Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi | रणवीर अल्लाहाबादिया का जीवन परिचय

Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi, ranveer allahbadia age, Ranveer Allahbadia Education, Ranveer Allahbadia Wife, Ranveer Allahbadia height, ( रणवीर अल्लाहाबादिया का जीवन परिचय, रणवीर अल्लाहाबादिया कौन है, रणवीर अल्लाहाबादिया का जन्म, शिक्षा , कुल संपत्ति , परिवार , लम्बाई , वजन )

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Biography Of Ranveer Allahbadiya इस पोस्ट में, दोस्तों आपने कई Motivational Speaker के बारे में सुना होगा उनके वीडियो देखे होंगे | इस लेख में हम मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में बताएंगे | वह एक कंटेंट क्रिएटर. बिजनेसमैन है |

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत BeerBiseps Youtube Channel से की थी और इनकी कंपनी भी है | इनकी कंपनी 8 यूट्यूब चैनल चलाती है | Beer Biceps और Pravin Allahbadiya इनके दो बड़े यूट्यूब चैनल है इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में बड़े-बड़े बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को बुलाकर उनका इंटरव्यू लिया हैं | दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं रणवीर अल्लाहाबादिया कौन है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ीए |

Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi  रणवीर अल्लाहाबादिया का जीवन परिचय

नाम रणवीर अल्लाहाबादिया
जन्म तारीख 2 जून 1993
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगर मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र 28 साल
शिक्षा B.E. ( ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन )
स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई
जाती ज्ञात नही
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर, मोटिवेशनल स्पीकर, कंटेट क्रियेटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
youtube channel Beer Biceps Youtube Channel
Ranveer Allahbadiya Youtube Channel
गर्लफ्रेंड वैष्णवी ठक्कर
शादी अविवाहित
संपति 49 करोड़

Who Is Ranveer Allahbadiya कौन है रणवीर अल्लाहाबादिया

रणवीर अल्लाहाबादिया एक यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है | इनकी यूट्यूब पर कई सारे चैनल है | इनकी कंपनी भी है, इनकी सबसे ज्यादा पहचान एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में होती है | इनके दो सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल है बियर बायसेप और रणवीर अल्लाहाबादिया के नाम से | इनकी यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर भी है |

Ranveer Allahbadiya Age, Birth

रणवीर अल्लाहाबादिया का जन्म 2 जून 1993 को, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर में हुआ था | इनके पिता का नाम गौतम अल्लाहाबादिया है जो की पेशे से एक डॉक्टर है और माता का नाम स्वाति अल्लाहाबादिया है, जो पेशे से Gynecologist है और बहन का नाम आकांक्षा अल्लाहाबादिया है, वह भी डॉक्टर है | रणवीर अल्लाहाबादिया की उम्र 28 साल है |

Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi

 

Ranveer Allahbadiya Education

रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पूरी की है | इसके बाद उन्होंने मुंबई के द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन किया और वहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में B.E. की डिग्री हासिल की |

Ranveer Allahbadiya Family

  • पिता का नाम — गौतम अल्लाहाबादिया
  • माता का नाम —  स्वाति अल्लाहाबादिया
  • बहन का नाम — आंकाक्षा अल्लाहाबादिया
  • भाई का नाम —  नही है
  • पत्नी का नाम —  अविवाहित

 

Ranveer Allahbadiya Wife

रणवीर अल्लाहाबादिया की शादी नहीं हुई है, वह अविवाहित है | लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड है गर्लफ्रेंड का नाम वैष्णवी ठक्कर है जो पेशे से एक डॉक्टर है |

Ranveer Allahbadiya Profession

रणवीर अल्लाहाबादिया Profession से मशहूर यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, इंस्टाग्रामर और मोटिवेशनल स्पीकर है | इसके अलावा वह कंटेंट क्रिएटर के रूप में पहचाने जाते हैं | इनकी एक कंपनी भी है और 8 यूट्यूब चैनल है | इनके सभी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं | उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं का इंटरव्यू भी लिया है |

Ranveer Allahbadiya Youtube Channel

वर्ष 2018 में, रणवीर अल्लाहाबादिया ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी | इस चैनल पर अपना पहला वीडियो अप्रैल महीने की 19 तारीख 2018 को अपलोड किया था और इनके इस वीडियो को लगभग 2 लाख लोगों ने देखा है | इस चैनल पर वह एंटरप्रेन्योरशिप और बिजनेस, मेंटल हेल्थ, मेडिटेशन से जुड़े वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं |

इनके इस चैनल पर 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं | इस चैनल पर इंटरव्यू भी लेते हैं खासकर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग और यूट्यूबर लोगों का इंटरव्यू लेते हैं | इनके चैनल पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त, अजय देवगन कीयारा आडवाणी जैसे अभिनेता और अभिनेत्रिय आ चुके हैं |

Beer Biceps Youtube Channel

वर्ष 2015 में, रणवीर ने ( BeerBiseps ) बीयर बायसेप के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था | इस चैनल पर उन्होंने अपना पहला वीडियो 15 अगस्त 2015 को अपलोड किया था | इनके वीडियो को लगभग 2 लाख लोगों ने देखा है | यह चैनल Self Help और Self Improvement पर आधारित है |

इस चैनल पर उन्होंने सबसे पहले फिटनेस और healthinthusiats पर आधारित वीडियो बनाना शुरू कीया था | इसके बाद वह Personal Fianance, Grooming, mental health,meditation और Communication skills से जुड़े वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे थे | क्योंकि इनकी वीडियो लोगों को काफी पसंद आने लगे थे |

इसी पसंद की वजह से उनके चैंनल पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इसके साथ ही उनके चैनल पर 35 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं |

TRS Clips Youtube Channel

साल 2020 में, ( TRS Clip ) टीआरएस क्लिप इस युटुब चैनल की शुरुआत की थी | इस चैनल पर उन्होंने अपना पहला वीडियो जनवरी महीने के 20 तारीख को 2020 को अपलोड किया था | इनके इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है | इसके अलावा इस चैनल पर The Ranveer Show के वीडियो क्लिप देखने को मिल जाएंगे और इनके इस चैनल पर 5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं |

 

Ranveer Allahbadiya Net Worth

दोस्तों रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपनी यूट्यूब की शुरुआत वर्ष 2015 से की | आज इनके पैसा कमाने के मुख्य सोर्स स्पॉन्सरशिप और यूट्यूब ऐड हैं | इसके अलावा उनकी कंपनी भी है, अगर इनकी इनकम की बात करें तो इनकी इनकम 6.5 मिलियन डॉलर से भी अधिक है | जो भारतीय रुपए के हिसाब से 49 करोड़ से अधिक होते हैं |

Ranveer Allahbadiya Social Media

Beer Biceps Youtube Channel यहाँ क्लिक करे
TRS Clips Youtube Channel यहाँ क्लिक करे
Ranveer Allahbadiya Youtube Channel यहाँ क्लिक करे
Instagram यहाँ क्लिक करे
Facebook यहाँ क्लिक करे
TRS Clips हिंदी Youtube Channel यहाँ क्लिक करे

Ranveer Allahbadiya Height

लम्बाई 170 मीटर 1.7 मीटर हिट में 5 फीट 7 इंच
वजन 75 किलो
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालो का रंग काला

रणवीर अल्लाहाबादिया से जुड़े रोचक बातें Ranveer Allahbadiya Facts In Hindi

रणवीर अल्लाहाबादिया को बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोगों का इंटरव्यू लेना पसंद है |

वह फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, उन्होंने कई सारे वीडियो भी बनाया है |

इन्होंने अपना पहला चैनल फिटनेस को लेकर ही बनाया था | बीयरबाइसेप्स के नाम से उस चैनल पर वह फीटनेस से संबंधित वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते थे |

रणवीर को कुत्तों का भी काफी शौक है इनके यहां 2 से अधिक कुत्ते हैं |

रणवीर ने खुद से वादा किया था, कि वह 30 साल की उम्र में लंबोर्गिनी कार खरीदना चाहते हैं |

FAQ

रणवीर अल्लाहाबादिया कौन है ?

रणवीर अल्लाहाबादिया एक मोटिवेशनल स्पीकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यूट्यूबर है |

रणवीर अल्लाहाबादिया गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ?

वैष्णवी ठक्कर

रणवीर अल्लाहाबादिया क्यों प्रसिद्ध है ?

रणवीर अल्लाहाबादिया एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर है इसके अलावा को एक कंटेंट क्रिएटर भी है |

क्या रणवीर अल्लाहाबादिया इंजीनियर है ?

हां, इन्होंने टेलीकम्युनिकेशंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E. किया है |

रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की ?

रणवीर अल्लाहाबादिया ने वर्ष 2015 में बियर बायसेप के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था और आज वह चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब पर हो चुके हैं |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी  Ranveer Allahbadiya BiographyIn Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment