Harnaaz Sandhu Biography In Hindi | हरनाज संधू का जीवन परिचय

Harnaaz Sandhu Biography In Hindi, Age, Biography, Family, Education, Net worth ( हरनाज संधू का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें, पुरस्कार)  

हरनाज संधू 2021 की मिस यूनिवर्स रह चुकी है। इन्होंने 21 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है, इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज जीता था। दोस्तों हारनाज संधू ने भारत के लिए इतना बड़ा खिताब जीतकर देश का नाम रोशन तो किया ही है, बल्कि देश की महिलाओं की वो एक रोल मॉडल भी बन चुकी है। हरनाज कौर संधू को मेक्सिको की मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया था। इसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स 2021 के विजेता के रूप मे हार्दिक बधाई दी थी। हर कोई विस्तार से जानना चाहता है हरनाज कौर कौन है।

Harnaaz Sandhu Biography In Hindi इस लेख में आप जाने वाले हैं, हरनाज संधू का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Harnaaz Sandhu Biography In Hindi हरनाज संधू का जीवन परिचय

नाम हरनाज संधू
निक नेम नाज और कैंडी
जन्म तारीख 3 मार्च 2000
जन्म स्थान गुरदासपुर, पंजाब
गृह नगर चंडीगड़, पंजाब
उम्र 23 साल
शिक्षा सुचना प्राद्योगिकी में स्नातक
स्कूल शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगड, पंजाब
कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगड़
धर्म सिख
जाती जाट
नागरिकता भारतीय
पेशा मॉडल
प्रसिद्धी 2021 की मिस यूनिवर्स विजेता
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

हरनाज संधू का जन्म Harnaaz Sandhu Age, Birth

  • 3 मार्च 2000 को पंजाब के गुरदासपुर में हारनाज संधू का जन्म हुआ था। इनके पिता जी का नाम प्रीतम पाल सिंह संधू और मां का नाम रविंद्र कौर संधू है। इन्हें एक भाई है, जिसका नाम हरनूर सिंह संधू है।

हरनाज संधू का परिवार Harnaaz Sandhu Family

  • पिता का नाम- प्रीतम पाल सिंह संधू
  • मां का नाम- रविंद्र कौर संधू
  • भाई का नाम- हरनूर सिंह संधू
  • बॉयफ्रेंड- ज्ञात नहीं
Harnaaz Sandhu Biography In Hindi
image : Harnaaz Sandhu instagram

हरनाज संधू की शिक्षा Harnaaz Sandhu Education

  • हरनाज संधू ने अपने स्कूल की शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपने 12 वी की पढ़ाई खालसा स्कूल से पूरी की है। संधू ने पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

हरनाज संधू का करियर

  • हरनाज संधू जब छोटी थी तभी से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मॉडलिंग और फैशन कार्यक्रमों में कई बार हिस्सा लिया है। इसके बाद उन्होंने पेजेंट की ओर अपना पूरी तरह ध्यान आकर्षित किया था।
  • पेजेंट एक प्रकार का पब्लिक एंटरटेनमेंट कार्यक्रम होता है। जिसके अंदर लोग पुराने समय के कपड़ों को पहनकर उसी वक्त के पहनावे के हिस्ट्री की झलक को दिखाते रहते हैं।
Harnaaz Sandhu Biography In Hindi
Image : Harnaaz Sandhu Instagram
  • हरनाज संधू जब छोटी थी तभी से उन्होंने पेजेंट्स में भाग लेना आरंभ कर दिया था और वर्ष 2017 में हरनाज संजू को मिस चंडीगढ़ चुना गया था। इसके बाद 2018 में हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया खिताब अपने नाम किया। हरनाज संधू का पहला पेशेवर फोटोशूट चंडीगढ़ में हुआ था। और यह फोटोशूट हसन स्टूडियो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर आर्यमन भाटिया के द्वारा किया था।

हरनाज संधू के पुरस्कार Harnaaz Sandhu Awards

  • वर्ष 2017 में 20 चंडीगढ़ का खिताब के नाम हासिल किया।
  • वर्ष 2018 में हारनाज संधू को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया से नवाजा गया।
  • वर्ष 2019 में हारनाज संधू को फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब हासिल हुआ।
  • वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

हरनाज संधू की संपत्ति Harnaaz Sandhu Net Worth

  • कुल संपत्ति- 3 मिलियन डॉलर
  • कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में- 22 करोड रुपए

हरनाज संधू से जुड़ी रोचक बातें Harnaaz Sandhu Facts In Hindi

  • हरनाज संधू एक भारतीय मॉडल है।
  • हरनाज संजू का जन्म 3 मार्च 2000 को गुरदासपुर, पंजाब में हुआ था।
  • हरनाज संधू को बचपन से एक मॉडल बनने की इच्छा रही थी।
  • हरनाज संधू जब छोटी थी तब वह पेजेंट्स में काम किया करती थी।
  • हरनाज संधू ने वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम हासिल किया है।
  • हरनाथ संधू के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है।
  • हरनाज संधू के पसंदीदा भोजन जलेबी और पसंदीदा गीत स्माइल है।।

FAQ:

हरनाज संधू की उम्र कितनी है?

23 वर्ष 2023 के अनुसार

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स कब बनी?

2021

हरनाज संधू कौन है?

भारतीय मॉडल है

हरनाज संधू कहां की है ?

गुरदासपुर

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Harnaaz Sandhu Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Harnaaz Sandhu Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment