उज्जवल चौरसिया का जीवन परिचय | Techno Gamerz ( Ujjwal Chaurasia ) Biography In Hindi

उज्जवल चौरसिया का जीवन परिचय जन्म शिक्षा परिवार संपत्ति कैरियर यूट्यूब कैरियर रोचक बातें(Techno Gamerz ( Ujjwal Chaurasia ) Biography In Hindi ,Age, Family, education, Net Worth)

दोस्तों आज टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि हर तरफ मोबाइल, लैपटॉप आदि जैसे उपकरण रहते हैं। कुछ लोग फिल्में, वीडियो देखा करते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग गेमिंग खेलने में अपना समय बिताते हैं।दोस्तों आज गेमिंग का क्रेज बहुत ही भारी संख्या में है। कई लोग गेम खेलना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग गेम देखना पसंद करते हैं। अगर दोस्तों आप एक गेमर है तो आप लोगों ने टेक्नो गेमर्ज के बारे में तो जरूर सुनाइ ही होगा। दोस्तों टेक्नो गेमर्ज इनका असली नाम उज्ज्वल चौरसिया है। जो यूट्यूब पर टेक्नो गेमर्ज नाम के यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जहां पर वह गेमिंग के वीडियो अपलोड करते हैं। आज के समय में वह बहुत बडे यूट्यूबर के सामने उभर के आए हैं। तो दोस्तों आइये जानते हैं विस्तार से उज्जवल चौरसिया का जीवन परिचय।

उज्जवल चौरसिया का जीवन परिचय Techno Gamerz ( Ujjwal Chaurasia ) Biography In Hindi

नाम उज्जवल चौरसिया
जन्म तारीख 12 जनवरी 2002
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा स्कूल तक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber
चैनेल का नाम टेकनो गेमर्ज
शादी अविवाहित
संपत्ति 15 करोड़ लाख

उज्जवल चौरसिया का जन्म

उज्जवल चौरसिया का जन्म 12 जनवरी 2002 को दिल्ली में हुआ था। ईनके माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन्हें एक बड़ा भाई भी है।

उज्जवल चौरसिया की शिक्षा

उज्जवल चौरसिया की शिक्षा के बारे में बात की जाए तो इन्होंने अपनी पढ़ाई स्कूल तक ही की पूरी की है। इनके शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

उज्जवल चौरसिया की शादी पत्नी

उज्जवल चौरसिया की अभी तक शादी नहीं हुई है। उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और ना ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है। अपनी जिंदगी को इन्होंने प्राइवेट रखा है।

उज्जवल चौरसिया का करियर

 Techno Gamerz ( Ujjwal Chaurasia ) Biography In Hindi

  • उज्जवल चौरसिया जब स्कूल की पढ़ाई करते थे, उस समय से उन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला चैनल उज्जवल चौरसिया के नाम से क्रिएट किया था। जहां पर वह स्मार्टफोन से गेमिंग की वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करते थे। इस चैनल पर वह बिना वीडियो एडिटिंग और बिना आवाज डालें वीडियो अपलोड करते थे।
  • उज्जवल चौरसिया के मन में आया कि उन्हें दूसरा चैनल खोलना चाहिए। उन्होंने टेक्नो गेमेर्ज नाम से यूट्यूब चैनल बनाया इस चैनल पर बहुत अच्छी तरीके से वीडियो एडिटिंग और अपनी आवाज डालकर अपलोड करते थे। उनको शुरुआती समय में अच्छे रिजल्ट भी आने लगे थे। कुछ लोगों की संख्या में उनके वीडियो को देखते थे। जिसके बाद उज्जवल चौरसिया को बहुत अच्छा लगता था और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ने लगा था। इनके पहले वीडियो पर 100 से ज्यादा व्यूज आए थे। उज्जवल चौरसिया के पास अपना खुद का स्मार्टफोन मौजूद नहीं था। वह अपने बड़े भाई के मोबाइल से वीडियो बनाकर अपलोड करते थे।
  • इन्होंने अपने चैनल पर “सवार्डिगो गेम को पीएसपी 4 में कैसे डाउनलोड करें” नाम के टाइटल से वीडियो अपलोड की थी। इस वीडियो को उनके बड़े भाई ने देखा तो उनको यूट्यूब करने के लिए परमिशन दे दी थी। इसके बाद चौरसिया अपने पढ़ाई के साथ-साथ यूट्यूब वीडियो अपलोड करने लगे थे।
  • 6 जनवरी 2017 को उनके चैनल पर पूरे 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हुए थे। इन्होंने ड्रैगन बॉल जी नाम के टाइटल से वीडियो अपलोड की थी। यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुई थी। इसके बाद उनको इतने सब्सक्राइबर मिले थे।
  • 2020 के फरवरी महीने से उज्जवल चौरसिया ने पीसी गेम खेलना शुरू कर दिया था, जहां पर उन्होंने मिनी करप्ट, जीटीए 5 जैसे गमों को खेला था।
  • उज्जवल चौरसिया ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत तेरा अगस्त 2017 को की थी और वर्ष 2013 तक आज लगभग 6 साल पूरे हुए है। इन 6 सालों में उन्होंने बहुत सारी अचीवमेंट हासिल की है। उनके चैनल पर 37 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

उज्जवल चौरसिया की संपत्ति

  • उज्जवल चौरसिया की संपत्ति की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 15 करोड़ से अधिक है। इनके यूट्यूब कमाई की बात की जाए तो प्रति माह 18 से 20 लख रुपए कमाते है। दोस्तों बता दे कि उनकी कमाई का मुख्य जरिया सिर्फ यूट्यूब ही नहीं है। बल्कि उनके ब्रांड डील और स्पॉन्सरशिप से भी होती है।

उज्जवल चौरसिया से जुड़े रोचक बातें

  • उज्जवल चौरसिया एक भारतीय यूट्यूबर है।
  • उज्जवल चौरसिया को बचपन से ही कुछ ना कुछ नई चीजे आजमाने का शौक रहा है।
  • उज्जवल चौरसिया का जन्म 12 जनवरी 2002 को दिल्ली में हुआ था।
  • उज्जवल चौरसिया ने वर्ष 2017 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी।
  • उज्जवल चौरसिया अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग की वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं।
  • उज्जवल चौरसिया जब अपने स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था। उनके पास खुद का अपना मोबाइल नहीं था। वह अपने बड़े भाई का मोबाइल इस्तेमाल करके वीडियो अपलोड करते थे।
  • उज्जवल चौरासीया अपने यूट्यूब चैनल से प्रति माह 18 से 20 लख रुपए कमा लेते हैं।
  • उज्जवल चौरसिया को यूट्यूब वीडियो बनाने के अलावा नई चीजों के बारे में जानना और ट्रैवलिंग करना पसंद है।

FAQ:-

कौन है उज्जवल चौरसिया ?

उज्जवल चौरसिया एक भारतीय यूट्यूबर है |

टेक्नो गेमेर्ज का असली नाम क्या है?

उज्जवल चौरसिया

टेक्नो गेमेर्ज की कुल संपत्ति कितनी है?

20 करोड रुपए

टेक्नो गेमेर्ज की सैलरी कितनी होती है?

इनकी कोई सैलरी नहीं है, क्योंकि यह किसी के पास काम नहीं करते इनका खुद का यूट्यूब चैनल है। जिससे वह महीने के 20 से 30 लाख रुपए कमा लेते हैं।

टेक्नो गेमेर्ज क्यों प्रसिद्ध है ?

टेक्नो गेमेर्ज एक भारतीय बड़े यूट्यूब पर है जो गेमिंग की वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। जो अपने कमेंट्री वीडियो के लिए प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment