Aditi Mittal Biography In Hindi | अदिती मित्तल का जीवन परिचय

Aditi Mittal Biography In Hindi, biography, education, birth, career, net worth ( अदिती मित्तल का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, कॉलेज, करियर, संपत्ति )    

  आज के समय में यूट्यूब पर कई प्रकार के कंटेंट अपलोड होते हैं। यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट है। कई प्रकार के ऐसे कॉमेडियन हो चुके हैं, जिन्होंने अपने कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। कुछ ऐसे कॉमेडियन है जो स्टैंड अप कॉमेडी करते हैं और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। उनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। एक ऐसे ही स्टैंड अप कॉमेडियन के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं जीनका नाम है आदिति मित्तल। यूट्यूब पर काफी फेमस है, इनकी यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। Aditi Mittal Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं। आदिती मित्तल का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और रोचक बातों के बारे में।

Aditi Mittal Biography In Hindi अदिती मित्तल का जीवन परिचय

असली नाम अदिति मित्तल
निक नेम अदिति
जन्म तारीख 12 नवम्बर 1987
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र
उम्र 47 साल ( 2023 )
शिक्षा नाटकीय साहित्य का अध्ययन
स्कूल सेंट मेरी और सेंट जोसेफ स्कूल, पुणे
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा स्टैंड अप कॉमेडियन
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति 4 – 5 मिलियन डॉलर

अदिती मित्तल का जन्म

  • आदिती मित्तल का जन्म 12 नवंबर 1987 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। यह हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है। आदिति मित्तल एक भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन है। इसके अलावा वो एक अभिनेत्री और अच्छी लेखिका भी है। आदिती मित्तल का नाम द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा भारत के टॉप 10 स्टैंड अप कॉमेडियन में जगह दी गईं।

अदिती मित्तल का परिवार

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं है
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति का नाम- ज्ञात नहीं

अदिति मित्तल की शिक्षा

  • अदिती मित्तल ने अपनी स्कूल की शिक्षा सेंट मैरी और सेंट जोसेफ स्कूल पुणे से पूरी की है। इनके पढ़ाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उन्होंने नाट्य साहित्य का अध्ययन किया है। इसके अलावा संचार और साहित्य का अध्ययन किया है।

अदिति मित्तल का करियर

  • अदिति मित्तल ने फेयरलेघ डिकिंसन विश्वविद्यालय यूके से अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद पत्रकारिता में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित एक भारतीय मीडिया चैनल में नौकरी की। लेकिन वह नौकरी करके खुश नही थी और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और एक स्टैंड अप कॉमेडियन बनने का फैसला लिया जिसके लिए वह न्यूयॉर्क से भारत आई।
  • भारत आने के बाद उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन बनने के लिए काफी संघर्ष किया और 6 जुलाई 2006 को अपना युटुब चैनल क्रिएट किया। लेकिन शुरुआती समय में वह वीडियो नहीं डाल रही थी। बाद में उन्होंने 7 फरवरी 2013 को अपना पहला वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो को अभी तक 30 हजार लोगों ने देखा है। आदिती के यूट्यूब चैनल पर दो लाख 40 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • आदिति मित्तल कैनवस लाफ फैक्ट्री, कॉमेडी स्टोर मुंबई में एक नियमित रूप से है और उन्होंने यूएस, यूके जैसे बड़े-बड़े देशों में अपने शो किया है।
  • आदिती मित्तल स्टैंड अप कॉमेडियन और लाइव प्रदर्शन के साथ सुर्खियों में बनी रहती है। इसके साथ वह टीवी पर सीएनएन, IBN7 न्यूज़ जैसे साइरस ब्रोचा और जय हिंद नाम के राजनीतिक व्यंग्य शो में दिखाई देती है।

अदिति मित्तल का MeToo विवाद

  • वर्ष 2018 में आदिती मित्तल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और यह आरोप कॉमेडियन कनीज सुरका ने लगाया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने जबरदस्ती उनके मुंह पर किस किया था। जब सुरका ने इस मुद्दे को उठाया तो मित्तल ने बहुत ही बुरा व्यवहार किया था और बाद में उन्हें यह साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने कुछ भी किया है।

अदिति मित्तल की संपत्ति

  • आदिती मित्तल की संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है। उनके कमाई के मुख्य स्त्रोत यूट्यूब वीडियो और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
Aditi Mittal Biography In Hindi
image: Aditi Mittal Instagram

अदिति मित्तल इंस्टाग्राम

  • आदिती मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है जहां पर वह अपने कॉमेडी वीडियो के रील बनाकर अपलोड करती है।

अदिति मित्तल से जुड़ी रोचक बातें

  • आदिती मित्तल का जन्म 12 नवंबर 1987 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था।
  • आदिती मित्तल एक भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन अभिनेत्री और लेखिका है |
  • आदिती मित्तल को द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा टॉप 10 स्टैंड अप कॉमेडियन में जगह दी गई थी।
  • आदिती मित्तल नाटकीय साहित्य का अध्ययन किया है।

FAQ:

अदिति मित्तल कौन है?

आदिती मित्तल भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन है।

अदिती मित्तल का जन्म कब हुआ था?

12 नवंबर 1987 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था।

अदिती मित्तल कहां की रहने वाली है?

पुणे, महाराष्ट्र

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द :

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Aditi Mittal Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Aditi Mittal Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment