Juhi Chawla Biography in Hindi | जूही चावला का जीवन परिचय

जूही चावला का जीवन परिचय,शिक्षा, परिवार, कुल संपत्ति ,( Juhi Chawla Biography in Hindi, juhi chawla wikipedia, education, family, networth, facts)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी अभिनेत्रियां है | जिन्होंने ने अपनी एक्टिंग, अपने लुक्स और कॉन्ट्रोवर्सी से कामयाबी हासिल की है | लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री भी है, जिन्होंने एक दशक के समय तक कई सारी हिट फिल्में की है और उस वक्त के सबसे अधिक महंगी अभिनेत्रियों में शामिल रह चुकी है | हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की |

जूही चावला एक भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है | जिन्होंने मुख्य रुप से कन्नड़, बंगाली, मलयालम, पंजाबी ,हिंदी ,तेलुगू जैसी विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है | तो चले विस्तार से बताते हैं जूही चावला का जीवन परिचय |

Table of Contents

Juhi Chawla Biography in Hindi  जूही चावला का जीवन परिचय


नाम
जूही चावला
पिता का नाम डॉ एस चावला
माता का नाम मोना चावला
जन्म तारीख 13 नवम्बर 1967
जन्म स्थान लुधियाना , पंजाब ,भारत
उम्र 54 साल
गृहनगर मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा ग्रेजुएशन
स्कूल फोर्ट कान्वेंट स्कूल ,मुंबई
कॉलेज सिडनहैंम कॉलेज , मुंबई
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू फिल्म सल्तनत ( साल 1986 )
धर्म हन्दू
राशी वृश्चिक
बॉयफ्रेंड जय मेहता
वेवाहिक स्थिति विवाहित
कुल सम्पति 6 मिलियन डॉलर

जूही चावला का जन्म और शुरुआती जीवन 

13 नवंबर 1967 को पंजाब के लुधियाना शहर में जूही चावला का जन्म हुआ था और उनका पालन पोषण हरियाणा के अंबाला शहर में हुआ था | उनका नाता एक हिंदू परिवार से रहा है, उनके पिता स्वर्गीय डॉ.एस. चावला एक आईआरएस अधिकारी के रूप में काम करते थे और उनकी माता मोना चावला जो की गुजराती थी | वह हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम करती थी |

उनका एक बड़ा भाई भी था जिसका नाम संजीव चावला था | जो की बॉबी चावलों के नाम से जाने जाते थे, वह एक चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ के रूप में काम करते थे | वह स्ट्रोक की बीमारी के वजह से कोमा में थे , जिनकी मृत्यु 2014 में हुई थी |
जूही चावला की बड़ी बहन का नाम सोनिया चावला था, उनका भी निधन हो गया है |

जूही चावला की शिक्षा Juhi chawla education 

जूही चावला ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के फोर्ट कान्वेंट स्कूल से पूरी की है | उसके बाद उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है |
साल 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था,जो बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने जूही को ताज पहनाया था | उसी साल के दौरान उन्हें सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला था |

जूही चावला का परिवार Juhi chawla family 

पिता का नाम स्वर्गीय डॉ. एस. चावला (आईआरएस के अधिकारी )
माता का नाम स्वर्गीय मोना चावला
भाई का नाम स्वर्गीय संजू चावला (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट)
बहन का नाम सोनिया चावला
पति का नाम जय मेहता
बच्चे के नाम बेटा : अर्जुन मेहता
बेटी : जनवी मेहता

जूही चावला की शादी और पति का नाम

वर्ष 1995 में ,जूही ने जय मेहता के साथ शादी की थी | जय मेहता एक बिजनेसमैन है | इससे पहले जय मेहता की शादी सुजाता बिरला से हुई थी और वो यश बिरला की बहन थी | वर्ष 1990 में सुजाता बिरला का एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था |
इन दोनों ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है | बेटे का नाम अर्जुन मेहता है, जिसका जन्म 2003 में हुआ था और juhi chawla daughter जूही चावला की बेटी का नाम जानवी मेहता है, इसका जन्म 2001 में हुआ था |Juhi Chawla age जूही चावला की उम्र 54 वर्ष है और juhi chawla husband age जूही चावला के पती की उम्र 61 वर्ष है |

                                             

जूही चावला की शादी की फोटो

जूही चावला की पहली फिल्म कौन सी है

फिल्म का नाम सल्तनत
निर्देशक मुकुल आनंद
निर्माता अर्जुन हिंगोरानी
सह कलाकार सनी देओल, धर्मेंद्र, श्रीदेवी, शक्ति कपूर, अमरीश पुरी
कब रिलीज की गई थी 11 मार्च 1986 को

जूही चावला का फिल्मी करियर

वर्ष 1986 में रिलीज हुई “सल्तनत” मूवी में जूही चावला ने जरीना के रूप में एक्टिंग करके अपने करियर की शुरुआत की थी | लेकिन इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी | उसके बाद उन्होंने प्रेमलोक नाम कि कन्नड़ फिल्म में मुख्य किरदार को निभाया था, इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था |

कन्नड़ भाषा की फिल्म में काम करने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापस लौटी | उन्होंने “कयामत से कयामत” तक नाम की फिल्में एक्टिंग की जो 1988 में रिलीज हुई थी | उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा और इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से जूही को नवाजा गया था |

अपनी हिट फिल्म करने के बाद वह “प्रतिबंध” फिल्में दिखाइ दी | जो 1990 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म के किरदार को लोगों ने काफी तारीफ की और यहीं से सफलता का सफर शुरू हुआ जूही चावला का | जूही ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के साथ “बोल राधा बोल” फिल्म में काम किया और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और जूही को काफी प्रसिद्धि मिली |

उसके बाद जूही ने 1990 से लेकर 2000 तक कई हिट फिल्मों में काम किया | जिसमें स्वर्ग, इश्क, प्रतिबंध, यस बॉस, बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, दीवाना मस्ताना, आईना, लुटेरे, हम हैं राही प्यार के, डर आदि शामिल है  |

वर्ष 1993 में “हम हैं राही प्यार के” नाम की फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जूही ने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी | इसी एक्टिंग को उनके कैरियर की सबसे हिट एक्टिंग माना जाता है और इस फिल्म में आमिर खान भी शामिल थे, जिनके साथ जूही ने काम किया था |

वर्ष 2000 में जूही ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की थी | जिसका नाम है ड्रीमज़ अनलिमिटेड, और इस प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा निर्मित की गई फिल्म “दिल है हिंदुस्तानी” थी | जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला मुख्य भूमिका के रूप में दिखाएं दिए थे | वर्ष 2009 में वह एक टीवी रियलिटी शो में जज रह चुकी है शो का नाम है “झलक दिखला जा सीजन 3” |

जूही चावला की फिल्मे  juhi chawla movies

क़यामत से कयामत तक 1988
चांदनी 1989
स्वर्ग 1990
लूटेरे 1993
हम है राही प्यार के 1993
डर 1993
सन ऑफ़ सरदार 2012

जूही चावला कि पसंद ना पसंद

पसंदीदा अभिनेता शाहरूख खान और आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी
पसंदीदा फिल्म हम हैं रही प्यार के
पसंदीदा निर्देशक यश चोपड़ा और अजीज शर्मा
पसंदीदा टीवी शो अमेरिकन :- द बिग बैंग थ्योरी
पसंदीदा गाना एक दिन आप (फिल्म :-यश बॉस )
पसंदीदा स्थल स्विजरलैंड
पसंदीदा रेस्टोरेंट लंदन में नोबो
पसंदीदा भोजन डोसा ,पनीर शशलिक,गुलाब जामुन , कारमेल कस्टर्ड
पसंदीदा पुस्तक द अलकेमिस्ट बाय पाउलो कोएल्हो
पसंदीदा फैशन डिज़ाईनर मनीष मल्होत्रा ,तरुण तहिलियानी ,अबू जनि ,नीता लुल्ला

जूही चावला की कुल संपत्ति juhi chawla net worth

जूही चावला की कुल संपत्ति 11 मिलियन डॉलर है, जो की भारतीय रुपयों में 80 करोड़ रूपये होते है |

जूही जूवला से जुड़ी रोचक बातें

जूही चावला ने विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम किया है जिसमें कन्नड़ ,तमिल, तेलुगु, बंगाली, पंजाबी, मलयालम और हिंदी आदि शामिल है |

वर्ष 1997 में, एक फिल्म शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा किए गए प्रैंक से इतनी नाराज हो गई थी कि उन्होंने अमीर खान से करीब 6 वर्षों तक बात नहीं की थी | जूही को अभिनय करने के अलावा योग और पढ़ना पसंद है |

FAQ

जूही चावला का बॉयफ्रेंड कौन है ?

जय मेहता 

जूही चावला का जन्म कब हुआ था ?

13 नवम्बर 1967 

जूही चावला की शदी कब हुई थी  ? 

दिसम्बर 1995 

जूही चावला के बेटी का क्या नाम है ?

जानवि मेहता 

जूही चावला के कितने बच्चे हैं ?

दो बच्चे है , बेटे का नाम अर्जुन मेहेता और बेटी का ननं जनवि मेहेता  

जूही चावला का जन्म खा हुआ था ?

लुधियाना , पंजाब  

जूही चावला के माता पिता का क्या नाम है ?

माता का नाम मोना चावला और पिता का नाम डॉ. एस चावला |

जूही चावला की पहली फिल्म कौन सी है ?

सल्तनत 

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Juhi Chawla Biography in Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस Juhi Chawla Biography in Hindi वाला ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

 

Leave a Comment