Raj Thackeray Biography in hindi | राज ठाकरे का जीवन परिचय

राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक और प्रमुख है राज ठाकरे का नाम महाराष्ट्र की राजनीति के क्षेत्र में बहुत अहम माना जाता है राज ठाकरे स्वर्गीय, पूर्व शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के भतीजे है और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई है |

राज ठाकरे, स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तरह बहुत तेज, भड़काऊ बयान और भाषण के लिए पहचाने जाते हैं, आज की इस पोस्ट में हम आपको राज ठाकरे का जीवन परिचय बताएंगे |

Raj Thackeray Biography in hindi  राज ठाकरे का जीवन परिचय

नाम राज ठाकरे
निक नेम राज
जन्म तारीख 14 जून 1968
जन्म स्थान मुंबई
गृहनगर मुंबई
उम्र 54 वर्ष
स्कुल शिक्षा बालमोहन विद्यामंदिर
कॉलेज सर जमशेदजी जिजेभॉय स्कूल ऑफ़ आर्ट मुंबई विद्यालय
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा राजनीती
वैवाहिक स्थिति विवाहित
कूल सम्पति 50 करोड़

राज ठाकरे का जन्म और शिक्षा

14 जून 1968 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में राज ठाकरे का जन्म हुआ था | राज ठाकरे ने अपने स्कूली शिक्षा बालमोहन विद्यामंदिर से पूरी की उसके बाद उन्होंने आर्ट की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सर जेजे कॉलेज में एडमिशन लिया था | राज ठाकरे अपने पिता और चाचा की तरह एक बेहतरीन चित्रकार है | राज ठाकरे को बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी लगाव है | इन्होंने अपने चाचा बाल ठाकरे पर, केशव बाल ठाकरे नाम की एक फोटो जीवनी प्रकाशित की थी |

राज ठाकरे का परिवार Raj Thackeray family

राज ठाकरे का जन्म मुंबई में हुआ था | Raj Thackeray father इनके पिता जी का नाम श्रीकांत ठाकरे था और मां का नाम कुंदा ठाकरे था | श्रीकांत ठाकरे स्वर्गीय, पूर्व शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के छोटे भाई थे | राज ठाकरे की मां बालासाहेब ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की छोटी बहन है | राज के पिता एक संगीतकार रह चुके है | Raj Thackeray wife राज ठाकरे की पत्नी का नाम शर्मिला ठाकरे है जो निर्देशक मोहन वाघ की बेटी है | Raj Thackeray daughter राज ठाकरे की बेटी का नाम उर्वशी ठाकरे है और बेटे का नाम अमित ठाकरे है |

माता का नाम कुंदा ठाकरे
पिता का नाम श्रीकान्त ठाकरे
भाई का नाम उद्धव ठाकरे
बहन का नाम ज्ञात नही
पत्नी का नाम शर्मीला ठाकरे
बच्चो का नाम अमित ठाकरे , उर्वशी ठाकरे
चाचा का नाम बाल ठाकरे

Raj Thackeray Biography in hindi

राज ठाकरे का राजनीतिक करियर

राज ठाकरे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना पार्टी से की थी, अब सवाल आता है की राज ठाकरे ने किसकी अध्यक्षता में राजनीतिक करियर की शुरूआत ? राज ठाकरे ने स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के अध्यक्षता में राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी | बहुत से लोग इनको शिवसेना के प्रमुख के रूप में देखते थे | लेकिन बालासाहेब ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को ही शिवसेना का प्रमुख बना दिया था | जिससे राज ठाकरे नाराज हो गए और उन्होंने साल 2006 में, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नाम से अपनी अलग पार्टी का निर्माण किया था | इसका चुनाव चिन्ह रेलवे इंजन है, शिवसेना में जो भी पहले कार्यकर्ता थे वह बाद में मनसे में शामिल हो गए थे |

2009 के चुनाव में, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को काफी अच्छे सीटें मिल गई थी | राज ठाकरे का राजनीतिक करियर ज्यादा नहीं रहा है लेकिन उन्हें एक तेज और साहसी नेता के रूप में देखा जाता है |

राज ठाकरे के विवाद

2008 में उत्तर भारत के लोगों के खिलाफ हिंसा

वर्ष 2008 में राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में रैली करके बयान दिया था, कि अगर मुंबई और महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग दादागिरी करेंगे तो उन्हें मुंबई और महाराष्ट्र से भगा देंगे |

हत्या से जुड़ा हुआ आरोप

वर्ष 1996 में रमेश किनी नाम का आदमी सिनेमा घर में मरा हुआ मिला था | रमेश किनी लक्ष्मीकांत शाह के घर में किराएदार के रूप में रहता था | जहां उन्हें घर से बाहर निकल ने के लिए कह रहा था, लक्ष्मीकांत शाह राज ठाकरे का बचपन का दोस्त माना जाता है | आरोप हैं की राज ठाकरे और उनके लोगों ने रमेश कीनी को मार कर घर खाली करवाया था | इसके बाद इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच करवाई गई, बाद में सीबीआई ने इस केस की जांच की और इसे आत्महत्या बताकर खारिज कर दिया |

अमिताभ बच्चन से जुड़ा विवाद

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होनी चाहिए इसकी धमकी दी थी |

राज ठाकरे की कुल संपत्ति raj thackeray net worth

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 50 करोड़ रूपये है | इसके अलावा उनके वेतन और आय के बारे में कोई पूरी जानकारी नही है | 

FAQ 

राज ठाकरे कौन है ?

राज ठाकरे एक राजनेता और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख है |

राज ठाकरे की पार्टी कौन सी है ?

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे)

राज ठाकरे का जन्म कब हुआ था ?

14 जून 1968 

राज ठाकरे के पिता का क्या नाम है ?

श्रीकांत ठाकरे

राज ठाकरे के कितने बच्चे हैं ?

दो बच्चे, अमित ठाकरे , उर्वशी ठाकरे

राज ठाकरे की पत्नी का क्या नाम है ? 

शर्मीला ठाकरे 

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Raj Thackeray Biography in hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस Raj Thackeray Biography in hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

 

Leave a Comment