Raghvika Kohli Biography In Hindi | राघवीका कोहली का जीवन परिचय

Raghvika Kohli Biography In Hindi, Net Worth, Family, Career, Facts (राघवीका कोहली का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, हस्बैंड, रोचक बातें)

राघवीका कोहली एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री है। जिन्होंने द टाइमलाइनर्स वेब श्रंखला NCR Days में काम किया था। वर्ष 2014 में मिस इंडिया ग्लोबल इंटरनेशनल नाम के एक सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया है। राघवीका कोहली की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और मुख्य रूप से नई दिल्ली भारत की रहने वाली है। आइए जानते हैं विस्तार से राघवीका कोहली के जीवन के बारे में। Raghvika Kohli Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है विस्तार से राघवीका कोहली का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातो के बारे में।

Raghvika Kohli Biography In Hindi राघवीका कोहली का जीवन परिचय

नाम राघविका कोहली
जन्म तारीख 21 जुलाई 1995
जन्म स्थान नई दिल्ली, भारत
उम्र 28 साल ( 2023 )
शिक्षा स्नातक
स्कूल मानव स्थली स्कूल, दिल्ली
कॉलेज मिरांडा हॉउस, दिल्ली
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री और मॉडल
डेब्यू अर्ध सत्य सीक्रेट ऑफ लाइफ ( वेब सीरिज )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बालो का रंग काला
ऑंखो का रंग काला
हाईट 5 फिट 5 इंच
वजन 51 किलो
संपत्ति 20 लाख रूपये

राघवीका कोहली का जन्म Raghvika Kohli Age Birth

  • 21 जुलाई 1995 को नई दिल्ली में राघवीका कोहली का जन्म हुआ था। इनके पिता जी का नाम मिलन शुक्ला है और उनका पूरा परिवार पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है।

राघवीका कोहली का परिवार Raghvika Kohli Family

  • पिता का नाम मिलन शुक्ला
  • मां का नाम ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम ज्ञात नहीं
  • बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं

राघवीका कोहली की शिक्षा Raghvika Kohli Education

  • राघवीका कोहली ने अपने स्कूल की शिक्षा मानव स्थली स्कूल दिल्ली से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली के मीरांडा हाउस कॉलेज में दाखिला लिया था।
Raghvika Kohli Biography In Hindi
Image : Raghvika Kohli Instagram

राघविका कोहली का करियर

  • राघवीका कोहली ने “मिस इंडिया ग्लोबल इंटरनेशनल” के एक सौंदर्य प्रतियोगिता में एक मॉडल के रूप में काम करके अपने करियर की शुरुआत किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्वेता जसरा और लिपिका खोसला को हराकर जीत अपने नाम की।
  • वर्ष 2020 में इन्होंने “अर्ध सत्य सीक्रेट ऑफ लाइफ” में काम करके अपने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने “एनसीआर डेज” नाम की वेब सीरीज में एक अभिनेत्री के रूप में काम किया था। यह वेब सीरीज वर्ष 2022 में टाइमलाइन पर प्रदर्शित हुई थी।

राघवीका कोहली इंस्टाग्राम Raghvika Kohli Instagram

  • राघवीका कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने डेली लाइफ से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 40 हजार के आसपास फॉलोअर्स हो चुके हैं। राघवीका कोहली को ट्रैवलिंग करना ज्यादा पसंद है। उनके इंस्टा अकाउंट की तस्वीर देखकर यह साफ साफ पता चलता है कि उन्हें घूमना बहुत ही पसंद है

राघवीका कोहली की संपत्ति Raghvika Kohli Net Worth

  • राघवीका कोहली की संपत्ति लगभग 20 लाख रूपये और उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जिसके चलते उनके कमाई हो जाती है। इनके कमाई का मुख्य जरिया मॉडलिंग, वेब सीरीज और ब्रांड प्रमोशन है।

राघवीका कोहली से जुड़ी रोचक बातें Raghvika Kohli Facts In Hindi

  • राघवीका कोहली एक अभिनेत्री और मॉडल है, जिन्होंने वर्ष 2014 में मिस इंडिया ग्लोबल इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था।
  • राघवीका कोहली का जन्म और पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ था।
  • वर्ष 2014 में राघवीका कोहली ने जमैका में आयोजित हुए मीस ग्लोबल इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
  • राघवीका कोहली ने लिप क्लब, प्लम बॉडी लविंग और केयर स्मिथ के लिए सोशल मीडिया पर सहयोग किया था।
  • राघवीका कोहली एक प्रशिक्षण डांसर भी है। इसके अलावा वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा आसानी से बोलती है।
  • राघवीका कोहली को विदेशों में घूमना फिरना ज्यादा पसंद है।
  • राघवीका शिल्पी मारवा द्वारा निर्देशित सुखमंच थिएटर में चेखवाब नाम के नाटक में देखी गई है।

FAQ:

राघवीका कोहली कौन है?

राघवीका कोहली अभिनेत्री और मॉडल है।

राघवीका कोहली का जन्म कब हुआ था?

1 जुलाई 1995

राघवीका कोहली संपत्ति कितनी है?

20 लाख रुपए

राघवीका कोहली पति का नाम क्या है?

ज्ञात नहीं

यह भी पढ़ें

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Raghvika Kohli Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Raghvika Kohli Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment