Sonali Bhadauria Biography In Hindi | सोनाली भदौरिया का जीवन परिचय

सोनाली भदौरिया का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, यूट्यूब करियर, रोचक बातें ( Sonali Bhadauria Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth, Facts)

सोनाली भदौरिया एक भारतीय यूट्यूबर, कोरियोग्राफर और डांसर है। जिनकी वीडियो आप लोगों ने तो देखी ही होंगी। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो तेजी से वायरस होते हैं और लाखों की संख्या में देखे जाते हैं। वर्तमान समय में वह प्रसिद्ध यूट्यूबरों में से एक है। दोस्तों आपको बता दे की सोनाली भदौरिया एक यूट्यूब और डांसर बनने से पहले 4 साल तक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी की है। फुल टाइम यूट्यूबर बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ी। यह सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था। उन्होंने कई कठिन रास्ते चुने और आज के समय में वह पॉपुलर यूट्यूबर में से एक है। तो चलिए दोस्तों हम आपको विस्तार से बताते हैं, सोनाली भदौरिया का जीवन परिचय।

Sonali Bhadauria Biography In Hindi | सोनाली भदौरिया का जीवन परिचय

नाम सोनाली भदौरिया
निक नेम सोनालू
जन्म तारीख 12 दिसम्बर 1989
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र
शिक्षा इंजीनियरिंग
धर्म हिन्दू
पेशा Youtuber, डांसर, कोरियोग्राफर
YouTube Channel लाइव टू डांस विद सोनाली
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति कृपेश सोलंकी
संपत्ति 22 करोड़ रूपये

सोनाली भदौरिया का जन्म

सोनाली भदौरिया का जन्म 12 दिसंबर 1989 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ। इनके पिताजी का नाम आर.के. सिंह है। जो पेशे से एक नेवी ऑफिसर थे। उनकी मां का नाम सविता भदोरिया है और इन्हें रितु भदौरिया नाम की एक बहन है। उनके परिवार वाले इनको सोनालू नाम से पुकारते हैं।

सोनाली भदौरिया की शिक्षा

सोनाली भदौरिया ने अपनी शिक्षा मुंबई के डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से पूरी की है। जहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लगातार 4 साल तक इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रुपए नौकरी की।

सोनाली भदौरिया की शादी, पति

सोनाली भदौरिया ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंफोसिस में नौकरी करती थी। जहां पर उनकी मुलाकात कृपेश सोलंकी से हुई। जो एक पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इन दोनों की दोस्ती हो जाने के बाद दोनों ने शादी कर ली। Sonali Bhadauria Biography In Hindi

सोनाली भदौरिया का करियर

  • सोनाली भदौरिया एक भारतीय यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर है।
  • सोनाली भदौरिया ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद 4 साल तक इंफोसिस लिमिटेड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी की। लेकिन उनको नौकरी करना उतना अच्छा नहीं लग रहा था। जिसमें वह लाइफ में कुछ और करना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने एक यूट्यूटर बनने की इच्छा जताई। जिसके लिए उन्होंने युटुब चैनल की शुरुआत की। एक यूट्यूबर बनने के लिए सोनाली भदौरिया ने अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम एक यूट्यूबर बन गई।
  • 16 जनवरी 2016 को सोनाली ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कि। उन्होंने अपने चैनल का नाम “लाइव टू डांस विद सोनाली” नाम पर रखा। उन्होंने अपना पहला डांस वीडियो अपलोड किया था। उस वीडियो का टाइटल उन्होंने ” Nashe Si Chadh Gayi – Befikre | Dance Routine | Choreography By Sonali Shashank” रखा था। इस डांस वीडियो में उनके साथ देने वाले उनके साथी शशांक थे। यह उनका पहला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। देखते ही देखते सोनाली भदौरिया का यह वीडियो वायरल होने लगा। शुरुआती समय से ही उनको भारी संख्या में सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स मिलने लगे। आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इनके पहले वीडियो को अब तक 27 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
  • वर्तमान समय में सोनाली भदौरिया एक प्रसिद्ध युटुबर, डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में पहचानी जाती है। इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं।
  • सोनाली भदौरिया के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में देखे जाते हैं। उनके हर वीडियो पर मिलियन से ज्यादा Views आते हैं।

सोनाली भदौरिया की संपत्ति

सोनाली भदौरिया के यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इसे हम अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह कितनी कमाई करती होगी। उनकी संपत्ति लगभग 22 करोड रुपए बताई गई है। इनके कमाई के मुख्य जरिए इनका यूट्यूब करियर, सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य ब्रांड प्रमोशन है।

सोनाली भदौरिया से जुड़ी रोचक बातें

  • सोनाली भदोरिया एक भारतीय यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर है।
  • सोनाली भदौरिया एक यूट्यूबर और कोरियोग्राफर बनने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी करती थी।
  • सोनाली भदौरिया को बचपन से ही डांसिंग के क्षेत्र में काफी रुचि है रही है। इसके लिए उन्होंने लगातार 4 साल नौकरी करने के बाद अपनी नौकरी छोड़कर फुल टाइम यूट्यूबर और डांसर बन गई।
  • इनका जन्म 12 दिसंबर 1989 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ। ईनके पिताजी का नाम आर.के. सिंह है। जो एक इंडियन नेवी ऑफिसर है और उनकी मां का नाम सविता भदोरिया है।
  • सोनाली भदौरिया एक यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर होने के साथ साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है।
  • सोनाली भदौरिया को टैटू निकालने का काफी शौक है। उनके दोनों हाथ और शोल्डर के ऊपर टैटू निकले हुए हैं।

FAQ:-

कौन है सोनाली भदौरिया?

सोनाली भदौरिया एक भारतीय यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर है।

सोनाली भदौरिया का जन्म कब और कहां हुआ?

12 दिसंबर 1989 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ।

सोनाली भदौरिया के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

लाइव टू डांस विद सोनाली

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment