Nyra Banerjee Biography In Hindi | नायरा बनर्जी का जीवन परिचय

Nyra Banerjee Biography In Hindi, Age, Birth, Education, Movies, Serials, Net worth नायरा बनर्जी का जीवन परिचय जन्म शिक्षा परिवार करियर फिल्में संपत्ति रोचक बातें   Nyra Banerjee

भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर है। जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत मलयालम भाषा ओ की फिल्मों में अभिनय किया है। नायरा बनर्जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में रिलीज हुई “आ ओक्काडू” नाम की तेलुगू फिल्म से की। नायरा बनर्जी ने ज्यादातर साउथ इंडियन की फिल्में की है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म Toss : A flip Of Density में अभिनय करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। नायरा बनर्जी “दिव्य दृष्टि” नाम की टेलीविजन सीरियल में दिव्या शर्मा शेरगिल के मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं और यह सीरियल काफी पॉपुलर है। जिसके किरदार से वह काफी पहचाने जाने लगी। अपने दमदार एक्टिंग से काफी प्रसिद्ध हासिल करने वाली आखिर कौन है नायरा बनर्जी यह सब लोग जानना चाहते हैं।

Nyra Banerjee Biography In Hindi इस पोस्ट में आप जानने वाले है। नायरा बनर्जी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, टीवी करियर, फिल्में, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Nyra Banerjee Biography In Hindi नायरा बनर्जी का जीवन परिचय

नाम नायरा बनर्जी
असली नाम मधुरिमा बनर्जी
जन्म तारीख 14 मई 1987
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र 35 साल
शिक्षा B.A. L.L.B.
स्कूल कानोस्सा कान्वेंट स्कूल,मुंबई
कॉलेज प्रवीण गाँधी कॉलेज, मुंबई
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री, मॉडल, सिंगर
डेब्यू टेलीविजन : श…फिर कोई ( 2007 ) बॉलीवुड : Toss: A Flip of Destiny (2009) तेलुगु फिल्म : आ ओक्कड़ु ( 2009 ) मलयालम फिल्म : Koothara (2014) कन्नड़ फिल्म : Savaari 2 (2014)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बोयफ्रैंड करन खन्ना ( अफवाहे )
संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर

नायरा बनर्जी का जन्म Nyra Banerjee Age, Birth

  • 14 मई 1987 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर में भारतीय अभिनेत्री Nyra Banerjee का जन्म हुआ था। नायरा बनर्जी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है। इनका असली नाम मधुमिता बनर्जी है। ईनके पिताजी एक मैकेनिकल इंजीनियर थे और उन्होंने भारतीय नेवी में अपनी ड्यूटी कि है। नायरा बनर्जी की मां का नाम नंदिता बनर्जी है। जो एक राइटर है और कई उपन्यास लिख चुकी है। इन्हें छोटा भाई भी है, जिसके नाम के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Nyra Banerjee Biography In Hindi
image: Nyra Banerjee Instagram

नायरा बनर्जी का परिवार Nyra Banerjee Family

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं मैकेनिकल इंजीनियर
  • मां का नाम- नंदिता बनर्जी लेखक
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति- अविवाहित
  • बॉयफ्रेंड- करण खन्ना

नायरा बनर्जी की शिक्षा Nyra Banerjee Education

  • नायरा बनर्जी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई का कानोस्सा कान्वेंट स्कूल मुंबई से पूरी की है। इसके बाद नायरा बनर्जी लॉ की पढ़ाई करना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने प्रवीण गांधी कॉलेज में दाखिला लिया। जहाँ से उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई पूरी की। लेकिन नायरा बनर्जी को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था। जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बचपन से ही प्रयास करना शुरू कर दिया था।
  • नायरा बनर्जी जब छोटी थी तब उन्होंने कथक और अन्य क्लासिकल डांस की ट्यूशन लगाकर शिक्षा ली थी। वह बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी, जिसके कारण उनका झुकाव संगीत की तरफ ओर गहरा होता चला गया।

नायरा बनर्जी बॉयफ्रेंड Nyra Banerjee Boyfriend

  • नायरा बनर्जी की मुलाकात करण खन्ना से “दिव्य दृष्टि” नाम के सीरियल के सेट पर हुई थी। जहां पर उनकी दोस्ती हुई, जब इनकी मुलाकात ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी। तब उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ एक दूसरे को जान रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है, कि नायरा बनर्जी और करण खन्ना एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री का भी अच्छी बनी है।

नायरा बनर्जी का करियर

नायरा बनर्जी का टेलीविजन करियर

  • नायरा बनर्जी जब 11वीं कक्षा की पढ़ाई करके तब उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में अपना कदम रखा था। उन्होंने “श…फिर कोई” है नाम की सीरियल के 17 वे एपिसोड में शालू नाम का छोटा सा रोल किया था। वर्ष 2019 में नायरा बनर्जी ने “दिव्य दृष्टि” नाम के सीरियल में दिव्या शर्मा शेरगिल नाम की लड़की का किरदार निभा के टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
Nyra Banerjee Biography In Hindi
Image: Nyra Banerjee Instagram
  • वर्ष 2020 में नायरा बनर्जी “एक्सक्यूज मी मैडम” नाम की सीरियल में मिथुन मैडम का मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद वह वर्ष 2000 22 में “रक्षाबंधन… रसाल अपने भाई की ढाल” धारावाहिक में चकोरी मूंग सिंह नाम की लड़की की नकारात्मक भूमिका निभाई थी।
  • वर्ष 2022 में “पिशाचिनी” नाम की सीरियल में नायरा बनर्जी लीड रोल में दिख रही है।

नायरा बनर्जी का फिल्मी करियर

  • इसके बाद वर्ष 2009 में नायरा बनर्जी को बॉलीवुड की फिल्म “टॉस: ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनी” फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इसी वर्ष उन्होंने “आ ओक्कड़ु” नाम की तेलुगू फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म के अंदर उन्होंने “डॉक्टर पवित्र” नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया। तेलुगु फिल्मों में अभिनय करने के बाद उनको “कोठारा” नाम की मलयालम फिल्म के अंदर अभिनय करने का मौका मिला। वर्ष 2017 में उन्होंने “टाइगर” नाम की कन्नड फिल्म के अंदर गौरी नाम का किरदार निभाया था।

नायरा बनर्जी की फिल्मे Nyra Banerjee Movies

  • 2009-Aa Okkadu
  • 2010-Mouna Ragam ,Orange, Saradaga Kasepu
  • 2012-Kamaal Dhamaal Malamaal
  • 2013-Shadow
  • 2014-Kotha Janta, Veta, Savaari 2, Koothara, Green Signal
  • 2015-Aambala, Temper
  • 2016-One Night Stand, Ishq Ne Krazzy Kiya Re, Serndhu Polama
  • 2017-Tiger

Nyra Banerjee Serials

2007- Ssshhhh…Phir Koi Hai 2019–Zaban Sambhal Ke, Skyfire, Operation Cobra “Hello Jee” 2020-Excuse Me Maadam Mithu Madam, 2022-Pishachini, Saavi Ki Savaari – Ganesh Utsav

नायरा बनर्जी की संपत्ति Nyra Banerjee Net Worth

  • नायरा बनर्जी की संपत्ति- 5 मिलियन डॉलर
  • नायरा बनर्जी की प्रतिमाह इनकम- 3 से 5 लाख रुपए

नायरा बनर्जी से जुड़ी रोचक बाते Nyra Banerjee Facts In Hindi

  • नायरा बनर्जी का जन्म 14 मई 1987 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर में हुआ था।
  • नायरा बनर्जी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है।
  • नायरा बनर्जी भारतीय टेलीविजन और फ़िल्म अभिनेत्री सिंगर और मॉडल है।
  • नायरा बनर्जी ने कानून की शिक्षा हासिल की है।
  • नायरा बनर्जी के पिताजी एक रिटायर नेवी ऑफिसर है।
  • नायरा बनर्जी ने प्रवीण गांधी कॉलेज से कानून की शिक्षा पूरी की है।
  • नायरा बनर्जी ने कई सारे तेलुगु फिल्म में अभिनय किया है। इसके अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

FAQ :

नायरा बनर्जी का असली नाम क्या है?

मधुरूरिमा बनर्जी

नायरा बनर्जी की शादी हुई है या नहीं?

अविवाहित है

नायरा बनर्जी कौन है?

नायरा बनर्जी भारतीय अभिनेत्री, सिंगार और मॉडल है।

नायरा बनर्जी का जन्म कहां हुआ?

मुंबई महाराष्ट्र

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Nyra Banerjee Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Nyra Banerjee Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment