IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi, Age, Birth, Net, Worth, Career, ( स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, आईएएस रैंक, आईएएस पोस्टिंग )
दोस्तों कई युवाओं का यह सपना होता है यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को क्रैक करना। उसके लिए वह काफी प्रयास करते हैं, दिन रात मेहनत करते हैं आईएएस अधिकारी बनने के लिए। इस परीक्षा को पास करने के लिए लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। लेकिन कुछ गिने-चुने लोग ही सफल हो जाते हैं। कुछ इनमें से एक है आईएएस स्मिता सभरवाल। स्मिता सभरवाल की कहानी आज देश के हर युवा को प्रेरणा देती है। उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। आज के समय में स्मिता सभरवाल लड़कियों की एक रोल मॉडल बन चुकी है। Smita Sabharwal Biography In Hindi आज की इस लेख में आप जानेंगे स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और करियर के बारे में।
IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय
नाम
स्मिता सभरवाल
जन्म तारीख
19 जून 1977
जन्म स्थान
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
उम्र
46 साल ( 2023 )
शिक्षा
कॉमर्स में स्नातक
स्कूल
सेंट एन हाई स्कूल, सिकंदराबाद
कॉलेज
सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद
धर्म
हिंदू
राशी
कुम्भ राशी
नागरिकता
भारतीय
पेशा
आईएएस अधिकारी
ऑल इंडिया रैंक
4th रैंक (2000 )
बैच
2001
पोस्टिंग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में
वैवाहिक स्थिति
विवाहित
बालो का रंग
काला
ऑंखो का रंग
काला
कौन है आईएएस स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल एक आईएएस अधिकारी हैं। जिन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी। उन्होंने वर्ष 2000 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल वर्तमान समय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के रूप में कार्यरत है। इसके साथ ही वह देश की पहली आईएएस महिला है। जो मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत है।
स्मिता सभरवाल का जन्म Smita Sabharwal Age Birth
19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आईएएस स्मिता सभरवाल का जन्म हुआ था। इनका परिवार हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है। इनके पिता प्रणब दास है। जो एक कर्नल थे और इनकी मां पूरबी दास है।
स्मिता सभरवाल का परिवार Smita Sabharwal Family
पिता का नाम- कर्नल प्रनब दास
मां का नाम- पूरबी दास
पति का नाम- डॉक्टर अकून सभरवाल आईपीएस
बच्चे- नानक सभरवाल (बेटा), भूवीस सभरवाल (बेटी)
स्मिता सभरवाल कि शिक्षा Smita Sabharwal Education
स्मिता बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थियों में गिनी जाती थी। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई सिकंदराबाद के सेंट एंड हाई स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन में दाखिला लिया। जहाँ से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
स्मिता सभरवाल की शादी Smita Sabharwal Marriage
स्मिता सभरवाल अपनी खूबसूरती के लिए काफी सुर्खियों में बनी रहती है।उन्होंने वर्ष 2004 में डॉ. अकून सभरवाल से शादी कि। जो पेशे से एक आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान समय में ड्रग कंट्रोल एंड एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्टर भी है।
स्मिता सभरवाल का यूपीएससी सफर
स्मिता सभरवाल को बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी शौक रहा है। जब वह स्कूल में थी तब अपने स्कूल के समय में क्लास में टॉपर विद्यार्थियों में पहचानी जाती थी। स्मिता सभरवाल ने कक्षा 12वीं में टॉप किया था। उसके बाद उनके पिताजी के कहने पर उन्होंने सिविल सर्विस में पढ़ाई करना आरंभ कर दिया स्मिता सभरवाल आईएएस की परीक्षा देने के लिए पढ़ाई चालू कर दी और अपने पहले प्रयास में स्मिता नाकामयाब रही। जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा को पास नहीं कर पाई थी। इसके बाद भी स्मिता ने अपने जीवन में हार नही मानी और पढ़ाई करना जारी रख दिया।
स्मिता आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी और इसके अलावा वह स्पोर्ट एक्टिविटी के लिए समय निकलती थी।
अपने दूसरे प्रयास में स्मिता ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर ली। स्मिता सिर्फ 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गई और उनको तेलंगाना कैडर मिला।
स्मिता सभरवाल कॉमर्स बैकग्राउंड होने के कारण उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय एंथ्रोपोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन चुना। स्मिता अपने डेली करंट अफेयर्स के लिए मैगजींस और न्यूज़पेपर पर निर्भर रहती थी।
स्मिता सभरवाल का आईएएस करियर
स्मिता सभरवाल को बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि रही है। अपने पिताजी के कहने पर उन्होंने आईएएस की परीक्षा दी और उसमें वह सफल भी हुई। आईएएस बनने के बाद स्मिता सभरवाल की पहली पोस्टिंग चितूर के मदनपल्ली में उप कलेक्टर के रूप में हुई थी। जहां पर उन्होंने भूमि राजस्व प्रबंधन और जिला प्रशासन में कार्य किया।
स्मिता ने कडपा में रूरल डेवलपमेंट क्षेत्र में परियोजना डायरेक्टर के रूप में कार्य किया था और वारंगल नगर निगम में कमिश्नर के रूप में काम किया था।
स्मिता ने यहां पर ड्यूटी करके फंड और सिटी योजना की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत बस स्टॉप, ट्रॉपिक जंक्शन, फुट-ओवर ब्रिज पार्क का निर्माण करवाया था।
स्मिता ने विशाखापत्तनम में कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्य किया। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर के रूप में स्मिता ने कुरनूल में ज्वाइंट कलेक्टर के रूप में और हैदराबाद में काम किया।
वर्ष 2011 में स्मिता को करीमनगर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। जहां पर उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सारी भूमिका निभाई। स्मिता ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अम्माललाना प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इनका यह प्रोजेक्ट बहुत ही सफल रहा जिसके चलते उनको प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। स्मिता सभरवाल ने करीमनगर जिले में जिला कलेक्टर के रूप में अच्छा काम किया जिसके लिए उस शहर को अवार्ड भी मिल चुका है।
वर्तमान समय में स्मिता सभरवाल तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य कर रही हैं। स्मिता मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाली सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारि है। स्मिता सभरवाल ने महिलाओं के विकास के लिए कई सारे महत्वपूर्ण योजनाएं अपनाएं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए।
आईएएस स्मिता सभरवाल का विवाद
वर्ष 2015 में आउटलुक नाम की एक अंग्रेजी पत्रिका ने अपने मैगजीन पर स्मिता सभरवाल का रैंप करते हुए कार्टून बनाया था और उसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनकी पिक्चर ले रहे हैं। आईएएस ने आउटलुक मैगजीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। बाद में इस मैगजीन से इस फोटो को डिलीट करवाया दिया गया था।
दोस्तों मुझे विश्वास है कि Smita Sabharwal Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Smita Sabharwal Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|