम है मनसूलो माता तेलुगु भाषा में थी | वर्ष 2000 से लेकर 2004 तक उन्होंने कई सारी हिट फिल्में की | जिसमें एलओसी कारगिल, धड़कन, तेरे नाम, दीवाने, दिल है हमारा शामिल है।

इसके बाद उन्होंने 2005 में कई सारे हिट फिल्में दी | यह फिल्म में उनके काफी हिट साबित हुई जिसमें कुछ मीठा हो जाए, होम डिलीवरी, भगवती जमीर: द फायर विदीन, और अगले वर्ष 2006 में, उन्होंने सरहद पार, ए लिटिल शुगर, मी 100%, सौटेन: द अदर वुमेन, होप आदि शामिल है |

उन्होंने कई सारे हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी हिट फिल्म परदेस रही हैं | इस फिल्म में किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ हुई | लेकिन कुछ समय बाद वह हिट फिल्में नहीं कर सकती  | उसके बाद फिल्म धड़कन और दाग बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट साबित हुई |

उसके बाद उन्होंने 2007 से लेकर 2015 तक कई सारी फिल्में की | जिसमें मुंबई द: गैंगस्टर,गुमनाम- द मिस्ट्री, पुष्कर जैसी फ़िल्में शामिल है | फिल्मों में काम करने का अलावा उन्होंने एक टीवी रियलिटी शो टिकट टू बॉलीवुड को जज भी किया है। जो 2014 में, एनडीटीवी प्राइम पर प्रसारित हुआ आया था |

महिमा चौधरी की कुल संपत्ति Mahima Chaudhary net worth

कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 42 करोड लगभग

महिमा चौधरी की पसंद और नापसंद Likes and Dislikes of Mahima Chaudhary

पसंदीदा खाना मछली करी
पसंदीदा कलर काला
पसंदीदा अभिनेत्री जूही चावला
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान

महिमा चौधरी से जुड़े विवाद  Mahima Chaudhary Controversy

वर्ष 1990 के दशक में, बॉलीवुड के बहूत से कलाकार, निर्माता सुभाष घई के साथ काम करने की इच्छा रखते थे | लेकिन जो भी निर्देशक अनुभवी होता है, उसके साथ काम करना काफी महंगा पड़ता है |

जब सुभाष घई किसी अभिनेता को अपनी फिल्में काम देते थे, तो 30 प्रतिशध उनको देना पड़ता था, अगर वह किसी और के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते थे | साल 2015 में, उन्होंने कुछ ऐसी खबरें बटोरी की स्विस बैंक में उनका खाता है |

महिमा चौधरी से जुड़े रोचक बातें Interesting facts about Mahima Chaudhary

महिमा चौधरी ने परदेस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म उनके काफी हिट साबित हुई थी |उसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे |

वर्ष 1990 के दशक के आखिरी समय में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री में से एक थी | लेकिन जब वह मां बनी थी, तो उनके वजन में काफी बढ़ोतरी हुई थी | वर्ष 2017 में, उन्होंने अपना 10 किलो वजन कम किया था |

यह भी पढ़े :

FAQ

महिमा चौधरी के पति का नाम क्या है ?

बॉबी मुखर्जी

महिमा चौधरी के बच्चे कितने हैं ?

एक बेटी एरियाना

महिमा चौधरी कौन है ?

महिमा चौधरी भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री है

महिमा चौधरी का जन्म कहां हुआ ?

महिमा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ

महिमा चौधरी अब क्या करती है ?

महिमा चौधरी फिलहाल अभी पति से अलग रह रही है अपनी बेटी के साथ

महिमा चौधरी कहां की रहने वाली है ?

महिमा चौधरी बंगाल की दार्जिलिंग की रहने वाली है

महिमा चौधरी हस्बैंड कौन है ?

बॉबी मुखर्जी

महिमा चौधरी के कितने बच्चे हैं ?

एक 

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Mhaima Chaudhry biography in hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस Mhaima Chaudhry biography in hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment