Shruti Sharma biograpy In Hindi | श्रुति शर्मा का जीवन परिचय

Shruti Sharma biograpy In Hindi, Shruti Sharma IAS Date of Birth, Shruti Sharma IAS family, shruti sharma IAS Instagram, ( श्रुति शर्मा का जीवन परिचय , परिवार, शिक्षा, उम्र, कोचिंग, करियर )    

 

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम आपको श्रुति शर्मा के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में वर्ष 2021 की आईएएस की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था | 2021 के यूपीएससी की एग्जाम का परिणाम जारी करने के बाद टॉप 4 में लड़किया ही शामिल थी, जिसमें पहले नंबर श्रुति शर्मा, दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला और चौथे स्थान पर लड़की ही थी जिनका नाम ऐश्वर्या वर्मा है |

तो चले हम जानते हैं आईएएस श्रुति शर्मा के जीवन के बारे में कि कैसे उन्होंने अपने यूपीएससी की एग्जाम क्लियर की, उन्होंने कहा से पढ़ाई की, कहां की रहने वाली है, उनके हर पहलू के बारे में जानेंगे |

Shruti Sharma biograpy In Hindi श्रुति शर्मा का जीवन परिचय

नाम श्रुति शर्मा
जन्म तारीख 5 जुलाई 1994
जन्म स्थान धामपुर, बिजनोर, उत्तरप्रदेश
उम्र 28 साल
गृह नगर धामपुर, बिजनोर, उत्तरप्रदेश
शिक्षा M.A
स्कूल सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली
कॉलेज दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नई दिल्ली
राशी ज्ञात नही
धर्म हिन्दू
जाती ज्ञात नही
नागरिकता भारतीय
पेशा आईएएस ऑफिसर
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
शादी अविवाहित

 

कौन है श्रुति शर्मा

वर्ष 2021 का UPSC का रिजल्ट जारी करने के बाद हर तरफ श्रुति शर्मा का नाम गूंज रहा था, सभी लोग जानना चाहते हैं कि श्रुति शर्मा कौन है, तो हम आपको बताते है श्रुति शर्मा एक यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली लड़की है |

Shruti Sharma IAS Date of Birth

आईएएस श्रुति शर्मा का जन्म 5 जुलाई 1994 को धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश में हुआ था, श्रुति शर्मा की उम्र 2022 के हिसाब से 28 साल है |

Shruti Sharma IAS family

पिता का नाम- सुशील शर्मा
मां का नाम- मृणल शर्मा
भाई का नाम-ज्ञात नही
बहन का नाम-ज्ञात नही

Shruti Sharma biograpy In Hindi
Credit: Shruti Sharma Instagram

Shruti Sharma IAS Qualification

श्रुति शर्मा को बचपन से एक होनहार विद्यार्थियों में गिना जाता था, वह पढ़ाई में काफी सक्रिय रहती थी | उन्हें पढ़ाई करना बहुत ही पसंद था | उनका सबसे ज्यादा लगाव किताबों से रहा है | बताया जाता है कि श्रुति शर्मा ज्यादातर अपना समय किताबें पढ़ने में ही बिताती थी | श्रुति ने सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली से इतिहास विषय में कला स्नातक की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद श्रुति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुकी है | श्रुति ने एमए की डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नई दिल्ली में प्रवेश लिया था |

shruti sharma IAS Coaching

श्रुति शर्मा ने अपनी पढ़ाई विभिन्न कॉलेजों से पूरी की है, लेकिन उन्होंने आईएएस की पढ़ाई करने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में प्रवेश किया था | वहां से वह अपनी यूपीएसई की परीक्षा को पास करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगी थी |

shruti sharma IAS Instagram

श्रुति शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है | अपने सोशल मीडिया के जरिए वह प्रेरणादायक तस्वीरें, विचार पोस्ट करती रहती है | आज के समय में वह देश की महिलाओं की एक रोल मॉडल बन गई है |

FAQ 

श्रुति शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था ?

5 जुलाई 1994 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था |

श्रुति शर्मा कौन है ?

श्रुति शर्मा एक भारतीय आईएएस ऑफिसर, वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था |

श्रुति शर्मा आईएएस की उम्र कितनी है ?

28 साल

श्रुति शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

4 जुलाई 1994 को

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Shruti Sharma biograpy In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा,अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें|

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Shruti Sharma biograpy In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment