Ashish Chanchlani Biography in Hindi | आशीष चंचलानी का जीवन परिचय

(आशीष चंचलानी का जीवन परिचय,  उम्र, परिवार, शिक्षा, Ashish Chanchlani Biography in Hindi, Ashish Chanchlani cast, Ashish Chanchlani sister, Ashish Chanchlani Age)

आशीष चंचलानी भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है, दोस्तों आपने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो तो देखे होंगे, तो आपने जरूर आशीष चंचलानी का नाम तो सुना ही होगा | आशीष यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं |

यूट्यूब पर उनका आशीष चंचलानी के नाम से यूट्यूब चैनल है, यह चैनल पर वह बहुत अच्छी-अच्छी वीडियो अपलोड करते हैं | उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं | इन्हें यूट्यूब की ओर से डायमंड बटन भी मिल चुका है | आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा विस्तार से आशीष चंचलानी का जीवन परिचय |

Table of Contents

Ashish Chanchlani Biography in Hindi  आशीष चंचलानी का जीवन परिचय

पूरा नाम  आशीष चंचलानी
जन्म तारीख  8 दिसम्बर 1993
जन्म स्थान   उल्हासनगर,मुंबई
उम्र  29 वर्ष
स्कुल   प्रायवेट स्कूल      
कॉलेज  दत्ता मेगे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई, बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता  B.TECH. सिविल इंजीनियरिंग
धर्म  हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर  मुंबई
पेशा youtuber  
डेब्यू  youtube (2014)
टीवी सीरियल : प्यार तूने क्या किया (एपिसोड सीरियल 2016 )
कुल सम्पत्ति  5 मिलियन डॉलर
गर्लफ्रेंड नहीं है
वैवाहाहिक स्थिति अविवाहित
आशीष चंचलानी का जन्म

आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था | इनकी उम्र 28 साल है, इनका नाता हिंदू परिवार से है इनके जाती की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है |

Ashish Chanchlani Biography in Hindi

आशीष चंचलानी की शिक्षा Ashish Chanchlani education

 आशीष को बचपन से एक्टिंग करने का काफी शौक रहा है | जिसकी वजह से उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था | दोस्तों आशीष ने अपनी स्कूल की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की है, उसके बाद उन्होंने नई मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर ग्रेजुएशन किया |

आशीष चंचलानी का परिवार Ashish Chanchlani family

पिता का नाम अनिल चंचलानी
मां का नाम दीपा चंचलानी
बहन का नाम मुस्कान चंचला
भाई का नाम नही है

आशीष चंचलानी की गर्लफ्रेंड Ashish Chanchlani girlfriend

आशीष चंचलानी की फिलहाल कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, इसके अलावा ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि वह किसी लड़की के साथ डेट पर गए, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि इनका एक रिलेशन हुआ करता था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ज्यादा दिन नहीं चल पाया |

आशीष चंचलानी का प्रारंभिक जीवन

आशीष चंचलानी बचपन से ही काफी शर्मीले और सीधे साधे किस्म के लड़के थे | आशीष चंचलानी को बचपन से ही अभिनय करने का काफी शौक रहा है | आशीष ने बचपन में ही सोच लिया था कि उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाना है |

आशिष के पिता एक थिएटर के मालिक के रूप में जाने जाते थे | इनके पिताजी एक मल्टीप्लेक्स के मालिक होने के कारण आशीष को काफी ज्यादा फिल्म देखने का मौका मिलता था | जिसके कारण इनका बचपन ज्यादातर मूवी देखने में बीत गया | यही वह समय था जब उन्होंने एक्टर बनने का सोच लिया |

आशीष चंचलानी का यूट्यूब करियर

आशीष ने बचपन में ही फैसला लिया था, कि उन्हें एक अभिनेता बनना है | उनके इस फैसले पर उनके पिताजी ने पूरा सपोर्ट किया | आशीष के पिता ने कहा कि ज्यादातर लोग एक्टिंग के क्षेत्र में एक्टर बनने का प्रयास करते हैं | लेकिन इस क्षेत्र में बहुत कम लोग ही कामयाब होते हैं, और अधिकतर लोग असफल हो जाते हैं | पढ़ाई में अधिक स्कोप है लेकिन आपने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना सोचा ही है तो आपके साथ में खड़ा हूँ |

अपने पिताजी के द्वारा दी गई सलाह को आशीष काफी गंभीरता से सुनते हैं और उसे एक्सेप्ट भी करते हैं | आशीष का मन कभी पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था | लेकिन पिताजी के द्वारा दी गई सलाह से उन्होंने मुंबई के डीएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया | उस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी थी, उसमें आशीष अपना हुनर दिखाते हैं, और कॉलेज के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को काफी प्रभावित करते हैं |

image by celebface.in

आशीष कॉलेज में कुछ दिन बिताते हैं कुछ समय बाद वह काफी बोर हो जाते हैं | इसकी वजह से कॉलेज छोड़ कर घर चले जाते हैं घर में आकर रोने लगते है कि उन्हें पढ़ाई करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है | रोते हुए आशीष को उनके पिता उन्हें समझाते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत मत हारो और आपने एक अभिनेता बनने का निश्चय किया है तो इसके लिए खूब संघर्ष करो |

अपने पिता की कही हुई बात पर काफी प्रभावित होते हैं कुछ दिन बाद आशीष फेसबुक पर एके वीडियो देखते हैं उन्हें वह वीडियो काफी पसंद आती है | इसके बाद आशीष अपने मोबाइल में vine app डाउनलोड करते है और छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं | लेकिन इसके ऊपर कोई कामयाबी नहीं मिल पाती है |

कुछ दिन बाद उन्हें मालूम होता है कि सोशल मीडिया पर कोई वाइन वीडियो बनाकर अपलोड नहीं करता है, इसके ऊपर विचार करके आशीष अपने देसी अंदाज में वाइन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं उनके इन वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं और वीडियो की लोगों ने काफी प्रशंसा भी की थी |

2009 में बनाया यूट्यूब चैनल

2009 में आशीष ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया उस चैनल पर वाइन वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे | शुरुआत के समय में उनकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आते थे | लेकिन कुछ दिनों के अंदर उनकी कुछ वीडियो वायरल हो गई थी | लोगों ने उनकी वीडियो को काफी सराहा | आशीष ने एक ओर नया कदम उठा के एक्टिंग सीखने का फैसला लिया | उन्होंने मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से दाखिला लेकर अभिनय सिखा |

इनके वीडियो में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सेलिब्रिटी लोग आ चुके हैं | साल 2016 में, आशीष “प्यार तूने क्या किया” टीवी सीरियल में नजर आए थे | आशीष चंचलानी वाइंस वीडियो बनाते हैं उनके चैनल वर्तमान समय में 28 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
इसके अलावा आशीष “क्लास ऑफ 2017” वेब सीरीज में दिखाई दिए थे, जो कि आल्ट बालाजी के ऊपर होस्ट की गई थी |

आशीष चंचलानी सोशल मीडिया अकाउंट

Ashish chanchalani youtube click here
Ashish chanchalani instagram click here
Ashish chanchalani twitter click here
Ashish chanchalani फेसबुक click here

आशीष चंचलानी पुरस्कार  Ashish chanchalani awards 

सर्वश्रेष्ठ बॉयज के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिला है |

वर्ष 2021 में इंडियन टेलीविजन अकादमी की तरफ से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का पुरस्कार |

आशीष चंचलानी लुक Ashish chanchalani look 

लंबाई 180 सेंटीमीटर
1.8 मीटर
5′ 1″ फिट इंच
वजन 50 kg
शारीरिक माप 42 इंच छाती
34 इंच कमर
14 बायसेप्स
आंखों का कलर काला
बालों का कलर काला

आशीष चंचलानी कुल संपत्ति Ashish Chanchalani net worth 

आशीष यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं उनकी हर वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं | वह काफी अच्छी खासी इनकम भी जनरेट कर लेते हैं | उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो आशीष की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपए के हिसाब से ₹39 करोड़ रुपये होते हैं इसके अलावा उनकी प्रति महीने की इनकम 30 लाख से ज्यादा है, और सालाना इनकम 4 करोड से ज्यादा |

कुल सम्पति 5 मिलियन डॉलर
भारतीय रुपयों में 39 करोड़
प्रतिमाह आय 30 लाख से ज्यादा
सालाना आय 4 करोड़ से ज्यादा

आशीष चंचलानी से जुड़े रोचक बाते Interesting facts about Ashish Chanchlani

आशीष इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं उनके इंस्टाग्राम पर है 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर है |

आशीष चंचलानी को वीडियो बनाने का काफी शौक है इसके अलावा उन्हें डॉग पालना पसंद है उनके पास एक डॉगी भी है |

आशीष जो भी वीडियो बनाते हैं उनकी हर वीडियो यूट्यूब ट्रेंड के नंबर वन पर होती है |

आशीष भारत के चौथे यूट्यूबर जिन्हें यूट्यूब की तरफ से डायमंड बटन मिला है |

आशीष अक्षय कुमार के बड़े फैन हैं उन्होंने अक्षय के साथ एक वीडियो भी बनाया है |

आशीष ने शाहिद कपूर के साथ भी वीडियो बनाया है | उनकी यह वीडियो काफी हिट हो गई थी | इस वीडियो में एक प्रसिद्ध डायलॉग था | “बिजली का बिल तेरा बाप भरेगा” | आशीष हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक जो रूसो का इंटरव्यू ले चुके हैं जो कि आशीष अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं |

FAQ

आशीष चंचलानी कौन है ?

आशीष चंचलानी भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर है

आशीष चंचलानी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर महाराष्ट्र में हुआ था |

क्या आशीष चंचलानी के पास थिएटर है ?

नही

क्या आशीष चंचलानी सिगरेट पीते हैं ?

नहीं, आशीष चंचलानी सिगरेट नहीं पीते हैं

क्या आशीष चंचलानी शराब पीते हैं ?

हां, आशीष चंचलानी शराब पीते हैं

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ashish Chanchlani Biography in Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी  Ashish Chanchlani Biography in Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment