Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi | फिजिक्स वाला अलख पांडे का जीवन परिचय

फिजिक्स वाला अलख पांडे का जीवन परिचय, अलख पांडे जीवनी, अलख पांडे का परिवार ( Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi, Alakh Pandey JEE rank, alakh pandey wife, alakh pandey sister )

 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Physics Wallah Alakh Pandey  के बारे में पांडे एक शिक्षक है जिन्होंने अपनी पढ़ाने की की यात्रा स्कूल और कॉलेज से ही की थी | अलख पांडे पढ़ते भी थे और पढ़ाते भी थे, उनका पढ़ाने का अंदाज बच्चों को काफी पसंद आता है | इनके कई सारे यूट्यूब चैनल है, Physics Wallah Alakh Pandey youtube channel इनका सबसे पॉपुलर चैनल हैं |

अपने यूट्यूब चैनल से वह लोगों को नॉलेज देने के साथ-साथ काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं | अगर आप भी जानना चाहते हैं अलख पांडे कौन है ? alakh pande wikipedia, alakh pande net worth, alakh pande wife photo, alakh pande jee rank के बारे में तो यह पोस्ट अंत तक पढ़ीए |

Table of Contents

अलख पांडे जीवनी Alakh Pandey wikipedia, Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi

नाम अलख पांडे
प्रसिद्ध नाम फिजिक्स वाला ( Physics Wallah )
जन्म तारीख 2 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, भारत
गृह नगर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र 30 साल
शिक्षा B.Tech
स्कूल बिशप जॉनसन स्कूल
कॉलेज हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कानपुर
पेशा शिक्षक, सोशल मिडिया इनफ्लुएंसर
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
शादी अविवाहित
गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति 56.6 करोड़

Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi

कौन है अलख पांडे Who is Alakh Pandey

अलख पांडे एक शिक्षक, ऑनलाइन एजुकेटर है, इसके अलावा वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है | इनके कई सारे यूट्यूब चैनल है, जिन पर वह बच्चों को पढ़ाते हैं | इनका सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाल्लाह अलख पांडे यूट्यूब चैनल है | 

अलख पांडे का जन्म, उम्र  Alakh Pandey Age

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था | इनके पिता का नाम सतीश पांडे और माता का नाम रजत पांडे है, इन्हें एक बहन है, जिनका नाम अदिति पांडे है और अलख पांडे की उम्र 30 साल है |

अलख पांडे का परिवार Alakh Pandey Family 

पिता का नाम माता सतीश पांडे
माँ का नाम रजत पांडे
बहन का नाम आदिती पांडे
भाई का नाम ज्ञात नहीं

अलख पांडे की शिक्षा Alakh Pandey Qualification

अलख पांडे ने अपनी स्कूल की पढ़ाई बिशप जॉनसन स्कूल से पूरी की | इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए कानपुर गए | कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट से बी.टेक. (B.Tech) की डिग्री हासिल की |

अलख पांडे का टीचिंग करियर

अलख पांडे की बचपन से एक्टर बनने की इच्छा थी | वह स्कूल में जब पढ़ाई करते थे तो वह नुक्कड़ नाटक किया करते थे | आगे चलकर उन्होंने कॉलेज में एडमिशन करके वहां पर भी एक नुक्कड़ नाटक किया था और यह नाटक का सिलसिला आगे और तेज होता चला गया | जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि अब उन्हें ऐक्टर ही बनना है | लेकिन अलख स्कूल की पढ़ाई पूरी कर रहे थे, तब बच्चों को ट्यूशन में भी पढ़ाते थे |

अलख पांडे जब आठवीं कक्षा के छात्र थे तब वह चौथी और पांचवी के विद्यार्थियों को अपने ट्यूशन में पढ़ाते थे | अलख पांडे जब 11वीं के छात्र हुआ करते  थे | तब वह नौवीं के छात्र को पढ़ाते थे | अलख पांडे के घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह नाजुक चल रही थी | इस वजह से उन्हें अपने दक्षिणी मलाका का घर को बेचना पड़ा था, इसके बाद वह कालिंदीपुरम में शिफ्ट हो गए थे |

image आज तक न्यूज़

अलख पांडे अपने आर्थिक तंगी को देखकर पूरा ध्यान अपने कोचिंग में देते थे | जिससे उनका थोड़ा बहुत खर्चा हो जाता था | कुछ वर्षों तक उन्होंने ऑफलाइन सिस्टम में बच्चों को पढ़ाया | बाद में उन्होंने देखा कि ऑनलाइन सिस्टम को काफी स्कोप है, फिर वह ऑनलाइन शिफ्ट हो गए | उन्होंने यूट्यूब पर चैनल बनाया और चैनल पर बच्चों को पढ़ाते थे |

फिजिक्स वाल्लाह अलख पांडे यूट्यूब चैनल Physics Wallah Alakh Pandey youtube channel 

वर्ष 2016 में, अलख पांडे ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था | इस चैनल पर उन्होंने 15 मार्च 2016 को पहला वीडियो अपलोड किया था | इस वीडियो को लगभग 7 लाख लोगों ने देखा था | अलख पांडे जीस अंदाज से पढ़ाते हैं, उस अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं | खासकर के विद्यार्थी इनके पढ़ाने की बहुत तारीफ करते हैं | इनके चैनल पर लगभग 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है | इसके अलावा इनके अलख पांडे फिजिक्स वाला चैनल पर 100 करोड से अधिक व्यूज हो चुके हैं |

अलख पांडे एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ-साथ एक ऑनलाइन एजुकेटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है | इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है | जैसे कि हम ने बताया कि फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है इनके अन्य कई यूट्यूब चैनल है, जिन्हें वह बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके चैनल पर करीब 3 से 8 लाख के बीच में सब्सक्राइबर है | इनके सभी चैनलों, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज की लिस्ट नीचे दी है |

Physics Wallah – Alakh Pandey Youtube Channel 7.39 miilion sbscriber यहां क्लिक करे
JEE Wallah Youtube Channel 8 lakh subscriber यहां क्लिक करे
Competition Wallah Youtube Channel 1.28 million subscriber यहां क्लिक करे
Physics Wallah Foundation -9th &10th youtube 9 lakh subscriber यहां क्लिक करे
NCERT Wallah Youtube Channel 5 lakh subscriber यहां क्लिक करे
Deffence Wallah – NDA Youtube 3 lakh subscriber यहां क्लिक करे
Facebook Page 1 lakh यहां क्लिक करे
Website यहां क्लिक करे
Instagram यहां क्लिक करे

अलख पांडे की कुल संपत्ति Alakh pandey net worth in rupees 2022

अलग पांडे के कई सारे यूट्यूब चैनल है, वह अपनी यूट्यूब चैनल के माध्यम से अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं | रिपोर्ट के अनुसार alakh pande net worth 7. 23 मिलियन डॉलर बताई जा रही है | जो की alakh pande net worth in rupees 56.6 करोड़ होते है |

Net worth 7. 23 मिलियन डॉलर
alakh pande net worth in rupees 56.6 करोड़

 

the hindu business live

अलख पांडे गर्लफ्रेंड alakh pandey girlfrend 

अलख पांडे के अभी तक शादी नहीं हुई है और उनके गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने कभी यह खुलासा नहीं किया है कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड है।

Alakh Pandey wife photo

अलख पांडे ने शादी नही की है और इनके गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्द नही है | अलख पांडे ने कोई खुलासा करते नही किया है मेरी कोई गर्लफ्रेंड है | 

Alakh pande Hight अलख पांडे हाईट, लुक

Hight

5’8″फीट इंच

1.62 मीटर  

Weight 65 किलो 
Eye colour भूरा 
Hair colour काला 

अलख पांडे फोन नंबर Alakh Pandey mobile number

दोस्तों अगर आप अलख पांडे से कुछ बात करना चाहते हैं, तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करके मैसेज कर सकते हैं, या फिर आप उन्हें ईमेल भी कर सकते हैं | उन्होंने अपना मोबाइल नंबर पब्लिक नहीं किया है |

अलख पांडे की पसंद ना पसंद

पसंदीदा रंग ज्ञात नहीं है
पसंदीदा अभिनेता ज्ञात नहीं है
पसंदीदा अभिनेत्री ज्ञात नहीं है
पसंदीदा सिंगर ज्ञात नहीं है
पसंदीदा खिलाड़ी ज्ञात नहीं है
पसंदीदा क्रिकेटर ज्ञात नहीं है
पसंदीदा खाना ज्ञात नहीं है
पसंदीदा स्थल ज्ञात नहीं है

अलख पांडे से जुड़े रोचक तथ्य alakh pandey facts in hindi

अलख पांडे एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन ऑनलाइन एजुकेटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है |

इनके कई सारे यूट्यूब चैनल है, इनका सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल के नाम से है | जिस पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है |

अलख पांडे ने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष 2016 में बनाया था और उस पर अपना पहला वीडियो अपलोड किया था, जिस पर 7 लाख व्यूज आए थे |

अलख पांडे को पढ़ाने के अलावा एक्टिंग करने का भी काफी शौक है | जब भी वह पढ़ाते हैं तो एक्टिंग करके हमेशा पढ़ाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे उन्हें काफी पसंद करते है |

FAQ

अलख पांडे कौन है ?

अलख पांडे एक शिक्षक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है । वह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते हैं।

अलख पांडे ने कहा पढ़ाई की थी ?

अलख पांडे ने हारकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान से बीटेक की डिग्री हासिल की।

अलख पांडे इतना प्रसिद्ध क्यों है ?

अलख पांडे एक बेहतरीन शिक्षाक जिस अंदाज से वह बच्चों को पढ़ाते हैं वह अंदाज लोगों को बहूत पसंद है।

अलख पांडेय की नेट वर्थ क्या है ?

56.6 करोड़

अलख पांडेय की पत्नी का क्या नाम है ?

अलख पांडे की अभी तक शादी नहीं हुई है।

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी  Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment