Riva Arora Biography In Hindi | रीवा अरोडा का जीवन परिचय

Riva Arora Biography In Hindi, Age, Birth, Education, Net worth, career, Facts ( रीवा अरोरा का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें, टेलीविजन करियर, विवाद)

 

रीवा अरोडा भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करती है। रीवा अरोडा ने “उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक” नाम की फिल्म में अभिनय करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के अंदर उन्होंने अपने अच्छे अभिनय की छाप छोड़ी है।जिससे वह काफी सुर्खियों में और एक प्रसिद्ध चेहरा बनके सामने आई। रीवा अरोडा जब डेढ़ साल की थी। तब उन्होंने बॉलीवुड की रॉकस्टार नाम की फिल्म में अभिनय किया था। यह मूवी 2011 में रिलीज हुई थी। रीवा अरोडा इतनी प्रसिद्ध है और ईनके स्माइलिंग के लोग काफी दीवाने हैं।आखिर कौन है रीवा अरोडा, जिनके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं।

Riva Arora Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं, रीवा अरोडा का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा ,परिवार, करियर, टेलीविजन करियर, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Riva Arora Biography In Hindi रीवा अरोडा का जीवन परिचय

नाम रीवा अरोरा
निक नेम रीवा
जन्म तारीख 1 फरवरी 2010
जन्म स्थान नई दिल्ली
उम्र 13 साल
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल ज्ञात नही
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री, मॉडल
डेब्यू बॉलीवुड : Rockstar ( 2011 ) हॉलीवुड : best Friend (2018 ) सीरियल : Papa Mere Hero Hiralaal शोर्ट फिल्म : Naina ( 2018 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बोयफ्रैंड ज्ञात नही
संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर

कौन है रीवा अरोडा Who Is Riva Arora

  • रीवा अरोडा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करती है। रीवा अरोडा की पहचान एक टिकटॉकर के रूप में होती है। अभी फिलहाल वह रिल बनाने के लिए जानी जाती है। जिनकी रील को लाखों की संख्या में देखे जाते हैं। इनकी स्माइल इतनी खूबसूरत है। कि इनके स्माईल के लोग काफी दीवाने हैं।

Riva Arora Date of Birth

  • 1 फरवरी 2010 को भारत की राजधानी दिल्ली में रीवा अरोरा का जन्म हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा और बचपन दिल्ली में ही बीता। रिपोर्ट के अनुसार रीवा अरोरा की उम्र 2023 के हिसाब से 13 साल है। जबकि वह 25 से 26 साल की उम्र वाली लड़की जैसी दिखती है।
Riva Arora Biography In Hindi
Image: Riva Arora Instagram

रीवा अरोडा का परिवार Riva Arora Family

  • मां का नाम- निशा अरोड़ा (हाई कोर्ट में वकील है)
  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- गूगू
  • बहन का नाम- मुस्कान अरोड़ा

रीवा अरोडा की शिक्षा Riva Arora Education

  • रीवा अरोडा की उम्र सिर्फ 13 साल है। अब वह पढ़ाई कर रही है, लेकिन उनके स्कूल और कॉलेज के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

रीवा अरोडा का करियर

  • रीवा अरोडा एक भारतीय खूबसूरत टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है। रीवा अरोरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज डेढ़ साल में ही की थी। रीवा अरोरा ‘रॉकस्टार” नाम की बॉलीवुड फिल्में देखी गई थी। रीवा अरोरा ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और सेक्शन 375 शामिल है।
  • रीवा अरोडा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है इनकी स्माईल इतनी खूबसूरत है, कि इनके लोग दीवाने हो जाते हैं। यही कारण है कि वह बड़ी से बड़ी कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट करती है जिसमें Hindware application और yes bank जैसी बड़ी कंपनी शामिल है।

रीवा अरोडा का यूट्यूब में धमाल

  • जैसे कि दोस्तों आपको हमने बताया कि रीवा अरोडा खूबसूरत इंस्टाग्रामर और भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है। जिनकी स्माइल इतनी खूबसूरत है, कि वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में रहती है। रीवा अरोरा का यूट्यूब पर चैनल भी है और इस चैनल को उनकी मां संभालती है।इनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखे जाते हैं।
  • रीवा अरोरा का यूट्यूब चैनल 2020 में क्रिएट हुआ था और उन्होंने इस चैनल पर 4 जुलाई 2020 को पहला वीडियो अपलोड कर दिया था और बहुत जल्द ही इस वीडियो पर दो मिलियन व्यूज मिले थे। रीवा अरोरा की यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

रीवा अरोडा इंस्टाग्राम Riva Arora Instagram

  • रीवा अरोडा इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती है।ज्यादातर रीवा अरोरा इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए जानी जाती है। इनकी हर रील इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीवा अरोरा कितनी पॉपुलर है। इनकी हर स्माइल बहुत ही शानदार होती है। जिसे लोग देखकर दीवाने हो जाती है, उनकी हर तस्वीर पर लोग कमेंट करते हैं।
Riva Arora Biography In Hindi
Image: Riva Arora Instagram

रीवा अरोडा के विवाद

  • रीवा अरोडा अपनी खूबसूरत स्माइल के वजह से सुर्खियों में बनी रहती है अपनी खूबसूरत स्माइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली रीवा अरोरा विवादों में भी गिरी गई है
  • रीवा अरोडा म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक किरदार में नजर आई थी। यह वीडियो देखकर लोगों ने सोचा था कि रीवा अरोरा 12 साल की जैसी दिखती नहीं है अगर वह 12 साल की है तो वह ऐसे रोमांटिक वीडियो बनाने के लिए सही नहीं है।
  • कई लोगों ने उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना रूप आकर्षक दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी और इंजेक्शन लगवाए थे।

रीवा अरोडा की संपत्ति Riva Arora Net Worth

  • रीवा अरोडा की संपत्ति- 3 मिलियन डॉलर
  • रीवा अरोडा की प्रतिमाह इनकम- 50 से 60 हजार

रीवा अरोडा से जुड़ी रोचक बातें Riva Arora Facts In Hindi

  • रीवा अरोडा रणबीर कपूर की द्वारा अभिनीत की गई रॉकस्टार नाम की फिल्म में अभीनय किया। रीवा अरोरा तब महज डेढ़ साल की थी।
  • रॉकस्टार फिल्म में अभिनय करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
  • रीवा अरोरा कई टेलीविजन विज्ञापनों और प्रिंट सूट में देखी गई है।
  • रीवा अरोरा लगातार दो बार क्लॉथिंग ब्रांड की एंबेसडर रह चुकी है।
  • रीवा अरोरा ने एलजी और फ्लिपकार्ट जैसे टेलीविजन विज्ञापन में काम किया है।
  • रीवा अरोरा ने अपने स्कूल के पाठ्यक्रम से संबंधित गतिविधियों में निरंतर रूप से हिस्सा लीया था, जिससे उन्हें “मिस मदर्स प्राइड” से सम्मानित किया गया था।

FAQ:

रीवा अरोडा की उम्र कितनी है?

13 साल

रीवा अरोरा की Height कितनी है?

5 फिट 2 इंच

रीवा अरोडा की मां का नाम क्या है

निशा अरोड़ा

रीवा अरोडा का जन्म कब और कहां हुआ था

रीवा अरोरा का जन्म 1 फरवरी 2010 को नई दिल्ली में हुआ था

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Riva Arora Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Riva Arora Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|
 

Leave a Comment