Shefali Jharivala Biography In Hindi | शेफाली जरीवाला का जीवन परिचय

Shefali Jharivala Biography In Hindi, Age, Birth, Family, Education, Net Worth, Facts (शेफाली जरीवाला का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें, करियर)

शेफाली जरीवाला भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और डांसर है। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कांटा लगा नाम के संगीत वीडियो से की थी। यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। जिसके कारण शेफाली जरीवाला घर-घर में पहचाने जाने लगी थी। उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से पहचाना जाता है। भले ही यह गाना काफी पुराना हो गया हो लेकिन शेफाली जरीवाला का क्रेज बरकरार है। शेफाली जरीवाला अपने खूबसूरत लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। आइए जानते हैं विस्तार से शेफाली जरीवाला कौन है।

Shefali Jharivala Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं। शेफाली जरीवाला का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ती और रोचक बातों के बारे में।

Shefali Jharivala Biography In Hindi शेफाली जरीवाला का जीवन परिचय

नाम शेफाली जरीवाला
निक नेम शालीन
जन्म तारीख 15 दिसंबर 1982
जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात
उम्र 40 साल ( 2023 )
शिक्षा सूचना प्राद्योगिकी में स्नातक
स्कूल जमनाबाई नरसी स्कूल, गुजरात
कॉलेज सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, आनंद, गुजरात
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री, मॉडल और डांसर
डेब्यू एल्बम : कांटा लगा ( 2002 ) टीवी : बूगी वूगी ( 2004 ) फिल्म : मुझसे शादी करोगी ( 2004 )
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति का नाम पहला पती : हरमीत सिंह (संगीत निर्देशक) दूसरा पति : पराग त्यागी (अभिनेता वर्तमान)
बालो का रंग काला
ऑंखो का रंग काला
वजन 54 किलो

कौन है शेफाली जरीवाला Who Is Shefali Jharivala

  • शेफाली जरीवाला भारतीय मॉडल, अभिनेता और डांसर है। जो हिंदी और अंग्रेजी गानों पर डांस करते हुई दिखाई देती है। इनका कांटा लगा संगीत काफी पॉपुलर हुआ था।जिसके कारण उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से पहचाना जाता है।

शेफाली जरीवाला का जन्म Shefali Jharivala Age, Birth

  • शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद के गुजरात शहर में हुआ था | उनका परिवार हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है |

शेफाली जरीवाला का परिवार Shefali Jharivala Family

  • पिता का नाम: सतीश जरीवाला
  • मा का नाम: सुनीता जरीवाला
  • बहन का नाम: शिवानी जरीवाला
  • पति का नाम: पहला पति हरमीत सिंह (संगीत निर्देशक) दूसरा पति पराग त्यागी (अभिनेता वर्तमान)
  • बच्चे: ज्ञात नहीं
Shefali Jharivala Biography In Hindi
Image: Shefali Jharivala Instagram

शेफाली जरीवाला की शिक्षा Shefali Jharivala Education

  • शेफाली जरीवाला ने अपने स्कूल की शिक्षा गुजरात के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए गुजरात के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

शेफाली जरीवाला की शादी Shefali Jharivala Marriage

  • शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2005 में हरमीत सिंह से शादी की थी। जो एक मीत ब्रदर्स के गायक और संगीत निर्देशक है। इनका रिश्ता 4 वर्षों तक चला और इन दोनों ने वर्ष 2009 में एक दूसरे को तलाक देकर रिश्ते को समाप्त कर दिया।
  • इसके बाद 12 अगस्त 2014 को शेफाली ने पराग त्यागी से शादी कर ली।

शेफाली जरीवाला का करियर

  • वर्ष 2002 में शेफाली जरीवाला ने “कांटा लगा” नाम के एक संगीत वीडियो में डांस करके अपने करियर की शुरुआत की थी। यह गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि शेफाली जरीवाला को घर-घर में पहचाना जाने लगा था। उस वक्त इनकी पहचान कांटा लगा गर्ल के नाम से होती थी और आज भी होती है। भले ही वह गाना आज बहुत पुराना हो गया हो लेकिन शेफाली जरीवाला का नाम उतना ही लोकप्रिय है।
  • इसके बाद वर्ष 2004 में शेफाली जरीवाला ने बॉलीवुड के बड़े स्टार सलमान खान और अक्षय कुमार के द्वारा अभिनीत की गई “मुझसे शादी करोगी” फिल्म के अंदर एक बिजली के रूप में छोटा सा किरदार निभाकर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसी वर्ष उन्होंने “डीजे ढोल एंड द रिटर्न ऑफ द कांता मिक्स वॉल्यूम 2” एल्बम में दिखाई दी और स्वीट हनी मिक्स एल्बम में भी दिखाई दी।
  • वर्ष 2008 में शेफ़ाली ने बूगी वूगी नाम के रियलिटी शो में एक प्रतियोगिता के रूप में भाग लिया था।
  • वर्ष 2011 में शेफाली “हुदुगारू” नाम की कन्नड़ मूवी में पंकजा नाम की लड़की के किरदार में दिखाई दी थी।
  • वर्ष 2012 में नच बलिए 5 रियलिटी शो में एक प्रतियोगिता के रूप में हिस्सा लिया था और इस शो में वह सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी। इसके बाद वर्ष 2015 में भी शेफाली नच बलिए 7 में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और इस बार भी वह सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी।
  • वर्ष 2018 में “बेबी कम ना” नाम की कॉमेडी सीरीज में शेफाली जरीवाला दिखाई दी थी। इस कॉमेडी सीरीज में चंकी पांडे, मानसी स्कॉट, श्रेयस तलपडे और किकू शारदा जैसे स्टार शामिल थे।
  • वर्ष 2019 में शेफाली जरीवाला ने सलमान खान के सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस 13 में एंट्री ली। इसी वर्ष वह “बू सबकी फटेगी” नाम की कॉमेडी सीरीज में दिखाई दी थी। इस सीरीज में तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और मल्लिका शेरावत जैसे स्टार शामिल थे।

शेफाली जरीवाला के विवाद Shefali Jharivala Facts In Hindi

  • शेफाली जरीवाला विवादों में भी आ चुकी है। अपने पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। उनकी शिकायत उनके पति के ऊपर ही थी, उन्होंने अपने पति के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मुंबई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी।

शेफाली जरीवाला की संपत्ति Shefali Jharivala Net Worth

  • शेफाली जरीवाला की कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 6 मिलियन डॉलर के आसपास बताई गई है। जो की भारतीय रुपए के हिसाब से 45 करोड रुपए होते।

शेफाली जरीवाला से जुड़ी रोचक बातें Shefali Jharivala Facts In Hindi

  • शेफाली जरीवाला एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कांटा लगा नाम के गाने से की थी। इस गाने से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
  • शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था। इनका पालन-पोषण अहमदाबाद में ही हुआ था।
  • वर्ष 2004 में शेफाली ने मुझसे शादी करोगी नाम की मूवी में एक कैमियो रोल निभाया था।
  • वर्ष 2006 में मीत ब्रदर्स के “प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया” नाम के संगीत में दिखाई दी थी।
  • शेफाली जरीवाला ने दुबई में एक पेशेवर प्रशिक्षण और कोचिंग कंपनी को शुरू कि है।
  • शेफाली जरीवाला को टैटू निकलने का काफी शौक है। उनके पीठ पर पंख वाला दिल का टैटू है और उनके बाएं हाथ पर पक्षियों के झुंड का टैटू निकलवाया है।
  • शेफाली जरीवाला को जानवरों से काफी प्यार है, उनके पास एक पालतू कुत्ता है।

FAQ:

शेफाली जरीवाला कौन है?

शेफाली जरीवाला एक भारतीय डांसर और मॉडल है।

शेफाली जरीवाला की उम्र कितनी है?

40 वर्ष

शेफाली जरीवाला के पति का नाम क्या है?

पराग त्यागी

शेफाली जरीवाला का जन्म कब और कहां हुआ था?

15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद के गुजरात में हुआ था।

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Shefali Jharivala Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Shefali Jharivala Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment