Rupali Ganguly Biography In Hindi | रूपाली गांगुली का जीवन परिचय

रूपाली गांगुली का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, टीवी सीरियल, करियर, रोचक बातें ( Rupali Ganguly Biography In Hindi, Age, Family, career,Tv serials, Facts)

रूपाली गांगुली एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री है। जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिक और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आती है। आज के समय में रूपाली गांगुली एक प्रसिद्ध अभिनेत्री में पहचानी जाती है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1985 में साहेब नाम की मूवी में एक बाल कलाकार के रूप में किरदार निभाकर की थी। हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होंने बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। रूपाली गांगुली को अनुपमा सीरियल में अनुपमा का मुख्य किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। यह सीरियल इतनी पॉपुलर है कि घर-घर में इस सीरियल को देखा जाता है। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं, विस्तार से रूपाली गांगुली का जीवन परिचय।

रूपाली गांगुली का जीवन परिचय | Rupali Ganguly Biography In Hindi

नाम रुपाली गांगुली
जन्म तारीख 5 अप्रैल 1977
जन्म स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल
शिक्षा होटल प्रबंधन में स्नातक
धर्म हिन्दू
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू टेलीविजन : सुकन्या (2000 ) फिल्म : साहेब ( 1985 )
वैवाहिक स्थिति विवाहित
संपत्ति 20 करोड़ रूपये

रूपाली गांगुली का जन्म

रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। इनके पिताजी का नाम अनिल गांगुली है, जो एक बॉलीवुड के डायरेक्टर और पटकथा लिखते हैं। उनके माता जी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन्हें एक भाई है जिसका नाम अनिल गांगुली है, और वह एक अभिनेता है।

रूपाली गांगुली की शिक्षा

रूपाली गांगुली के शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इन्होंने होटल प्रबंधन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

रूपाली गांगुली की शादी

13 फरवरी 2013 को रूपाली गांगुली ने अश्विन के. वर्मा के साथ शादी के बंधन में बन गई। दंपति को एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने रुद्रांश रखा है। जिसका जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ था। रूपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा लंबे समय तक एक दूसरे के रिलेशनशिप में रहे हैं। Rupali Ganguly Biography In Hindi

रूपाली गांगुली का करियर

फिल्मी करियर

  • साल 1985 में साहब नाम की मूवी में अभीनय करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब वह सिर्फ 7 साल की थी। इसके अगले 2 वर्ष बाद, साल 1987 में रूपाली गांगुली ने मेरा यार मेरा दुश्मन में किरदार निभाया था।
  • साल 1990 में बलिदान नाम की बंगाली मूवी में रूपाली गांगुली ने अभिनय किया था।
  • साल 1997 में दो आंखें बारह हाथ मूवी में नीता दयाराम का किरदार निभाया था। इसी साल उन्होंने अंगारा मूवी में गुलाबी का किरदार निभाया था।
  • साल 2006 में Premante Inte नाम की तेलुगू मूवी में लीजी का किरदार निभाया था।
  • साल 2008 मे Eti नाम की बंगाली मूवी में श्रेया का किरदार निभाया था।
  • साल 2011 में Satarangee Parachute सुमित्रा शर्मा का किरदार निभाया था।

टेलीविजन करियर

साल 2000 में सुकन्या नाम की धारावाहिक में रूपाली गांगुली ने सुकन्या नाम की लड़की का किरदार निभा कर अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रूपाली ने एक के बाद एक कई सारे हिंदी धारावाहिकों में अभिनय किया है। जिनकी सूची हमने आपको नीचे दी है।

  • सुकन्या
  • दिल है के मानता नहीं
  • जिंदगी तेरी मेरी कहानी
  • संजीवनी
  • भाभी
  • शराबी वर्सेस शराबी
  • कहानी घर-घर की
  • काव्यांजलि
  • यस बॉस
  • बिग बॉस 1
  • एक पैकेट उम्मीद
  • जरा नाच के दिखा
  • आपकी अंतरा
  • फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 2
  • किचन चैंपियन 2
  • मीठी छोरी नंबर वन
  • अदालत
  • मुझे मेरे फैमिली से बचाओ
  • परवरिश
  • कुछ खट्टी कुछ मीठी
  • बायोस्कोप
  • अनुपमा
  • रविवार विद स्टार परिवार

रूपाली गांगुली के प्रसिद्ध टीवी सीरियल

सराभाई Vs सराभाई

  • साराभाई vs साराभाई एक प्रसिद्ध भारतीय कॉमेडी टेलीविजन सीरियल है। जो साल 2004 से 2006 तक स्टार 1 चैनल पर प्रसारित हुई थी। यह सीरियल इतनी पॉपुलर हुई थी कि लोग लाखों की संख्या में देखते थे। लोगों की डिमांड पर इस शो का दूसरा सीजन साराभाई बनाम साराभाई 2 हॉटस्टार पर 15 मेई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक हुआ था।
  • इस शो को आतिश कपाड़िया, जमना दास मजेठिया ने बनाया था और इसका निर्देशन देवेन भोजानी ने करवाया था। इस शो में काम करने वाले बेहतरीन कलाकार मौजूद थे। जिसमें रूपाली गांगुली, सतीश शाह, सुमित राघवन, रत्ना पाठक शाह और राजेश कुमार शामिल थे।
  • इस शो के अंदर उच्च वर्ग गुजराती फैमिली के ऊपर बनाई गई है। जिसमें सारा भाई के जीवन पर आधारित है जो गुजरात से मुंबई शिफ्ट हो जाता है।

बा बहू और बेबी

  • बा बहू और बेबी को शॉर्ट फॉर्म में BBB और B3 के नाम से पहचाना जाता है। यह एक भारतीय टेलीविजन ड्रामा सीरीज है। जो साल 2005 और 2010 तक प्राइम टाइम स्टार प्लस पर प्रसारित हुई थी। इस ड्रामा सीरीज के निर्माता और निर्देशन हैट्स ऑफ द्वारा किया गया था।
  • इस शो की कहानी मुंबई में रहने वाली एक काल्पनिक गुजराती ठक्कर परिवार के ऊपर आधारित थी। यह सीरियल 2005 से 2010 तक लगातार 5 साल तक चली बाद में इसका प्रसारण बंद किया गया था।
  • इस सीरियल को लोगों ने इतना पसंद किया था कि लोग दूसरा सीजन लाने के डिमांड कर रहे थे। तब दर्शकों के डिमांड पर साल 2009 में इस शो का दूसरा सीजन प्रसारित किया गया था। लेकिन दर्शकों ने इसको उतना प्यार नहीं दिया। जिसके बाद 22 फरवरी 2010 को इस शो का अंतिम एपिसोड प्रसारित करके इसे बंद किया।

अनुपमा

  • अनुपम सीरियल एक प्रकार की इंडियन ड्रामा टेलिविजन सीरीज है। जो स्टार प्लस पर 13 जुलाई 2020 को प्रसारित हुई थी। इस सीरियल का निर्माण राजन शाही और दीपा शाही ने किया था। इस सीरियल के अंदर रूपाली गांगुली ने अनुपमा का मुख्य किरदार निभाकर करोड़ों फैंस को अपनी एक्टिंग की ओर आकर्षित किया है।
  • अनुपमा सीरियल को 16 मार्च 2020 को टीवी पर प्रसारित करने की तैयारी हुई थी। लेकिन कोविड-19 के के कारण सीरियल का प्रसारण बीच में रोक दिया गया था। इसके बाद कोविड-19 का प्रकोप कम हो जाने के बाद 3 महीने बाद 13 जुलाई 2020 को इस सीरियल को प्रसारित किया गया।
  • इस सीरियल में रूपाली गांगुली को अनुपमा का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला और सीरियल के अंदर उनके पति का किरदार निभाने के लिए सुधांशु पांडे को मिला था।
  • इस शो के अंदर टेलीविजन जगत के बड़े से बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल थे। जिसमें मुस्कान बामने, आशीष मेंहरोत्रा, भक्ति चौहान, अरविंद वैद्य, परेश भट्ट एकता सरिया, अल्पना बुच, माधवी गगोटे, परस कालनावत जैसे लोग शामिल थे।
  • इस सीरियल के अंदर रूपाली गांगुली अनुपमा वनराज शाह के रूप में किरदार निभाती है। जो सीरियल के अंदर सुधांशु पांडे वनराज शाह के रूप में दिखाई देते हैं। इस सीरियल में अनुपमा एक सीधी साधी गृहिणी और बहू का भी किरदार निभाती है। जो अपने सासू मां के ताने सुनती रहती है। पर वह सबको प्यार करती है और जोड़कर रखती है।

रूपाली गांगुली के वेब सीरीज

रूपाली गांगुली ने हिंदी धारावाहिक और फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है। साल 2017 में उन्होंने शराबी वर्सेस शराबी: टेक टू में मनशा सिंह का किरदार निभाया। इसके बाद वह साल 2022 में अनुपमा: नमस्ते अमेरिका में अनु के किरदार के रूप में देखी गई थी।

रूपाली गांगुली अवार्ड

  • साल 2021 में रूपाली गांगुली को अनुपमा सीरियल के लिए पॉपुलर बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
  • साल 2023 में अनुपमा सीरियल के लिए रूपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उनको आईकॉनिक बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है।

रूपाली गांगुली की संपत्ति

रूपाली गांगुली एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री है। जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिक और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आती है। वर्तमान समय में रूपाली गांगुली करोडो संपत्ति के मालिक है। इनकी संपत्ति की बात की जाए रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 20 करोड रुपए है। रूपाली गांगुली प्रति एपिसोड का 3 लाख रुपये चार्ज करती है। इनके कमाई के मुख्य स्रोत इनका अभिनय, सोशल मीडिया, टेलीविजन, फ़िल्में और अन्य ब्रांड प्रमोशन है।

रूपाली गांगुली से जुड़ी रोचक बातें

  • रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ।
  • साल 1985 में रूपाली गांगुली ने साहेब नाम की मूवी में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • रूपाली गांगुली बिग बॉस सीजन के पहले शो में एक प्रतियोगिता के रूप में हिस्सा रही थी।
  • साल 2000 में रूपाली गांगुली ने अपना व्यवसाय शुरू किया था। वह मुंबई में विज्ञापन एजेंसी चलती है।
  • रूपाली गांगुली ने बायोस्कोप के होस्ट के रूप में काम किया था। जो दूरदर्शन की फिल्म आधारित टीवी कार्यक्रम था।
  • साल 2000 में सुकन्या नाम की हिंदी धारावाहिक में रूपाली गांगुली ने सुकन्या नाम की लड़कि का किरदार निभा कर अपने टेलीविजन अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने कई सारे हिंदी धारावाहिकों में अभिनय किया है जिसके लिए उनको कई पुरस्कार प्राप्त हुए है। जिसमें इंडियन टेली अवॉर्ड्स, आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड शामिल है।

FAQ:-

कौन है रूपाली गांगुली?

रूपाली गांगुली एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है

रूपाली गांगुली के कितने बच्चे हैं?

रूपाली गांगुली का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्राक्ष है

रूपाली गांगुली किसकी बेटी है?

रूपाली गांगुली जानेमाने बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी है।

रूपाली गांगुली का पहला सीरियल कौन सा है?

सुकन्या

रुपाली गांगुली एक प्रशिक्षित डांसर है?

हां वह एक प्रशिक्षित डांसर है।

रूपाली गांगुली अभी कहां रहती है?

मुंबई

यह भी पढ़े : 

Leave a Comment