Tina Dabi Biography in Hindi | टीना डाबी का जीवन परिचय

Tina Dabi Biography in Hindi, Tina Dabi husband age, Tina Dabi salary, Tina Dabi husband Pradeep Gawande, Tina Dabi IAS rank, Tina Dabi IAS Marksheet, ( टीना डाबी का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, शादी, जीवनी, संपत्ति, IAS रैंक, उम्र )     

दोस्तो आईएएस बनने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इस सपने को बहुत कम लोग ही पूरा करते हैं | क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए जी जान से मेहनत, लगन और धैर्य रखना पड़ता है | इन सभी चीजों को पार करके ही आईएएस बना जा सकता है | कुछ ऐसा ही किया टीना डाबी ने | वर्ष 2015 की आईएएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था और देश की वह पहली महिला आईएएस अनुसूचित जाति की है |

वर्ष 2018 में, Tina Dabi ने आईएएस अतहर आमिर खान के साथ शादी की थी | उसके बाद वह साल 2021 में, वह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए | इसके बाद टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी की है | जो काफी चर्चा में चल रही है | इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे आईएएस टॉपर 2015 टीना डाबी का जीवन परिचय |

Tina Dabi Biography in Hindi  टीना डाबी का जीवन परिचय

नाम तीन डाबी
जन्म तारीख 3 नवंबर 1993
जन्म स्थान भोपाल, मध्यप्रदेश, भारत
उम्र 28 साल है
गृह नगर नई दिल्ली, भारत
शिक्षा राजनीती विज्ञान में कला स्नातक
स्कूल कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली
कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
जाती कांबले ( अनुसूचित जाती )
धर्म हिंदू
राशी वृश्चिक राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा आईएएस अधिकारी
शादी तलाक : 2021
पहली शादी 2018
दूसरी शादी 22 अप्रैल 2022
संपत्ति लगभग 1 करोड़ रूपये

IAS Tina Dabi Age, Birth

3 नवंबर 1993 को मध्यप्रदेश के भोपाल में आईएएस टॉपर टीना डाबी का जन्म हुआ था | इनके पिता का नाम जसवंत डाबी है और मां का नाम हिमानी डाबी है | टीना डाबी हिंदू परिवार से नाता रखती है | इनके पिताजी जसवंत डाबी बीएसएनएल के जनरल मैनेजर है और इनकी मां एक पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा ऑफिसर है |

इन्हें छोटी बहन भी है जिसका नाम रिया भी है | इससे पहले टीना डाबी के माता-पिता ने पहले यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की एग्जाम पास की थी | टीना डाबी Age की बात करे तो उनकी उम्र 28 साल है |

टीना डाबी की शिक्षा Tina Dabi Education

टीना डाबी को पढ़ाई करना काफी पसंद था | वह हमेशा किताबें पढ़ती रहती थी | वह बचपन से ही काफी बुद्धिमान और टैलेंटेड लड़की रह चुकी है | टीना डाबी ने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई भोपाल में की है |

इसके बाद पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था | इसके बाद उन्होंने अपनी 12वी की परीक्षा में इतिहास और राजनीति विज्ञान के विषय में 100% अंक हासिल किए थे |

टीना ने जब अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की थी, तब उनकी बीकॉम करने की इच्छा थी | हालांकि उसने बीए किया |राजनीति विज्ञान विषय चुन लिया और नई दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से ग्रेजुएशन किया |

Tina Dabi 12th Percentage

टीना डाबी ने बारहवीं की परीक्षा में इतिहास और राजनीति विज्ञान के विषय में 100% अंक हासिल किए थे |

टीना डाबी मार्कशीट
Tina Dabi Biography in Hindi

टीना डाबी का परिवार Tina Dabi Family

माता का नाम हिमानी डाबी
पिता का नाम जसवंत डाबी
बहन का नाम रिया डाबी
पति का नाम पूर्व पति : अतहर आमिर खान
पति : डॉक्टर प्रदीप गावंडे

टीना डाबी की पहली शादी किससे हुई थी ?

आईएएस टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी की थी | वह भी एक आईएएस अधिकारी है | दिल्ली में स्थित डीओपीटी कार्यालय में एक आईएस सम्मान समारोह हुआ था | उस समारोह में इन दोनों की मुलाकात हुई थी |

उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी संस्थान में प्रशिक्षण लेने गए थे उस समय दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे | इसके बाद वह पेरिस रोम और नीदरलैंड की यात्रा पर भी गए थे | बाद में उन्होंने वर्ष 2018 में एक दूसरे के साथ शादी कर ली |

टीना डाबी का तलाक क्यों हुआ ?

टीना डाबी ने वर्ष 2018 में आमिर खान के साथ शादी की थी | लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई, टीना डाबी ने अपने उपनाम “खान” नाम को हटा दिया था |अतर अमिर खान ने यह सब देखा और तुरंत इंस्टाग्राम से उन्हें अनफॉलो कर दिया था | इसके बाद उन्होंने वर्ष 2021 के अगस्त महीने में एक दूसरे को तलाक दिया |

IAS Tina Dabi Husband

अतहर आमिर खान से शादी की थी | उसके 2 साल बाद ही उन दोनों का तलाक हो गया इसके बाद टीना ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है | उन्होंने 22 अप्रैल को प्रदीप गावंडे के साथ शादी की है | जो एक आईएएस अधिकारी के रूप में राजस्थान में कार्यरत है |

tina dabi 5-compressed

कौन है प्रदीप गावंडे ?

9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में प्रदीप गावंडे का जन्म हुआ था | प्रदीप यूपीएससी की परीक्षा को पास करने से पहले एमबीबीएस भी पूरा कर चुके हैं | टीना ने 2015 के आईएएस की परीक्षा में टॉप किया है | इधर प्रदीप उनसे तीन साल सीनियर है | प्रदीप महाराष्ट्र के है और टीना दिल्ली की है दोनों भी राजस्थान की सरकार के साथ कार्य कर रहे हैं |

Tina Dabi net worth

टीना डाबी आईएएस ऑफिसर है, इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग एक करोड़ रुपये बताई जाती है |

टीना डाबी की सैलरी

दोस्तों एक आईएएस अधिकारी की सैलरी 2.5 लाख रुपए होती है और इसके अलावा उन्हें भत्ते भी मिलते हैं | टीना डाबी का मैंने किंशम 56 हजार से लेकर एक लाख 32 हजार रुपये है |

Tina Dabi Height,look

लंबाई 163 सेंटीमीटर
1.63 मीटर
5 फीट 4 इंच
वजन 55 किलो
ऑंखो का रंग काला
बालो का रंग काला

Tina Dabi Instagram

टीना डाबी किसी स्टार से कम नहीं है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है | अपने काफी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती है और अपने आईएस के काम से जुड़े फोटो शेयर करती रहती है | इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है | इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक हमने नीचे दि हैं | आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं |

Tina Dabi Instagram यहाँ क्लिक करे 

टीना डाबी से जुड़े रोचक बातें Tina Dabi Facts in Hindi

टीना डाबी को बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी शौक था , उन्होंने अपने 12वीं कक्षा के इतिहास और राजनीति विज्ञान में 100% अंक हासिल किए है |

टीना डाबी शुरुआती समय में बीकॉम करने की इच्छा थी |लेकिन उन्होंने बी. ए. किया और दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन में दाखिला लिया और वहा से ग्रेजुएशन पूरा किया |

टीना डाबी ने अपने 22 वर्ष की उम्र में, अपने प्रथम प्रयास में आईएएस की परीक्षा में 2025 में से 1063 अंक लेके पहला स्थान हासिल किया था |

उन्हें राजनीति के विषय में काफी रूचि थी, यही कारण था कि उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय में दाखिला लिया और दिल्ली विश्वविद्यालय की टॉपर्स रही थी |

टीना डाबी भारत की पहली महिला है, जो अनुसूचित जाति की है | जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है |

टीना डाबी भारत सरकार में कैबिनेट सचिव स्थान लेने का इच्छा रखती है |

टीना डाबी अपना आदर्श मानती है, जिन्होंने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी को छोड़ दिया |

FAQ

कौन है टीना डाबी ?

टीना डाबी एक भारतीय आईएएस अधिकारी है, जो की राजस्थान में कार्यरत हैं |

टीना डाबी के पहले पति का नाम क्या है ?

अतहर आमिर खान

टीना डाबी की उम्र क्या है ?

28 वर्ष

टीना डाबी का जन्म कब हुआ था ?

9 नवंबर 1993

टीना डाबी कौन सी जाती है ?

काम्बले अनुसूचित जाति

टीना डाबी ने किसे शादी की ?

टीना डाबी ने दो शादियां की है पहली शादी अतहर आमिर खान से की थी उनका तलाक हो गया और अब प्रदीप गावंडे के साथ शादी की है जो एक आईएएस अधिकारी है।

टीना डाबी के कितने बच्चे हैं ?

इनके बच्चे नहीं है उनकी शादी नहीं हुई है |

टीना डाबी का धर्म क्या है ?

हिंदू

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Tina Dabi Biography in Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Tina Dabi Biography in Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment