Sanchita Basu Biography In Hindi | संचिता बासु का जीवन परिचय

Sanchita Basu Biography In Hindi, age, Birth , Education, Net worth ( संचिता बासु का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें, करियर )  

 

दोस्तों सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है,जिसकी मदद से कई लोग रातों-रात स्टार बने हैं। दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम रिल और शार्ट वीडियो देखते हैं। तो आपने संचिता बासु को तो जरूर देखा होगा, इनकी शॉर्ट वीडियो और इंस्टाग्राम रिल सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। संचिता बासु ने टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था और उनके टिक टॉक पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हुए थे। संचिता बासु के टिक टॉक वीडियो टिक टॉक पर लाखों की संख्या में देखा जाता था। बिहार की रहने वाली संचिता बासु आज इतनी बड़ी स्टार बन गई है, कि उन्होंने साउथ की फिल्म में भी अभिनय किया है। जिन की काफी तारीफ हो रही है। हर कोई जानने को उत्सुक है आखिर संचिता बसु कौन है।

Sanchita Basu Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं, संचिता बासु का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, उम्र, कैरियर, संपत्ति रोचक बातो के बारे मे।

Sanchita Basu Biography In Hindi संचिता बासु का जीवन परिचय

नाम संचिता बासु
निक नेम संचिता
जन्म तारीख 24 मार्च 2003
जन्म स्थान भागलपुर, बिहार
उम्र 20 साल
शिक्षा पढाई कर रही है
स्कूल माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर, बिहार
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा Youtuber, Actress
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बोयफ्रैंड ज्ञात नही
संपत्ति लगभग 4 करोड़ रुपये

Who Is Sanchita Basu

  • संचिता बासु भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, इंस्टाग्रामर, टिकटॉकर और एक अभिनेत्री है। संचिता बासु इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए जानी जाती है। इनके रील इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में देखा जाता है। संचिता बासु की स्माइल इतनी खूबसूरत है, कि लोग इनके काफी दीवाने हो जाते हैं। उनकी हर फोटो और रील पर लोग खूब कमेंट बरसाते हैं।
Sanchita Basu Biography In Hindi
Image: Sanchita Basu instagram

संचिता बासु का जन्म Sanchita Basu Birth

  • 24 मार्च 2003 को भागलपुर, बिहार में संचिता बासु का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और मां का नाम बिना राय है, संचिता बासु को 2 बहने भी है, सिब्बू और पल्लू।

संचिता बासु की शिक्षा Sanchita Basu Education

  • संचिता बासु ने माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर, बिहार से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई कर रही है। संचिता बासु को बचपन से ही एक सपना है कि वह एक डॉक्टर बनेगी और इसके अलावा उन्हें एक्टिंग करने का भी काफी शौक है जिसके ऊपर वह काम कर रही है।

संचिता बासु का परिवार Sanchita Basu Family

  • पिता का नाम- सुरेंद्र यादव
  • माँ का नाम- बिना राय
  • बहन का नाम- सिब्बू और पल्लू
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बॉयफ्रेंड- ज्ञात नहीं

संचिता बासु का करियर

  • संचिता बासु ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टिक टॉक सोशल मीडिया एप्लीकेशन से की थी। जो टिक टॉक एप्लीकेशन भारत में नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर है। वर्ष 2019 में संचिता बासु टिक टॉक में वीडियो बनाना कर अपलोड करने लगे थे। शुरुआती समय में इनके वीडियो को बहुत कम संख्या में देखा जाता था। लेकिन अचानक उनके वीडियोस को लाखों की संख्या में देखा जाने लगा और देखते ही देखते उनके 3 महीने में लगभग 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे।
Sanchita Basu Biography In Hindi
Image: Sanchita Basu Instagram
  • संचिता बासु एक प्रसिद्ध टिक टॉकर बन चुकी थी। लेकिन एक समस्या उनके सामने खड़ी हुई भारत सरकार ने टिक टॉक एप्लीकेशन को किसी कारणवश बंद कर दिया गया। इसके बाद भी संचिता बासु ने हार नहीं मानी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे स्नेक वीडियो एप्लीकेशन पर भी वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। इस एप्लीकेशन को भी भारत सरकार ने बंद कर दिया था।
  • इसके बाद संचिता बासु इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगी।आज के समय में इनके इंस्टाग्राम रील लाखों की संख्या में देखा जाता है।
  • संचिता बासु ने “फिर से उड़ना है” नाम के zee म्यूजिक के वीडियो में काम किया है।

संचीता बासु की तेलुगू फिल्म

  • टिक टॉक के जरिए फेमस होने वाली संचीता बासु ने बिहार का नाम रोशन करते हुए “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” नाम तेलुगु फिल्म में अभीनय करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म के अंदर उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया। संचिता बासु ने बिहार का नाम रोशन करते हुए तेलुगू फिल्म में अभिनय करके अपने बेहतरीन कलाकारी की छाप छोड़ी है।

संचिता बासु इंस्टाग्राम Sanchita Basu Instagram

  • संचिता बासु टिक टॉक पर काफी फेमस हुई थी। लेकिन किसी कारणवश टिक टॉक बंद हुआ और इसके बाद संचिता बासु इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगी। आज के समय में संचिता बासु के रील को लाखों की संख्या में देखा जाता है। इनकी हर फोटो और रील को देखकर लोग कमेंट करते हैं। इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

संचीता बासु की संपत्ति Sanchita Basu Net Worth

  • संचिता बासु अपने सोशल मीडिया अकाउंट और शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म से हर साल लाखों की नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई कर लेती है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी संपत्ति 3 से 4 करोड रुपए आंकी गई है। संचिता बासु की मंथली इनकम 10 से 12 लाख रुपए है।

संचीता बासु से जुड़ी रोचक बातें Sanchita Basu Facts in Hindi

  • संचिता बासु एक इंस्टाग्रामर, टिकटोकर और भारतीय अभिनेत्री है।
  • संचिता बासु का जन्म 23 मार्च 2003 को भागलपुर, बिहार में हुआ था।
  • संचिता बासु ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टिक टॉक से की थी और इनके टिकटोक अकाउंट पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हुए थे।
  • संचिता बासु ने तेलुगू फिल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” में अभिनय किया है।

FAQ :

कौन है संचिता बासु?

संचिता बासु टिकटोकर, इंस्टाग्रामर और भारतीय अभिनेत्री है।

Sanchita Basu net worth?

INR 3 to 4 crore approx

Sanchita Basu phone number?

Not known

Sanchita Basu monthly income?

5 to 8 lakh rupees

Sanchita Basu date of birth?

24 March 2003

ये भी पढ़े :

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Sanchita Basu Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Sanchita Basu Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment