Sushmita Sen Biography In Hindi | सुष्मिता सेन का जीवन परिचय

सुष्मिता सेन का जीवन परिचय,  सुष्मिता सेन मिस इंडिया, पती , बोयफ्रैंड, पुरस्कार, रोचक बाते  ( Sushmita Sen Biography In Hindi, Sushmita Sen Instagram, Sushmita Sen husband, Sushmita sen husband lalit modi, Sushmita Sen age, Sushmita Sen Miss Universe )

 

सुष्मिता सेन भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री में से एक है, जिन्होंने वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है | सुष्मिता सेन भारत की पहली महिला है जो मिस यूनिवर्स अभिनेत्री बनी थी और इन्होंने मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को हराया था | इसके साथ ही वह भारत की पहली महिला  मिस यूनिवर्स बन गई थी | आज की इस लेख में आप जानेंगे (Biography Of Sushmita Sen) सुष्मिता सेन का जीवन परिचय |

Sushmita Sen Biography In Hindi  सुष्मिता सेन का जीवन परिचय

नाम सुष्मिता सेन
जन्म तारिख 19 नवंबर 1975
जन्म स्थान हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के
उम्र 46 साल
गृह नगर कोलकाता, भारत
शिक्षा पत्रकारिता में स्नातक
स्कूल एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, दिल्ली
एयर फोर्स सिल्वर स्कूल, दिल्ली
सेंट हाई स्कूल, सिकंदराबाद (तेलंगाना )
कॉलेज ज्ञात नही
जाती ज्ञात नही
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू दस्तक मूवी ( 1996 )
शादी अविवाहीत
बोयफ्रैंड वर्तमान में ललित मोदी
संपत्ति 74 करोड़

सुष्मिता सेन उम्र एंव जन्म Sushmita Sen Age 

19 नवंबर 1975 को, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर में सुष्मिता सेन का जन्म हुआ था | सुष्मिता के पिता का नाम सुबीर सेन और मां का नाम सुभा सेन है | इनके पिता जी वायु सेना में विंग कमांडर थे | अभी फिलहाल सेवानिवृत्त हैं और इनकी माताजी पेशे से एक ज्वेलरी डिज़ाइनर है |

सुष्मिता ने रेनी और अलीशा नाम की दो लडकियों को गोद लेकर उसे मां की तरह पाला है | सुष्मिता ने वर्ष 1994 के मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी थी | इसके अलावा उन्होंने मिस यूनिवर्स का भी ताज अपने नाम किया था, जिससे वह देश विदेशों में काफी मशहूर हुई थी |

सुष्मिता सेन की शिक्षा Sushmita Sen education 

सुष्मिता ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की है और दिल्ली के एयरपोर्ट सिल्वर स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की | इसके बाद उन्होंने तेलंगाना के सिकंदराबाद सेंटें हाई स्कूल में पढ़ाई की वहां पर उन्होंने पत्रकारिता में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया |

सुष्मिता सेन का परिवार Sushmita Sen Family 

पिता का नाम सुबीर सेन
माता का नाम शुभा सेन
भाई का नाम राजू सेन
बहन का नाम नीलम सेन
पति अविवाहीत

Sushmita Sen husband, Boyfrend

सुष्मिता का नाम 12 प्रसिद्ध लोगों से जुड़ा है, इनमें कुछ अभिनेता निर्देशक और कुछ बिजनेसमैन के नाम शामिल है | इनका नाम कई सारे लोगों के साथ जुड़ा है, हालांकि सबसे प्रमुख व्यक्ति में विक्रम भट्ट और रणदीप हुड्डा के नाम शामिल है | सुष्मिता की सबसे चर्चित जोड़ी रणदीप हुड्डा के साथ मानी जाती थी |

Sushmita Sen Biography In Hindi

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की लव स्टोरी Sushmita sen husband lalit modi 

वर्ष 2022 में जुलाई के महीने में ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा की थी | कि वह भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डेट पर है | लेकिन दोनों की अभी तक शादी नहीं हुई है | ललित मोदी आगे लिखते हैं, “शादी नहीं की- बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । वह भी एक दिन होगा |

सुष्मिता सिंह का करियर

सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में, मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था | इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में, “दस्तक” फिल्म में अभिनय करके शुरू की थी | यह फिल्म महेश भट्ट की थी, इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय किया था, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी |

इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म में अभिनय किया उस फिल्म का नाम है “जोर” यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी | इसके बाद उन्होंने सिर्फ तुम फिल्म फिल्म का “दिलबर-दिलबर” नाम का गाना किया था, उनके इस प्रदर्शन से लोग काफी प्रभावित हुए उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया था |

इसके बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के साथ “बीवी नंबर वन” नाम की फिल्म में अभिनय किया | इस फिल्म में उन्होंने उनकी मॉडल प्रेमिका के रूप में अभीनय किया था और उनकी यह फिल्म बहुत ही सुपरहिट साबित हुई थी | इसके बाद उन्होंने लगातार रोल मिलते गए उन्होंने “मैं हूं ना”, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा, आंखें, इन फिल्मों में अभिनय किया था | इनकी यह सारी फिल्मी ब्लॉकबस्टर रही थी |

सुष्मिता सेन मिस इंडिया Sushmita Sen Miss India

वर्ष 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था | इस प्रतियोगिता में सुष्मिता ने एक किशोरी के रूप में हिस्सा लिया था और इस प्रतियोगिता में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी |

 सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स Sushmita Sen Miss Universe

वर्ष 1994 में, सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था | इस प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था | जिससे भारत की पहली महिला बनी थी जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था |

मिस यूनिवर्स 2016 में जज

सुष्मिता 65वे होने वाले मिस यूनिवर्स 2016 ब्यूटी पेजेंट में एक जज के रूप में दिखाई दी थी | जिसे सुष्मिता ने 23 वर्षों पहले यह खिताब अपने नाम किया था |

Sushmita Sen Movies 

सुष्मिताने की कई सारे हित फिल्मे की है , जिनकी सूचि हमने आगे दी है |

दस्तक 1996
Ratchagan 1997
बीवी नंबर 1  1999
मै हु ना  2004
मैंने प्यार क्यों किया 2005
ऑंखे 2002

 

सुष्मिता सेन की संपत्ति Sushmita Sen Net Worth 

दोस्तों सुष्मिता सेन भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है उन्होंने एक से एक सुपरहिट मूवी की है | उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय किया है | वह प्रति फिल्म में अभिनय करने के 3 करोड रुपए चार्ज करती है, इनकी संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति 74 करोड़ है |

Sushmita Sen Height, look

  • लम्बाई         — 1.71 मीटर
  • वजन           — 54 किलो
  • आँखों का रंग– गहरा भूरा
  • बालो का रंग — काला

Sushmita Sen Instagram

सुष्मिता सेन भारतीय अभिनेत्री है, वह मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड रह चुकी है | वह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है, instagram पर इनके 6 मिलियन से ज्यादा फोलोवेर है | इनके instagram के अकाउंट की लिंक हमने निचे दी है | इसके अलावा उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट  की लिंक निचे दी है | आप उन्हें फॉलो कर सकते है |

Instagram — यहाँ क्लिक करे

Facebook — यहाँ क्लिक करे 

Twitter    — यहाँ क्लिक करे 

सुष्मिता सेन से जुड़े रोचक तथ्य Sushmita Sen Facts in Hindi 

सुष्मिता सेन भारतीय अभिनेत्री है और मिस यूनिवर्स रह चुकी है |

इनकी कुल संपत्ति 74 करोड़ रुपये बताई जाती है, सुष्मिता प्रति फिल्म का 3 करोड रुपए लेती है |

सुष्मिता सेन की उम्र 40 साल है लेकिन अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है |

सुष्मिता ने दो बच्चे दत्तक लिया है और उनको उन्होंने मां की तरह पाला है |

FAQ

सुष्मिता सेन के कितने बच्चे हैं ?

सुष्मिता ने दो बच्चों को गोद लिया है उनके दोनों बेटियों के नाम अलीशा और रेनी है |

सुष्मिता सिंह की शादी कब हुई थी ?

सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं हुई है, वह अविवाहित है |

सुष्मिता सेन की शादी कब हुई थी ?

इनकी शादी नहीं हुई है या अविवाहित है |

सुष्मिता सेन की उम्र कितनी है ?

40 साल

सुष्मिता सिंह की हाइट कितनी है ?

1.7 मीटर

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Sushmita Sen Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Sushmita Sen Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

2 thoughts on “Sushmita Sen Biography In Hindi | सुष्मिता सेन का जीवन परिचय”

  1. Susmita sen ke bare me aapne best jaankari di thank you, susmita aur lalit modi ki shadi hogi maine suna saayad ho jaye, but its not right I think

    Reply

Leave a Comment