Neha Kakkar Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय , शिक्षा , परिवार , पती , संपत्ति ,( neha Kakkar Biography In Hindi , biography ,education , family , husband , net worth, controversy )

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में , आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे फेमस गायीका नेहा कक्कर की जीवनी के बारे में | नेहा कक्कड़ भारत की फेमस गायिकाओं में से एक है, इनके द्वारा गाए गए गानों के लोग काफी दीवाने हैं | नेहा कक्कड़ ने अपनी कोमल जैसी आवाज से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है |

नेहा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है | नेहा ने जो भी गाना गाया है, वह काफी हिट साबित हुआ है | नेहा कक्कड़ ने इतनी सफलता प्राप्त की है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर कोई डायरेक्टर अपनी मूवी के गानों को नेहा की आवाज देना चाहता हैं |
इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे Neha Kakkar history के बारे मे |

Table of Contents

Neha Kakkar Biography In Hindi  नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय 

नाम नेहा कक्कड
निकनेम नेहा इंडियन शकीरा
जन्म तारीख 6 जून 1988
जन्म स्थान ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत
पत्ता मुंबई
गृह नगर दिल्ली
स्कुल न्यू होली पब्लिक स्कूल दिल्ली
उम्र 36 साल (2024)
पेशा पार्श्व गायिका डांसर और मॉडल
वजन 40 kg
शारीरिक बनावट 32 इंच कमर 26 इंच सीना 32 इंच ऊंचाई 4 फीट 9 इंच
धर्म हिन्दू
राशी मिथुन
नागरिकता भारतीय
पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान
पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म द शौकीन
पसंदीदा म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, ए आर रहमान, न्यांन और शानो डोनाल्ड
पसंद गाने गाना
बालों का रंग काला
आंखों का रंग भूरा
वैवाहिक स्थिति विवाहित

 Neha Kakkar Biography In Hindi

नेहा कक्कड़ का जन्म एंव शुरुआती जीवन

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था,जो कि भारत के उत्तराखंड राज्य में आता है | नेहा को बचपन से गाना गाने का काफी शौक था, नेहा की उम्र जब 4 साल की थी, तभी से उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में भजन गाने शुरू कर दिए थे |

इससे उनकी थोड़ी सी कमाई हो जाती थी, जिससे उनके परिवार को चलाने के लिए मदद हो जाती थी | नेहा ने बताया है कि वह अपनी बड़ी बहन से प्रेरित होकर गाना गाने के लिए शुरुआत की थी  | 

नेहा कक्कड़ का परिवार neha kakkar family

नेहा कक्कड़ को मिला के उनके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं  | उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई भी है | नेहा के पिताजी का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है, जो कि एक गैर सरकारी संस्था में कार्यरत है, और मां का नाम नीति कक्कड़ है |

वह एक हाउसवाइफ है। नेहा के बड़ी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, सोनू एक गायिका है और नेहा के बड़े भाई का नाम टोनी कक्कड़ है | टोनी एक म्यूजिक डायरेक्टर है | टोनी ने परागुए, हंजु और क्रिएचर 3D में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम किया है |

नेहा कक्कड़ की शिक्षा neha kakkar education

नेहा ने न्यू होली पब्लिक हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की है | नेहा जब दिल्ली के होली पब्लिक पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वी में पढ़ाई कर रही थी, उसी वक्त इन्होंने एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया था | बाद में नेहा ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने की सोची, इसके बाद उन्होंने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दी |

नेहा कक्कड़ का सिंगिंग में करियर

नेहा कक्कड़ ने एक इंडियन आईडल में हिस्सा लिया था, वहीं से ही नेहा के करियर की शुरुआत हुई थी | नेहा ने इंडियन आईडल में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, फिर कुछ राउंड के बाद वह बाहर हो गई | जिससे नेहा को काफी दुख हुआ, लेकिन लोगों ने उनके आवाज को बहुत अच्छी तरह से सुना था और प्रीतम दा भी नेहा की आवाज से काफी प्रभावित हुए थे |

प्रीतम दा ने प्रभावित होकर “गजब भयो रामा” गाना गाने के लिए ऑफर दिया था, लेकिन नेहा ने किसी कारणवश से यह गाना नहीं गाया और इस गाने को सुनिधि चौहान की आवाज से गवाया गया |

Neha Kakkar Biography In Hindi

2008 में, नेहा ने अपना खुद का “नेहा द रॉकस्टार” नाम से एक एल्बम लॉन्च किया था। इस एल्बम को दर्शकों ने खूब पसंद किया | वर्ष 2011 में, नेहा को एक बड़ा मौका मिला | उन्होंने “सेकंड हैंड जवानी” गाना गाया, जो की यह गाना काफी हिट साबित हुआ | नेहा का यह गाना बॉलीवुड का पहला गाना था|

इसके बाद वर्ष 2013 में, नेहा ने हनी सिंह के साथ यारियां पिक्चर का sunny sunny गाना गाया जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किया था | इसके बाद नेहा ने अपने बड़े भाई टोनी कक्कर के साथ मिलकर एक गाना गाया, जिसका नाम था “मिले हो तुम हमको”, इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया |

इन दोनों के गाए गए गाने से नेहा के बड़े भाई को काफी पहचान मिली | इनके गाने को 1 बिलीयन से अधिक लोगों ने देखा है | इतने हिट गाने देने के बाद नेहा एक फेमस स्टार सिंगर बन गई और उनको बॉलीवुड में एक से एक गाने मिलने लगे | वर्ष 2017 में, नेहा कक्कर सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जज बन गई और इंडियन आइडल की भी जज बन गई |

नेहा कक्कड़ के गाने neha kakkar song

2008 हाय रामा
2009 ब्लू फिल्म, दे ताली
2010 पंगा गैंग, मेरा आइटम नंबर गजब का है
2011 वह एक पल छीना कल
2012 गुड बॉय बैड बॉय ,सेकंड हैंड जवानी
2013 जादू की झप्पी, धंतीग नाच, बोतल खोल
2014 sunny sunny, मनाली ट्रांस, लंदन ठुमकदा
2015 एक-दोन-तीन-चार ,रासलीला ,नॉटी नंबर 1, आओ राजा ,तू इश्क मेरा, आय एम सिंगल, दारू पी के डांस, वी वीक रॉक द वर्ल्ड, चार्ली के चक्कर में,टुकुर टुकुर
2016 धीरे धीरे,जुगनी, नैना, मिले हो तुम हमको, माही वे, ओ जानिया, देखेगा राजा ट्रेलर, पंप इट, हमने पी रखी है, दोनों के दोनों, अक्कड़ बक्कड़, चित्ता कुक्कड़, लेट्स टॉक अबाउट लव, कर गई चुल, दो पैक मार, काला चश्मा, की करिए नाचना, आउंदा नहीं
2017 महबूबा, उड़ेगा हेलीकॉप्टर, मारो लाइन, मेरी मेहंदी, बद्री की दुल्हनियां, चीज बड़ी, मैं तेरा बॉयफ्रेंड, घुंघट, कुड़िया शहर दिया, दम मारो दम, ट्रिप्पी ट्रिप्पी, चलती है क्या 9 से 12, ऊंची है बिल्डिंग 2.0, आ तो सही
2018 दिलबर, डोलीदा, मोरनी बनके, नैना ना जोड़ी, ला ला ला, टेंशन वाली रात, गली गली, आंख मारे,मेरा वाला डांस, अयाशियां अयाशियां, हल्का हल्का, ताली टुनाइट, भांगड़ा ता सजदा, मोहब्बत नशा है, आशिक बनाया अापने, छोटे छोटे पेग
2019 छम्मा छम्मा, कोका कोला, हौली हौली, द हुकअप सॉन्ग, हमने रेट पे, की होंदा प्यार, ओ साकी साकी, ओढ़नी, एक तो कम जिंदगानी, तुम पर हम हैं अटके, धीमे-धीमे, तू ही यार मेरा, लाल घाघरा
2020 लंबोर्गिनी, गर्मी, ओ लाला, सावन में लग गई, तेरी भाभी
2021 अश्लील, फोन में, अखियां, मतलब यारियां, टैटू वालीए, ए दिला मर्जनियाँ

 नेहा कक्कड़ गैर हिंदी फिल्म गाने neha kakkar non hindi movie songs

2010 Nodu Baare,Thamassu(Title song),Neeve Na Neeve Na,JaaniyaJaane,
2014 Dhanak Dhanak, Party Shoes
2015 Magic Mamoni, Khet
2016 Saare Punjab Ne,
2017 Beauty Parlor,
2019 Fikar
2020 Olamme, Kaadhal theeye

नेहा कक्कड़ बॉयफ्रेंड neha kakkar boyfriend name

नेहा कक्कड़ के बॉयफ्रेंड का नाम हिमांशु कोहली था, जो की एक अभिनेता है इन दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ समय बिताया था , फिर किसी कारणवश यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए |

                                                      Neha Kakkar Biography In Hindi

नेहा कक्कड़ की शादी 

24 अक्टूबर 2020 को, नेहा कक्कड़ की शादी हुई | Neha Kakkar husband नेहा काकड की पती का नाम रोहनप्रीत सिंह है | वह एक पंजाबी सिंगर है | दोस्तों बता दे कि इन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी थी | वे कहते है कि वे दोनों काफी खुश कपल मानते हैं |


जून 2023 में, नेहा कक्कड़ को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ था, दरअसल सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के अलग होने की अफवाए उड़ी थी। नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना 35वा जन्मदिन मनाया था | जन्मदिन के मौके पर उनके पूरे परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। अपने सेलिब्रेट किए जन्म दिवस की तस्वीरे नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। लेकिन उस फोटो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नहीं थे। इसके बाद यूजर्स यह देखकर काफी हैरान हुए थे। नेहा कक्कड़ के जन्म दिवस के इतने बड़े मौके पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह का ना होने से लोगों के मन में आशंका पैदा हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी थी। बाद में इन सभी आशंकाओं को विराम लगाते हुए नेहा कक्कड़ ने पति और रोहनप्रीत सिंह के साथ रोमांटिक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और टैग में लिखा “पति के साथ छुट्टियां मनाने के बाद बहुत खुश हूं।”

नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति  neha kakkar net worth

नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति 14 मिलियन डॉलर के आसपास है, जो भारतीय रूपये के हिसाब से 104 करोड़ रूपये होते है | नेहा कक्कड़ के गाने के 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करती है |

नेहा कक्कड़ अवार्ड neha kakkar awards

2011 58वा साउथ फिल्म फेयर अवॉर्ड्स
2016 तीसरा पीटीसी पंजाब संगीत पुरस्कार
2017 चौथा पीटीसी पंजाब संगीत पुरस्कार
2017 10वा मिर्ची म्यूजिक अवार्ड
2018 ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड
2020 15वा मिर्ची म्यूजिक अवार्ड

नेहा कक्कड़ से जुड़े विवाद neha kakkar controversy 

नेहा कक्कड़ के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं हुआ है | लेकिन कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ की मृत्यु हुई ऐसी अफवाह फैलाई गई थी |
दरअसल दोस्तों, नेहा कक्कड़ के नाम की दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने आत्महत्या की थी, इस खबर से नेहा काफी परेशान हो चुकी थी | फिर वह जिंदा है ऐसा बाद में पता चला तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ |

नेहा कक्कर से जुड़े रोचक तथ्य Interesting facts about Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ने अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ से प्रेरित होकर गाना गाने के लिए शुरुआत की थी |

नेहा कक्कड़ शाहरुख खान की सबसे बड़ी फैन है, वह अपना उनको आइडल मानती है, और नेहा ने शाहरुख खान के लिए गाना भी गाया है |

नेहा के पढाई 11वीं कक्षा तक ही हुई है क्योंकि उन्होंने सिंगिंग को ही अपना करीयर मान लिया था |

नेहा कक्कड़ के परिवार में इतनी आर्थिक तंगी थी, कि उनके पापा काफी मेहनत करके घर जलाते थे, लेकिन आज नेहा के पास मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी-बड़ी कारे है |

नेहा कक्कड़ अपने भाई बहनों से सबसे छोटी बेटी है | उनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है | जो कि बड़ा भाई सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर है, और सोनू कक्कड़ भी एक गायीका है |

FAQ

नेहा कक्कड़ कितने साल की है ?

36 साल (2024 )  

नेहा कक्कड़ का पहला गाना कौन सा था ?

i am a rockstar 

नेहा कक्कड़ क्र पति का नाम क्या है ?

रोहनप्रीत सिंह 

नेहा कक्कड़ की हाइट कितनी है ?

लगभग 5 फिट 

नेहा कक्कड़ का भाई कौन है ?

नेहा कक्कड़ का भाई टोनी कक्कड़ है |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Neha Kakkar Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी | Neha Kakkar Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment