Ali Fazal Biography In Hindi | अली फजल का जीवन परिचय 

अली फजल का जीवन परिचय जन्म, शिक्षा, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, करियर, संपत्ति, रोचक बातें ( Ali Fazal Biography In Hindi, Age, Family, Girlfriend, Education, Net worth, Facts )  

 

अली फजल एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड की फिल्मों में अभीनय करते हैं।दोस्तों आज के समय में वेब सीरीज काफी पॉपुलर बनती जा रही है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार भी अभिनय करते हुए दिखाई पड़ते हैं। दोस्तों आपने मिर्जापुर नाम की वेब सीरीज तो जरुर देखी होंगी, उस वेब सीरीज में अली फजल का मुख्य किरदार था। उनके मुख्य किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी। अली फजल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के रूप में की थी और वर्ष 2008 में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म “द अदर एंड लाइन” नाम की फिल्म में अभिनय करके की थी।

Ali Fazal Biography In Hindi इस लेख में आप जानेंगे अली फजल की जीवनी, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, गर्लफ्रेंड, पत्नी और रोचक बातों के बारे में।

Ali Fazal Biography In Hindi अली फजल का जीवन परिचय 

नाम अली फज़ल
निक नेम अली
जन्म तारीख 15 अक्टूम्बर 1986
जन्म स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
गृह नगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उम्र 36 साल ( 20212 )
शिक्षा स्नातक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज सेंट जेवियर स्कूल, मुंबई
धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेता
डेब्यू बॉलीवुड : 3 इडियट्स  
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम ऋचा चड्ढा
विवाह की तारीख 4 अक्टूबर 2022
संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर

अली फजल का जन्म Ali Fazal Age, Birth

  • अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी इनके पिता का नाम फिरोज फजल है और मां का नाम उजमा सईद है, जिनका 17 जून 2020 को निधन हो गया। अली फज़ल अपनी मां के साथ रहते थे, अली फज़ल जब 18 साल के थे, तब इनके माता-पिता का तलाक हुआ था। लेकिन अली फजल के संबंध उनके माता-पिता दोनों से अच्छे थे।

अली फजल का परिवार Ali Fazal Family

  • पिता का नाम- फिरोज फजल
  • मां का नाम- उजमा सईद
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं
  • गर्लफ्रेंड- रिचा चड्ढा ( अभिनेत्री )

अली फजल की शिक्षा Ali Fazal Education

  • अली फजल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से पुरी की है, आगे की पढ़ाई ला मार्टिन कॉलेज लखनऊ और दी दून स्कूल ऑफ देहरादून से पूरी करते हैं अली फजल ने महाराष्ट्र के सेंट जेवियर स्कूल से अर्थशास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

अली फजल की पत्नी Ali Fazal Wife

  • अली फजल की पत्नी का नाम ऋचा चड्ढा है, अली फजल जब फुकरे फ़िल्म में काम करते थे, उस दौरान इनकी दोस्ती हुई थी, इसके बाद वह दोनों दोस्त बन गए। और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी, कि वह बहूत जल्द ही इन्होंने शादी की। 4 अक्टूबर 2022 को इन दोनों की शादी हुई।
Ali Fazal Biography In Hindi
Image: Ali fazal instagram

अली फजल का करियर

  • अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी उन्होंने विभिन्न प्रकार के मॉडलिंग असाइनमेंट पूरे किए थे | अली फजल को शुरुआती समय में कुछ बड़े विज्ञापन करने के मौके मिले थे जिसमें माइक्रोमैक्स और पिज़्ज़ा हट जैसे विज्ञापन शामिल है |

अली फजल का फिल्मी करियर

  • वर्ष 2008 में, अली फजल ने “द अदर एंड ऑफ द लाइन” फिल्म में अभिनय करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने “वीजे” नाम का किरदार निभाया था और यह फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म थीं। इसके बाद अली फजल ने “एक तू मौका” फ़िल्म में अभिनय किया। लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई उसी वर्ष 2009 में उन्होंने 3 ईडियट्स नाम की बॉलीवुड फिल्म के अंदर अभिनय किया। इस फिल्म के अंदर उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया।
  • इसके बाद अली फजल को कई बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। जीसमें फुकरे, बात बन गई, बॉबी जासूस, सोनाली केबल, खामोशियां, हैप्पी फिर भाग जाएगी, तड़का जैसी फिल्में शामिल है। अली फजल ने खामोशियां फिल्म के अंदर कबीर वालिया का किरदार निभाया था। इनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था।
  • अली फजल ने हॉलीवुड की भी फिल्मों में भी अभिनय किया है जिसमें फॉरएवर टू गो, फ्यूरियस 7, विक्टोरिया एंड अब्दुल, डेथ ऑन द नाइल जैसी फिल्में शामिल है। अली फजल ने वर्ष 2016 में Xuanzang नाम चाइनीस फिल्म के अंदर जयराम नाम की भूमिका निभाई थी।
  • अली फजल ने “मिर्जापुर” नाम की वेब सीरीज में “गुड्डू पंडित” का किरदार निभाया था। इनके इस किरदार से वह काफी प्रसिद्ध हुए। इस वेब सीरीज के अंदर उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली।
Ali Fazal Biography In Hindi
अली फज़ल फूकरे मूवी में

Ali Fazal Movies

अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के रूप में की थी। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। अली फजल ने कई सारे फिल्मों में अभिनय किया है। जिस की सूची हमने आपको नीचे दी है।

  • द अदर एंड ऑफ द लाइन- 2008
  • 3 इडियट्स- 2009
  • एक था मौका- 2009
  • ऑलवेज कभी कभी- 2011
  • फुकरे- 2013
  • बात बन गई- 2013
  • बॉबी जासूस- 2014
  • सोनाली केबल- 2014
  • खामोशियां- 2015
  • हैप्पी भाग जाएगी- 2016
  • लव अफेयर- 2017
  • फुकरे रिटर्न- 2017
  • हैप्पी फिर भाग जाएगी- 2018
  • मिलन टॉकीज- 2019
  • प्रस्थानम- 2019
  • हाउस अरेस्ट- 2019
  • तड़का- 2022

Ali Fazal Hollywood Movies

  • फ़ॉर हेयर और टू गो- 2015
  • फ्यूरियस 7- 2015
  • विक्टोरिया एंड अब्दुल- 2017
  • Xuanzang ( चायनीज़ फ़िल्म )- 2016  

Ali Fazal Web Series

  • बॉलीवुड हीरो- 2009
  • मिर्जापुर पार्ट 1- 2018
  • मिर्जापुर पार्ट 2- 2020
  • बैंड बाजा बारात- 2015
  • माइंड द मल्होत्रास- 2019
  • रे ( Ray )- 2021
  • कॉल माय एजेंट- 2021

अली फजल के पुरस्कार Ali Fazal Awards

  • वर्ष 2017 में अली फजल को हैम्पटन अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद 2018 में उन्हें वोग ब्यूटी अवार्ड प्राप्त हुआ।
  • वर्ष 2019 में मोस्ट पॉपुलर सपोर्टिंग एक्टर वेब सीरीज के लिए इन्हें IWM Digital Awards मिला है। 2021 में अली फजल को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया है और यह सम्मान उन्हें बेस्ट एक्टर वेब सीरीज के लिए मिला है।

Ali Fazal Height & Look

  • वजन- 75 किलो
  • लंबाई- 5 फीट 11 इंच
  • आंखों का रंग- काला
  • बालों का रंग- काला

अली फजल की संपत्ति Ali Fazal Net Worth

  • प्रतिमाह इनकम- 30 से 35 लाख रुपए
  • कुल संपत्ति-  लगभग 3 मिलियन डॉलर
Ali Fazal Biography In Hindi
Image : Ali Fazal Instagram

अली फजल से जुड़ी रोचक बातें Ali Fazal Facts In Hindi

  • अली फजल एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करते हैं।
  • अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था।
  • अली फजल मिर्जापुर नाम की वेब सीरीज से काफी प्रसिद्ध हुए। उस वेब सीरीज के अंदर इन्होंने गुड्डू नाम का किरदार निभाया था। जिनके कीरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
  • अली फजल हॉलीवुड की फिल्मों में भी अपने अभीनय का प्रदर्शन कर चुके हैं।
  • अली फजल ने फॉरएवर टू गो, फ्यूरियस 7, विक्टोरिया एंड अब्दुल, डेथ ऑन द नाइल नाम की हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।
  • “Xuanzang” नाम की चाइनीस फिल्म के अंदर भी अली फज़ल दिखाई दिए है। इस फिल्म के अंदर उन्होंने जयराम नाम के लड़के का किरदार निभाया था।

FAQ :

कौन है अली फजल?

अली फजल भारतीय अभिनेता और मॉडल है |

अली फजल की हाइट कितनी है?

5 फिट 11 इंच

अली फजल की गर्लफ्रेंड कौन है?

रिचा चड्ढा

अली फजल की उम्र कितनी है?

36 साल

अली फजल की नेटवर्थ क्या है?

लगभग 3 मिलीयन डॉलर

अली फजल ने किस से शादी की?

रिचा चड्ढा

ये भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ali Fazal Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Ali Fazal Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|                              

Leave a Comment