IAS Surabhi Gautam Biography In Hindi | आईएएस सुरभि गौतम का जीवन परिचय

IAS Surabhi Gautam Biography In Hindi, Age, Net Worth, Education, ( सुरभि गौतम का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, आईएएस पोस्टिंग, वैकल्पिक विषय, करियर, पति, संपत्ति )

दोस्तों भारत देश में कई ऐसे विद्यार्थी रहते हैं। जिनका आईएएस बनने का सपना होता है। आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी पड़ती है। जो हर किसी के बस की बात नहीं है। दोस्तों इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बहुत से तपस्याए और त्याग करना पड़ता है। तब जाकर यह परीक्षा बड़ी मुश्किल से पास कर लेते हैं। एक ऐसे ही लड़की के बारे में मैं आज आपको बताने वाला हूं। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा को पास किया है। इनका नाम है आईएएस सुरभि गौतम। Surabhi Gautam Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है। सुरभि गौतम का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, आदि के बारे में।

IAS Surabhi Gautam Biography In Hindi आईएएस सुरभि गौतम का जीवन परिचय

नाम सुरभि गौतम
असली नाम सुरभि गौतम
जन्म तारीख वर्ष 1993
जन्म स्थान अमदारा गांव, सतना जिला, मध्य प्रदेश
उम्र 30 साल ( 2023 )
शिक्षा बी.टेक.
स्कूल सरकारी स्कूल
कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
पेशा आईएएस अधिकारी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बालो का रंग काला
ऑंखो का रंग काला
हाईट 5 फिट 5 इंच
वजन 58 किलो

सुरभि गौतम का जन्म IAS Surabhi Gautam Age, Birth

  • वर्ष 1993 में अमदारा गांव, सतना जिला, मध्य प्रदेश में आईएएस सुरभि गौतम का जन्म हुआ था। इनका परिवार हिंदू धर्म और ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखता है। बचपन से ही सुरभि गौतम एक होनहार विद्यार्थियों में जाने जाती थी और पढ़ाई के क्षेत्र में काफी आगे रहती थी। वर्तमान समय में सुरभी गौतम की उम्र 30 साल की है। 2023 के हिसाब से।

सुरभि गौतम का परिवार IAS Surabhi Gautam Family

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • मां का नाम- सुशीला गौतम
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति का नाम- ज्ञात नहीं

सुरभि गौतम की शिक्षा Education

  • दोस्तों सुरभि गौतम आईएएस अधिकारी है। जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं। कि आईएएस अधिकारी कितना पढ़ाई करते हैं। सुरभि पढ़ाई में काफी होनहार विद्यार्थीयों में गिनी जाती थी। सुरभि गौतम ने अपनी स्कूल की शिक्षा एक सरकारी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद अपने आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सुरभि ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। सुरभि ने अपने कॉलेज में टॉप किया है और इसके अलावा उन्हें एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।

आईएएस सुरभि गौतम की शादी

  • सुरभि गौतम की अभी तक शादी नहीं हुई है। वह पूरी तरह अपने करियर पर ध्यान दे रही है और पूरी लगन और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटी हुई है।

सुरभि गौतम का करियर

  • कक्षा 12वीं में सुरभि गौतम अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुई और इसके बाद भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में दाखिला लिया। सुरभि गौतम ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी और वह अपने स्कूल के एक होनहार छात्रा थी। सुरभि जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए बाहर चली गई तब उनके लिए काफी मुश्किल था। क्योंकि वह हिंदी माध्यम के विद्यार्थी थी, जिसके कारण उन्हें पढ़ाई करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
  • सुरभि गौतम ने अपने मन में ठान लिया कि वह अंग्रेजी सीख कर रहेगी और उन्होंने ऐसा ही किया। अपने कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ वह इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए समय देने लगी थी और इसका रिजल्ट भी उन्हें हासिल हुआ। उन्होंने अपने कॉलेज में ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में प्रथम स्थान हासिल किया और उनको कॉलेज की ओर से कॉलेज चांसलर का अवार्ड भी प्राप्त हुआ।
  • कॉलेज की डिग्री लेने के बाद सुरभि गौतम को टीसीएस कंपनी में नौकरी मिल गई लेकिन इस नौकरी को उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि उनको और आगे बढ़ना था जिसके लिए उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी जिसमें BARC, ISRO, GTE, SAIL, MPPSC, SSC, FCI और दिल्ली पुलिस शामिल है और इन परीक्षा को क्रैक किया।
  • साल 2013 में सुरभि ने आईईएस परीक्षा को पास किया और ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया। लेकिन सुरभि को एक आईएएस अधिकारी बनना था। इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और वर्ष 2016 में सुरभि ने यूपीएससी परीक्षा देकर 50वा स्थान हासिल करने में सफल रही और अपना सपना भी पूरा किया।
  • मीडिया को दिए अपने एक साक्षात्कार में सुरभि ने कहा था कि कोई भी भाषा दीवार नहीं होती है, अगर आप मन में ठान लेते हैं तो आपके वश में हो जाएगी।

सुरभि गौतम आईएएस वर्तमान पोस्टिंग Surabhi Gautam IAS current posting

  • सुरभि गौतम आईएएस की पोस्टिंग गुजरात के अहमदाबाद के वीरमगाम जिले में वर्तमान पदस्थापना में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत है। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी के पद पर पदस्थापित है। इससे पहले उन्होंने गुजरात के वडोदरा जिले में एक सहायक कलेक्टर के रूप में काम किया था।

सुरभि गौतम आईएएस की संपत्ति IAS Surabhi Gautam Net Worth

  • सुरभि गौतम आईएएस की संपत्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कलेक्टर को भारत में 56,100 रुपये से शुरू होती है और यह सैलरी लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जा सकती है।

FAQ:

सुरभि गौतम कौन है ?

सुरभि गौतम एक भारतीय आईएएस ऑफिसर है। इन्होंने वर्ष 2016 के बैच में 50 वा रैंक हासिल किया था।

सुरभि गौतम का जन्म कब और कहां हुआ था?

वर्ष 1993 में अमदरा गाँव, सतना जिला, मध्य प्रदेश में सुरभि गौतम का जन्म हुआ था।

सुरभि गौतम की उम्र कितनी है

30 साल 2023 के हिसाब से।

आईएएस सुरभि गौतम रैंक कितनी है?

वर्ष 2016 में आईएएस परीक्षा में 50 व स्थान हासिल किया था।

सुरभि गौतम का वैकल्पिक विषय क्या था?

उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का विकल्प चुना था।

सुरभि गौतम के पति का नाम क्या है?

अविवाहित है।

यह भी पढ़ें

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि IAS Surabhi Gautam Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी IAS Surabhi Gautam Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment