IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi | आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय

 आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय, शिक्षा, विवाद, उम्र, संपत्ति, पती, ( IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi, Srushti Deshmukh Age, Birth, Srushti Deshmukh Education, Srushti Deshmukh  Family, Srushti Deshmukh  IAS Posting )  

  हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में हम आपको एक आईएएस अधिकारी के बारे में बताने वाले हैं | दोस्तों हर किसी का सपना होता है, बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करने का | लेकिन इस मुकाम को बहुत कम लोग ही हासिल कर लेते हैं | उनमें से एक है सृष्टि जयंत देशमुख |

सृष्टि देशमुख एक भारत की आईएएस ऑफिसर है, वह मध्यप्रदेश राज्य के नरसिंहपुर जिले की आईएएस अधिकारी है | तो चलिए जानते हैं दोस्तों आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के जीवन के बारे में |

Table of Contents

IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय

नाम सृष्टि जयंत देशमुख
जन्म तारीख 28 मार्च 1995
जन्म स्थान कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश
गृह नगर कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश
उम्र 27 साल
शिक्षा बीटेक ( केमिकल इंजीनियरिंग )
स्कूल कार्मेल कान्वेंट स्कूल भेल, भोपाल
कॉलेज लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल
जाती ब्राह्मण
राशी मेष
धर्म हिन्दू
शादी विवाहित
शादी की तारीख 23 अप्रैल 2022
पती डॉ. गार्जुन बि गोडवा
पेशा आईएएस अधिकारी
UPSE बैच 2018
रैंक 5 वी
पहली पोस्टिंग डिंडोरी, मध्य प्रदेश
वर्तमान पोस्टिंग मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में
संपत्ति 55 बिलियन INRs
सैलरी 56,000 रूपये 2,50,000 तक

आईएएस सृष्टि देशमुख का जन्म Srushti Deshmukh Age, Birth

आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को मध्यप्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ था | इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है | जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर है | इनके माता जी का नाम सुनीता देशमुख है | वह एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है | सृष्टि देशमुख की उम्र 27 साल है वर्ष 2022 के हिसाब से |

आईएएस सृष्टि देशमुख की शिक्षा Srushti Deshmukh Education

सृष्टि जयंत का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था और उन्हें इस सपने को पूरा भी कर लिया है | इसके लिए वह अपने माता-पिता का हमेशा धन्यवाद करति है, क्योंकि उनके माता-पिता ने सृष्टि को आईएएस बनाने के लिए उन्हें बहुत सपोर्ट किया था |

श्रुति देशमुख ने अपनी स्कूल की शिक्षा भोपाल में स्थित भेल के कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पूरी की है | इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए भोपाल के एक लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया | वहाँ से उन्होने बीटेक की डिग्री हासिल की केमिकल इंजीनियरिंग में |

IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi
Photo: Srushti Deshmookh Instagram

इससे पहले उन्होंने अपने दसवीं कक्षा के अंदर 8 CGPA मार्क रखे थे और अपने बारहवीं की एग्जाम में उन्होंने 93.4% मार्क्स रखे थे | सृष्टि का सपना तो आईएएस ही बनना था, लेकिन उन्होंने बी टेक इसीलिए किया | अगर सामने चलकर अगर वह आईएएस अधिकारी नहीं बनती है, तो उसके विकल्प को समझकर बी. टेक. की डिग्री थी |

आईएएस सृष्टि देशमुख का परिवार Srushti Deshmukh  Family

  • पिता का नाम- जयंत देशमुख ( इंजीनियर )
  • माता का नाम- सुनीता देशमुख ( शिक्षक )
  • पति का नाम- आईएएस डॉ. नागार्जुन बि गोडवा
  • भाई का नाम-एक भाई ब
  • हन का नाम-ज्ञात नही

सृष्टि देशमुख आईएएस की परीक्षा में पास हुई

जैसे कि दोस्तों हमने आपको बताया कि सृष्टि को आईएएस बनने का बचपन से ही शौक था | इसके लिए वह जी जान से मेहनत करती थी, उनका साथ देने के लिए उनका पूरा परिवार भी था | उनके परिवार ने बखूबी उनका साथ दीया | सृष्टि जयंत जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी, उस दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का निश्चय किया था |

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने से पहले उन्होंने शुरुआती समय में सब्जेक्ट सिलेक्ट करने के ऊपर ध्यान दिया | इन्होंने समाजशास्त्र विषय को एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुन लिया था | आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने अपने घर को ही चुन लिया | उनका घर भोपाल में था |

भोपाल में अपने घर में रहकर वह हर रोज 9 से 10 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी | यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए वह इंटरनेट का भी सहारा लेती थी | इंटरनेट के माध्यम से भी वह काफी कुछ पढ़ाई करती थी | उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नहीं रहती थी |

इसके अलावा वह हर दिन प्रीलिम और इंटरव्यू की तैयारी में जुटी रहती थी | वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी पहली प्रीलिम की परीक्षा दी थी, इस परीक्षा में उन्होंने अच्छे मार्क्स लिए थे | इसके बाद उन्होंने मेंस की परीक्षा में भी अच्छे मार्क्स हासिल किए थे | इसके बाद सृष्टि जयंत ने सोचा कि आईएएस अधिकारी बनने के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है |

इंटरव्यू को पास करने के लिए उन्होंने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन किया, इस कोचिंग सेंटर में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ विकास दिव्यकीर्ति पढ़ाते है | इसके बाद सृष्टि जयंत सफलता पाने के लिए और 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठ गई | यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 2025 अंक में से 1068 अंक हासिल किए थे, इससे वह पूरे भारत देश की पांचवी रैंक मे रही |

सृष्टि जयंत देशमुख आईएएस पोस्टिंग Srushti Deshmukh  IAS Posting

वर्ष 2018 की परीक्षा में बैठकर उन्होंने देश का पांचवा स्थान हासिल करते हुए 2025 में से 1800 अंक हासिल किए थे | इसके बाद  आईएएस सृष्टि जयंत ने अपनी पोस्टिंग के लिए कैडर स्थान का चुनाव किया था, जो मध्य प्रदेश में स्थित है | इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग डिंडोरी में एक असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश में है |

इसके बाद उनका ट्रांसफर करते हुए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पोस्टिंग हुई | वहां पर वह उपखंड अधिकारी के रूप में कार्य कर रही है |

सृष्टि देशमुख पती  Srushti Deshmukh Husband 

जयंत ने 23 अप्रैल 2022 को डॉ नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है, जो एक आईएएस अधिकारी है | दोस्तों बता दें कि इन दोनों की मुलाकात आईएएस तैयारी के समय में हुई थी, बाद में यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बने | कुछ समय बाद फैसला किया की  दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे | शादी करने के लिए इन दोनों ने अपने माता-पिता से मंजूरी भी ली और दोनों विवाह के बंधन में बंध गए |

Photo: Srushti Deshmookh Instagram

सृष्टि देशमुख संपत्ति Srushti Deshmukh Net Worth

संपत्ति 55 बिलियन INRs
सैलरी 56,000 रूपये 2,50,000 तक

 

Srushti Deshmukh Height & Weight

  • लंबाई- 5 फीट 6 इंच
  • वजन- 59 किलो
  • आंखों का रंग- गहरा भूरा
  • बालों का रंग- काला
Photo: Srushti Deshmookh Instagram

सृष्टि जयंत से जुड़े रोचक तथ्य Srushti Deshmukh Facts In Hindi

सृष्टि जयंत एक आईएएस अधिकारी है जो वर्ष 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में 2025 में से 1068 अंक हासिल किए थे, और देश के 5 स्थान पर रही थी | सृष्टि जैन को किताबें पढ़ने का काफी शौक है, इसके अलावा वह योगा करना भी पसंद करती है |

सृष्टि जयंत आईएएस की परीक्षा को पास करने के लिए हर दिन 9 से 10 घंटे लगातार पढ़ती थी | श्रुष्टि जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी थी उस दौरान उन्होंने आईएएस की परीक्षा करने की तैयारी शुरू कर दी थी |

FAQ

आईएएस सृष्टि देशमुख की शादी कब हुई थी ?

22 अप्रैल 2022 को

सृष्टि जयंत देशमुख के पति कौन है ?

डॉक्टर नागार्जुन भी गौड़ा

श्रुति देशमुख की उम्र कितनी है ?

27 साल

सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी कितनी है ?

₹56000 से लेकर ₹250000 तक

सृष्टि देशमुख अभी कहा तैनात है ?

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में तैनात है वहां पर उपखंड अधिकारी के रूप में कार्य कर रही है |

सृष्टि जयंत देशमुख कहां की कलेक्टर है ?

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में तैनात है वहां पर उपखंड अधिकारी के रूप में कार्य कर रही है |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|                                    

Leave a Comment