MBA Chai Wala Biography In Hindi | एमबीए चायवाला का जीवन परिचय

 एमबीए चायवाला के जीवन की कहानी, उम्र, शिक्षा, परिवार, बिजनेस, उपलब्धिया, फ्रेंचाइजी, ( MBA Chai Wala Biography In Hindi, MBA Chai Wala Franchise list, MBA Chai Wala story, MBA Chai Wala business model, MBA Chai Wala turnover,MBA Chai Wala Franchise income )

दोस्तों आज के दौर में भारत देश में बहुत अनोखे बिजनेस शुरू हो रहे हैं, और उन बिजनेस के नाम भी अनोखे नजर आते हैं, और इस अनोखे बिजनेस से वह इतनी पहचान और तरक्की कर लेते हैं | इसके बारे में जानकर हैरानी होती है, जैसे कि MBA Chai Wala |  दोस्तों आप लोगों ने एमबीए चायवाला के बारे में तो जरूर सुना होगा, एमबीए चाई वाला कंपनी के मालिक का नाम (Prafull Billore) प्रफुल्ल बिल्लोरे है |

प्रफुल्ल बिल्लोरे ( MBA ) एमबीए ड्रॉपआउट विद्यार्थी है, इन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी | उसके बाद इन्होंने अहमदाबाद में चाय का ठेला लगाकर चाय बेचना चालू कर दिया था | यह अपने चाय के बिजनेस को इतना आगे लेके गए कि, अब इन्होंने एमबीए चायवाले की नाम से फ्रेंचाइजी भी देना शुरू किया है | इन्होंने मात्र 8 हजार रुपये के ठेले से अपना बिजनेस शुरू किया था, अब इनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10  से 12  करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है |

दोस्त अगर आप भी जानना चाहते हैं एमबीए चायवाला के जीवन की कहानी, MBA chai wala biography , MBA Chai Wala success story, तो यह पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

Table of Contents

MBA Chai Wala Biography In Hindi | एमबीए चायवाला का जीवन परिचय

नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे
निक नेम ( एमबीए चाय वाला ) MBA Chai Wala
जन्म तारीख 14 जनवरी 1996
जन्म स्थान धार , मध्यप्रदेश
उम्र 26 साल
गृह नगर अहमदाबाद, गुजरात, भारत
शिक्षा MBA और B.COM . ( ड्रॉप आउट )
स्कूल इंदौर का निजी स्कूल
कॉलेज आईएएम इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
जाती ब्राह्मण
पेशा बिजनेसमैन
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
गर्लफ्रेंड ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर

प्रफुल्ल बिल्लौर कौन है  Who Is MBA Chaiwala  

एमबीए चायवाला उर्फ प्रफुल्ल बिल्लोर एक युवा बिजनेसमैन है, इनका MBA Chai Wala एमबीए चायवाला के नाम से बहूत बड़ा कारोबार है | MBA Chai Wala के नाम से ज्यादातर लोग इन्हें जानते है और यह नाम काफी प्रसिद्ध हुआ है |

प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म MBA Chai Wala birth 

एमबीए चायवाला उर्फ प्रफुल्ल बिल्लोरे का जन्म 14 जनवरी 1996 में, भारत के मध्य प्रदेश के धार जिले में हुआ था | इनके माता-पिता के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है |

प्रफुल्ल बिल्लौर का परिवार MBA Chai Wala family 

पिता का नाम             —    ज्ञात नही

माँ का नाम                —    ज्ञात नही

भाई का नाम             —    ज्ञात नही

बहन का नाम            —    ज्ञात नही

पत्नी का नाम             —    नही है ( अविवाहित है )

प्रफुल्ल बिल्लौर की शिक्षा एंव शुरुआती जीवन MBA Chai Wala education & early life 

प्रफुल्ल बिल्लौर ने बचपन में ही सोच लिया था, कि उन्हें कुछ बड़ा करना है | वो हमेशा कहते थे, कि दूसरों की नौकरी में काम करने से अच्छा है, कि हमें अपना खुद का छोटा मोटा बिजनेस शुरू किया जाए और उसको इतना जुनून और लगन से किया जाए, कि भविष्य में वह बड़ा मुकाम हासिल हो जाए |

यही कारण था कि प्रफुल्ल ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित आईएएम इंस्टीट्यूट में एमबीए ( MBA ) की डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन ली | जिसमें इनके पूरे परिवार ने इनका पूरा साथ दिया इससे पहले उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा इंदौर से पूरी की है |

कॉलेज में एडमिशन करने के बाद वह एमबीए की शिक्षा हासिल नहीं कर पाए, जिसके कारण वह दुखी रहने लगे थे और ऐसे ही एक चाय में बैठकर वह चाय पी रहे थे | तब उनके मन में यह विचार आया कि उन्हें चाय का बिजनेस शुरू करना चाहिए |

प्रफुल्ल बिल्लौर सफलता की कहानी MBA Chai Wala story

प्रारंभिक करियर

प्रफुल्ल बिल्लौर CAT की एग्जाम में पास होने के लिए उसकी तैयारी में जुटे थे, लेकिन बहुत प्रयास करने के बावजूद भी वह इस एग्जाम में असफल हुए | इसके बाद इनमें अपने परिवार से कहा कि वह आगे की पढ़ाई नहीं करेंगे, इसके बाद उनके मन में हमेशा एक विचार आता था, कि उन्हें अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है |

उस वक्त प्रफुल्ल मैकडॉनल्ड में ₹35 प्रति घंटे के हिसाब से नौकरी करते थे | उन्होंने सोचा कि ऐसी नौकरी करने से काम नहीं चलेगा, हमें साइड बाय साइड कुछ अपना बिजनेस चालू करना पड़ेगा, तो उन्होंने अहमदाबाद शहर में एक चाय की दुकान खोली |

चाय के बिजनेस की शुरुआत की

दोस्तों, चाय ही एक ऐसा पदार्थ है, जिसे भारत देश में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी लोग पीने की चाहत रखते हैं |  ऐसा प्रफुल्ल का भी मानना था और चाय को उन्होंने अपने बेस्ट प्रोडक्ट के रूप में चुन लिया था और वे हमेशा कहते थे कि काम कौन सा भी रहे काम कभी छोटा नहीं होता |

उन्होंने ठान लिया कि वह चाय की दुकान खोल कर ही रहेंगे, जब उन्होंने चाय की दुकान चालू किया था, तब उनके पास चाय पीने के लिए ग्राहक नहीं आते थे | इसीलिए वह अपनी बनाई हुई चाय लोगों के पास जाकर देते थे और उन्हें कहते थे चाय एक बार टेस्ट कीजिए अगर पसंद आ गई तो हमारे दुकान पर दोबारा चाय पीने आ जाना |

MBA Chai Wala Biography In Hindi

ऐसे में धीरे-धीरे वक्त बीतता गया और ग्राहकों को उनकी चाय पसंद आने लगी लेकिन प्रफुल्ल से बाकी चाय की दुकान वाले जलते थे और उन्होंने कई बार प्रफुल्ल के साथ हाथापाई भी की और उन्हें कहते थे कि वे अपना धंधा बंद कर दे और यहां से कहीं दूर चला जाए | लेकिन प्रफुल्ल ने कभी हार नहीं मानी और निरंतर अपने काम पर लगे रहते थे |

इस प्रकार निरंतर कड़ी मेहनत और जुनून के साथ काम करने की वजह से एक दिन  प्रफुल्ल की दुकान आसमान छू गई और प्रफुल्ल की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लग गई | अभी फिलहाल के समय में प्रफुल्ल चाय के बिजनेस का सालाना टर्नओवर लगभग 3 से 4 करोड़ पहुंच चुका है और इन्होंने अपने चाय की दुकान का नाम एमबीए चायवाला  रखा।

एमबीए चाय वाला बिजनेस MBA Chai Wala buisness 

प्रफुल्ल ने अपने चाय की बिजनेस की शुरुआत 8 हजार रुपए के ठेले से की थी और वह आज के समय में सिर्फ चाय बेचकर करोड़पति लोगों की सूची में प्रफुल्ल का नाम शामिल हुआ है |

दोस्तों, एमबीए चाय वाला इनके चाय की दुकान का नाम है और यह दुकान आपको गुजरात के अहमदाबाद में मिलेगी | इनकी कामयाबी का आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं, कि वर्तमान के समय में प्रफुल्ल ने अपनी दुकान एमबीए चायवाला की नाम से फ्रेंचाइजी भी देना शुरू किया है और इसके लिए वह लगभग 4 से 5 लाख रुपए चार्ज लेते |

एमबीए चायवाला मेनू MBA Chai Wala menu

दोस्तों बहुत से लोगों को लगता है कि एमबीए चाय वाले की दुकान में सिर्फ चाय मिलती है, तो यह बिल्कुल गलत है | उनके दुकान पर विभिन्न प्रकार के चाय मिलती है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे एक फोटो दी है | उस फोटो में देखकर आप एमबीए चायवाला के मेनू देख सकते हैं |

MBA CHAI WALA INDIA ar Twitter: "Beat the heat. Temporary menu for couple of weeks. Go and Grab the Ice Teas and buns. The best in the town. #mbachaiwala #Ahmedabad #chai #tea #

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी MBA Chai Wala Franchise

दोस्तों, वैसे तो आपने जान लिया की प्रफुल्ल बिलोरे ने सिर्फ ₹8000 के ठेले से शुरुआत की थी और वह पैसे उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोलकर मांगे  थे, कि उन्हें कोई कोर्स करना है |

उस पैसे से उन्होंने एक ठेला खरीद लिया और ठेले पर चाय बनाकर बेचना शुरू कर दिया था | धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ने लगा आज इतने बड़े कारोबारी बन चुके है, कि उन्होंने अपने चाय की दुकान का नाम (MBA Chai Wala ) एमबीए चाई वाला के नाम से रखा |एमबीए चाय वाला इतना मशहूर हुआ, कि आज वह एमबीए चायवाला की नाम से फ्रेंचाइजी देने लग गए |

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी की कीमत MBA Chai Wala Franchise cost

जिस किसी को भी एमबीए चायवाला की नाम से फ्रेंचाइजी लेनी है, तो उसके लिए उन्हें 3 से 4 लाख देना पड़ सकता है | इसके अलावा उन्हें लगभग 100 स्क्वायर फीट की जमीन की आवश्यकता होगी और उनको अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण लाइसेंस बनवाने होंगे |

प्रफुल्ल बिल्लौर की उपलब्धियां Praful Billaur Achievements

प्रफुल्ल बिल्लौर एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे थे, इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ इतनी कामयाबी हसील तो की ही | बल्कि खुद को विश्व के बड़े करोड़पति बिजनेसमैन की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया | इन्होंने एक ऐसे काम को चुन लिया था, जिसे ज्यादातर लोग हीन भावना के नजरिए से देखते हैं | लेकिन इसी काम ने प्रफुल्ल एक करोड़पति व्यक्ति बना दिया |

बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में लेक्चर देते हैं

दोस्तों इनके बारे में एक मजेदार बात यह है, कि जब यह अपनी दुकान में चाय बेचते थे, तब चाय बेचने के दौरान उनके मन में हमेशा यह विचार आता था, कि वह बड़े से बड़े इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करें | लेकिन ऐसा हो ना सका, लेकिन प्रफुल्ल ने चाय का बिजनेस शुरू करके इतनी बड़ी सफलता हासिल की | अब वह बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट प्रफुल्ल को खास व्यक्ति के रूप में आमंत्रित करते हैं और प्रफुल्ल वहाँ जाकर छात्रों को मोटिवेशन प्रदान करते हैं |

प्रफुल्ल बिल्लौर के प्रेरणादायी विचार  Prafull Billore Thoughts

प्रफुल्ला कहते हैं, कि जीवन में हमें कभी भी किसी भी प्रकार का काम हो उसे करने के लिए कभी संकोच नहीं करना चाहिए | उनका कहना है कि कोई भी काम हो उसकी शुरुआत हमेशा छोटे छोटे कदम से ही होती है और आगे चलकर धीरे-धीरे इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच जाता है | हमें हर प्रकार के काम करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए, जो काम लीगल तरीके का हो |

जब हम भूख की वजह से मरेंगे तब उस वक्त हमें कोई भी हमारे पास पैसे देने के लिए नहीं आएगा | दुनिया में लोग उसी इंसान की इज्जत करते हैं, जिसके पास ज्यादा पैसा हो | इसलिए हमें पैसे कमाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए |

प्रफुल्ल बिल्लौर की गर्लफ्रैंड Prafull Billore girlfrend 

दोस्तों को बतादें कि इनका जन्म सन 1996 में हुआ | अभी इनकी उम्र 26 साल है, हालांकि इनकी उम्र 26 होने के कारण भी इनकी अभी शादी नहीं हुई है | जिसके कारण इनकी पत्नी के नाम का कोई सवाल ही नहीं बनता |

इसके अलावा दोस्तों इनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है और इन्होंने अपने गर्लफ्रेंड के बारे में कोई खास बातचीत नहीं की है | प्रफुल्ल का ज्यादातर ध्यान अपने बिजनेस और कैरियर पर रहता है | वह अपने बिजनेस के लेवल को और भी आगे लेना चाहते हैं, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं |

प्रफुल्ल बिल्लौर हाइट एवं वजन Prafulla Billaur Height and Weight

लंबाई               —    5 फुट 10 इंच
वजन                —    63 किलो
बालों का रंग      —    काला
आंखों का रंग     —    काला
चेहरे का रंग       —    सांवला
शारीरिक बनावट —    पतली

एमबीए चायवाला यूट्यूब चैनल  MBA Chaiwala  youtube channel

वर्ष 2021 में, प्रफुल्ल बिल्लौर ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था | इसी साल उन्होंने अपने चैनल पर 19 मार्च के दिन एक वीडियो अपलोड किया था | प्रफुल्ल अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर मोटिवेशन शॉर्ट वीडियो अपलोड करते रहते हैं |

इसके अलावा वह अपने वीडियो में लाइफ की कुछ टिप्स भी बताते हैं, जो लोग काफी देखना पसंद करते हैं और इसी का कारण है कि उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चूके है | आपको भी उनके वीडियो देखना पसंद है, तो उनके यूट्यूब चैनल की लिंक हमने नीचे दी है | आप उन पर क्लिक करके उनके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं |

MBA Chai Wala youtube channel    —   यहां क्लिक करें

एमबीए चायवाला नेटवर्थ MBA Chaiwala Net Worth 

दोस्तों प्रफुल्ल बिल्लोर ने महज 8 हजार रुपये के ठेले से चाय की दुकान खोली थी, आज उनका इतना बड़ा बिजनेस बन गया कि वह करोड़पति बन चुके हैं |  उन्होंने वह 8 हजार रुपये अपने परिवार से झूठ बोलकर मांगे थे, कि उन्हें कोई कोर्स करना है और इस तरीके से उनके परिवार वालों ने उन्हें पैसे दिए थे |

उन पैसों का इस्तेमाल करके उन्होंने चाय की दुकान शुरू की और देखते ही देखते वह इतने बड़े व्यक्ति बन गए, कि आज एमबीए चायवाला के नाम से मशहूर हो गए | इनकी कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर है |

MBA Chai Wala income per month

दोस्तों सिर्फ ₹8000 के ठेले से चाय का बिजनेस शुरू करने वाले प्रफुल्ल बिल्लौर की एक महीने की इनकम 25 लाख रुपए से ज्यादा है और यह आंकड़ा आगे बढ़ता जायेगा |

MBA Chai Wala income per day

जैसे के दोस्तों ने आपको बताया की एमबी चायवाला की एक महीने की इनकम 25 लाख रुपए है। जो कि 1 दिन की कमाई 2.83 लाख के बराबर होती है |

MBA Chai Wala yearly income

एमबीए चायवाला की सालाना इनकम लगभग 4 से 5 करोड रुपए तक है और यह आंकड़ा आगे भी बढ़ता जाएगा | इसके अलावा इन्होंने अपने एमबीए चायवाला के नाम से फ्रेंचाइजी खोली है जिसे वह 4 से 5 लाखों रुपए चार्ज लेते हैं | यह यूट्यूब से भी कमाने लग गए इनके चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर हो चुके हैं और इनका चैनल मोनेटाइज भी हो चुका है | अब वह यूट्यूब से भी पैसे कमाने लग गए हैं |

एमबीए चायवाला फोन नंबर  MBA Chaiwala Contact Number 

दोस्तों इंस्टाग्राम पर प्रफुल्ल बिल्लौर का अकाउंट भी है | अगर आप उनसे कुछ बात करके बिजनेस की डील करने की इच्छा रखते हैं | तो आप उन्हें  इंस्टाग्राम पर फॉलो करके उन्हें मैसेज भी कर सकते हैं | इसके अलावा हम आपको उनका फोन नंबर समेत ईमेल आईडी भी दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप उनसे बातचीत कर सकते हैं |

  • फोन नंबर                    —        8770565569
  • ईमेल                          —           info@mbachiwala.com
  • यूट्यूब चैनल                —          यंहा क्लिक करे
  • इंस्टाग्राम अकाउंट        —          यंहा क्लिक करे 

एमबीए चायवाला फिल्म  MBA Chaiwala Movie 

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया प्रफुल्ल बिल्लौर की जीवन की कहानी | कि कैसे उन्होंने ₹8000 के ठेले से शुरुआत करके इतना बड़ा चाय का बिजनेस का कारोबार किया | प्रफुल्ल का नाम दुनिया के करोड़पति लोगो की लिस्ट में शामिल हो गया |

आज आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इनके ऊपर एक फिल्म बन रही है, इनकी जीवन पर आधारित एक मोटिवेशन फिल्म बनने जा रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री इनके ऊपर फिल्म बना रही है | यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही हैं | रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा उनका किरदार निभाने वाले है | यह फिल्म कब रिलीज हुई इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है |

प्रफुल्ल बिल्लौर सोशल मीडिया MBA Chaiwala Soshal Midea 

इंस्टाग्राम  —    यहाँ क्लिक करे 
ट्विटर       —    यहाँ क्लिक करे 
यूट्यूब     —    यहाँ क्लिक करे 

FAQ

प्रफुल्ल बिलोर कौन है ?

प्रफुल्ल बिल्लोर एक बिजनेसमैन है इनकी एमबीए चाई वाला के नाम से दुकान है वह काफी मशहूर है।

करोड़पति चाय वाला कौन है ?

करोड़पति चायवाला प्रफुल्ल बिल्लौर है जिन्होंने एमबीए चायवाला के नाम से चाय की दुकान शुरू की है।

एमबीए चाय वाले का क्या नाम है ?

एमवे चाय वाले का नाम प्रफुल्ल बिल्लौर है

एमबीए चायवाला 1 महीने में कितना कमाता है ?

ज्ञात नहीं लेकिन वह अपने बिजनेस से लाखों रुपए कमाते हैं

एमबीए चायवाला की दुकान कहां पर है ?

गुजरात के अहमदाबाद शहर में

एमबीए चायवाला का मालिक कौन है ?

प्रफुल्ल बिल्लौर

एमबीए चायवाला का सालाना टर्नओवर कितना है ?

10 से 12 करोड़ रुपए तक 

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कितने में मिलती है ?

3 से 4 लाख रुपए में

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि MBA Chai Wala Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी MBA Chai Wala Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment