Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindi,Age, Birth, Net worth, Education, Facts, (उज्जवल पाटनी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, उम्र, संपत्ति, रोचक बातें, करियर)
दोस्तो आपने कई मोटिवेशनल स्पीकर, लीडर और बिजनेस कोच के बारे में सुना होगा और उनको देखा भी होगा। उन्होंने अपने कई सेमिनार से लोगों को काफी प्रोत्साहित और उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है। कुछ ऐसे ही मोटिवेशनल स्पीकर की बात करने वाले हैं, दोस्तों अगर आप भी मोटिवेशनल वीडियो देखते हैं तो आपने उज्जवल पाटनी का नाम तो जरूर सुना होगा और उनकी वीडियो यूट्यूब पर देखे ही होंगे। उज्जवल पाटनी के मोटिवेशनल वीडियो यूट्यूब पर लाखों की संख्या में देखा जाता है और उन्होंने कई बड़े-बड़े सेमिनार कीए है। जिनके बारे में हर व्यक्ति की जानने की इच्छा होती है कि आखिर कौन है उज्जवल पाटनी। जो इतने मशहूर हैं।
Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं, उज्जवल पाटनी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें, पुस्तक और करियर जर्नी के बारे में।
Contents
- 1 Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindi उज्जवल पाटनी का जीवन परिचय
- 2 उज्जवल पाटनी कौन है Who Is Ujjawal Patni
- 3 उज्जवल पाटनी का जन्म Ujjawal Patni Birth
- 4 उज्जवल पाटनी का परिवार Ujjawal Patni Family
- 5 उज्जवल पाटनी की शिक्षा Ujjawal Patni Eduaction
- 6 उज्जवल पाटनी का करियर
- 7 उज्जवल पाटनी यूट्यूब चैनल Ujjawal Patni Youtube Channel
- 8 उज्जवल पाटनी की संपत्ति Ujjawal Patni Net Worth
- 9 उज्जवल पाटनी की किताबें Ujjawal Patni Books
- 10 उज्जवल पाटनी से जुड़ी रोचक बातें Ujjawal Patni Facts In Hindi
- 11 FAQ:
- 12 ये भी पढ़े:
- 13 अंतिम शब्द :
Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindi उज्जवल पाटनी का जीवन परिचय
नाम | उज्जवल पाटनी |
निक नेम | उज्जवल |
जन्म तारीख | 13 नवंबर 1973 |
जन्म स्थान | भिलाई, छत्तीसगढ़ |
उम्र | 50 साल |
शिक्षा | मास्टर ऑफ बिजनेस, बीडीएस |
स्कूल | इंग्लिश मीडियम स्कूल |
कॉलेज | डेंटल कॉलेज |
धर्म | जैन |
नागरिकता | भारतीय |
पेशा | Motivational Speaker, Youtuber, नेटवर्क मार्केटर |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
उज्जवल पाटनी कौन है Who Is Ujjawal Patni
- Ujjawal Patni एक मोटिवेशनल स्पीकर बिजनेस कोच यूट्यूबर और नेटवर्क मार्केटर है। उज्जवल पाटनी मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं। जिनके वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। उज्जवल पाटनी ने देश-विदेश में कई सेमिनार किए हैं और इनके सेमिनार अटेंड करने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं। उज्जवल पाटनी है, कई किताबें लिखी है। और इनकी किताबें देश-विदेश में खरीदा जाता है। उज्जवल पाटनी एक बेहतरीन नेटवर्क मार्केटर भी है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता कैसे पाएं इसके लिए वह सेमिनार भी लेते हैं और वीडियो भी बनाते हैं।
उज्जवल पाटनी का जन्म Ujjawal Patni Birth
- 13 नवंबर 1973 को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में Ujjawal Patni का जन्म हुआ। जब यह छोटे थे तब इनके पिताजी का देहांत हुआ था। उज्जवल पाटनी को दो बड़े भाई हैं और यह सबसे छोटे भाई में गिने जाते हैं। उज्जवल पाटनी को दो बच्चे हैं और यह अपने पत्नी, बच्चे पूरे परिवार के साथ सुखमय जिंदगी बिता रहे हैं। उज्जवल पाटनी जैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
उज्जवल पाटनी का परिवार Ujjawal Patni Family
- पिता का नाम- ज्ञात नहीं
- मां का नाम- ज्ञात नहीं
- भाई का नाम- दो भाई (नाम ज्ञात नहीं)
- पत्नी का नाम- ज्ञात नहीं
- बच्चे – दो बच्चे (नाम ज्ञात नहीं)
उज्जवल पाटनी की शिक्षा Ujjawal Patni Eduaction
Ujjawal Patni ने अपने स्कूल की शिक्षा इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूर्ण की है और यह पढ़ाई में काफी कमजोर विद्यार्थी में गिने जाते थे। जब इनके पिताजी का देहांत हो गया था। तब इन्होंने पढ़ाई को ज्यादा सीरियसली ले लिया और अच्छे से पढ़ाई करना शुरू कर दिया। आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने डेंटल कॉलेज में बीडीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी की और बाद में राजनीति विज्ञान में उज्जवल पाटनी ने मास्टर ऑफ बिजनेस की डिग्री हासिल की।
उज्जवल पाटनी का करियर
- उज्जवल पाटनी ने अपनी डिग्री कंप्लीट करने के बाद डेंटल डॉक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन इस कार्य में उन्हें मजा नहीं आता था क्योंकि अपनी लाइफ में वह बड़ा करना चाहते थे। बड़े करने के लिए वह रास्ते भी ढूंढा करते थे। इसी के चलते उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में पता चला और उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कर लिया। शुरुआती समय में नेटवर्क मार्केटिंग में उन्हें अच्छी सफलता भी मिली और उन्होंने इस बिजनेस के माध्यम से अच्छा खासा पैसा भी कमा लिया था।
- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते करते उन्हें बहुत कुछ नॉलेज हासिल हुआ, उनके अंदर कई सारे बदलाव हुए। और वह एक अच्छे लीडर के रूप में जानने लगे। इसी बीच में उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए सेमिनार करने चालू कर दिए थे और उनके सेमिनार में हजारों की संख्या में लोग आते थे। क्योंकि उनका बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता था। धीरे-धीरे उज्जवल पाटनी मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में लोगों की बीच में अपनी छाप छोड़ रहे थे।
- आज के समय में उज्जवल पाटनी एक मोटिवेशनल स्पीकर,बिजनेस कोच और सफल नेटवर्क मार्केटर के रूप में जाने जाते हैं। इनके सेमिनार लोग लाखों की संख्या में देखते हैं। उज्जवल पाटनी को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नेता कार्यों के लिए लगभग 15 से 20 बार सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने कई बड़ी हस्तियों के साथ मंच पर बातें की है। जिसमें राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां और उद्योगपति जैसे लोग शामिल है।
उज्जवल पाटनी यूट्यूब चैनल Ujjawal Patni Youtube Channel
उज्जवल पाटनी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो और लाइफ चेंजिंग सेमिनार की वीडियो अपलोड करते हैं। जिनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। इनके चैनल पर लगभग 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हुए है।
उज्जवल पाटनी की संपत्ति Ujjawal Patni Net Worth
- उज्जवल पाटनी की संपत्ति- 959.29 डॉलर लगभग
- उज्जवल पाटनी की सालाना इनकम- 98 हजारा डॉलर लगभग
उज्जवल पाटनी की किताबें Ujjawal Patni Books
- जीत या हार- 2007
- सफल वक्ता सफल व्यक्ति- 2007
- जूडो जोड़ो और जीतो- 2012
- ग्रेट वर्ड्स विद हार्ट्स- 2009
- एस्पायर बिफोर यू एक्सपायर- 2016
- व्हाई इंडिया इस बेस्ट फॉर नेटवर्क मार्केटिंग- 2015
उज्जवल पाटनी से जुड़ी रोचक बातें Ujjawal Patni Facts In Hindi
- उज्जवल पाटनी का जन्म 13 नवंबर 1973 को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुआ था।
- उज्जवल पाटनी जब दूसरे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। तब इनके पिताजी का देहांत हो गया था।
- उज्जवल पाटनी पढ़ाई में बिल्कुल कमजोर थे। जब इनके पिताजी का देहांत हुआ था। इसके बाद वह अच्छे से पढ़ाई करने लगे।
- उज्जवल पाटनी आज के समय में एक सफल नेटवर्क मार्केटर, बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं।
- उज्जवल पाटनी का यूट्यूब पर चैनल भी है, इनके इस चैनल पर छह लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
- उज्जवल पाटनी अच्छे लेखक भी है और उन्होंने ने कई किताबें भी लिखी है।
FAQ:
उज्जवल पाटनी का जन्म कहां हुआ?
भिलाई, छत्तीसगढ़
उज्जवल पाटनी कौन है?
उज्जवल पाटनी एक मोटिवेशनल स्पीकर बिजनेस कोच है।
उज्जवल पाटनी की संपत्ति कितनी है ?
959.29 डॉलर
ये भी पढ़े:
- सागर सिन्हा का जीवन परिचय
- संचिता बासु का जीवन परिचय
- अवध ओझा सर का जीवन परिचय
- रीवा अरोरा का जीवन परिचय
अंतिम शब्द :
- दोस्तों मुझे विश्वास है कि Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindiवाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
- अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Dr. Ujjawal Patni Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”