Nupur Sharma Biography in Hindi | नुपुर शर्मा का जीवन परिचय

नुपुर शर्मा का जीवन परिचय, शिक्षा , विवाद , परिवार ,(Nupur Sharma Biography in Hindi, biography , Nupur Sharma Wikipedia, Nupur sharma comment on muhammad hindi, Nupur Sharma statement hindi, Nupur Sharma husband Name)

नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में चल रही थी | इसका कारण है मोहम्मद पैगंबर के ऊपर कुछ टिप्पणी कही थी | उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था

नूपुर शर्मा तब खबरों में आ गई थी , जब उन्हें DUSU के चुनाव में ABVP के चुनाव चिन्ह पर जीत हासिल हुई थी | और जब दिल्ली विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ पर शासन किया करती थी।

वर्ष 2015 में नई दिल्ली की विधानसभा सीट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके चुनावी लड़ाई हुई थी | यह चीज ने नूपुर शर्मा ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था |

Nupur Sharma Biography in Hindi नुपुर शर्मा का जीवन परिचय

नाम नुपुर शर्मा
जन्म तारीख 23 अप्रैल 1985
जन्म स्थान नई दिल्ली
स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज , दिल्ली भारत
लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स , लन्दन , इग्लैड
शिक्षा LLM , LLB
आयु 36
धर्म हिन्दू
जाती ब्राम्हण
व्यवसाय राजनेता वकील
पद भाजपा प्रवक्ता
पता फिरोजशाह रोड ( नई दिल्ली )
राजनितिक पार्टी बीजेपी ( भारतीय जनता पार्टी )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आयु 36
राष्ट्रियता भारतीय

कौन है नूपुर शर्मा who is nupur sharma

नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राजनेता है | इसके अलावा नूपुर शर्मा दिल्ली बीजेपी की स्टेट कार्यकरता समिति की सदस्य भी है | इसके साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रमुख चेहरा भी रही है , जो भाजपा की युवा शाखा है।

नूपुर शर्मा का जन्म और शुरुआती जीवन

नूपुर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 को भारत की राजधानी दिल्ली शहर में हुआ था | नूपुर का नाता ब्राह्मण परिवार से है इनके पिता का नाम डॉ विनय शर्मा है |

नुपुर शर्मा का परिवार nupur sharma family 

पिता का नाम विनय शर्मा
माँ का नाम ज्ञात नही
बहन का नाम ज्ञात नही
भाई का नाम नही हे

नूपुर शर्मा की शिक्षा nupur sharma education 

नूपुर शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूर्ण की है | इसके बाद उन्होंने LLB की डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में एडमिशन किया | उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गई थी | वहां पर उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से LLM  की डिग्री प्राप्त की।

Nupur Sharma (Politician) उम्र, Caste, पति, परिवार, Biography in Hindi -  बायोग्राफी
image News Hindustan

नुपुर शर्मा के पति Nupur Sharma husband Name

नुपूर शरमा के पती का नाम नही है , क्योंकि उनकी अभी तक कोई शादी नही हुई है |

नूपुर शर्मा का करियर

नूपुर शर्मा को बचपन से ही राजनीति मैं दिलचस्पी रखती थी | नूपुर जब अपने कॉलेज में पढ़ाई करी थी , तभी से वो राजनीति में एक्टिव है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से वह दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष के रूप में वह चुनी गई थी |
नुपूर Teach for india कि वह राजदूत  के तौर पर भी काम कर चुकी है | नूपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता भी रही है, वह भाजपा की विचारों का कई बार प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है और मीडिया में कई सारे बहसों में भी हिस्सा ले चुकी है |

इन्होंने भाजपा पार्टी के अंदर कई आवश्यक पूर्णा पदों को अच्छी तरीके से संभाला है, जैसे कि भाजपा की भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य रही है | भारतीय जनता युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा है और भाजपा दिल्ली से राज्य कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभाली है |

वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे उन्होंने उस चुनाव में खास करके दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मशहूर नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी की नेता किरण वालिया के विरुद्ध में चुनाव में खड़ी हुई थी | लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था |

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में नूपुर शर्मा

वर्ष 2015 के नई दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता किरण वालिया के खिलाफ खड़ा किया था | लेकिन इस चुनाव में उनकी हार हुई थी |

इस चुनाव में नूपुर को कुल 25,630 वोट मिल गए थे और अरविंद केजरीवाल को 57,213 वोट मिले थे | इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने 31,583 वोटों के के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी |

नूपुर शर्मा के विवाद

नूपुर शर्मा मुहम्मद पर टिप्पणी हिंदी Nupur sharma comment on muhammad hindi

मोहम्मद पैगंबर पर नूपुर शर्मा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो के कारण वह बड़े विवादों का विषय बनी हुई थी | अब लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है nupur sharma muhammad satement hindi , nupur sharma muhammad satement video, Nupur Sharma Comment On Muhammad video, Nupur Sharma Controversial video About Muhammad, 

दरअसल बात यह है की टाइम्स नाउ न्यूज़ टीवी चैनल के डिबेट पर नूपुर शर्मा ने इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी | जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी और देश-विदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे थे | कई बड़े बड़े शहरों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे |

Nupur Sharma Biography in Hindi
image by navbharat Ttmes.com

नूपुर शर्मा से जुड़े रोचक बाते

वर्ष 2009 में नूपुर शर्मा को हिंदुस्तान टाइम्स के द्वारा देश की टॉप 10 सबसे प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल करवाया गया था |

नूपुर शर्मा ने वर्ष 2009 के गणतंत्र दिवस के विशेष संस्करण के लिए नेशनल दैनिक द टाइम्स ऑफ इंडिया के अतिथि एडिटर के रूप में कार्य किया था|

वर्ष 2012 के indo-pak अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलीटिकल लीडर्स शिखर सम्मेलन में भारत और भाजपा की प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में कार्य किया था |

नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की चर्चित प्रवक्ता हे |

नुपुर शर्मा ने LLB और LLM की डिग्री ली हे |

नुपुर शर्मा  का नाम भारत की 10 सबसे वूमेंन inspiration पर्सनालिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था |

FAQ

नकुल शर्मा के पति कौन है ?

नूपुर शर्मा की अभी तक शादी नहीं हुई है

क्या नूपुर शर्मा शादीशुदा है ? 

नहीं नूपुर शर्मा कोई शादी नहीं हुई है

नूपुर शर्मा के पिता कौन है ?

डॉक्टर विनय शर्मा

नूपुर शर्मा की उम्र क्या है ?

37 साल

नूपुर शर्मा विवादों में क्यों है ?

शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कही थी |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Nupur Sharma Biography in Hindi ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

 

Leave a Comment