Rashmika Mandanna biography in hindi | रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

 रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, उम्र, जीवनी, करियर ( Rashmika Mandanna biography in hindi, Rashmika Mandanna husband, Rashmika Mandanna age, Rashmika Mandanna Photos, Rashmika Mandanna Like & Dislike )

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में, हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं | जो काफी कम ही समय में उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की है | दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक उनकी अच्छी खासी पहचान है | उनका नाम रश्मिका मंदना है |

रश्मिका मंदना भारत के प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है जो मुख्य रूप से कन्नड़, तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती है रश्मिका की कर्नाटक क्रश के रूप में पहचान होती है | यह पहचान उनको भारतीय मीडिया और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने दिया है।

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय Rashmika Mandanna biography in hindi 

नाम रश्मिका मंदाना
निकनेम कर्नाटक क्रश
जन्म तारीख 5 अप्रैल 1996
जन्म स्थान विराजपेट, कोडागु, कर्नाटक
उम्र 26 साल
शिक्षा कुर्ग पब्लिक स्कूल कोडागु
कॉलेज मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स, मैसूर
गृह नगर बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
जाती ज्ञात नही
राशी मेष राशी
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री, मॉडल
डेब्यू फिल्म कन्नड़ : किरिक पार्टी (2016 )
तेलुगु : चलो ( 2018 )
तमिल : सुल्तान ( 2020 )
शादी अविवाहित
कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 45 करोड़

 

रश्मिका मंदाना का जन्म Rashmika Mandanna age, Birth

5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट, कोडागु में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का जन्म हुआ था | इनके पिता का नाम मदन मंदाना और माता का नाम सुमन मंदाना है | इन्हें एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शिमन मंदना है |

रश्मिका मंदना का परिवार Rashmika Mandanna family

पिता का नाम- मदन मंदाना
माता का नाम- सुमन मंदाना
बहन का नाम- सुमन मंदाना

रश्मिका मंदाना की शिक्षा Rashmika Mandanna Education

रश्मिका मंदाना ने अपने स्कूल की शिक्षा कुर्ग पब्लिक स्कूल कोडागु से पूरी की है | इसके बाद उन्हें फ्री यूनिवर्सिटी कोर्स करने की इच्छा थी, इसके लिए उन्होंने मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में एडमिशन किया |

इसके बाद रश्मिका ने एमएस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, बेंगलुरु में दाखिला लिया | वहां से इन्होंने अंग्रेजी साहित्य, पत्रकारिता और मनोविज्ञान विषयों में स्नातक किया |

Rashmika Mandanna biography in hindi

जब रश्मि अपने कॉलेज में पढ़ाई करी थी उस दौरान उनके कॉलेज में साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फेस प्रतियोगिता हुई थी | इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उन्हें जीत मिली थी उसके बाद मॉडलिंग असाइनमेंट लेना आरंभ कर दिया था |

रश्मिका मंदना बॉयफ्रेंड Rashmika Mandanna Boyfrend

रश्मिका ने अपनी पहली फिल्म “किरिक पार्टी” में अभिनय करके शुरुआत की थी | जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस शूटिंग के दौरान अभिनेता रक्षित शेट्टी के साथ मुलाकात हुई थी |

दोनों सबसे पहले एक दूसरे के दोस्त बन गए | बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई | इसके बाद दोनों ने 2017 के 3 जुलाई को सगाई कर ली थी | दोनों के रिश्ते अच्छे चल रहे थे, लेकिन किसी कारणवश और 2018 के सितंबर महीने में दोनों ने अपनी सगाई को तोड़ दिया |

रश्मिका मंदाना का करियर

रश्मिका मंदाना जब अपने कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं | वर्ष 2014 में कॉलेज में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी |

इसके बाद रश्मिका को क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था और टॉप मॉडल हंट में बेंगलुरु के टीवीसी की ओर से सम्मानित किया था | इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी | जिससे किरिक पार्टी फिल्म के निर्माताओं की नजर रश्मिका के पर्सनालिटी पर पड़ गई | इसके बाद उन्होंने उन्हें मुख्य किरदार निभाने की रिक्वेस्ट की |

रश्मिका ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया, किरिक पार्टी यह फिल्म रश्मिका मंदनना की थी | इस फिल्म में उन्होंने अच्छा अभीनय दिखाया था | उनके एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था |

इसके बाद वह चमक फिल्म और अंजनी पुत्र में दिखाई दी और 2018 में रश्मि का रोमांटिक ड्रामा चलो फिल्में दिखा दी थी | यह एक तेलुगू फिल्म थी और इसी फिल्म से इन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था | इसके बाद वह गीता गोविंदम जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, इसमें अभिनय किया | यह फिल्म तेलुगू इंडस्ट्री में सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी |

रश्मिका देवदास जो एक तेलुगु फिल्म थी इसमें भी अभिनय करते हुए दिखाई दी थी | वर्ष 2020 में रश्मिका ने तमिल इंडस्ट्री में भी कदम रखा है, उन्होंने अपनी पहली फिल्म सुल्तान में अभिनय करके तमिल इंडस्ट्री में भी अपना अच्छा अभिनय दिखाया था

रश्मिका की सबसे सुपरहिट फिल्म पुष्पा रही है, इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखाई दी थी | इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली नाम की लड़की का किरदार निभाया था | उनका साथ देने वाले दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था |

रश्मिका मंदाना की फिल्में Rashmika Mandanna Movies 

2016- किरिक पार्टी ( डेब्यू फिल्म )

2017- अंजनी पुत्र

2017- चमक

2018- गीता गोविंद

2018- चलो

2018- देवदास

2019- पोगुरु

2019- डियर कॉमरेड

2019- भीष्म

2019- कार्थी

2019- यजमान

2020- सरीलरू नीकेवरू

2021- सुल्तान

2021- पुष्पा

रश्मिका मंदाना की संपत्ति Rashmika Mandanna Net Worth 

कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 45 करोड़

रश्मिका मंदाना के विवाद Rashmika Mandanna Controversy

वर्ष 2019 में एक ट्रोलर ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की बचपन की तस्वीर लेकर उसका कोलाज बना दिया था | उस पर लिखा था कि रश्मिका मंदाना डागर, इस शब्द का कन्नड़ भाषा में मतलब वेश्या माना जाता है | इसके ऊपर रश्मिका काफी भड़क गई थी यह विवाद काफी बड़ा हो गया था |

रश्मिका के घर में आयकर विभाग ने कुल 15 अधिकारी के साथ छापेमारी की थी | उनके ऊपर टैक्स चोरी करने का शक था, यह छापेमारी 16 जनवरी 2020 को हुई थी | जब आयकर अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे थे | तब रश्मिका अपने घर कोडागु में मौजूद नहीं थी |

रश्मिका की पसंद ना पसंद Rashmika Mandanna Like & Dislike

पसंदीदा अभिनेता- सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री- एम्मा वाटसन, श्रीदेवी
पसंदीदा गायक- जस्टिन बीबर, शकीरा
पसंदीदा खाना- डोसा

FAQ

रश्मिका के पति का नाम क्या है ?

रश्मिका की पहली फिल्म किरिक पार्टी की शूटिंग के दौरान अभिनेता रक्षित शेट्टी से मुलाकात हुई थी | दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया | बाद में उन्होंने 2 वर्ष 2017 की जुलाई महीने में सगाई कर ली थी | लेकिन किसी कारणों से 9 सितंबर 2018 में अपनी सगाई को तोड़ दिया |

रश्मिका मंदना की शादी किससे हुई ?

रश्मिका मंदना अविवाहित है उनकी शादी नहीं हुई है |

क्या रश्मिका मंदाना शादीशुदा ?

नहीं, रश्मिका मंदनना शादीशुदा नहीं है लेकिन उन्होंने अभिनेता रक्षित शेट्टी से सगाई की थी बाद में किसी कारणवश वह अलग हो गए |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Rashmika Mandanna biography in hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Rashmika Mandanna biography in hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

 

Leave a Comment