Shweta Tiwari Biography In Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय

श्वेता तिवारी की जीवनी , उम्र , परिवार , बच्चे  , कुल संपत्ति, (Shweta Tiwari Biography In Hindi , Shweta Tiwari Age and Height , Shweta Tiwari daughter , shweta tiwari age )

श्वेता तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री है ,जिन्होंने भारतीय टेलीविजन और कई फिल्मों में भी काम किया है | श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी की सीरियल में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था जो लोगों को खूब पसंद आया था | श्वेता ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 1998 में की थी , श्वेता का नाम हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम हैं |

एकता कपूर के द्वारा बनाई गई कसौटी जिंदगी की धारावाहिक में अहम रोल निभाया था | उस वक्त यह धारावाहिक काफी प्रसिद्ध हुई थी और लगभग 8 सालों तक चली। श्वेता तिवारी ने फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 11 जैसे स्टंट आधारित शो में हिस्सा लिया है | तो चलिए दोस्तों जानते विस्तार से श्वेता तिवारी का जीवन परिचय biography of Shweta tiwari biography in hindi |

Table of Contents

Shweta Tiwari Biography In Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय

नाम श्वेता तिवारी
जन्म तारीख 4 अक्टूबर 1980
जन्म स्थान प्रतापगड , उत्तर प्रदेश , भारत
उम्र 42 साल
शिक्षा बी.कॉम
स्कुल सेंट इसाबेल्स हाई स्कुल
कॉलेज बुरहानिस कॉलेज , मुंबई
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
गृह नगर मुंबई , महाराष्ट्र , भारत
राशी तुला
पेशा अभिनेत्री
बॉयफ्रेंड राजा चौधरी , अभिनव कोहली
डेब्यू फिल्म : माधोशी (2004)
टीवी धारावाहिक : कलिरन (1998)
वैवाहिक स्थिति विवाहित

श्वेता तिवारी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

4 अक्टूबर 1980 को, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर में श्वेता तिवारी का जन्म हुआ था | श्वेता तिवारी का परिवार एक हिंदू है | श्वेता, निर्मला तिवारी और अशोक कुमार तिवारी की बेटी है, और उन्हें एक छोटा भाई भी है जिसका नाम है निधान तिवारी |

श्वेता तिवारी का परिवार Shweta tiwari family

पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी
माता का नाम निर्मला तिवारी
भाई का नाम निदान तिवारी
पति पहला पति : राजा चौधरी (पूर्व पति 1999 2012)
दूसरा पति : अभिनव कोहली (2013 वर्तमान)
बच्चे रेयांश कोहली (अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से)
पलक तिवारी (अपने पहले पति राजा चौधरी से)

श्वेता तिवारी की शिक्षा | Shweta tiwari education

श्वेता ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट इसाबेल हाई स्कूल मुंबई से की है , फिर आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए श्वेता ने बुरहानीस कॉलेज में एडमिशन लिया | वहां से बीकॉम की डिग्री हासिल की | श्वेता पढ़ाई में बाकी विद्यार्थियों की तरह सर्व सामान्य थी | उन्हें पढ़ाई करना भी पसंद था, लेकिन इससे ज्यादा उनका झुकाव हमेशा अभिनय में ही लगा रहता था , इसलिए वह अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद टीवी धारावाहिको में काम करने के लिए ऑडिशन देना चालू कर दिया था |

शादी, श्वेता तिवारी का पति | Shweta Tiwari husband 

श्वेता तिवारी की पहली शादी 1999 में हुई थी | श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी | जो की एक भोजपुरी अभिनेता और निर्माता है | इनकी मुलाकात श्वेता के दोस्त के माध्यम से हुई थी | शादी से पहले इन्होंने एक दूसरे को डेट भी किया था | शादी होने के बाद इनसे एक बच्ची हुई जीसका नाम पलक तिवारी है | पलक तिवारी का जन्म 2000 में हुआ था | लेकिन 2006 में इन दोनों के रिश्ते में कुछ समस्याएं पैदा हुई जिससे वह 2007 में एक दूसरे से अलग हो गए और अंत में 2012 में उन्होंने तलाक लिया |

Shweta Tiwari Biography In Hindi

श्वेता ने अपनी दूसरी शादी 13 जुलाई 2013 को अभिनव कोहली से की है | श्वेता और अभिनव कोहली इन दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के सेट के अंदर हुई थी | फिर दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए , दोस्त बनने के बाद इन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था | जिससे वह शादी के बंधन में बंध गए | इन दोनों से एक बेटा भी हुआ है, जिसका नाम रेयांश कोहली है |

श्वेता तिवारी का टीवी करियर | shweta tiwari career

  • वर्ष 1998 में, श्वेता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी | एकता कपूर द्वारा निर्मित की गई “कलीरेन” में एक छोटा सा किरदार निभाया था | बाद में इन्होंने “कहीं किसी रोज” नामक धारावाहिक में अनिका नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी।
  • वर्ष 2001 में, आई धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की”में, श्वेता ने प्रेरणा शर्मा नाम की लड़की का मुख्य किरदार निभाया था | इस धारावाहिक ने उनकी किस्मत ही बदल दी | इस धारावाहिक में किरदार निभाकर श्वेता काफी लोकप्रिय हो गई थी |
  • इसके बाद “कसौटी जिंदगी की”, धारावाहिक काफी लंबे समय तक पॉपुलर होती रही है, वहीं दूसरी तरफ से श्वेता ने रियलिटी शो में एंट्री कर ली | वर्ष 2006 में, श्वेता ने राजा चौधरी जो उनके पूर्व पति थे उनके साथ डांस रियलिटी शो “नच बलिए” में हिस्सा लिया | डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा” में वर्ष 2013 में श्वेता दिखाई दी |
  • वर्ष 2010 में, श्वेता बिग बॉस 4 शो में भी दिखाई दी | इसके अलावा श्वेता के नाम “परवरिश”, “बालवीर”, “जाने क्या बात हुई”, “बेगूसराय”, “किस जंगल में मुझे बचाओ”, जैसे शो है |

श्वेता तिवारी का फिल्मी करियर | Shweta Tiwari’s film career

वर्ष 2004 में श्वेता ने अपने फिल्मी करियर की “माधोशी” नामक फिल्म से शुरुआत की थी | इसके अलावा श्वेता ने “आबरा का डाबरा”, “मैरिड टू अमेरिका”, “बिन बुलाए बाराती” जैसी फिल्मों में भी काम किया | इसके बाद श्वेता ने कई टीवी विज्ञापन में भी काम किया है | श्वेता ने “शादी की होम डिलीवरी”, “आईने के सौ टुकड़े”, “शरारत” जैसे विभिन्न नाटकों में भी हिस्सा लिया है |

File:Shweta Tiwari From The NDTV Greenathon at Yash Raj Studios (6).jpg -  Wikimedia Commons

श्वेता तिवारी टीवी शो | shweta tiwari tv shows

श्वेता तिवारी ने कई सारे टीवी शो किये है , उनके टीवी शो की सूचि हमने आगे दी है |

कसौटी जिन्दगी की 2001-2008
हम तुम एंड देम 2019
मेरे डैड की दुल्हन 2019-2020
बेगुसराई 2015-2016
बिग बॉस 2006
बालवीर 2012
परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी 2011
इस जंगल से मुझे बचाओ 2009
झलक दिक लाजा 2006-2017
कॉमेडी नाइट्स वित कपिल 2013-2016
कहानी घर घर की 2000-2008
जाने क्या बात हुई 2008-2009
कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन 2002-2009
सावधान इंडिया 2003-2007
कहीं तो होगा 2003-2007
अदालत 2010-2016
एक थी नायका 2013
काव्यांजलि 2005-2006

श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति | shweta tiwari net worth 

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति 11 मिलीयन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है | जो कि भारतीय रुपए में 81 करोड़ रुपए होते है | श्वेता हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाली टेलीविजन अभिनेत्रीयो की सूची में से एक है | जिन्होंने अपने जीवन के करियर में बहुत सारे हिट नाटकों में भी काम किया है |

श्वेता तिवारी की 1 महीने की इनकम 60 लाख रुपए से ज्यादा है। वह कई तरीकों से पैसा कमाती है लेकिन सबसे ज्यादा उनकी इनकम टेलीविजन शो और बॉलीवुड की फिल्मों से आती है।

कुल संपत्ति 11 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 84 करोड
प्रति महीने की सैलरी 60 लाख रूपये

यह भी पढ़े :

श्वेता तिवारी की पसंद और नापसंद | Likes and Dislikes of Shweta Tiwari

पसंदीदा खाना चॉकलेट, जेली, केले
पसंदीदा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे पसंदीदा कलर सफेद, लाल,
पसंदीदा स्थल पेरिस
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नरगिस

श्वेता तिवारी के विवाद | Shweta tiwari Controversy

दोस्तों श्वेता तिवारी ने बड़ी मेहनत और जुनून से अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है | लेकिन उन से जुड़े कई विवाद भी खड़े हुए हैं उनसे जुड़े विवाद हमने निम्नलिखित बताए हैं |

बिग बॉस में हुई लड़ाई

बिग बॉस 4 के सीजन में श्वेता तिवारी की लड़ाई डॉली बिंद्रा के साथ हुई थी |

पूर्व पति से जुड़ा विवाद

श्वेता ने अपने पति के ऊपर दो से तीन बार शराब के नशे में गाली गलौज और मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी |

पति अभिनव कोहली से जुड़ा विवाद

वर्ष 2019 में, श्वेता ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ अपने बेटी को थप्पड़ मारने और उसके अश्लील फोटो दिखाने के लिए छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया था |

शिकायत दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस द्वारा अभिनव कोहली की गिरफ्तारी हुई थी | हालांकि, इसके बाद पलक ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की,पोस्ट के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट किया की अभिनव कोहली ने उनके साथ कोई भी छेड़खानी नहीं की |

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विवाद

भोपाल में हुए एक इवेंट में श्वेता ने विवादास्पद बयान दिया था, अपने बयान में उन्होंने कहा था।

“मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।”

यह उनका दिया हुआ बयान कई हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी, जिसके कारण उन्होंने थाने में शिकायत की थी | बाद में 28 जनवरी 2022 को, भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के तहत श्वेता के ऊपर मामला दर्ज करवाया था | मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के इस विवादास्पद बयान पर जांच करने का आदेश दिया था |

श्वेता तिवारी से जुड़े रोचक तथ्य

  • इनके शौक में किताबें पढ़ना, ड्राइंग करना, नृत्य करना, वाद विवाद करना आदि शामिल है |

  • श्वेता ने अपने 12 साल की उम्र में पहली नौकरी की थी, वह एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करती थी, इसके लिए उन्हें ₹500 महीने के मिलते थे |

  • श्वेता को पशुओं का भी शौक है खास करके कुत्ते का |

  • श्वेता ने अपने करियर में कसौटी जिंदगी की नामक धारावाहिक में प्रेरणा शर्मा का मुख्य किरदार निभाया | इस किरदार के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं | जिन कैटेगरी में उन्हें सम्मान मिले,वे है पसंदीदा मां, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, पसंदीदा बेटी और पसंदीदा बहू |

  • श्वेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि राजा से उनकी मुलाकात राजा की चचेरी बहन ने करवाई थी जो उनके अच्छी दोस्त भी थी | शुरुआती समय में, उनकी माताजी राजा चौधरी के साथ हुई शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी |

FAQ 

श्वेता तिवारी के कितने बच्चे है ?

श्वेता तिवारी के दो बच्चे है , बेटा रियांश कोहली और बेटी पलक तिवारी | 

श्वेता तिवारी का पहला टीवी सीरियल कौन से है ?

श्वेता तिवारी का पहला टीवी सीरियल कलिरेन (1998 ) है |

श्वेता तिवारी की बेटी कौन है ?

पलक तिवारी 

श्वेता तिवारी की शादी किस उम्र में हुई थी ?

श्वेता तिवारी की शादी 18 साल की उम्र में हुई थी |

पलक तिवारी की उम्र क्या है ?

21 वर्ष 

क्या अब भी शादीशुदा हैं श्वेता तिवारी? 

श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी , 2007 में अलग हो गये | शेता ने अपनी दूसरी शादी अभिनव से कोहली से की थी , 2019 में वः अलग हो गये | 

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Shweta Tiwari Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर कांटेक्ट में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका बहुत “धन्यवाद |

Leave a Comment