Isha Malviya Biography In Hindi | ईशा मालवीय का जीवन परिचय

ईशा मालवीय का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें ( Isha Malviya Biography In Hindi, age, education, family, net worth, facts )   

ईशा मालवीय एक भारतीय मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभीनय करती है। ईशा मालवीय को बचपन से ही एक पायलट बनने की इच्छा थी, लेकिन वह बड़ी हो जाने के बाद एक अभिनेत्री बन गई। इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2021 में उदय नाम के सीरियल में जैस्मिन संधू कौर नाम की लडकी का किरदार निभाकर की थी। इस सीरियल से उनको काफी पहचान हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 17 के सीजन में एंट्री ली, जहां पर उन्होंने अपने एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी। तो चलिए दोस्तों हम आपको विस्तार से बताते हैं ईशा मालवीय का जीवन परिचय।

Isha Malviya Biography In Hindi | ईशा मालवीय का जीवन परिचय

नाम ईशा मालवीय
निक नेम ईशा
जन्म तारीख 2 नवंबर 2003
जन्म स्थान होशंगाबाद, मुम्बई
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल Contai Model Institution, Madhya Pradesh
कॉलेज NMV College Hoshangabad, Madhya Pradesh
धर्म हिन्दू
पेशा अभिनेत्री, Model
डेब्यू उड़ारियां ( 2021 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति 10 करोड़ रूपये

ईशा मालवीय का जन्म

2 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अभिनेत्री ईशा मालवीय का एक हिंदू परिवार में जन्म हुआ था। इनके पिताजी का नाम आशीष मालवीय है और उनके मां के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ईशा मालवीय की शिक्षा

ईशा मालवीय की शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनकी 11वीं तक की शिक्षा पूरी हुई है।

ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड

वर्तमान समय में ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड कोई नहीं है और हमें भी उनके बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कोई सार्वजनिक तौर पर बॉयफ्रेंड होने की कभी पुष्टि नहीं की है।

ईशा मालवीय करियर

Isha Malviya Biography In Hindi

  • ईशा मालवीय ने सिर्फ 13 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनको बचपन से एक पायलट बनने की इच्छा थी। लेकिन बाद में वह अभिनेत्री बन गई। ईशा मालवीय ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कई फैशन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और उसमें वह जीती भी है। साल 2017 में मिस मध्य प्रदेश 2017 मध्य प्रदेश की शान और मिस टीम आईकॉन इंडिया भोपाल 2018 प्रतियोगिता जीती है। इन सभी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बाद उनको हिंदी और पंजाबी गाने में काम करने का मौका मिला। उन्होंने बी प्राक के गाने “जिसके लिए” और सोहेल खान के सुपरहिट गाने “तू मिले” जैसे वीडियो एल्बम में काम किया। इन बड़े-बड़े कलाकारों के एल्बम में काम करने के बाद ईशा मालवीय को एक अलग ही पहचान हासिल हुई।
  • बड़े-बड़े कलाकारों के संगीत वीडियो में काम करने के बाद 2021 में ईशा को बड़ी सफलता हासिल हुई। इन्होंने “उडारियाँ” नाम की हिंदी धारावाहिक में अभीनय करके अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की। इस सिरीयल से इन्होंने जैस्मीन कौर संधू का कीरदार निभाया था।
  • साल 2022 में “स्वप्न दाना” सीरियल में अभीनय किया।
  • साल 2020-21 में वह “नमक इश्क” का सीरियल में भी दिखाई दी
  • निशा मालवीय ने टेलीविजन धारावाहिक में अभीनय करके अपनी प्रसिद्ध हासिल करने के बाद उनको बिग बॉस में जाने का मौका मिला।

बिग बॉस 17 के घर मे इशा मालवीय

ईशा मालवीय ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। जिसके बाद उनको कई हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करने का मौका मिला। जिससे वह काफी पॉपुलर हुई। यही पापुलैरिटी उनको बिग बॉस 17 के घर में लेकर गई। जहां पर उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा। बिग बॉस 17 के रिजल्ट आने से पहले ही ईशा बाहर हुई। उनको 99 एपिसोड में बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

निशा मालवीय के बॉयफ्रेंड

ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार है। जो एक टेलीविजन अभिनेता है। दोनों ने “उदारियाँ” नाम की हिंदी धारावाहिक में एक साथ अभिनय किया है। जहां पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। इन दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका बाद में कुछ आपसी मतभेदों से इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2022 में ईशा मालवीय की मुलाकात समर्थ से हुई जो एक अभिनेता और मॉडल है और वर्तमान समय में यह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

ईशा मालवीय की संपत्ति

ईशा मालवीय की संपत्ति रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 से 10 करोड रुपए बताई गई है। इनके कमाई के मुख्य स्त्रोत इनका अभिनय करियर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य ब्रांड प्रमोशन है। ईशा मालवीय एक महीने के लगभग 10 लाख रुपए कमा लेती है। इसके अलावा वह प्रति एपिसोड में काम करने का 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करती है।

ईशा मालवीय से जुड़ी रोचक बातें

  • ईशा मालवीय एक भारतीय मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री है। जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करती हुई नजर आती है।
  • ईशा मालवीय का जन्म 2 नवंबर 2003 को होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुआ था।
  • ईशा मालियों को बचपन से ही एक पायलट बनने की इच्छा थी। लेकिन वह बड़ी होने के बाद एक एक्टर और मॉडल बन गई।
  • ईशा मालवीय ने अपने टेलीविजन अभिनय करियर की शुरुआत साल 2021 में “उदारियाँ” नाम की सीरियल में जैस्मीन कौर संधू नाम के लड़के का किरदार निभा कर की थी। इसके बाद ईशा मालवीय ने “नमक इश्क का”, “स्वप्नदाना” जैसी धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाई।
  • ईशा मालवीय को किताबें पढ़ना और यात्रा करने का काफी शौक है।
  • ईशा मालवीय ने बिग बॉस 17 के सीजन में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।

FAQ:-

कौन है ईशा मालवीय?

ईशा मालवीय एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है।

ईशा मालवीय के कितने बॉयफ्रेंड थे?

समर्थ जुरल और अभिषेक कुमार

ईशा मालवीय क्यों प्रसिद्ध है?

ईशा मालवीय “उदारियाँ” सीरियल में किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध है।

ईशा मालवीय मिस इंडिया है?

साल 2019 में ईशा मालवीय को मिस टीम इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 का ताज मिला है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment