Lalit Modi Biography In Hindi | ललित मोदी का जीवन परिचय

Lalit Modi Biography In Hindi, Lalit Modi Net Worth, Lalit Modi biography, Lalit Modi company,Lalit Modi family, ( ललित मोदी का जीवन परिचय, ललित मोदी का जन्म उम्र, परिवार, पत्नी, बच्चे, संपत्ति, अफेयर्स, ललित मोदी सुष्मिता सेन का रिश्ता )

ललित कुमार मोदी पेशे से एक भारतीय बिजनेसमैन और क्रिकेट प्रशासक है | उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की स्थापना की थी और उसके अध्यक्ष अभी रह चुके थे और इस लीग को उन्होंने 3 साल तक चलाया था |

ललित मोदी आईपीएल के कर चोरी तथा money-laundering के जांच के बीच में देश को छोड़कर लंदन चले गए थे | ललित मोदी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे | उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल संभाला था | आज के इस पोस्ट में वह आपको बताएंगे ललित मोदी का जीवन परिचय |

Lalit Modi Biography In Hindi ललित मोदी का जीवन परिचय

नाम ललित मोदी
जन्म तारीख 29 नवंबर 1963
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
उम्र 58 साल
गृह नगर दिल्ली, भारत
शिक्षा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर में डिग्री
स्कूल बिशप कॉटन स्कूल शिमला,
कॉलेज पेस विश्वविद्यालय, न्यूयार्क
जाती ज्ञात नही
धर्म हिंदू
राशी सिंह राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा बिजनेसमैन और क्रिकेट प्रकाशक
शादी विवाहित ( 1991 )
संपत्ति 4,555 करोड़ रूपये

ललित मोदी का जन्म उम्र Lalit Modi Age

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को, भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था | इनके पिता का नाम कृष्णा कुमार मोदी था और मां का नाम बिना मोदी था | उन्हें एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है, बहन का नाम चारु मोदी है और भाई का नाम समीर मोदी है | उनका परिवार पहले से ही बिजनेसमैन रह चुका है | इनके दादा जी गुर्जर मल मोदी ने मोदीनगर शहर की स्थापना करवाई थी |

ललित मोदी की शिक्षा Lalit Modi Education

ललित मोदी ने अपने स्कूल की शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल शिमला से पूरी की, इसके बाद उनका परिवार नैनीताल शिफ्ट हो गया क्योंकि उन्हें अपहरण की धमकी दी गई थी |

वर्ष 1983 और 1986 के मध्य में ललित मोदी ने अमेरिका में, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा पूरी की | इसके अलावा उन्होंने 2 साल के लिए न्यूयॉर्क में स्थित पेस विश्वविद्यालय और एक साल उत्तरी कैरोलिना में ड्यूक विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी की |

ललित मोदी का परिवार Lalit Modi family

पिता का नाम कृष्णा कुमार मोदी
माता का नाम बिना मोदी
बहन का नाम चारु मोदी भरतीया
भाई का नाम समीर मोदी
पत्नी मिनल मोदी ( एक्स वाइफ निधन 2018 )
बच्चे बेटा : रुचिर मोदी

Lalit Modi Biography In Hindi

 

ललित मोदी की शादी, पत्नी

वर्ष 1991 में ललित मोदी ने मीना नाम की लड़की से शादी की थी | इनके दो बच्चे भी है, एक बेटी और एक बेटा है | बेटी का नाम आलिया और बेटे का नाम रुचिर है | इसके बाद साल 2000 के दौरान मीनल को कैंसर है, इसके बारे में पता  चला | वर्ष  2018 में कैंसर की वजह से उनकी 64 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी |

मीनल की कहानी थोड़ी पहले शुरू होती है, मीनल ने जैक्स सागराणी नाम के इंसान से शादी की थी | जो एक सऊदी अरब के रहने वाले थे | जब मीनल प्रेग्नेंट थी इसके बाद वह एक घोटाले में फंस गए थे, जिसके कारण कई महीनों तक अरब के जेल में रहे | इसके बाद मीणल ने अपनी बेटी को लंदन में ही जन्म दिया और उसके बाद दिल्ली आ गई थी जहाँ उनकी मुलाकात ललित मोदी की मां से हुई थी |

ललित मोदी का करियर

ललित मोदी ने 1986 से अपना पारिवारिक व्यवसाय संभालना शुरू किया था | वर्ष 1987 में वह इंटरनेशनल तंबाकू कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष बन गए थे | अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 1991 तक कार्यभार संभाला था | इसके बाद उन्होंने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के गैर स्वतंत्र एंव गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया |

1942 में जो भारत देश की सबसे बड़ी तंबाकू नाम की कंपनी के कार्यकारी निदेशक रहे | इसके बाद 1993 में, मोदी ने मोदी इंटरटेनमेंट नेटवर्क की स्थापना की | इन्होंने आरसीए का अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए राजनीतिक पावर का इस्तेमाल करके बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट बने थे |

इन्होंने T20 क्रिकेट से संबंधित आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में लांच किया था | आईपीएल विश्व की सबसे पॉपुलर खेलों में से एक बन गई और इसकी कीमत 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा है |

ललित मोदी घोटाला

वर्ष 2010 को, कोच्चि फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधियों द्वारा से शिकायत करवाई गई थी, ललित मोदी ने धमकी देते हुए कहा था कि वह फ्रेंचाइजी छोड़ दें | 24 अप्रैल को आईपीएल का फाइनल मैच हुआ था | उसके अगले दिन बीसीसीआई द्वारा मोदी को कुल 22 आरोपों से निलंबित किया था |

जिसमें इस प्रकार आरोप शामिल है, उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करना, निर्णय लेने के वक्त गवर्निंग काउंसिल को दूर रखना, अपने कुछ खास दोस्तों को अनुबंध देना, किसी प्रसारण सौदे पर घूस तथा रिश्वत लेना, फ्रेंचाइजी बेचना और बोली में धोखाधड़ी करना आदि शामिल है |

मोदी को जब निलंबित किया था, तब मोदी लंदन रवाना हुए थे | जहाँ  उनकी पत्नी मीना जी के साथ पूरा परिवार रहता था लंदन में उन्होंने बीसीसीआई के सभी आरोपों को खत्म करने के लिए कार्टर-रुक को कार्य पर रख दिया था | ललित मोदी का यह मानना था कि एन श्रीनिवासन ने उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए साजिश की थी |

ललित मोदी जब यूरोप में थे, तब उन्होंने अपने पारिवारिक बिजनेस का विस्तार करने में वक्त बिताया था, वर्ष 2012 में मोदी ने श्रीनिवासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने वर्ष 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की नीलामी की थी और उन्होंने आदित्य वर्मा का सपोर्ट किया था, जो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव थे और उनकी श्रीनिवासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई चल रही थी |

ललित मोदी सुष्मिता सेन का रिश्ता

ललित मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया था, कि भारतीय अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं | इसके बाद काफी प्रशंसकों ने उन्हें पूछा कि क्या उन्होंने शादी की है | उनको जवाब देते हुये ललित मोदी ने लिखा कि,  अभी शादी नहीं की है, सिर्फ वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं | लेकिन वह भी एक दिन होगा |

ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े कर चोरी के मामले में जांच के बीच मोदी ने वर्ष 2010 में देश छोड़ दिया था, उस समय से वह लंदन में है | सुष्मिता सेन ने वर्ष 2021 में, रोहमन शॉल से अलग होने की बात कही थी | जो कि एक मॉडल और एक्टर रह चुकी हैं | सुष्मिता अलीशा और रेनी की मां है । इन दो बेटियों को उन्होंने गोद लिया था |

Lalit Modi Net Worth 

दोस्तों, वर्ष 2010 में ललित मोदी ने देश छोड़ दिया था | उसके बाद लंदन में शिफ्ट हो गये | वहा पर भी वह बिजनेस करते है |इनकी संपत्ति की बात करे तो 4,555 करोड़ रूपये है | जीस घर में रहते है उस घर का किराया वह 20 लाख रूपये है |

ललित मोदी से जुड़े रोचक बाते Lalit Modi Facts in Hindi

ललित मोदी एक भारतीय बिजनेसमैन और क्रिकेट प्रशासक है, जिन्होंने भारत देश में IPL को लॉन्च किया था |

इन्होने आईपीएल के टूर्नामेंट को तीन साल तक चलाया था |

ललित मोदी लंदन में रहते है, उन्हें IPL की पैसो की हेरा फेरी के मामले में साल 2010 में भगोड़ा घोषित किया था |

वह अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष रह चुके है |

FAQ 

ललित मोदी कौन है ?

ललित मोदी भारतीय बिजनेसमैन है, जिन्होंने आईपीएल को लांच किया था और लंदन में रहते हैं | उन्हें आईपीएल के कर चोरी के मामले में साल 2010 में भगोड़ा घोषित किया था |

ललित मोदी अभी कहां रहता है ?

लंदन

ललित मोदी का जन्म कहां हुआ था ?

ललित मोदी का जन्म दिल्ली में हुआ था |

ललित मोदी का जन्म कब हुआ था ?

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को दिल्ली में हुआ था |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Lalit Modi Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Lalit Modi Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

4 thoughts on “Lalit Modi Biography In Hindi | ललित मोदी का जीवन परिचय”

Leave a Comment