Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi | जेरेमी लालरीननुंगा का जीवन परिचय

 जेरेमी लालरीननुंगा का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, उम्र, जीवनी,रोचक तथ्य, ( Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi ,jeremy lalrinnunga age, jeremy lalrinnunga height, jeremy lalrinnunga net worth, jeremy lalrinnunga salary )     हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिसका सफर बुजुर्गों से शुरू हुआ था और आज उसने इतनी सफलता प्राप्त की है कि इधर-उधर देश में उसके बारे में काफी चर्चा हो रही है | हम बात कर रहे हैं जेरेमी लालरीननुंगा की | जेरेमी लालरीननुंगा भारतीय भारोत्तोलन हैं | जिन्होंने 2018 में युवा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था उन्होंने 62 किलोग्राम पुरुष वर्ग में हिस्सा लिया जेरेमी युवा ओलंपिक में लालरीननुंगा स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे | इन्होंने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है | जिससे वह काफी प्रसिद्ध हुए हैं देश के प्रधानमंत्री ने भी उन्हें बधाई दी है तो चले जानते हैं दोस्तों जेरेमी लालरीननुंगा का जीवन परिचय |

जेरेमी लालरीननुंगा का जीवन परिचय Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

नाम जेरेमी लालरीननुंगा
जन्म तारीख 26 अक्टूबर 2002
जन्म स्थान आइजोल,मिजोरम
उम्र 19 साल
गृह नगर आइजोल,मिजोरम
प्रसिद्धी साल 2018 के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितना
धर्म ख्रिश्चन
नागरिकता भारतीय
पेशा वेटलिफ्टर ( भारोत्तोलन )
कोच मालसावमा खियांगते जरोकेमा विजय शर्मा
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

जेरेमी लालरीननुंगा का जन्म Birth of Jeremy Lalrinnunga

कॉमनवेल्थ गेम 2022 स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरीननुंगा का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम के आइजोल में हुआ था | उनके पिता का नाम लालमैथुआवा रालते है, और वह एक मस्टर मजदूर के रुप में लोक निर्माण विभाग आइजोल में कार्यरत है | इसके अलावा को एक पूर्व राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी के चैंपियन भी है जेरेमी की मां का नाम लालमुआनपुई रालते है | जेरेमी को चार भाई भी है रो सभी बॉक्सर है जेरी रालते, जोसेफ रालते, जेम्स रालते है | जेरी रालते जो जेरेमी का सबसे बड़ा भाई है वह लोक निर्माण विभाग आइजोल में कार्यरत है |

जेरेमी लालरीननुंगा का परिवार Jeremy Lalrinnunga’s family

पिता का नाम : लालमैथुआवा रालते माता का नाम : लालमुआनपुई रालते बहन का नाम : ज्ञात नही भाई का नाम : जेरी रालते, जोसेफ रालते, जेम्स रालते Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

जेरेमी लालरीननुंगा का करियर Career of Jeremy Lalrinnunga

जेरेमी लालरीननुंगा के पिता एक बॉक्सर थे, और उनकी एक बॉक्सिंग अकैडमी हुआ करती थी, जब जेरेमी 6 साल के थे तब उन्होंने अपने पिताजी से मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था | जब जेरेमी 8 साल के हुए थे तब उनके परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से उनके पिता जी को बॉक्सिंग अकैडमी को बंद करना पड़ा था | जेरेमी एक बार अपने गांव के जिम में जाते हैं वहां पर वह अन्य लड़कों को भारत्तोलन करते हुए देखते हैं | वह देखने के बाद उन्होंने भी फैसला लिया कि वह भी भारत्तोलन सीखेंगे | इसके बाद उन्होंने भारत्तोलन सीखने के लिए वह मालसावमा खियांगते के संपर्क में आए जो उनके पहले कोच थे | जेरेमी को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एसएसआई) पुणे में टैलेंट काउंटिंग चुन लिया था, और यहां पर उन्होंने अपनी ट्रेनिंग चालू रखी | इसके बाद जेरेमी पटियाला शिफ्ट होते हैं | वहां पर उनको वाकई इंटरनेशनल कैंप में विजय शर्मा की ओर से ट्रेनिंग प्राप्त होती है | जो भारतीय भारोत्तोलन कोच है | इसके बाद जेरेमी ने कई सारे प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक अपने नाम किए हैं जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, विश्व युवा चैंपियनशिप, एशियन यूथ और जूनियर चैंपियनशिप शामिल है | वर्ष 2018 में हुए युवा ओलंपिक खेलों में जेरेमी ने स्वर्ण पदक जीता था, वह भारत के एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने जो युवा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था | वह पुरुषों की 67 किलोग्राम वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर पहले भारतीय बने | कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जेरेमी ने 274 किलोग्राम का संयुक्त टैली स्कोर करने में सफल रहे थे |

जेरेमी के पुरस्कार Jeremy’s Award

विश्व युवा चैंपियनशिप में रजत पदक – 2016 स्वर्ण पदक राष्ट्रमंडल युवा चैंपियनशिप गोल्ड कोस्ट में -2017 स्वर्ण पदक कॉमनवेल्थ जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड कोस्ट में -2017 स्वर्ण पदक युवा ओलंपिक ब्यूनस आयर्स में -2018 गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन का वार्षिक खेल अवॉर्ड्स -2021 स्वर्ण पदक कॉमनवेल्थ गेम्स -2022

जेरेमी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Jeremy Commonwealth Games 2022

वर्ष 2022 के होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी ने हिस्सा लिया और वहां पर उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का और अपना नाम रोशन किया है | उन्होंने 67 किलो के पुरुषों की भारोत्तोलन के खेल में भारत देश के लिए अपना दूसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया है | जेरेमी अपने नए रिकॉर्ड बनाते हुए 300 किलोग्राम संयुक्त भारत्तोलन में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है |

Jeremy Lalrinnunga Height & Weight 

लम्बाई -165 सेंटीमीटर 5 फीट 5 इंच वजन – 67 किलो ऑंखो का रंग – काला बालो का रंग – काला

Jeremy Lalrinnunga Like & Dislike 

पसंदीदा खाना – आलू और दाल पसंदीदा खिलाडी – क्रिस्टियानो रोनाल्डो पसंदीदा गाना -Perfect ( 2017 ) इडी शीरन

जेरेमी से जुड़े रोचक तथ्य Interesting facts about Jeremy

जेरेमी भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी है | दोस्तों इनके परिवार में चार भाई है और वह चार भाई बॉक्सर है इनके पिता भी बॉक्सर  रहे है | इनके पिता की बॉक्सर अकादमी हुआ करती थी | जेरेमी एक बार अपने गांव में जिम में जाते हैं तब वहां पर किसी लड़के को भारोत्तोलन खेलते हुए देखते हैं उन्हें देखकर फैसला लेते हैं कि वह भी अपना भारोत्तोलन में करियर बनाएंगे | जेरेमी ने अपने देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं |

FAQ

जेरेमी लालरिन्नूंगा कौन है ?

जेरेमी लालरिन्नूंगा एक वेटलिफ्टर है |

जेरेमी लालरिन्नूंगा ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है ?

जेरेमी लालरिन्नूंगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 300 किलो का भारोत्तोलन करके एक नया रिकार्ड बनाया है |

जेरेमी लालरिन्नूंगा की उम्र कितनी है ?

19 साल |

जेरेमी लालरिन्नूंगा के पिता का नाम क्या है ?

लालमैथुआवा रालते | अन्य पढ़े : अंतिम शब्द : दोस्तों मुझे विश्वास है कि Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi परिचयब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|            

Leave a Comment