Ajit Bharti Biography In Hindi | अजीत भारती का जीवन परिचय

(Ajit Bharti Biography In Hindi, Age, Birth, Education, Career, Facts, Net worth, अजीत भारती का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें)  

 

दोस्तों आज के समय में हमारे देश में कुछ ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने अपने पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को अपना दीवाना बनाया है, वह अपने निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनका पत्रकारिता का अंदाज ऐसा है कि लोग उनके पत्रकारिता को काफी पसंद करते हैं। उनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखते हैं। दोस्तों ऐसे ही एक पत्रकार के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं। जो अपने निष्पक्ष इमानदारी से पत्रकारिता नहीं बल्कि अपने वाणी से लोगों को सही रास्ते पर ले जाने की कोशिश करते हैं, हम बात कर रहे हैं पत्रकार अजीत भारती के बारे में। दोस्तों Ajit Bharti कि पत्रकारिता के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है अजीत भारती।

Ajit Bharti Biography In Hindi, इस लेख में आप जानने वाले हैं, अजीत भारती का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातों के बारे में।

Ajit Bharti Biography In Hindi अजीत भारती का जीवन परिचय

नाम अजित भारती
निक नेम अजित
जन्म तारीख 24 सितम्बर 1994
जन्म स्थान बेगुसराय, बिहार
उम्र 29 साल
शिक्षा मास कम्युनिकेशन, journalism
स्कूल सैनिक स्कूल तिलैया
कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा Youtuber, पत्रकार, एंकर
वैवाहिक स्थिति विवाहित

अजीत भारती कौन है Who Is Ajit Bharti 

  • Ajit Bharti एक पत्रकार है, जिन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडो एशियन न्यूज, इकोनामिक टाइम्स सर्विसेज जैसे कई बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों में अपना समय बिताया है। इसके अलावा अजीत भारती एक प्रोफेसर के रूप में भी काम कर चुके हैं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है।

अजीत भारती का जन्म Ajit Bharti Age, Birth

  • 24 सितंबर 1994 को बिहार के बेगूसराय में पत्रकार Ajit Bharti का जन्म हुआ था। आज के समय में अजित भारती दिल्ली में रहते हैं। इनके पिता जी का नाम विनोद भारती और माँ नाम शिवानी भारती है।

अजीत भारती का परिवार Ajit Bharti Family

  • पिता का नाम- विनोद भारती
  • मां का नाम- शिवानी भारती
  • पत्नी का नाम- दीपा श्री
Ajit Bharti Biography In Hindi
image : Ajit Bharti instagram

अजीत भारती की शिक्षा Ajit Bharti Education

  • अजित भारती सैनिक स्कूल तिलैया से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म में डिग्री पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री प्राप्त की है, अजीत भारती ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर की डिग्री कंप्लीट की है।

अजीत भारती का करियर

  • अजीत भारती ने मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल करने के बाद फैसला लिया, कि वह पत्रकार बनेंगे। इसके लिए उन्होंने अपना पूरा समय पत्रकारिता बनने के लिए दे दिया। अजीत भारती को सबसे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी मिली, इसके बाद उन्होंने इकोनामिक टाइम्स, इंडो एशियन न्यूज जैसे बड़े-बड़े मीडिया नेटवर्क काम किया। अजीत भारती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी काम किया है।
  • अजीत भारती ने लगातार 10 वर्षों तक प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे बड़े बड़े संस्थानों में काम किया है। अजीत भारती ने (OpIndia) न्यूज़ पोर्टल में काम करना शुरू कर दिया। इस न्यूज़ पोर्टल की वजह से वह काफी प्रसिद्ध हुये है। आज इनकी हुनर की काफी तारीफ हो रही है, अपने पत्रकारिता के माध्यम से वह काफी फेमस हुये है।
  • अजीत भारती ने 10 साल तक (OpIndia) में काम किया। इसके बाद उन्होंने छोड़ दिया और उन्होंने अपने दोस्त वैभव मिश्रा के साथ मिलकर Do Politics नाम की youtube चैनल की शुरुआत की। इनके चैनल पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है।

अजीत भारती की संपत्ति Ajit Bharti Net Worth

  • अजीत भारती की संपत्ति लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में है।अपनी यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई कर लेते हैं। इनके महीने की इनकम की बात की जाए तो ये लाखों रुपए कमा लेते हैं। इनकी कुल संपत्ति के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अजीत भारती से जुड़ी रोचक बातें Ajit Bharti Facts In Hindi

  • अजीत भारती का जन्म 24 सितंबर 1994 को बेगूसराय, बिहार में हुआ था।
  • अजीत भारती ने कई बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलो में काम किया है।
  • अजीत भारती का यूट्यूब चैनल है, जीसका नाम Do Politics है और इस चैनल के 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है।
  • अजीत भारती की पढ़ाई किरोडीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है।

FAQ:

अजीत भारती कौन है?

अजीत भारती एक भारतीय पत्रकार और यूट्यूबर है।

अजीत भारती का जन्म कहां हुआ था?

24 सितंबर 1994 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था।

अजीत भारती की पत्नी का नाम क्या है?

दीपाश्री

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ajit Bharti Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Ajit Bharti Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”

Leave a Comment