Achinta Sheuli biography in hindi | अंचीता शूली का जीवन परिचय

 अंचीता शूली का जीवन परिचय,शिक्षा, परिवार, उम्र, वजन, हाईट, गर्लफ्रेंड  ( Achinta Aheuli biography in, Achinta Aheuli Age, Birth, Achinta Aheuli Awards, Achinta Aheuli  Height & Look )    

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में, आज की पोस्ट में मै आपको बताऊंगा अंचीता शूली के बारे में जो एक भारतीय भारोत्तोलक है | अंचीता शूली जो कि 73 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं, इन्होंने वर्ष 2021 के जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया है |

सन 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में अंचीता ने 313 किलोग्राम का खेलों का रिकॉर्ड बना कर स्वर्ण पदक हासिल किया है | इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में, भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल हासिल करके भारत का नाम और अपना भी नाम रोशन किया है | इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक और वेटलिफ्टिंग खेल में 6ठा पदक हासिल करने वाले भारतीय बन गए है | तो चलिए जानते हैं दोस्तों अंचीता शूली के जीवन के बारे में |

अंचीता शूली का जीवन परिचय Achinta Aheuli biography in hindi 

नाम अंचीता शूली
जन्म तारीख 24 नवंबर 2001
जन्म स्थान पश्चिम बंगाल, देउलपुर
गृह नगर पश्चिम बंगाल, देउलपुर
उम्र 21 साल
पेशा वेटलिफ्टिंग
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जाती ज्ञात नही
संपत्ति ज्ञात नही
गर्लफ्रेंड ज्ञात नही

अंचीता शूली का जन्म Achinta Aheuli Age, Birth

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेताअंचीता शूली का जन्म पश्चिम बंगाल के देउलपुर में 24 नवंबर 2001 को हुआ था | उनके पिता का नाम जगत शूली था, जो साइकिल रिक्शा चलाने और मजदूरी का काम करते थे | अब इनके पिताजी इस दुनिया में नहीं है | इनकी माता का नाम पूर्णिमा शूली है, जो पहले सिलाई का काम करती थी,अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए | अंचीता को एक बहन भी है जिनका नाम आलोक शूली है |

Achinta Sheuli biography in hindi
Image: News18

अंचीता शूली का परिवार Achinta Aheuli Family

  • पिता का नाम- जगत शूली
  • माता का नाम- पूर्णिमा शूली
  • बहन का नाम- आलोक चोली

अंचीता शूली का करियर

अंचीता कि जब 10 साल की उम्र थी, तो वह कटी हुई पतंग को पकड़ ने के लिए पतंग के पीछे दौड़ रहे थे | पतंग के पीछे दौड़ते दौड़ते हुए वह एक लॉकर नाम की जिम तक आ पहुंचे | उज्जैन के अंदर उनके बड़े भाई आलोक वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे  और वह यही समय था जब अंचीता को वेटलिफ्टिंग करने की रुचि लगने लगी |

अंचीता के पिता की मृत्यु होने से इनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण इनके बड़े भाई आलोक ने वेटलिफ्टर बनने के सपने को छोड़ दिया | लेकिन इसके बावजूद भी अंचीता ने वेटलिफ्टर बनने का फैसला लिया | अंचीता वेटलिफ्टिंग की निरंतर प्रैक्टिस करते थे, लेकिन ऐसा भी वक्त आ चुका था कि अंचीता ने भी हार मान ली थी | लेकिन इसके बाद वह जिला स्तर, जूनियर लेवल और नेशनल लेवल पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था |

जिससे वह आगे बढ़ने के लिए काफी प्रेरित हुए थे | वर्ष 2011 से अंचीता ने अपने वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत किया था | इसके लिए उनके बड़े भाई आलोक ने वेटलिफ्टिंग करियर बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया था | इसके बाद सबसे पहले उन्होंने ही अंचिता को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था | जो पहले एक वेटलिफ्टर भी रह चुके हैं,और उनकी ट्रेनिंग सफल भी हुई |

अंचिता ने वर्ष 2015 में अपना पहला मेडल जीता था | इसके बाद वर्ष 2015 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने भारत देश के लिए अपना पहला मेडल हासिल किया था | इसके बाद उन्होंने निरंतर शानदार प्रदर्शन किया और 2015 में ही आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में दाखिल हो गए थे और उसी साल के अंदर उनका इंडियन नेशनल कैंप के अंदर प्रवेश हुआ |

जिसमें उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के अंदर 2016 से लेकर 2017 तक ट्रेनिंग हासिल की | वर्ष 2019 में अंचीता का चयन एलिट एथलीट स्कॉलरशिप प्रोग्राम में हुआ जो रिलायंस फाऊंडेशन यूथ स्पोर्ट्स का प्रोग्राम था | यहां से अंचीता की जीवन में नया मोड़ ले लिया |

वहाँ पर उनको सभी फैसिलिटी मिली जो एक खिलाड़ी को चाहिए थी | इस प्रोग्राम में उनकी आर्थिक मदद के साथ उनके न्यूट्रिशन, स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग साइकोलॉजी, इसके अलावा डाटा एनालिसिस की भी व्यवस्था की थी, ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय कंपटीशन के लिए पूरी तरीके से मेडल हासिल करने के लिए तैयार हो सके | वर्ष 2019 के कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से अंचीता के वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी |

इसके अंदर उन्होंने 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण मेडल हासिल किया था, इसके बाद उन्होंने वर्ष 2021 के कॉमनवेल्थ गेम चैंपियनशिप में भी फिर से स्वर्ण पदक हासिल किया | अंचीता 73 किलो कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग करते हैं, इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल जीता था | इसके बाद 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने भारत देश के लिए तीसरा स्वर्ण पदक हासिल करके अपना और देश का नाम रोशन किया है |

अंचीता शूली कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

अपने 20 साल की उम्र में अंचिता ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 73 किलोग्राम कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग में हिस्सा लिया था | उन्होंने 313 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत देश के लिए तीसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है | उन्होंने 143 किलोग्राम और 170 किलोग्राम भार उठाया था जो कुल मिलाकर 313 हो चुका था |

अंचीता के प्रतिद्वंद्वी हिदायत मोहम्मद जो मलेशिया के थे और डार्सीगनी क्रमशः जो कनाडा के थे | इसमें मलेशिया के मोहम्मद दूसरे स्थान पर रहे और कनाडा के क्रमशः तीसरे स्थान पर रहे थे | मोहम्मद ने 303 किलोग्राम ( 138 किलो 165 किलो ) भार उठाया था और क्रमशः ने 298 ( 135 किलो 163 किलो ) किलोग्राम उठाया था |

अंचीता शूली के पुरस्कार Achinta Aheuli Awards 

2019 कॉमनवेल्थ गेम्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2015 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप सिल्वर मेडल
2018 एशिया यूथ चैंपियनशिप सिल्वर मेडल
2021 कॉमनवेल्थ गेम वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2021 जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप रजत पदक
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल

 

अंचीता शूली सोशल मीडिया

इंस्टाग्राम – यह क्लिक करे  फेसबुक –  यह क्लिक करे 

Achinta Aheuli  Height & Look

  • लंबाई– 5 फीट 6 इंच
  • वजन -73
  • आंखों का रंग -काला
  • बालों का रंग- काला

अंचीता शूली से जुड़े रोचक तथ्य

अंचीता शूली एक भारतीय वेटलिफ्टर है उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक हासिल किया है | अंचीता शूली ने अपने बड़े भाई आलोक शूली से ही प्रेरित होकर वेटलिफ्टिंग शुरू की थी | उनके बड़े भाई ने हीं पहले वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था | अंचीता के परिवार के इतनी आर्थिक तंगी चल रही थीं कि उन्होंने वेटलिफ्टिंग छोड़ने का निर्णय लिया था |

FAQ

अंचीता शेउली कौन हैं ?

अंचीता शेउली भारतीय भारत्तोलके है।

अंचीता शेउली हाइट कितनी है ?

5 फीट 6 इंच

अंचीता शेउली ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया ?

कॉमनवेल्थ गेम 2022 में 313 किलोग्राम का भार उठा के नया रिकॉर्ड बनाया है। यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि achinta sheuli biography in hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी achinta sheuli biography in hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|    

Leave a Comment