Shalin Bhanot Biography In Hindi | शालीन भनोट का जीवन परिचय

Shalin Bhanot Biography In Hindi, age, Birth, Education, Net Worth, Facts, Career ( शालीन भनोट का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें)

शालीन भनोट एक भारतीय एक्टर और बिजनेसमैन है। जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में एमटीवी रोडीज 2 नाम के रियलिटी शो से की थी। शालीन भनोट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में प्यारे मोहन नाम की मूवी में रोहित नाम के किरदार से की थी। लेकिन उन्हें उतनी पहचान हासिल नहीं हुई। शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 के सीजन में एंट्री ली और अपनी प्रसिद्धि हासिल की, इस शो में वह टीना दत्ता के साथ नजर आए थे। जिनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। इनकी जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस शो में शालीन भनोट टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। बिग बॉस 16 की सीजन में शालीन भनोट काफी लोकप्रिय हुए। आइए जानते हैं विस्तार से कौन है शालीन भनोट।

Shalin Bhanot Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है। शालीन भनोट का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और रोचक बातों के बारे में।

Shalin Bhanot Biography In Hindi शालीन भनोट का जीवन परिचय

नाम शालीन भनोट
निक नेम शालीन
जन्म तारीख 15 नवम्बर 1982
जन्म स्थान औरंगाबाद, महाराष्ट्र
उम्र 40 साल ( 2023 )
शिक्षा स्नातक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेता, बिजनेसमैन
डेब्यू MTV Roadies 2
वैवाहिक स्थिति विवाहित ( तलाकशुदा )
बालो का रंग काला
ऑंखो का रंग काला
वजन 71 किलो

शालीन भनोट का जन्म

  • 15 नवंबर 1982 को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में शालीन भनोट का जन्म हुआ था | इनका परिवार हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है
Shalin Bhanot Biography In Hindi
Image: Shalin Bhanot Instagram

शालीन भनोट का परिवार

  • पिता का नाम- बृजमोहन भनोट
  • मां का नाम- सुनीता भनोट
  • भाई का नाम- राहुल भनोट
  • बहन का नाम- श्वेता
  • पत्नी का नाम- दलजीत कौर (तलाकशुदा)

शालीन भनोट कि शिक्षा

  • शालीन भनोट की शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है

शालिन भनोट की पत्नी

  • 9 दिसंबर 2009 को शालीन भनोट ने दलजीत कौर से शादी की थी। जो एक टेलीविजन अभिनेत्री है। इन दोनों को जयदेन नाम का बेटा है। यह रिश्ता वर्ष 2015 में टूट गया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

शालीन भनोट का करियर

  • शालीन भनोट को बचपन से ही फिल्म देखने का काफी शौक रहा है। फिल्में देखने के बाद वह एक्टिंग करने की कोशिश करते थे। जिसके चलते उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला लिया और मुंबई चले आए।
  • वर्ष 2004 में शालीन भनोट ने अपने करियर की शुरुआत MTV रोडीज 2 नाम के रियलिटी शो से की थी। इसके बाद उनको आयुष्मान सीरियल में किरदार निभाने का मौका मिला। इस सीरियल में उन्होंने अक्षय नाम का किरदार निभाया था। यह सीरियल 2005 में सोनी टीवी पर प्रसारित होती थी। इसी साल शालीन ने सात फेरे सलोनी का सफर में करण नाम का किरदार निभाया और सान्य में मीहिर।
  • वर्ष 2006 में शालीन को कुलवधू में अग्नि नाम के किरदार में देखा गया था। इसके बाद वर्ष 2007 में शालीन भनोट ने बिटिया अपनी या पराया धन में वीर जडेजा, काजल में शिवांश कपूर, संगम में मदनलाल, नागिन में केशव और एयर होस्टेस में आर्यन के रूप में देखा गया था।
  • वर्ष 2008 शालिनी दिल मिल गए सीरियल में चिराग नाम के किरदार में देखे गए इसके बाद उन्होंने गुरु हस्ती सीरियल में मानस अहूजा रूप में देखा गया था इसी वर्ष में शालीन भनोट ने अपनी ex-wife दलजीत कौर के साथ नच बलिए 4 में प्रतियोगिता के रूप में हिस्सा लिया था और इस शो के दोनों विनर भी बने थे।
  • 2010 में शालीन भनोट ने दो हंसों का जोड़ा सीरियल में सूर्यकमल नाम का किरदार निभाया था। इनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।
  • वर्ष 2011 में शालीन भनोट को “बात हमारी पक्की है” में राहुल, बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा में मिहिर के रूप में देखा गया था। इसी वर्ष उन्होंने “नचले वे विद सरोज खान” नाम के डांस रियलिटी शो में एक प्रतियोगिता के रूप में हिस्सा लिया था।
  • वर्ष 2012 में शालीन भनोट ने सजदा तेरे प्यार में नाम की सीरियल में रणबीर कपूर का किरदार निभाया। उसके बाद वर्ष 2015 में सूर्यपुत्र कर्ण में दुर्योधन के रूप में दिखाई दिए थे।
  • वर्ष 2017 में “शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह” में महा सिंह के रूप में दिखाई दिए थे। वर्ष 2019 में रावण के किरदार में “राम सिया के लव कुश” सीरियल में देखा गया। इसी साल शालीन को नागिन 4 : भाग्य का जहरीला खेल सीरियल में केशव गोरादिया के रूप में देखा गया था।

शालीन भनोट बिग बॉस 16 में

  • शालीन भनोट ने कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय करके अपनी प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में प्रतियोगिता के रूप में हिस्सा लिया। इस शो के अंदर शालीन को टीना दत्ता के साथ देखा गया था। जिनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। इन दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस शो के अंदर इन दोनों को खाने के लिए झगड़ा करता देखा गया था। शालीन भनोट बिग बॉस 16 के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे।

शालीन भनोट वेब सीरीज

  • शलीन भनोट ने वर्ष 2019 में द रेड लैंड नाम की वेब सीरीज में अभिनय किया। उन्होंने इस वेब सीरीज में बबलू सिंह का किरदार निभाया था।

शालीन भनोट की फिल्में

  • शलीन भनोट ने वर्ष 2006 में प्यारे मोहन राम की मूवी में रोहित नाम का किरदार निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 10 साल बाद वह फिल्मों की दुनिया में दोबारा आ गए। उन्होंने वर्ष 2016 में “लव के फंडे” मूवी में आर्यन नाम का किरदार निभाया था।

शालीन भनोट की संपत्ति

  • शालीन भनोट संपत्ति की बात की जाए ईनकी कुल संपत्ति लगभग 13 करोड रुपए बताई गई है। इनके कमाई के मुख्य जरिए टीवी सीरियल, वेब सीरीज, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा शालीन ने बिग बॉस 16 के घर में 133 दिन बिताए थे। जिसके लिए उनको काफी पैसा मिला था।

शालीन भनोट से जुड़ी रोचक बातें

  • शालीन भनोट भारतीय अभिनेता है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में और फिल्मों में अभिनय करते हैं।
  • शलीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1982 को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हुआ।
  • शालीन भनोट बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे।
  • शलीन भनोट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एमटीवी रोडीज 2 नाम के रियलिटी शो से की थी।
  • शालीन भनोट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में प्यारे मोहन नाम की मूवी सी की थी।।

FAQ:

शालीन भनोट कौन है?

शालीन भनोट एक ऐक्टर और बिजनेसमैन है।

शालीन भनोट की पत्नी कौन है?

2009 में दलजीत कौर से शादी हुई थी। लेकिन 2015 में यह दोनों अलग हो गए।

शालीन भनोट की बीवी कौन है?

दलजीत कौर ( तलाकशुदा )

शलीन भनोट की उम्र कितनी है?

39 साल

शालीन भनोट कि नेटवर्थ कितनी है?

13 करोड रुपए

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Shalin Bhanot Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Shalin Bhanot Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|
 

Leave a Comment