Adaa Khan Biography In Hindi |अदा खान का जीवन परिचय

अदा खान का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, उम्र, रोचक तथ्य, टीवी शो, जीवनी (Adaa Khan Biography In Hindi, Adaa Khan husband, Adaa Khan relationship, Adaa Khan Age, Adaa Khan net Worth )

अदा खान भारतीय टेलीविजन प्रसिद्ध अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में काम करती है | इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल “पालमपुर एक्सप्रेस” से की थी इस सीरियल में उन्होंने अनीता कुलकर्णी नाम का किरदार निभाया था | इससे उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली थी |

वर्ष 2015 में, नागिन सीरियल में शेषा का किरदार निभाया था जिससे वह काफी प्रसिद्ध हुई | आइए जानते हैं नागिन सीरियल में शेषा का किरदार निभाने वाली अदा खान के जीवन के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं Biography of Ada Khan तो इस लेख को अंत तक पढ़ीए |

अदा खान का जीवन परिचय Adaa Khan Biography In Hindi

नाम अदा खान
जन्म तारीख 12 मई 1989
जन्म स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र
उम्र 33 साल
गृह नगर मुम्बई, महाराष्ट्र
शिक्षा सोशियोलॉजी में मास्टर और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू पालमपुर एक्सप्रेस ( 2009)
शादी अविवाहित
बोयफ्रैंड अंकित गेरा
संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर

अदा खान का जन्म Adaa Khan Age, Birth

12 मई 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में टेलीविजन अभिनेत्री अदा खान का जन्म हुआ था | अदा खान का इस्लाम धर्म से नाता है | अब्बास खान इनके पिता का नाम है और परवीन खान इनके मां का नाम है, जिनकी कैंसर होने की वजह से वर्ष 2013 में देहांत हुआ था | इन्हें एक भाई भी है इनके भाई का नाम इमरान खान है | अदा खान की उम्र 33 साल हैं |

अदा खान की शिक्षा Adaa Khan Education

अदा खान को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था, वह पढ़ाई में भी अच्छी थी | उन्होंने जिस स्कूल से पढ़ाई की है, उस स्कूल के बारे में कोई जानकारी नहीं है | लेकिन इन्होंने सोशियोलॉजी में मास्टर और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है | अदा खान की पढ़ाई पूरी हुई तो वह मुंबई के एक कॉल सेंटर पर जॉब करती थी और उनकी जॉब की तनख्वाह 15 हजार होती थी |

अदा खान परिवार Adaa Khan Family

पिता का नाम-अब्बास खान
माता का नाम-प्रवीन खान
भाई का नाम- इमरान खान
बहन का नाम- ज्ञात नही

अदा खान बॉयफ्रेंड Adaa Khan Boyfrend

अदा खान एक रिलेशन में थी, अंकित गेरा के साथ उनका एक रिलेशन हुआ करता था | अंकित गेरा एक अभिनेता थे | अदा खान के मुताबिक उन्होंने बताया कि अंकित गेरा ने धोखा दिया और बाद में उनसे रिश्ता तोड़ दिया |

अदा खान करियर

Adaa Khan Biography In Hindi

अदा खान को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था, वह बचपन से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी | वर्ष 2009 में, पालमपुर एक्सप्रेस नाम के धारावाहिक में अनीता कुलकर्णी का किरदार निभाकर अदा खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी |

वर्ष 2010 में अदा खान बहने सीरियल में दिखाई दी थी | यह सीरियल स्टार प्लस चैनल पर दिखाई गई थी | यह सीरियल चार बहनों की कहानी पर आधारित थी | अदा खान को 4 बहनो में से तीसरी बहन का किरदार निभाने का मौका मिला था, जिसका नाम आकाशी शास्त्री था |

इसके बाद उन्होंने अमृत मंथन नाम की सीरियल में किरदार निभाया था, यह सीरियल 2012 में आई थी | उन्होंने मुख्य भूमिका के रूप में वीर राजकुमारी अमृत कौर सोधी के रूप में निभाया था | अदा खान 2015 के नागिन सीरियल में सीता के रूप में दिखाई दी थी | इनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था, वह नागिन 3 में भी दिखाई दी थी |

अदा खान ने वर्ष 2020 में फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 10 में हिस्सा लिया था | अदा खान ने कई सारे टीवी शो कीए है जिनकी सूची हमने नीचे दी है |

अदा खान टीवी शो Adaa Khan TV Show

अदा खान ने अपने करियर की शुरुआत पालमपुर एक्सप्रेसवे सिरियल से की थी | उन्होंने कई सारे टीवी शो में काम किया है इनकी पॉपुलर टीवी शो की सूची हमने नीचे दी है |

नागिन – 2015- 2017
विश या अमृत सितारा – 2018-2019
सावधान इंडिया – 2012 -2021
अमृत मंथन – 2012- 2013
बहाने – 2010 -2011
परदेस में है मेरा दिल – 2016-2017
कॉमेडी नाइट्स बचाओ – 2015- 2017
पिया बसंती रे – 2014
कानपुर वाले खुराना पालमपुर एक्सप्रेस- 2018- 2019

अदा खान पुरस्कार Adaa Khan Awards

साल 2013 में, अमृत मंथन नाम की सीरियल में अमृत की नकारात्मक किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडियन टेली अवार्ड से नवाजा गया |

वर्ष 2016 में नागिन नाम की सीरियल में शेषा नाम का नकारात्मक किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का लायंस गोल्ड अवार्ड और बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड दीया गया |

वर्ष 2016 में, इंडिया न्यूज़ अवार्ड दिया गया सबसे फिट अभिनेत्री के रूप में | वर्ष 2017 में नागिन धारावाहिक में अदा खान की नकारात्मक भूमिका निभाई थी | उसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का भारतीय कलाकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
साल 2020 में दादासाहेब फालके आईकॉनिक फेस ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया |

अदा खान की संपत्ति Adaa Khan Net Worth

अदा खान अभिनेत्री होने से पहले वह मुंबई के कॉल सेंटर में ₹15000 की नौकरी करती थी | आज उनकी संपत्ति जानकर काफी हैरानी होगी | अदा खान की संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होते हैं |

Adaa Khan Height & Weight

लम्बाई 163 सेंटीमीटर
1.63 मीटर
5 फीट 4 इंच
वजन 55 किलो
आंखों का रंग काला
बालों का रंगकाला

अदा खान की पसंद ना पसंद Adaa Khan Like & Dislike

पसंदीदा अभिनेता —सलमान खान और शाहरुख खान

पसंदीदा गायक –अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल

पसंदीदा फिल्म –अंदाज अपना अपना

पसंदीदा खाना -चॉकलेट पेस्ट्री और कबाब

पसंदीदा रंग -सफेद

पसंदीदा लेखक -रोबिन शर्मा

अदा खान से जुड़ी रोचक बातें Adaa Khan Facts In Hindi

अदा खान एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत पालमपुर एक्सप्रेस सीरियल से की थी |

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि नागिन सीरियल में शेषा का किरदार निभाने वाली अदा खान मुंबई के कॉल सेंटर पर 15 हजार की नौकरी करती थी |

अदा खान ने कई सारे अवार्ड अपने नाम कीए है, जिसमें ज्यादातर नकारात्मक भूमिका निभाने के रूप में पुरस्कार दिए गए हैं |

FAQ :

अदा खान कौन है ?

अदा खान एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिक में काम करती है |

अदा खान का जन्म कब हुआ था ?

12 मई 1989 को मुंबई में अदा खान का जन्म हुआ था |

अदा खान की हाइट कितनी है ?

1.63 मीटर

अदा खान का भाई कौन है ?

इमरान खान

अदा खान किसकी बेटी है ?

अब्बास खान और परवीन खान की बेटी है |

अदा खान की उम्र कितनी है ?

33 साल

अदा खान के माता का नाम क्या था ?

परवीन खान

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Adaa Khan Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Adaa Khan Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment