Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक का जीवन परिचय

ऋषि सुनक का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार,पत्नी, बच्चे, शादी, संपत्ति, राजनितिक पार्टी,  ( Rishi Sunak Biography In Hindi, Rishi Sunak parents, Rishi Sunak parents religion, Rishi Sunak net worth, Rishi Sunak net worth in rupees, Rishi Sunak height )

 

 

ऋषि सनक पेशे से एक ब्रिटिश राजनेता है और भारत के अरबपति बिजनेसमैन और इंफोसिस के को फाउंडर एन. आर. नारायण के दामाद है | बोरिस जॉनसन जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है | जिसके कारण ब्रिटेन की राजनीति राजनीति में हलचल सी मच गई है | कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कौन होंगे |

ऐसे में ब्रिटेन सांसद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्थान का मजबूत दावेदार माना जा रहा है | ऐसे में भारत के नागरिक होने के नाते हर किसी भारतीय का और आपका भी सीना गर्व से ऊंचा और चौड़ा हो जाएगा |  ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक अगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे तो |

ऐसे में हमारे देश में हर कोई चर्चा कर रहा है | आखिर ऋषि सुनक कौन है ? आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ऋषि सुनक के जीवन के बारे में | अगर आप भी जानना चाहते Biography Rishi Sunak तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ीए |

Rishi Sunak Biography In Hindi ऋषि सुनक का जीवन परिचय

नाम ऋषि सुनक
जन्म तारीख 12 मई 1980
जन्म स्थान इंग्लैंड
गृह नगर साउथेंप्टन, हैम्पशायर
उम्र 42 साल
शिक्षा MBA
स्कूल विनचेस्टर कॉलेज
कॉलेज ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय
जाती ब्राह्मण
धर्म हिंदू
नागरिकता ब्रिटिश
पेशा राजनेता, बिजनेसमैन
राजनितिक पार्टी कंजरवेटिव पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
शादी की तारीख अगस्त 2009
संपत्ति £3.1 बिलियन
संपत्ति भारतीय रुपयों में 300 करोड रुपए

ऋषि सुनक का जन्म Rishi Sunak Age,Birth

12 मई 1980 को साउथेंप्टन में ऋषि सुनक का जन्म हुआ था | इनके पिता का नाम यशवीर सुनक और मां का नाम उषा सुना है और ऋषि तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़े हैं | इनके दादा-दादी पंजाबी परिवार से थे | जिनका जन्म पंजाब भारत,  ब्रिटिश भारत में हुआ था और वर्ष 1960 के दशक के दौरान वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका को छोड़कर ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे |

इनके पिता जी का जन्म केन्या में हुआ था और मां का जन्म तंजानिया में हुआ था | इनके पिता यशवीर सामान्य चिकित्सक थे और इनकी मां एक फार्मासिस्ट थी | इनके भाई संजय एक मनोवैज्ञानिक है और इनकी बहन राखी विदेश विकास कार्यालय में मानवीय और राष्ट्रमंडल संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में कार्यरत है |

ऋषि सुनक की शिक्षा Rishi Sunak Education

ऋषि सुनक ने शुरुआती पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज में की, जो लड़कों का एक पब्लिक बोर्डिंग स्कूल था | वहां पर वह स्कूल पेपर के संपादक और हेड ब्वॉय थे | इसके बाद उन्होंने लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड में एडमिशन की जहां पर उन्होंने दर्शन शास्त्र अर्थशास्त्र और राजनीतिक विषयों का अध्ययन किया |

जब वह यूनिवर्सिटी की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने कंजरवेटिव कैंपेन मुख्यालय में इंटर्नशिप की थी और 2006 में इन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन करके एमबीए की डिग्री हासिल की |

ऋषि सुनक का परिवार Rishi Sunak Family

पिता का नाम  यशवीर सुनक
माँ का नाम    उषा सुनक
भाई का नाम  संजय सुनक
बहन का नाम    राखी सुनक
पत्नी का नाम  अक्षता मूर्ति
बच्चे    अनुष्का सुनक, कृष्णा सुनक

ऋषि सुनक वाइफ Rishi Sunak Wife

ऋषि सुनक ने और 2009 में अक्षता मूर्ति के साथ शादी की थी | अक्षता मूर्ति भारत के अरबपति एन.आर. नारायण मूर्ति की बेटी है | वह कटमैरन वेंचर्स में निर्देशक है, इसके अलावा वह अपना खुद का फैशन लेबल चलाती है और अक्षिता ब्रिटेन के सबसे धनी महिला में से एक है |ऋषि सुनक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान अक्षता मूर्ति से मुलाकात हुई थी |

इसके बाद वह वर्ष 2009 में, दोनों विवाह के बंधन में बंध गए | इन्हें दो बेटियां भी है,  ऋषि सुनक और उनकी पत्नी किर्बी सिगस्टन गांव में रहते है | जो उत्तर यॉर्कशायर के नॉर्थहेल्टन के पास स्थित हैं | इनके पास कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में 11 फ्लाइट है और केंसिंग्टन, लंदन में घर भी है |

Rishi Sunak Biography In Hindi
Photo: Shethepeople.tv.com

ऋषि सुनक का बिजनेस करियर

ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स में अपनी पहली नौकरी की थी | जो एक अमेरिकी निवेश बैंक थी, वहां पर वह विश्लेषक के रूप में काम करते थे | वर्ष 2004 में हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI ) में कार्य किया | इसके बाद इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फर्म थेलेम पार्टनर की शुरुआत की, जहां पर उन्होंने 536 मिलियन डॉलर का निवेश किया था |

वर्ष 2013 में, इनके ससुर एनआर नारायण मूर्ति जो भारतीय व्यवसाई है, इन्होंने सुनक और उनकी पत्नी को “कटमैरन वेंचर्स” यूके लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया था | 30 अप्रैल 2015 को सुनक ने इस्तीफा दिया हालांकि उनकी पत्नी इस संगठन के लिए काम कर रही है |

राजनीति करियर

वर्ष 2014 में, ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के संसद में प्रवेश किया था | यह प्रवेश सुनक को पूर्व सांसद विलियम हेग की वजह से मिला था | जब उन्होंने आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी, इसके बाद सुनक को रिचमंड के लिए कंजरवेटिव सांसद उम्मीदवार के रूप में चुन लिया गया था |

वर्ष 2015 मे, ऋषि सुनक रिचमंड से ब्रिटेन के आम चुनाव में खड़े हुए थे और इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई | 36.5 प्रतिशत मतों से बहुमत से जीते थे और 2015 से लेकर सन 2017 तक सुनक ने खाद्य पर्यावरण और ग्रामीण मामलों की चयन सदस्य रहकर काम किया था |

वर्ष 2017 के आम चुनाव में ऋशी सुनक फिर से रिचमंड से सांसद चुने गए | 19,550 वोट उन्हें मिले थे | सुनक ने 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक राज्य के संसदीय अवर सचिव के रूप में कार्य किया | इसके बाद ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से 2019 के 24 जुलाई को सुनक को ट्रेजरी का मुख्य सचिव चुना गया था |

वर्ष 2019 के आम चुनाव में, ऋषि सुनक ने फिर से जीत हासिल की | इस बार उन्हें 27,200 से ज्यादा वोट मिले थे | यह उनकी तीसरी जीत थी | इसके बाद 2020 को ऋषी सुनक को बड़ा पद मिला | साजिद जावेद ने इस्तीफा दिया था, साजिद जावीद राजकोष के पूर्व चांसलर थे | सुनक को बड़ा पद मिलते हुए ब्रिटेन का वित्त मंत्री चुना गया था |

ऋषि सुनक वित्त मंत्री बने

11 मार्च 2020 को जब कोविड-19 महामारी का समय था | उस दौरान सुनक ने अपना पहला बजट पेश किया था | सुनक ने £30 बिलियन के खर्चे की घोषणा की थी | जिसमें से कोरोना महामारी को रोकने के लिए £12 बिलियन की घोषणा की थी |

सुनक ने बिजनेसमैन के आपातकालीन मदद के लिए 17 मार्च 2020 को £330 बिलियन और वेतन सब्सिडी योजना जो कर्मचारियों के थी उसके लिए घोषणा की थी | इसके बाद उन्होंने 3 दिन में नौकरी प्रतिधारण योजना नाम की घोषणा की | हालांकि इसके लिए उन्हें गंभीर प्रतिक्रिया मिली थी क्योंकि एक लाख लोग अनुमानित से इसके लिए सही नहीं थे | फ्रीज योजना को आगे बढ़ाते हुए 30 सितंबर 2021 तक कर दिया था |

SUNAK 1-compressed

मार्च 2021 में, सुनक ने घोषणा करते हुए कहा था | कि साल 2020 2021 में घाटा बढ़कर 355 बिलियन पाउंड तक पहुँच चुका है | जो कि सबसे अधिक माना जा रहा है सटीक समय में | वर्ष 2023 में, सुनक ने कारपोरेशन टैक्स को 19 से अधिक करके 25 परसेंट कर दिया था और 5 साल के लिए टैक्स फ्री पर्सनल अलाउंस में रोक लगा दी थी |

जून 2021 में G7 शिखर सम्मेलन हुआ था, उसके अंदर ऑनलाइन कंपनियां और बहुराष्ट्रीय कंपनियां पर वैश्विक न्यूनतम लगाने के लिए एक टैक्स सुधार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे | सुनक ने अपना तीसरा बजट वर्ष 2021 में पेश किया था | जिसमें 3 बिलियन पाउंड कौशल शिक्षा के लिए थी और 5 बिलियन पाउंड स्वास्थ्य अनुसंधान और नवाचार के लिए थी |

ऋषि सुनक की संपत्ति Rishi Sunak Net Worth

कुल संपत्ति £3.1 बिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में 300 करोड रुपए

Rishi Sunak Height

लम्बाई 5 फीट 7 इंच
वजन ज्ञात नही
ऑंखो का रंग काला
बालो का रंग काला

ऋषि सुनक से जुड़े रोचक तथ्य Rishi Sunak Facts In Hindi 

ऋषि सुनक का जन्म साउथेंप्टन ब्रिटिश भारत में में हुआ था और उनके पिता का जन्म केन्या में हुआ था और उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था |

सुनक के दादा दादी पंजाबी थे जो ब्रिटिश भारत में जन्मे थे |

सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है, जो भारत के बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति की बेटी है |

इनकी पत्नी ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में एक मानी जाती है |

ऋषि सुनक ब्रिटेन के सांसद के अलावा एक बिजनेसमैन भी है |

FAQ 

ऋषि सुनक कौन है ?

ऋषि सुनक ब्रिटिश पॉलीटिशियंस और एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद है जो भारत के बड़े बिजनेसमैंन में से एक है।

ऋषि सुनक की जाति क्या है ?

ब्राह्मण

ऋषि सुनक की पत्नी कौन है ?

अक्षता मूर्ति

ऋषि सुनक कहां के रहने वाले हैं ?

ऋषि सुनक साउथेंप्टन के रहने वाले हैं |

क्या ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय है ?

नहीं लेकिन सुनक के दादा दादी एक भारतीय थे |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Rishi Sunak Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Rishi Sunak Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment