MC Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय

MC Stan Biography In Hindi, Age, Birth, Family, Education, Net Worth ( एमसी स्टेन का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, बिग बॉस 16, करियर, रोचक बातें )

दोस्तों आज के समय में कई ऐसे यूट्यूबर हो चुके हैं जिन्होंने अपने बड़ी मेहनत और काबिलियत से नाम कमाया है। दोस्तों यूट्यूब पर ऐसे कई प्रकार के कंटेंट्स अपलोड होते हैं। जिनसे लोग अपना करियर बना लेते हैं, वह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। यूट्यूब पर ऐसा ही एक कंटेंट है रैप सॉन्ग। यूट्यूब पर रैप सॉन्ग मिलियंस की संख्या में देखा जाता है। कुछ ऐसे रैपर बन चुके जिन्होंने अपने रैप सॉन्ग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। वह कई लोगों के दिलों में राज करते हैं, एक ऐसे ही रैपर के बारे में मैं आज आपको बताने वाला हूं।जिनका नाम आप लोगों ने सुना ही होगा। उनका नाम है एमसी स्टेन जिनका असली नाम अल्ताफ शेख है।

MC Stan Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं। एमसी स्टेन का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर और रोचक बातों के बारे में।

MC Stan Biography In Hindi एमसी स्टेन का जीवन परिचय

असली नाम अल्ताफ शेख
निक नेम एमसी स्टेन
जन्म तारीख 30 अगस्त 1999
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र
उम्र 24 साल ( 2023 )
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल ज्ञात नही
धर्म ईस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा रैपर, यूटूबर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति 3 मिलियन डॉलर

एमसी स्टेन का जन्म MC Stan Age, Birth

  • 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एमसी स्टेन का जन्म हुआ था। इनका असली नाम अल्ताफ शेख है और यह इस्लाम परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

एमसी स्टेन का परिवार MC Stan Family

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं

एमसी स्टेन की शिक्षा MC Stan Education

  • MC Stan अपने स्कूल की शिक्षा पुणे के प्राइवेट स्कूल से पूरी की है। इनके शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। एमसी स्टेन को बचपन से ही गाना गाने का शौक रहा है। जब वह 12 साल के थे तभी से उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था।

एमसी स्टेन गर्लफ्रेंड MC Stan Girlfriend

  • एमसी स्टेन एक पॉपुलर रैपर और यूट्यूबर है। यह देश के युवाओं के दिलों में राज करते हैं। हर किसी को यह सवाल आता है, कि इतने बड़े रैपर एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड कौन है। ईनकी गर्लफ्रेंड है जिनका नाम नहीं “नीया” है। निया के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इनका रिश्ता लंबे समय से चल रहा है।

एमसी स्टेन का करियर 

  • एमसी स्टेन जब 12 साल के थे तभी से उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। बचपन से ही इन्हें गाना गाने का काफी शौक रहा था। जिसके लिए वह कई कार्यक्रमों में कव्वाली गाने के लिए जाते थे।
  • एमसी स्टेन ने बहुत छोटी सी उम्र से ही तरक्की हासिल की। इन्होंने मशहूर रैपर ररफ्तार के साथ स्टेज पर भी काम किया है। एमसी स्टेन को “टूपैक” के नाम से भी जाना जाता है
  • एमसी स्टेन ने वर्ष 2018 में अपने यूट्यूब चैनल क्रिएट किया था और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर “वाटा” नाम का अपना पहला गाना रिलीज किया था। यह गाना काफी पॉपुलर हुआ। रातो रात इस गाने को लाखों की संख्या में देखा गया था। अभी तक इस गाने को 21 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
  • यह गाना रिलीज करने के बाद एमसी स्टेन का Emiway Bantai और Divine के साथ विवाद हुआ और वह सुर्खियों में आए थे। इसके बाद इन्होंने अपना “खुजा मत” गाना रिलीज किया। अभी तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 35 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। इस गाने को रिलीज करने के बाद एमसी स्टेन कई लोगों के निशाने पर आए थे।
  • वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में एमसी स्टेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक गाना रिलीज किया उस गाने का नाम “ASTAGHFRULLAH” था। इस गाने के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन में आए संघर्ष, बीते हुए कल को और आर्थिक तंगी के बारे में बताया। इस गाने को देख कर एमसी स्टेन के प्रति लोगों के अंदर का नजरिया बदलसा गया था और लोगों की दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे।
  • एमसी स्टेन को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि तब मिली थी। जब उन्होंने “तड़ीपार” नाम के गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था। इस गाने को उन्होंने वर्ष 2020 में रिलीज किया था, इस गाने को रिलीज करने के बाद एमसी स्टेन को काफी लोकप्रियता मिलने के साथ-साथ उन्हें दौलत और शोहरत भी मिली। इनके यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • एमसी स्टेन ने अपनी कड़ी मेहनत, स्टाइल और काबिलियत से देशभर में अपना नाम कमाया है। उनके गाने लाखों की संख्या में देखे जाते हैं। उन्होंने कई सारे गाने रिलीज कीए है जिसके लिए हमने नीचे दी है।
  • वाटा
  • कल है मेरा शो
  • एडे की चादर
  • रिग्रेट
  • इंसानियत
  • मां-बाप
  • खुजा मत
  • नंबरकरी
  • तड़ीपार
  • होश में आ
  • दिल पर मत ले
  • खाजवे विचार
  • लोकी
  • अमीन
  • जेंडर
  • एक दिन प्यार

एमसी स्टेन बिग बॉस 16 में MC Stan Big Boss 16 

  • भारत के सबसे बड़े विवादित नाम के शो बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन दिखाई दिए। इस शो में स्टेन अपने बातों से सलमान खान का दिल जीतने में कामयाब हुए। एमसी स्टेन अपने स्टाइल और बातों से देश के लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए।
MC Stan Biography In Hindi
image : MC Stan instagram
  • एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के घर में लगभग 133 दिनों तक रहे। अपने बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरी और सुर्खियों में बने रहे। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को हुआ था। इस शो के फाइनल के टॉप 3 में स्टेन के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे थी।
  • सभी देशवासियों को ऐसा लग रहा था कि बिग बॉस 16 के विनर प्रियंका चाहर चौधरी होगी। लेकिन इस शो की ट्रॉफी एमसी स्टेन को सौंपी गई। बिग बॉस 16 के विनर के रूप में एमसी स्टेन देशभर में छाए हुए हैं। उन्हें प्राइस के रूप में 31 लाख 80 हजार रुपए के साथ एक कार और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है।

एमसी स्टेन की संपत्ति MC Stan Net Worth

  • एमसी स्टेन बिग बॉस 16 सीजन के विनर बन चुके हैं, जिसके बाद उन्हें लाखों रुपये प्राइज में मिला हुआ है। इसके अलावा उन्हें एक चमचमाती कार भी मिली है। इनकी संपत्ति के स्त्रोत की बात की जाए तो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए, तो इनकी कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर है।

एमसी स्टैंड की पसंद ना पसंद 

  • पसंदीदा सिंगर- टूपैक शकुर और एमिनेम
  • पसंदीदा खाना- बटर चिकन, बिरयानी, पिज्जा
  • पसंदीदा रंग- काला
  • शौक रैप सॉन्ग- गाना

एमसी स्टेन से जुड़ी रोचक बातें MC Stan Facts In Hindi

  • एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। इनका असली नाम अल्ताफ शेख है।
  • एमसी स्टेन भारतीय रैपर और यूट्यूबर है। जिनके रैप सॉन्ग लाखों की संख्या में देखा जाता है।
  • एमसी स्टेन इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, इन्हें बचपन से गाना गाने का शौक रहा है। जब यह 12 साल के थे तब वह कव्वाली गाने के लिए कार्यक्रमों में जाते थे।
  • एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विनर बन चुके हैं।
  • एमसी स्टेन ने 20 मार्च 2018 को अपने यूट्यूब चैनल को बनाया था और आज के समय में इनकी चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • एमसी स्टेन ने “एक दिन तेरे प्यार में” नाम का गाना रिलीज किया था और इस गाने को अभी तक सबसे ज्यादा 84 मिलियन लोगों ने देखा है।

FAQ:

एमसी स्टैंड कौन है?

एमसी स्टेन एक भारतीय रैपर और यूट्यूबर है।

एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?

अल्ताफ शेख

एमसी स्टेन किस लिए जाना जाता है?

एमसी स्टेन रैपर और बिग बॉस के विनर के रूप में जाना जाता है।

एमसी स्टेन बिग बॉस के लिए कितना चार्ज करते हैं?

70 लाख

एमसी स्टेन किस स्कूल में पढ़ता है?

पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं।

एमसी स्टेन कितने साल के हैं?

2023 के हिसाब से 24 साल के हैं

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द :

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि MC Stan Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी MC Stan Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment