Sejal Kumar Biography In Hindi | सेजल कुमार का जीवन परिचय

सेजल कुमार का जीवन परिचय जन्म शिक्षा परिवार संपत्ति यूट्यूब कैरियर रोचक बातें ( Sejal Kumar Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth, Facts)

सेजल कुमार एक भारतीय युटुबर, वीडियो ब्लॉगर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। दोस्तों आपको बता दे की सेजल कुमार बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने कई ऑडिशन भी दिए थे। लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाई थी। सेजल कुमार जब अपना इंटर्नशिप करने तुर्की गई थी जहां पर उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करके पहला वीडियो अपलोड किया था। उनके पहले ही वीडियो पर अच्छी खासे व्यूज आए थे।जिसके बाद उन्होंने फुल टाइम यूट्यूबर बनने की ख्वाहिश पूरी की और वर्तमान समय में अभी सेजल कुमार एक फुल टाइम यूट्यूबर और इंडियन ब्लॉगर है। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2014 में की थी। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं विस्तार से सेजल कुमार का जीवन परिचय।

Sejal Kumar Biography In Hindi | सेजल कुमार का जीवन परिचय

नाम सेजल कुमार
निक नेम बिट्टू
जन्म तारीख 1 जनवरी 1995
जन्म स्थान न्यू दिल्ली
शिक्षा स्नातक
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber
YouTube Channel sejal kumar
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड मोहक पोपला
संपत्ति 8 करोड़ रूपये

सेजल कुमार का जन्म

सेजल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को नई दिल्ली में एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम अनिल कुमार है। जो एक भारतीय सेवा में मेजर के रूप में काम कर चुके है। इनकी मां का नाम अंजली कुमार है और वह गुड़गांव के आर्टेमिस हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग के निदेशक है। सेजल कुमार को रोहन नाम का एक भाई है। Sejal Kumar Biography In Hindi

सेजल कुमार की शिक्षा

सेजल कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए दिल्ली के श्री राम कॉलेज आफ कमर्स में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।

सेजल कुमार का बॉयफ्रेंड

सेजल कुमार की शादी नहीं हुई है। लेकिन उनका एक बॉयफ्रेंड है। जिसका नाम मोहक पोपला है। इनके साथ वह लंबे समय से रिलेशनशिप में है।

सेजल कुमार का करियर

सेजल कुमार यूट्यूब चैनल

  • सेजल कुमार एक भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है। इनका निक नाम बिट्टू है और बचपन से ही वह अभिनेत्री बनने की इच्छा रखती थी। जिसके लिए उन्होंने कई बार ऑडिशन भी दिए हैं। लेकिन उसमें वह असफल रही थी।
  • सेजल कुमार अपना इंटर्नशिप करने के लिए तुर्की गई थी। जहां पर उन्होंने अपना पहला वीडियो “समर स्टाइल तुर्की” नाम के टाइटल से वीडियो बनाकर अपलोड किया। उस वक्त सेजल कुमार एक फुल टाइम यूट्यूबर नहीं बनना चाहती थी। लेकिन उनको इस वीडियो से काफी पहचान हासिल हुई। जिसके बाद उन्होंने कॉलेज का प्लेसमेंट छोड़कर फूल टाइम यूट्यूबर बनना चाहा।
  • साल 2014 में सेजल कुमार ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला वीडियो 7 सितंबर 2014 को अपलोड किया था। शुरुआती समय से ही उनको सफलता मिली थी। उनके पहले ही वीडियो को लगभग 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इनके यूट्यूब चैनल पर 14 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल पर उन्होंने 900 से ज्यादा वीडियो बना कर अपलोड किए हैं।
  • यूट्यूब के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल करने वाली सेजल कुमार ने बड़े-बड़े यूट्यूबर के साथ काम किया है। जिसमें मिलिंद गाबा, नजरबट्टू शामिल है।
  • साल 2018 में सेजल कुमार “इंजीनियरिंग गर्ल्स” नाम के एक वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है।
  • साल 2020 में यूट्यूब ने ओबामा फाउंडेशन के साथ मिलकर लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया और सेजल को इसका भारतीय राजदूत बनाया गया था।

सेजल कुमार की संपत्ति

सेजल कुमार एक भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है। इनके यूट्यूब चैनल पर 14 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।जिसे हम अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह लाखों की संख्या में कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति लगभग 8 करोड रुपए बताई गई है। इनके कमाई के मुख्य जरिए इनका यूट्यूब करियर, इंस्टाग्राम और अन्य ब्रांड प्रमोशन है।

सेजल कुमार से जुड़ी रोचक बातें

  • सेजल कुमार एक भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
  • सेजल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को न्यू दिल्ली में हुआ था।
  • इनके पिताजी अनिल कुमार एक रिटायर इंडियन आर्मी मेजर है और उनकी मां का नाम अंजलि कुमार है। जो एक गुड़गांव के अस्पताल में एक डॉक्टर है।
  • सेजल कुमार को बचपन से एक अभिनेत्री बनने की इच्छा थी।
  • सेजल कुमार जब अपना इंटर्नशिप करने तुर्की गई थी जहां पर उन्होंने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था।
  • सेजल कुमार ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2014 में शुरू किया था।
  • सेजल कुमार के यूट्यूब चैनल पर 14 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • सजल कुमार सोशल मीडिया पर बहूत एक्टिव रहती है।इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं।

FAQ:-

कौन है सेजल कुमार?

सेजल कुमार एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

सेजल कुमार का जन्म कब और कहां हुआ था?

सीरियल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को न्यू दिल्ली में हुआ था।

सेजल कुमार की उम्र कितनी है?

29 साल 2024

यह भी पढे:-

Leave a Comment